शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण
  à¤¯à¥à¤µà¤¤à¥€ ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


बागेश्वर. उत्तराखंड (Uttarakhand) में बागेश्वर (Bageshwar) जिले के काफलीगैर (Kafligair) थाने में एक सैन्यकर्मी (Militair personeel) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape case) दर्ज किया गया है. युवती ने सैन्यकर्मी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) पर आरोप (Allegation) लगाया है कि वह 4 साल से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म (Rape) कर रहा था.

शादी के लिए कर रहा था टालमटोल

जब युवती ने शादी के लिए सैन्यकर्मी राकेश कुमार से कहा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने जाकर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई (Strict Action) की मांग की है. युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण

पुलिस ने शुरू की छानबीन


पुलिस ने युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवती की मानें तो मामले में समझौते (settlement) के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी के शादी से बार-बार इनकार करने के बाद उसने थाने एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी.

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।


बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि कल 7 सितम्बर को बाड़मेर शहर मे उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

राठौड़ ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन को लेकर बाड़मेर के युवाओं में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है, विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कल बाड़मेर शहर में विशाल रक्तदान शिविर, गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर, राजकीय चिकित्सालय में फल वितरित करने एवं मूक बाधिर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ कई जन सरोकर से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर सचिन पायलट के जन्मदिन को मनाया जाएगा। 

इन कार्यक्रमों मे स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद
इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर.इंदौर में हथियारों की तस्करी (Arms smuggling )का बड़ा रैकेट (racket bursts in Indore)पकड़ा गया है. कुल 7 आरोपियों को गिरफ़्तार (Arrest)कर उनसे 21 पिस्टल और कट्टे बरामद किए गए. पुलिस ने गिरोह के सरगना को पकड़ा है जो उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करता था.

तस्करी की थी ख़बर
कुछ समय से इंदौर पुलिस हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है. बावजूद उसके हथियारों की तस्करी रुक नहीं पा रही है. शुक्रवार को इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिर ऐसे ही एक गिरोह के सरगना और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया.हथियारों का हो रहा था लेन-देन
क्राइम ब्रांच को ख़बर मिली थी कि मंडी के पास खाली पड़े मैदान में हथियारों का लेन-देन हो रहा है. उत्तर प्रदेश का एक गैंग, रामदास नाम के हथियार तस्कर को हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी करने पहुंचा है. पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी. रामदास पकड़ में आ गया. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस पूरे बड़े मामले का खुलासा हुआ.

21 कट्टे और पिस्टल


पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो रामदास ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी.सभी को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास 21 कट्टे और पिस्टल निकले. उनमें से कुछ पर मेड इन जापान लिखा हुआ था.पुलिस अब ये पता लगा रही है कि हथियार अवैध रूप से इसी गैंग ने बनाए थे या किसी ने इन्हें सप्लाई किया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि ये हथियार किसी से लूटे गए हों.

उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में वो हथियार सप्लाय करते थे.एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक पूछताछ अभी जारी है. इस रैकेट में अभी और भी कई आरोपी और हथियारों का पता चल सकता है.

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के 11 माह पुराने मामले में डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही मोहन नाम के इस दुष्कर्मी पर 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. विशिष्ठ लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया की मामला पिछले साल 2 अक्टूबर का है. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में एक नाबालिग लड़की जंगल में बकरियां चराने गई थी. जंगल में मोवाई का रहने वाल मोहन नाम का युवक पहुंचा और नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद मोहन नाबालिग लड़की को अपनी बहन के घर ले गया और वहां भी दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

नाबालिग ने घर पहुंचकर बताई थी आपबीती

उसके बाद जैसे-तैसे नाबालिग अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने सागवाड़ा थाने में मोहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में चालान पेश किया. मामले में पोक्सो कोर्ट ने 6 सितंबर को अंतिम सुनवाई करते हुए दोषी मोहन को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

चूरू.आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज
आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में 15 साल की नाबालिग छात्रा से मारपीट कर दुष्कर्म (Rape with minor girl)  का मामला सामने आया है. आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्रा के परिजन खेत गए हुए थे. और वो घर में अकेली पढ़ाई कर रही थी. लड़की का आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म के दौरान उसके साथ मारपीट भी और मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Churu police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज

मामला जिले के भालेरी गांव का है, जहां आरोपी भगवानाराम नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर घर में घुस गया और मारपीट कर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. भालेरी थाना पुलिस ने आरोपी भगवानाराम के खिलाफ आईपीसी (IPC) और पोक्सो एक्ट (Pocso act) की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीमें भेजी हैं.



पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्जपीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने छात्रा का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक


अलवर (Alwar) के बहरोड़ पर थाने (Behror police station) पर AK-47 से हमले के बाद पुलिस महकमा (Police department) हिल गया है. बदमाशों ने हार्डकोर अपराधी (hardcore criminal) को थाने पर फायरिंग कर छुड़वाने की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को जबर्दस्त चुनौती (Challenge) दी है. पुलिस मुख्यालय (Police headquarter) ने घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों को भेजने के साथ ही एसओजी व एटीएस (SOG and ATS) की टीमों को भी अलर्ट कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव (DGP Bhupendra Singh Yadav) से बात कर पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया है.

एसओजी और एटीएस को किया अलर्ट
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वे इस पूरे घटनाक्रम को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं. आईजी जयपुर रेंज को मौके पर भेजा गया है. इसके साथ ही एसओजी और एटीएस की टीमों को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है. इस संबंध में हरियाणा डीजीपी से भी बात की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. यह पूरा वाकया किस तरीके से हुआ इसकी जांच कराई जा रही है. बहरोड़ थाने पर हुए पूरे घटनाक्रम की पल-पल की रिपोर्ट मांगी गई है.

बहरोड़ थाने में आज सुबह हुई वारदात


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह हरियाणा के करीब 2 दर्जन बदमाश अलवर के बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद 5 लाख के इनामी हार्डकोर बदमाश विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाकर ले गए. बदमाश 3 कारों में सवार होकर आए थे. उन्होंने फिल्मी स्टाइल में AK-47 राइफलों से थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बाद में पुलिस को गन प्वाइंट पर लेकर लॉकअप में बंद अपने साथी विक्रम उर्फ पपला को छु़ड़ाकर फरार हो गए.

बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे
थाने पर हमले की इस वारदात से पुलिस सकते में आ गई. बदमाशों के हौंसले देखकर पस्त हुई पुलिस जवाबी कार्रवाई में एक फायर तक नहीं कर पाई. जबकि बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे. थाने पर स्थानीय लोगों और पुलिस की भारी भीड़ जमा है.

हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला


हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला
हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला

अलवर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की गिरफ्त में आए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के 1 लाख रुपए के ईनामी वांटेड बदमाश विक्रम उर्फ गैंगस्टर पपला गुज्जर (Papla Gujjar) को उसके गुर्गों ने शुक्रवार को अलवर के बहरोड़  थाने (Police Station Behror) से छुड़ा लिया. लॉकअप में बंद पपला को फिल्मी स्टाइल में बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस की नाक के नीचे से लेकर फरार हो गए. अवलर पुलिस (Alwar Police) के लिए ये चौंकाने वाली घटना थी लेकिन पपला गुज्जर गैंग के लिए पुलिस पर फायरिंग कर उसकी गिरफ्त से बदमाश को छुड़ाना नई बात नहीं है. दो साल पहले सितंबर 2017 में भी पपला गुज्जर को उसकी गैंग के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ा लिया था. तब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची थी. बदमाशों की फायरिंग में तब हरियाणा पुलिस के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

कौन है विक्रम उर्फ पपला गुज्जर?
पड़ोसी राज्य हरियाणा के रेवाड़ी रेंज के कई जिलों में आतंक का पयार्य बना गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुज्जर कुछ साल पहले ही अपराध की दुनिया में चर्चा में आया था. बताया जाता है कि अपने गुरु शक्ति गुज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए पपला ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद देखते ही देखते विक्रम उर्फ पपला गुज्जर ने अपने दोस्त वीरेन साथ मिलकर हरियाणा में 4 हत्याओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. हरियाणा पुलिस की नाक में दम करने वाला पपला जल्द ही हथियारों से लैस एक पूरी गैंग का सरगना बन गया. पुलिस ने भी उसकी धरपकड़ तेज कर दी.

एक लाख के ईनाम की घोषणा, 4 हत्या, दर्जनों अन्य केस दर्ज
पुलिस ने पपला के आतंक से परेशान होकर उसके ऊपर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की. नतीजा भी जल्द ही मिला और फरवरी 2016 में पुलिस का सूचना मिली की पपला अपने गांव में देखा गया है. हरियाणा पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए दबिश दी और उसके गांव से दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय पुलिस को पपला के पास से दो पिस्टल भी बरामद हुई. विक्रम उर्फ पपला पर हत्या के 4 मुकदमें, हत्या की कोशिश और लड़ाई-झगड़े के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

2017 में कोर्ट में पेशी के दौरान छुड़ाया गया
पुलिस की गिरफ्त में भी पपला अपनी गैंग के जरिए अपराध की दुनिया में चर्चित रहा. जेल से अपने गुर्गों के जरिए पपला अपनी गुंडागर्दी चलाता रहा. सितंबर 2017 में विक्रम उर्फ पपला खरौली महेंद्रगढ़ में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर भाग गया था. इस गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पपला अपने एक गुर्गे के साथ जो कोर्ट के बाहर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने करीब एक महीने बाद ही पपला को छुड़ाने वाले एक गुर्गे पवन को गिरफ्तार कर लिया था.

बाड़मेर, कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहे:गुप्ता

बाड़मेर, कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहे:गुप्ता
-जिला कलक्टर जाखड़ांे की ढाणी मंे आयोजित शिविर मंे ग्रामीणांे से हुए रूबरू।


बाड़मेर, 06 सितंबर। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिविरांे मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जाखड़ांे की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर मंे यह बात कही। जिला कलक्टर गुप्ता ने इस दौरान ग्रामीणांे से रूबरू होकर शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामीणांे के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हो रखे हैं। उन आवासांे को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पेंशन एवं अन्य विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे मंे पात्र ग्रामीणांे को लाभांवित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि एक ही स्थान पर संबंधित विभाग ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करते हुए अधिकाधिक राहत प्रदान पहुंचाएं। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें के बारे मंे विभागीय अधिकारियांे एवं ग्रामीणांे से जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शिविरांे मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। शिविर मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने 11 ग्रामीणांे को पेंशन स्वीकृति के पीपीओ मौके पर वितरित किए। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित



बाड़मेर, 06 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 11 पाक विस्थापितों को शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले 15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमंे से मौके पर उपस्थित 11 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें 4 महिलाएं एवं 7 पुरूष शामिल थे। 
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, गृह विभाग के सहायक शासन सचिव प्रेमराज फुलवारी ने पाक विस्थापित निबराज सिंह पुत्र बाघसिंह, गुलाबसिंह पुत्र तेजमाल सिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र नरबतसिंह, दौलतसिंह पुत्र लालजी, गोरधनसिंह पुत्र फतेहसिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी हसपालसिंह, श्रीमती सरोज बाई पत्नी महेन्द्रसिंह, हमीरसिंह पुत्र नरबतसिंह, महासिंह पुत्र लालजी एवं पप्पू कंवर पुत्री हडवंतसिंह, रामकंवर बाई पुत्री नरबतसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अधिकार मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोग आवश्यक रूप से मतदाता सूची में अपने नाम जुडवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले निबराजसिंह, गुलाबसिंह, महेन्द्रसिंह, दौलतसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों से अपने निवास क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म नंबर 6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को कहा। इस दौरान देवेन्द्र चौधरी, मोतीसिंह, भीमराज कड़ेला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले पाक विस्थापितांे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर नशे की कुरीति से गांव को मुक्त कराने के लिए युवा वर्ग आगे आया है।खासकर नशे के प्रतीक रहे राजपूत समाज के युवा मिलकर जामडा गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लेंगे जिसकी शुरुआत रविवार को होगी।।

समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार को  जामड़ा गांव में श्री जयसिंह जी जुंझार की दशमी का मैला और नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन श्री जयसिंह जी जुंझार के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया प्रत्येक समाज में नशा एक भयंकर समस्या के रूप है इस लिए समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सामूहिक कार्यो जैसे शादी, मृत्यु भोज अन्य सामूहिक आयोजनों में नशा मुक्ति का संकल्प लेंगे और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश दिया जाएगा।

जैसलमेर तंवर का खेल अधिकारी पद पर फिर कार्यकाल विस्तार ,पदभार ग्रहण किया

जैसलमेर तंवर का खेल अधिकारी पद पर फिर कार्यकाल विस्तार ,पदभार  ग्रहण किया


जैसलमेर गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित सेवा निवृत  जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर का सेवाकाल राज्य सरकार ने एक बार फिर एक साल के लिए बढ़ाया ,बुधवार को तंवर ने पुनः जिला खेल अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया ,युवा मामले एवं खेल विभाग के  प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार संयुक्त सचिव अरुण कुमार हसीजा ने आदेश जारीकर  जिल खेल अधिकारी के रिक्त पद पर एक साल के लिए फिर पुनर्नियुक्ति के आदेश जारी किये ,तंवर ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया ,तंवर की खेल क्षेत्र में दी गयी सराहनीय सेवाओं केमध्यनज़र उन्हें पुनर्नियुक्त किया,तंवर ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया की राज्य सरकार ने जो ntkZ fn;k  हे उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ,जिले में वंचित दिव्यांग और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी ,जल्द अल्पसंख्यक प्रतिभावान खिलाड़ियों का जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा ,जिला खेल संघो ने तंवर की पुन नियुक्ति पर राज्य  सरकार का आभार जताया,

जैसलमेर, मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज रामदेवरा व तनोट आएंगे अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निवर्हन करें

जैसलमेर, मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज रामदेवरा व तनोट आएंगे

अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निवर्हन करें

       जैसलमेर, 06 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर 7 सितम्बर, शनिवार को रामदेवरा व तनोट आ रहें है। मुख्यमंत्री की 7 व 8 सितम्बर को प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा की जाकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन जिम्मेदारी के साथ करें एवं यात्रा के संबंध में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखें।

       इस बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

सुर संगम संगीत कला केन्द्र द्वारा रामदेवरा में आज होगी सांस्कृतिक संध्या

जैसलमेर, 06 सितम्बर। जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से सुर संगम संगीत कला केन्द्र के तत्वावधान में 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे रामदेवरा में ग्रामपंचायत रंगमंच पर जिले के अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।

सुर संगम कला केन्द्र के सचिव, मोहनखां ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर तथा सरपंच रामदेवरा भूरीदेवी के विषिष्ट आतिथ्य में रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत भवन के रंगमंच पर 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।

---000---

वृद्ध कल्याण के क्षेत्र मे राज्य स्तरीय पुरूस्कार के प्रस्ताव आंमत्रित

 जैसलमेर, 06 सितम्बर। श्रीमान प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण,सामाजिक, सांस्कृतिक,कला,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा इसके लिए वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में किये गये विषिष्ठ/उल्लेखनीय कार्यो का संक्षिप्त विवरण सहित पूर्ण परिचय विवरण नाम,पिता का नाम,उम्र,पता,सम्पर्क सूत्र,पूर्व में प्राप्त सम्मान(जिला/राज्य/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर)किये गये उल्लेखनीय कार्यो का विवरण सहित प्रस्ताव कार्यालय सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग गाॅधी काॅलोनी होटल देवकी निवास के पास जैसलमेर में दिनांक 15 सितम्बर तक आवष्यक रूप से पंहुचाने होगे ताकि अभिषंषा के बाद प्रस्ताव निदेषालय भिजवाया जा सके।

---000---



मोहर्रम के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था

बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

       जैसलमेर, 06 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 10 सितम्बर को मोहर्रम(ताजिया) के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने तथा जिले के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्व निवर्हन करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है।

       आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार की सेवाएं सहयोग के लिए प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए समस्त निरोधात्मक कदम उठायेंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया कि वे महत्वपूर्ण स्थलों/धार्मिक एवं भीड-भाड वाले स्थलांे पर सतत निगरानी से पर्यवेक्षण करते रहेंगे।

---000---

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रोजेक्टर के माध्यम से विषय विशेषज्ञो ने दिया गहन प्रशिक्षण

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आफ पुलिस, सेक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, राजस्थान के संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन, जयपुर, द्वारा जैसलमेर मे बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मानव तस्करी विरोधी युनिटों मे तैनात पुलिस अधिकारियों हेतु बाल संरक्षण विषय पर दिनांक 03/09/2019 से 06/09/2019 तक 3 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार मे किया गया। जिसमे जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों के बाल संरक्षण पुलिस अधिकारियों एवं मानव तस्करी यूनिट के कुल 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बाल संरक्षण विषय पर कार्यरत प्राधिकारियों के ज्ञान, अपेक्षित दक्षता, व्यवहार एवं संवेदनशीलता मे गुणात्मक वृद्धि करना है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण से संबंधित अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग विषेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों मे प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण एवं विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बाल अधिकार, बाल मनोविज्ञान, बाल विकास, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों जैसे जुविनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्त्रत चर्चा/सवाल जवाब किया गया। इन विषयों पर प्रतिभागियों ने व्यवहारिक चुनौतियों को विशेषज्ञों के समक्ष रखा और विषय विशेषज्ञों ने उनके समाधान हेतु अपने अनुभवों को साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कानूनी प्रावधानो के अलावा बाल विकास एवं बाल मनोविज्ञान विषय पर भी विशेष बल दिया गया जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को और अधिक संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को विशेष रुप से बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक अथवा लैंगिक दुव्र्यवहार को तुरंत रोकने की दिशा मे समन्वित प्रयास की आवश्यकता एवं न्यायपालिका एवं सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों मे समन्वय पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री जयनारायन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, श्री बृजमोहन रामदेव, सी.डब्लू.सी. अध्यक्ष, अन्य सी.डब्लू.सी. सदस्य, जे.जे.बी. मेम्बर्स, जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधियों, बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ प्रज्ञा देशपाण्डे जीे, श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, श्री जावेद अंसारी कंसल्टेंट युनिसेफ एवं सी.सी.पी. प्रतिनिधि श्री आशुतोष श्रीवास्तव एवं श्री प्रवीन सिंह ने अलग अलग सत्रांे को संचालित कर अपना व्यवहारिक अनुभव साझा किया। 
दिनांक 06/09/2019 को सी.सी.पी. ने जैसलमेर के वृत्ताधिकारी श्री गोपाल लाल शर्मा एवं विभिन्न थानो से आए एस.एच.ओ. और सी.एल.जी. मेम्बर्स के साथ बाल संरक्षण विषय पर वार्तालाप सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण हेतु पुलिस थानो मे सी.डब्लू.पी.ओ. की भूमिका एवं समुदाय मे सी.एल.जी. की आवश्यक भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर जी ने प्रतिभागियों को उदाहरणों के माध्यम बाल संरक्षण संबंधी कानूनों की बारीकियों को बडे़ ही सरल ढंग से प्रस्तुत कर चर्चा एवं सवाल जवाब किये गये। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एवं दिनांक 06/09/2019 के वार्तालाप मे यह बात बार बार उभर कर आयी की बाल संरक्षण पर काम करने वाली सभी इकाइयों को साथ मे मिलकर काम करने की अत्यंत आवश्यकता है और तभी समाज मे बच्चों का सर्वोत्तम हित सुरक्षित किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रमो के सफल आयोजन मे पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर का सक्रिय सहयोग रहा। 


गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो  की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के रामनगर गांव में एक अजीब वाक्या देखने को मिला... जहां 70 साल महिला की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

*शेरगढ़ के रामनगर गांव में सत्तर वर्षीय मोरो देवी की तबियत अचानक खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया।जंहा मेल नर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मोरो देवी का शव घर लेकर घर वालो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।इसी बीच मोरो देवी की धड़कने फिर से चलने लगी।एक बारगी ग्रामीण घबरा गए।बाद में कुदरत का करिश्मा मान हथाई करने लगे।चर्चा का विषय बन गई।

बाड़मेर राउमावि धनाऊ की छात्र वर्ग कबड्डी टीम के साथ आडेल गांव के लोगों ने की मारपीट,

बड़ी खबर

बाड़मेर राउमावि धनाऊ की छात्र वर्ग कबड्डी टीम के साथ आडेल गांव के लोगों ने की मारपीट,

लाठियों, सरियों, स्टूलों से कुछ ग्रामीणों ने किया धनाऊ टीम के खिलाड़ियों पर हमला,

कई खिलाड़ियों को आई गंभीर चोटें,

धनाऊ वर्सेज आडेल मैच में धनाऊ के 28-5 से जीतने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ियों से की मारपीट,

दल प्रभारी भोमाराम जाखड़ ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर की खिलाड़ियों को सुरक्षा देने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की,

64वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता राउमावि आडेल का मामला,

आयोजन सचिव एवं आडेल प्रधानाचार्य ने धनाऊ टीम प्रभारी की एप्लिकेशन लेने से भी किया इनकार,