शनिवार, 3 अगस्त 2019

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व
हरियाली तीज का पर्व हिन्‍दू धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास है. तीज (Teej) पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखती हैं. यही नहीं अच्‍छे पति की कामना के लिए अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. मान्‍यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) का व्रत रखने से विवाहित स्त्रियों के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है. हरियाली तीज का त्‍योहार मुख्‍य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में मनाया जाता है.
हरियाली तीज और नाग पंचमी, अगस्त के पहले हफ्ते में मनाए जाएंगे ये दो खास पर्व

हरियाली तीज कब है
हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज सावन महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक यह त्‍योहार हर साल जुलाई या अगस्‍त महीने में आता है. इस बार हरियाली तीज 3 अगस्‍त को मनाई जाएगी.


हरियाली तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज की तिथि: 03 अगस्‍त 2019
हरियाली तीज की तिथि आरंभ: 03 अगस्‍त 2019 की सुबह 07 बजकर 06 मिनट से.
हरियाली तीज की तिथि समाप्‍त: 04 अगस्‍त 2019 की सुबह 03 बजकर 36 मिनट तक.

हरियाली तीज का महत्‍व
हरियाली तीज को 'छोटी तीज' और 'श्रावण तीज' के नाम से भी जाना जाता है. सावन में पड़ने वाली यह तीज सुहागिन स्त्रियों के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है. हिन्‍दू धर्म की मान्‍यताओं के अनुसार यह त्‍योहार पति के प्रति पत्‍नी के समर्पण का प्रतीक है. मान्‍यता है कि इस दिन गौरी-शंकर की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सुहागिनों के पति दीर्घायु होते हैं और लड़कियों को मनचाहा वर मिल जाता है. आपको बता दें कि सुहागिन महिलाओं के बीच तीज पर्व का खास महत्‍व है. मान्‍यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्‍त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्‍या की. पार्वती के तप से प्रसन्‍न होकर शिव ने उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया. तीज पर्व पार्वती को समर्पित है, जिन्‍हें 'तीज माता' कहा जाता है.

सड़क पर नहीं अब छतों पर अदा की जाएगी नमाज, अलीगढ़ के मुफ्ती ने दिए आदेश

कैसे मनाते हैं हरियाली तीज?
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास करती हैं. साथ ही इस दिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं, जिनमें हरी साड़ी और हरी चूड़‍ियों का विशेष महत्‍व है. दिन-भर स्त्रियां तीज के गीत गाती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी विधान हैं. स्त्रियां अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं. कई जगह पति के साथ झूला झूलने की भी परंपरा है. शाम के समय भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के बाद चंद्रमा की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को श्रृंगार का सामान भेंट किया जाता है. खासकर घर के बड़े-बुजुर्ग या सास-ससुर बहू को श्रृंगार दान देते हैं. हरियाली तीज के दिन खान-पान पर भी विशेष ज़ोर दिया जाता है. हालांकि इस दिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन फिर भी बिना मिठाइयों के त्‍योहार कैसा? तीज के मौके पर विशेष रूप से घेवर, जलेबी और मालपुए बनाए जाते हैं. रात के समय खाने में पूरी, खीर, हल्‍वा, रायता, सब्‍जी और पुलाव बनाया जाता है.

हरियाली तीज के लिए जरूरी पूजा और श्रृंगार सामग्री
हरियाली तीज के दिन व्रत रखा जाता है और पूजा के लिए कुछ जरूरी सामान की आवश्‍यकता होती है. पूजा के लिए काले रंग की गीली मिट्टी, पीले रंग का कपड़ा, बेल पत्र, जनेऊ, धूप-अगरबत्ती, कपूर, श्रीफल, कलश, अबीर, चंदन, तेल, घी,दही, शहद दूध और पंचामृत चाहिए . वहीं, इस दिन पार्वती जी का श्रृंगार किया जाता है और इसके लिए चूड़‍ियां, आल्‍ता, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, कंघी, शीशा, काजल, कुमकुम, सुहाग पूड़ा और श्रृंगार की अन्‍य चीजों की जरूरत होती है.

हरियाली तीज की पूजा विधि
- सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद मन में व्रत का संकल्‍प लें.
- सबसे पहले घर के मंदिर में काली मिट्टी से भगवान शिव शंकर, माता पार्वती और गणेश की मूर्ति बनाएं.
- अब इन मूर्तियों को तिलक लगाएं और फल-फूल अर्पित करें.
- फिर माता पार्वती को एक-एक कर सुहाग की सामग्री अर्पित करें.
- इसके बाद भगवान शिव को बेल पत्र और पीला वस्‍त्र चढ़ाएं.
- तीज की कथा पढ़ने या सुनने के बाद आरती करें.
- अगले दिन सुबह माता पार्वती को सिंदूर अर्पित कर भोग चढ़ाएं.
- प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रत का पारण करें.

हरियाली तीज की व्रत कथा
हरियाली तीज की व्रत कथा इस प्रकार है: शिवजी कहते हैं, 'हे पार्वती! बहुत समय पहले तुमने हिमालय पर मुझे वर के रूप में पाने के लिए घोर तप किया था. इस दौरान तुमने अन्न-जल त्याग कर सूखे पत्ते चबाकर दिन व्यतीत किया था. मौसम की परवाह किए बिना तुमने निरंतर तप किया. तुम्हारी इस स्थिति को देखकर तुम्हारे पिता बहुत दुःखी और नाराज़ थे. ऐसी स्थिति में नारदजी तुम्हारे घर पधारे.

जब तुम्हारे पिता ने उनसे आगमन का कारण पूछा तो नारदजी बोले- 'हे गिरिराज! मैं भगवान् विष्णु के भेजने पर यहां आया हूं. आपकी कन्या की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर वह उससे विवाह करना चाहते हैं. इस बारे में मैं आपकी राय जानना चाहता हूं.' नारदजी की बात सुनकर पर्वतराज अति प्रसन्नता के साथ बोले- हे नारदजी! यदि स्वयं भगवान विष्णु मेरी कन्या से विवाह करना चाहते हैं तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. मैं इस विवाह के लिए तैयार हूं.'

शिवजी पार्वती जी से कहते हैं, 'तुम्हारे पिता की स्वीकृति पाकर नारदजी, विष्णुजी के पास गए और यह शुभ समाचार सुनाया. लेकिन जब तुम्हें इस विवाह के बारे में पता चला तो तुम्हें बहुत दुख हुआ. तुम मुझे यानी कैलाशपति शिव को मन से अपना पति मान चुकी थी.

तुमने अपने व्याकुल मन की बात अपनी सहेली को बताई. तुम्हारी सहेली ने सुझाव दिया कि वह तुम्हें एक घनघोर वन में ले जाकर छुपा देगी और वहां रहकर तुम शिवजी को प्राप्त करने की साधना करना. इसके बाद तुम्हारे पिता तुम्हें घर में न पाकर बड़े चिंतित और दुःखी हुए. वह सोचने लगे कि यदि विष्णुजी बारात लेकर आ गए और तुम घर पर ना मिली तो क्या होगा? उन्होंने तुम्हारी खोज में धरती-पाताल एक करवा दिए लेकिन तुम ना मिली.

तुम वन में एक गुफा के भीतर मेरी आराधना में लीन थी. श्रावण तृतीय शुक्ल को तुमने रेत से एक शिवलिंग का निर्माण कर मेरी आराधना कि जिससे प्रसन्न होकर मैंने तुम्हारी मनोकामना पूर्ण की. इसके बाद तुमने अपने पिता से कहा, 'पिताजी! मैंने अपने जीवन का लंबा समय भगवान शिव की तपस्या में बिताया है और भगवान शिव ने मेरी तपस्या से प्रसन्न होकर मुझे स्वीकार भी कर लिया है. अब मैं आपके साथ एक ही शर्त पर चलूंगी कि आप मेरा विवाह भगवान शिव के साथ ही करेंगे.' पर्वत राज ने तुम्हारी इच्छा स्वीकार कर ली और तुम्हें घर वापस ले गए. कुछ समय बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ हमारा विवाह किया.'

भगवान् शिव ने इसके बाद बताया, 'हे पार्वती! श्रावण शुक्ल तृतीया को तुमने मेरी आराधना करके जो व्रत किया था, उसी के परिणाम स्वरूप हम दोनों का विवाह संभव हो सका. इस व्रत का महत्‍व यह है कि मैं इस व्रत को पूर्ण निष्ठा से करने वाली प्रत्येक स्त्री को मन वांछित फल देता हूं.'

भगवान शिव ने पार्वती जी से कहा कि इस व्रत को जो भी स्त्री पूर्ण श्रद्धा से करेंगी उसे तुम्हारी तरह अचल सुहाग प्राप्त होगा.

शर्मनाक! शख़्स ने जुए में पत्नी को लगा दिया दांव पर, हारने के बाद दोस्तों ने किया गैंगरेप

शर्मनाक! शख़्स ने जुए में पत्नी को लगा दिया दांव पर, हारने के बाद दोस्तों ने किया गैंगरेप
शर्मनाक! शख़्स ने जुए में पत्नी को लगा दिया दांव पर, हारने के बाद दोस्तों ने किया गैंगरेप

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक भयावह मामला सामने आया है. यहां जुए और शराब के लती एक शख़्स ने अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया है. जब वह जुए में हार गया तो अपने दोस्त और रिश्तेदारों को पत्नी से गैंगरेप की अनमुति दे दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटया. अब कोर्ट के आदेश के बाद जिले के जफराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का दावा है कि उसका पति शराबी है और जुए में दांव के रूप में उसी को लगा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पति का दोस्त अरुण और अनिल नाम का रिश्तेदार अक्सर उसके घर ड्रिंक करने और जुआ खेलने के लिए आते थे. 

शख़्स जब जुए में अपना दांव हार गया तो दोनों ने उसकी पत्नी से गैंगरेप किया. घटना के बाद पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के यहां चलीं गई. हालांकि उसका पति वहां भी पहुंच गया और घटना को भूल कहते हुए माफ करने को कहा. पीड़िता ने जब शख़्स को माफ कर दिया और उसके साथ कार से वापस जाने लगी तो शख़्स ने एक जगह बीच में ही कार रोक दी. इसके बाद उसके दोस्तों ने फिर गैंगरेप किया. घटना के बाद जब पीड़िता स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को गैंग रेप की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. 

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

धौलपुर एस डी एम परिवादी को काम न होने पर रिश्वत लौटाते धरे गए*

धौलपुर एस डी एम परिवादी को काम न होने पर रिश्वत लौटाते धरे गए*

*सवाई माधोपुर एसीबी टीम द्वारा धौलपुर में ट्रैप कार्रवाई*

एसडीएम धौलपुर भंवरलाल कसोतिया (RAS) को रिश्वत की राशि परिवादी को वापस लुटाते हुए किया ट्रैप

रिश्वत की यह राशि परिवादी की जमीन का फैसला परिवादी के पक्ष में करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग की थी जिस की पहली किस्त 10 हजार रुपए  एसडीएम द्वारा ले ली गई थी लेकिन परिवादी के पक्ष में फैसला नहीं करने पर एसडीएम द्वारा परिवादी को 10 हजारों रुपए आज वापस लौट आते हुए एसीबी ने किया ट्रैप

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली।।कंबाड़ी का कार्य करने वाले कप्तान नामक पैंतीस वर्षीय युवक और उसके साथ रहने वाली महिला ने फंदा लगा इहलीला समाप्त कर ली।*

बाड़मेर,शौर्य चक्र फ्लाईट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण 10 अगस्त को

 शौर्य चक्र जगमालसिंह राठौड़ मूर्ति अनावरण समिति

बाड़मेर,शौर्य चक्र फ्लाईट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण 10 अगस्त को

बाड़मेर, 2 अगस्त। बाड़मेर जिला के पचपदरा तहसील के कलावतसर गांव के शौर्य चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण 10 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे पैतृक गांव कलावतसर में होगा।

कर्यकम के आयोजक नारायणसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा गजसिंह होंगे। समारोह में बाड़मेर व जोधपुर के गणमान्य नागरिक, पूर्व सैन्य अधिकारी व पूर्व सैनिक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे पदाधिकारी व आसपास के गांवों के ग्रामीण षरीक होंगे।

शौर्य चक्र विजेता-
फ्लाइट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ 19 दिसम्बर, 1955 से 28 फरवरी, 1991 तक भारतीय वायुसेना में सेवारत रहे। 1971 के भारत-पाक युद्ध शौर्य व पराक्रम प्रदर्षन के लिए 26 जनवरी, 1974 को तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरी द्वारा शौर्य चक्र प्रदान किया गया। राठौड़ की स्कूली षिक्षा चैपासनी विद्यालय जोधपुर में 1954 में हुई। राठौड़ चैपासनी षिक्षा समिति, नागाणा ट्रस्ट, राजपूत सभा भवन, बीजेएस विकास समिति के सदस्य व एयरफोर्स एसोसिएषन जोधपुर के उपाध्यक्ष पद पर पदस्थापित रहे। राठौड़ धार्मिक व सामाजिक कार्यो में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।

अमरनाथ यात्रा के रास्ते से पाकिस्तान में बनी लैंडमाइन और स्नाइपर राइफल बरामद : सेना

अमरनाथ यात्रा के रास्ते से पाकिस्तान में बनी लैंडमाइन और स्नाइपर राइफल बरामद : सेना
अमरनाथ यात्रा के रास्ते से पाकिस्तान में बनी लैंडमाइन और स्नाइपर राइफल बरामद : सेना

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को घाटी में आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर वापस लौटने की सलाह दी है. सरकार ने एक पत्र जारी कर पर्यटकों व अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का आदेश दिया है. सरकार ने यात्रियों व पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. इस बीच सेना ने कहा कि स्‍पष्‍ट और पुष्‍ट खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्‍तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा बाधित करने की फिराक में हैं. सेना ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते से लैंडमाइन और स्नाइपर राइफल बरामद किये गए हैं.  सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले तीन-चार दिनों में बहुत ही स्‍पष्‍ट और पुष्‍ट खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्‍तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा बाधित करने की फिराक में हैं और उसके आधार पर यात्रा के दोनों मार्गों, दक्षिण की तरफ के पहलगाम वाले रास्‍ते और उत्तर की तरफ के बालटाल वाले रास्‍तों पर सुरक्षाबलों ने गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान, पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री में निर्मित एक बारूदी सुरंग को जब्त कर लिया गया.'


आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर से लौटने की सलाह दी


लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन के अनुसार अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है जिसमें टेलीस्कोप के साथ अमेरिकी एम-24 स्नाइपर राइफल भी शामिल है. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन ने कहा कि 'इस पूरे मामले में पाकिस्तानी सेना की गोला-बारूद और हथियारों के साथ सीधी संलिप्तता है.' उन्होंने कहा, घाटी में आईईडी विस्फोटकों का खतरा ज्यादा है, लेकिन नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाकर सुरक्षा बल इससे प्रभावी ढंग से निपट रहे है. पाकिस्तानी सेना घाटी की शांति में खलल डालना चाहती है, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान को कश्मीर में शांति भंग नहीं करने देगी.  

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने केलावा रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष

 जैसलमेर,जिला कलक्टर ने केलावा रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष

       जैसलमेर, 02 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने ग्राम पंचायत केलावा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली, तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां विद्युत व्यवधान बहुत आता है वहीं कम वोल्टेज में बिजली आती है इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे सहायक अभियंता को केलावा भेजकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करवाना सुनिष्चित करें।

       रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणांे ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जांच कर केलावा एवं आस-पास की ढाणियों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करके लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन, विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार, सरपंच केलावा के साथ ही ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके विभाग से संबंधित जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उसका तत्परता से निस्तारण कर लोगों को समय पर राहत पहुंचावें। उन्होंने रात्रि चैपाल का मुख्य उद्देष्य ही यहीं है कि जिला स्तरीय एवं ग्रामीणजन एक मंच पर बैठकर लोगों की समस्याओं को जाने एवं उनका समाधान करें।

----000----

विष्व स्तनपान सप्ताह का हुआ विधिवत शुभारम्भ,

एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

       जैसलमेर, 02 अगस्त। 6 माह तक के षिषुओं में स्तनपान दर में वृद्धि लाने के लिए जिले में विष्व स्तनपान सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ गुरूवार को किया गया। विष्व स्तनपान सप्ताह शुभारम्भ के अवसर पर एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर में नर्सिंग अधीक्षक, राधाकिषन पुरोहित एवं वार्डन सती कुमारी के निर्देषन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की समस्त प्रषिक्षणार्थी एएनएम ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा पोस्टरों पर चित्रों एवं नारों के माध्यम से षिषुओं के लिए माॅ का दूध अमृत के समान है, षिषुओं के लिए माॅ का दूध सर्वाेतम आहार है एवं स्तनपान विकल्प नही, संकल्प है का संदेष दिया गया। इस अवसर पर प्रषिक्षणार्थी एएनएमों द्वारा सुन्दर रंगोली का भी चित्रण किया गया। 

बाड़मेर, आधार आधारित सत्यापित सभी किसानों को मिलेगा ऋणः आंजना

बाड़मेर, आधार आधारित सत्यापित सभी किसानों को मिलेगा ऋणः आंजना


बाड़मेर, 02 अगस्त। राज्य सरकार ने किसानों को आधार आधारित सत्यापन के बाद ऋण देने की व्यवस्था शुरू की है। जिन किसानों का आधार द्वारा सत्यापन हो चुका है, उन सभी को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा और किसी भी किसान को ऋण से वंचित नहीं रखा जाएगा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने इस संबंध मंे विधायकांे की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है और सरकार लगातार ऋण दे रही है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने ऋणमाफी योजना शुरू की, उसमें काफी अनियमितता की शिकायतें मिली। इस कारण सरकार ने आधार आधारित सत्यापन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि एक -एक परिवार को लाभ देने के लिए यह ऋण माफी की घोषणा की गई। ऋण माफी के दौरान कई परिवारों को दस-दस लाख रुपए तक की छूट मिली तो कई परिवार बिल्कुल वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि जो परिवार दोहरा लाभ ले रहे हैं और उनके मामले में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं को पहले ऋण देने की है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है तथा आज तक 600 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है और सायं तक एक हजार करोड़ का ऋण वितरित कर दिया जाएगा। इससे पहले विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य की केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत रियायती दर पर अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। राज्य की 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा राज्यस्तरीय तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार सदस्य द्वारा धारित भूमि, खरीफ व रबी में बोई जाने वाली फसल के आधार पर अधिकतम साख सीमा स्वीकृत की जाती है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत स्वीकृत साख सीमा अन्तर्गत ऋण स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी अल्पकालीन कृषि ऋण नीति केसीसी में 3 लाख रुपए तक के ऋण अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण लेने वाले क्रेडिट कार्डधारी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा दुर्घटना बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं में फसल खराबा अथवा दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा कवर अनुसार राशि कृषक या नामिती के खाते में प्राप्त होती है।

बाड़मेर,नंदी गौशाला एवं जल संरक्षण कार्यों के लिए 50 लाख का चैक सौंपे

बाड़मेर,नंदी गौशाला एवं जल संरक्षण कार्यों के लिए 50 लाख का चैक सौंपे


बाड़मेर,02 अगस्त। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की ओर से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न जल संरक्षण कार्यों तथा जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन नंदी गौशाला के लिए 50 लाख रूपए के चैक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को भंेट किए गए।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड प्लांट के हेड वीरेश देवरामानी एवं दिलीप नारवानी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को नंदी गौशाला एवं विभिन्न जल संरक्षण कार्यों के लिए 25-25 लाख के चैक भंेट किए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस राशि से जलदाय विभाग के जरिए बाड़मेर जिले मंे विभिन्न जल संरक्षण से जुड़े कार्य करवाएं जाएंगे। जे एस डब्ल्यू पावर प्लांट के हेड वीरेश देवरामानी ने बताया कि कंपनी की ओर से समय-समय पर जन हितार्थ कार्यों के लिए सहयोग किया जाता है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा उपस्थित रहे।

जैसलमेर बैैटल एक्स त्रिशक्ति कैैमल सफारी सह साईेिकल अभियान

बैैटल एक्स डिवीजन
जैसलमेर बैैटल एक्स त्रिशक्ति कैैमल सफारी सह साईेिकल अभियान


1. बैैटल एक्स त्रिशक्ति कैैमल सफारी सह साईेिकल अभियान का आयोजन ९५ फील्ड रेजिमेंट द्वारा किया गया। बैैटल एक्स डिवीजन का यह अभियान धैैर्यए साहस एवम सहनशीलता की एक सच्ची परीक्षा थी। इस अभियान दल को बंजर जमीनए मरुस्थलए छोटे गाँवों औैर कच्चे रास्तों से गुजरना था। १२ दिन चले इस अभियान में दल द्वारा लगभग ७२० कि.मी. की दूरी तय की गई। यह अभियान जैैसलमेर -लुंडेट-पिट्ठेवाला-रामगढ-तनोट-लोंगेवाला-शाहगढ़़ से होते हुए वापिस जैैसलमेर पहुँचा।

2. अभियान दल ने लगभग ४२ गाँवों व बस्तियों से गुजरते हुऐ भुतपूर्व सैैनिकों एवम् उनके आश्रितों को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध अनुदान और योजनाओं के बारे मे बताया तथा भारतीय थल सेना द्वारा घोषित श्देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के निकटतम परिजनों के वर्ष - 2019श् के तहत विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अभियान दल ने युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए विभिन्न माध्यमो के बारे में भी जानकारी दी औैर परिवार से सम्बन्धित स्वास्थ्य एवम चिकित्सा के मुद्दांे के बारे में जागरुकता फैलाई।

3. बैैटल एक्स डिवीजन के इस अभियान ने न केवल साहस की भावना को बढ़़ावा दिया बल्कि टीम भावना के साथ साथ कुशल नेतृत्व की क्षमता को भी पुनः स्थापित कियाए जिसके लिए भारतीय सेना हमेशा से जानी जाती है।




बाड़मेर दम्पति ने बच्चे के साथ टांके में कूद आत्महत्या की

            बाड़मेर दम्पति ने बच्चे के साथ टांके में कूद आत्महत्या की

बाड़मेर सरहदी जिले  बाड़मेर  में सामूहिक आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ,प्रतिदिन आत्महत्याओं की घटनाओ से सरहद वासी सहम गए हैं ,आज फिर सरहदी धोरीमन्ना क्षेत्र के कितनोरिया गांव में एक दम्पति ने मासूम बच्ची के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। कितनोरिया निवासी खेमाराम ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अपनी इहलीला समाप्त क्र ली ,पुलिस को सुचना मिलने पर घटना स्थल पहुंच शव बाहर निकलवाए ,पोस्टंमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए    

