शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जैसलमेर 33 हजार 162 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव- 2019

शनिवार को 44 वार्डों में होगा मतदान, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर 33 हजार 162 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर, 15 नवंबर/ जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019 के दौरान मतदान दिवस 16 नवंबर, शनिवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान 44 वाडोर्ं में 33 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 17 हजार 311 पुरुष एवं 15 हजार 851 महिला मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्हाेंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने का आहवान् किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद के चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी बंदोबस्त कर दिए गए हैं। वहीं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो मतदान के दिवस सतत रूप से भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे।

उन्हाेंने बताया कि मतदान केन्द्र में धुम्रपान निषेध है तथा मतदान केन्द्र पर नियुक्त मतदान अधिकारी एवं अभिकर्ता के पास मतदान केन्द्र में एवं उससे 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन एवं कोडलैस फोन व वायरलैस सेट आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने बताया कि मतदान के दिवस मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया गया है वहीं पुलिस मोबाईल दल भी सतत् रूप से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं रखेंगे।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019

मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य

जैसलमेर, 15 नवंबर/जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव 2019 के लिए मतदान 16 नवंबर, शनिवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ 11 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्यता दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता को मतदान से पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए सामान्यतः निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने की बाध्यता होती है। यदि मतदाता किसी कारणवशः यह पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उसे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र(पेनकार्ड), महानरेगा जॉब कार्ड, सांसदों/विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सहकारी बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) दस्तावेज दिखाया जा सकता है।

----000----

नगर परिषद आम चुनाव - 2019

चुनाव पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी जैसलमेर प्रवास पर,

चुनाव को लेकर किया जा सकता है सम्पर्क

जैसलमेर, 15 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेन्द्र सोनी इन दिनों जैसलमेर प्रवास पर हैं।

नगर परिषद चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव या समस्या होने पर उनके लाईजन अधिकारी (जिला आबकारी अधिकारी ) मोहनराम पूनिया से सम्पर्क किया जा सकता है। पूनिया के मोबाइल नम्बर - 8829015875 हैं। इस पर सम्पर्क कर जानकारी दी जा सकती है। पर्यवेक्षक सेल सर्किट हाउस जैसलमेर के कमरा नम्बर - 7 में संचालित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें