जैसलमेर, मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज रामदेवरा व तनोट आएंगे
अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निवर्हन करें
जैसलमेर, 06 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर 7 सितम्बर, शनिवार को रामदेवरा व तनोट आ रहें है। मुख्यमंत्री की 7 व 8 सितम्बर को प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा की जाकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन जिम्मेदारी के साथ करें एवं यात्रा के संबंध में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखें।
इस बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000----
सुर संगम संगीत कला केन्द्र द्वारा रामदेवरा में आज होगी सांस्कृतिक संध्या
जैसलमेर, 06 सितम्बर। जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से सुर संगम संगीत कला केन्द्र के तत्वावधान में 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे रामदेवरा में ग्रामपंचायत रंगमंच पर जिले के अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।
सुर संगम कला केन्द्र के सचिव, मोहनखां ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर तथा सरपंच रामदेवरा भूरीदेवी के विषिष्ट आतिथ्य में रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत भवन के रंगमंच पर 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।
---000---
वृद्ध कल्याण के क्षेत्र मे राज्य स्तरीय पुरूस्कार के प्रस्ताव आंमत्रित
जैसलमेर, 06 सितम्बर। श्रीमान प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण,सामाजिक, सांस्कृतिक,कला,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा इसके लिए वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में किये गये विषिष्ठ/उल्लेखनीय कार्यो का संक्षिप्त विवरण सहित पूर्ण परिचय विवरण नाम,पिता का नाम,उम्र,पता,सम्पर्क सूत्र,पूर्व में प्राप्त सम्मान(जिला/राज्य/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर)किये गये उल्लेखनीय कार्यो का विवरण सहित प्रस्ताव कार्यालय सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग गाॅधी काॅलोनी होटल देवकी निवास के पास जैसलमेर में दिनांक 15 सितम्बर तक आवष्यक रूप से पंहुचाने होगे ताकि अभिषंषा के बाद प्रस्ताव निदेषालय भिजवाया जा सके।
---000---
मोहर्रम के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था
बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 06 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 10 सितम्बर को मोहर्रम(ताजिया) के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने तथा जिले के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्व निवर्हन करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है।
आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार की सेवाएं सहयोग के लिए प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए समस्त निरोधात्मक कदम उठायेंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया कि वे महत्वपूर्ण स्थलों/धार्मिक एवं भीड-भाड वाले स्थलांे पर सतत निगरानी से पर्यवेक्षण करते रहेंगे।
---000---