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

बाड़मेर फिर प्रेमी युगल ने फंदे पर लटक आत्महत्या की

बाड़मेर फिर प्रेमी युगल ने फंदे पर लटक आत्महत्या की 


बाड़मेर पिछले लम्बे समय से सामूहिक आत्महत्याओं के  दौर से  गुजर रहे जिले में  आत्महत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा ,गुरुवार को  थाना क्षेत्र के सेतराऊ गांव की सरहद पर एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रानुसार आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान बींजासर गांव के निवास के रूप में लड़की सेतराऊ गांव की बताई जा रही हैं ,,घटना की सुचना मिलने पर रामसर पुलिस मौके पर पहुंची ,शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया हे ,दोनों के परिजनों को बुला दिया गया ,मृत्तक भील जाती के हे,आपस में मामा भुआ के रिश्ते  भाई बहन बताये गए हैं 

बाड़मेर मंडप पहुंचने से पहले फिल्मी स्टाइल में दूल्‍हे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार घायल बाराती।


बाड़मेर मंडप पहुंचने से पहले फिल्मी स्टाइल में दूल्‍हे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार घायल बाराती।  
मंडप पहुंचने से पहले फिल्मी स्टाइल में दूल्‍हे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजस्‍थान में दुल्हन के बाद अब दूल्‍हे के अपहरण का मामला सामने आया है. एक युवती की सगाई तोड़कर उसकी दूसरी जगह शादी करने से खफा पहले वाले वर पक्ष के लोग दूल्हे को मंडप में पहुंचने से पहले ही फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर ले गए. घटना के बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने दूल्हे को छु़ड़वाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

भाटा गांव के पास से किया अपहरण
जानकारी के अनुसार, घटना दो दिन पहले मंगलवार रात को बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना इलाके में हुई. नगर निवासी नरपत सिंह की बारात मंगलवार देर रात भाटा गांव पहुंचने ही वाली थी, लेकिन इस बीच बदमाशों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रुकवा ली. बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और दूल्हे नरपत सिंह और उसके भाई का अपहरण कर फरार हो गए. मारपीट में दो-तीन बारातियों के चोटें आईं.

दो आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस उपाधीक्षक प्यारेलाल मीणा, बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक छुग सिंह और थानाधिकारी जेठाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने पूरे बाड़मेर जिले में नाकाबंदी की और कई ठिकानों पर छापामारी कर कुछ ही घंटों में जसोल के पास से दुल्हे और उसके भाई को अपहरणकर्ताओं से छुड़वा लिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

यह था पूरा मामला
पुलिस ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि दुल्हन की सगाई पहले दूसरी जगह की हुई थी. उसके बाद लड़की के परिजनों ने उस सगाई को तोड़कर दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया. इसके कारण पहले जिस लड़के से सगाई की गई थी उसके परिजन खफा हो गए. उन्हें जब पता चला कि लड़की की शादी दूसरे लड़के से की जा रही है] तो उन्होंने दूल्हे का मंडप पहुंचने से पहले अपहरण कर लिया.

Unnao Case: उन्‍नाव दुष्‍कर्म में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामले से जुड़े सभी केस यूपी से बाहर होंगे ट्रांसफर!

Unnao Case: उन्‍नाव दुष्‍कर्म में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामले से जुड़े सभी केस यूपी से बाहर होंगे ट्रांसफर!
Unnao Case: उन्‍नाव दुष्‍कर्म में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामले से जुड़े सभी केस यूपी से बाहर होंगे ट्रांसफर!


उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव दुष्‍कर्म में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर जरूरत महसूस हुई, तो उन्‍नाव दुष्‍कर्म से जुड़े सभी केस उत्‍तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस केस से जुड़े सीबीआइ अधिकारियों को भी तलब किया। कोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक केस की स्‍टेटस रिपोर्ट सीबीआइ से मांगी है। उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव दुष्‍कर्म का मामला सड़क से संसद तक गूंज रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर काफी गंभीर नजर आ रहा है। जीवन और मौत से संघर्ष कर रही उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार की ओर से भेजी गई चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। 17 जुलाई को प्राप्त हुई चिट्ठी को मुख्य न्यायाधीश के सामने पेश करने में हुई देरी पर कोर्ट ने सेक्रेटरी जनरल से कारण बताने को कहा है। सड़क दुर्घटना से पहले उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता और उसके परिवार की ओर से मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट में पत्र भेज कर अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत की गई थी। उन्नाव दुष्कर्म कांड में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कई लोग अभियुक्त हैं।

सुप्रीम कोर्ट में हुईं ये दलील
- सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव केस में सीबीआइ के ज़िम्मेदार अधिकारी डायरेक्टर से आज 12 बजे तक जाँच की प्रगति रिपोर्ट माँगी गई है। कोर्ट ने ये भी कहा कि वह उन्नाव दुष्कर्म और अन्य घटनाओं के केस भी उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफ़र करने के इच्छुक हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस बारे मे सीबीआइ डायरेक्टर से बात करें।
- सॉलिसिटर जनरल फिर सुप्रीम कोर्ट आए और कोर्ट को बताया कि उनकी अभी-अभी सीबीआइ डायरेक्टर से बात हुई है। डायरेक्टर का कहना है कि केस की जाँच लखनऊ में चल रही है, इसलिए रिकॉर्ड वहीं हैं, जैसे ही पहली फ़्लाइट मिलेगी रिकार्ड दिल्ली लाए जाएंगे।
-सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से मामला कल(शुक्रवार) सुनने का आग्रह किया, लेकिन कोर्ट इसके लिए राज़ी नहीं हुआ। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि डायरेक्टर सीबीआइ जाँच अधिकारी से जाँच की प्रगति की रिपोर्ट पता करके कोर्ट को आज ही बताएँ।

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...
अमेरिका के एक अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में 36 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. मामला मिसूरी के चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी हॉस्पिटल का है. ये अमेरिका का बेस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल है. यहां इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) की 36 नर्सें एक ही साल में प्रेग्नेंट हुईं. अब तक 20 नर्सों की डिलिवरी हो चुकी हैं. इस साल के अंत तक बाकी बची नर्सों की डिलिवरी होने वाली है.

इस हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पेज पर नर्सों की ग्रुप फोटो शेयर की है. इसमें कैप्शन लिखा है, 'हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्स ने यहां आने वाले बच्चों के लिए दिन-रात बिताए. वो भी उस समय जब वे खुद प्रेग्नेंट थीं. ICN की इन फैमिली को बधाई.'


बता दें कि ये तस्वीर जून में ली गई थी, ये सभी इन नर्सों के साल 2019 में पैदा हुए बच्चों और कुछ पैदा होने वाले बच्चों (बेबी बम्प) की है. अब तक जन्म लेने वाले 20 बच्चों में सिर्फ 2 ही लड़कियां हैं.



'गुड मॉर्निंग अमेरिका' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हॉस्पिटल की एक नर्स एलिसन रोन्को ने एक मज़ाकिया वाकया शेयर किया. उन्होंने कहा कि यहां के पेशेंट हंसी उड़ाते हैं कि इस जगह का पानी तभी पीना, जब आपको प्रेग्नेंट होना हो. बता दें कि एलिसन रोन्को ने 7 जनवरी, 2019 को एक बेटे को जन्म दिया है.


इन नर्सों को कहना है कि हम सभी एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और एक-दूसरे के बच्चों की देखरेख भी करते हैं, क्योंकि हमें बच्चे बेहद पसंद हैं.