शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर द्वारा जमानत पर छुटने के कुछ दिनों बाद ही पुनः मारपीट हुआ गिरफ्तार

जैसलमेर  हिस्ट्रीशीटर द्वारा जमानत पर छुटने के कुछ दिनों बाद ही पुनः मारपीट हुआ गिरफ्तार 



जैसलमेर घटना संक्षिप्तः- दिनांक 14.11.2019 को शाम के समय पुलिस थाना नाचना के हिस्ट्रीशीटर शिवलाल व उसके गैंग के सदस्यों द्वारा शराब दुकान नाचना के सैल्समैंन सवाईराम पुत्र श्री मानाराम निवासी सिगाडिया जिला बाड़मेर को शराब गोदाम नाचना से शराब की दुकान की तरफ जाते वक्त पुरानी रंजिश व पुर्व के मुकदमें वापस लेने की बात पर आवेश में आकर सवाईराम को बन्धक बनाकर मारपीट की गई व सवाईराम से बोलेरो पिकअप गाड़ी छीनकर पास में बनी कांटों की झाडियों की बाड़ पर चढ़ा दी, और शिवलाल वगैरा फरार हो गए, पुलिस थाना नाचना को सुचना मिलने पर कुशलसिंह सउनि. मय जीप जाब्ता द्वारा मौके पर पहुॅच, सवाईराम को अस्पताल नाचना लेकर आये व ईलाज करवाया गया। सवाईराम द्वारा थाना नाचना पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।

थानास्तर पर टीम का गठन किया जाकर वांछित मुल्जिमान की शुरू की गई तलाश

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू द्वारा उक्त प्रकरण दर्ज होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना को विशेष दिशा निर्देश दिये गये। प्रकरण हाजा में मुलिजमान शिवलाल वगैरा की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा कई जगह दबिशें दी गई। रात्रि में पुनः वक्त करीबन 01 बजे शिवलाल पुत्र जीवणराम भील, दिनेश पुत्र घमण्डाराम मेघवाल, गोपाल पुत्र हरदासराम जाति मेघवाल सर्वे निवासीयान नाचना वगैरा शराब के नशे में धुत होकर एक राय होकर शराब गोदाम नाचना के आगे बोलेरो कैम्पर गाडी लेकर आये और शराब ठेकेदार प्रेमसिंह व उनके स्टाॅफ के साथ मारपीट करने पहुॅचा, जिस पर पुलिस थाना नाचना को सुचना मिली तो कुशलसिंह सउनि. मय पुलिस टीम द्वारा शराब गोदाम नाचना के आगे पहुॅच शिवलाल, दिनेश व गोपाल को गिरफतार कर थाना लाये।

मुल्जिम शिवलाल उर्फ शिवड़ा पुलिस थाना नाचना का हिस्ट्रीशीटर है।

  शिवलाल उर्फ शिवड़ा आले दर्र्जे का बदमाश है जिसके विरूद्ध पुर्व में ए.टी.एम. लूट, अवैध हथियार, वाहन चोरी, पोस्को एक्ट, व विधुत डी.पी. चोरी, मारपीट वगैरा कुल 09 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज होकर चालान हुए है। शिवलाल उर्फ शिवड़ा पुर्व में भी शराब ठेेका नाचना के सैल्समैन के पीछे तलवार लेकर भागा था जिस कारण उसको गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। शिवलाल पुलिस थाना नाचना का हिस्ट्रीशीटर है। जिसकी कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी। अन्य आरोपी दिनेश पुत्र घमण्डाराम के विरूद्ध भी 03 मुकदमें दर्ज है। पुलिस थाना नाचना द्वारा मुल्जिमान को गिरफतार कर सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीमः- कुशलसिंह सउनि. कालूसिंह हैड कानि. 09, माणकराम हैड कानि. चालक 442, कानि. खेतपालंिसह नं. 719, कानि. वली मोहम्मद नं. 283, कानि. श्रीरामनाथ नं. 296, कानि. श्री महीराम नं. 331, कानि. जयप्रकाश नं. 474 संदीप कुमार नं. 640 व हनुमाराम कानि. 371





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें