शुक्रवार, 14 जून 2019

जैसलमेर, सिलिकोसिस/एस्बेसटोटिस बीमारी से पीड़ित एवं मृतक एवं मृतकों के उत्तराधिकारियों को की गई दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी

जैसलमेर,  सिलिकोसिस/एस्बेसटोटिस बीमारी से पीड़ित एवं

 मृतक एवं मृतकों के उत्तराधिकारियों को

की गई दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता

 राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी



     जैसलमेर, 14 जून। खान (ग्रुप-2) विभाग के संषोधित आदेष दिनांक 30 मई की अनुपालना में सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों तथा मृतकों का उत्तराधिकारियों को प्रत्येक खान श्रमिक को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राषि जैसलमेर जिला खनिज फाउण्डेषन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी) कोष से प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा शुक्रवार को कुल 9 लोगों को कुल राषि रुपये 18 लाख की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी की गई है।

       जिला कलक्टर मेहता द्वारा इस संबंध में जारी किए गए एक आदेष के अनुसार मेघवालों की ढांणी-मानासर निवासी मेहाराम पुत्र श्री सतूराम ,खींवसर-भणियांणा निवासी राणाराम पुत्र कलाराम को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार फलसूण्ड-पोकरण निवासी धनाराम पुत्र दरुराम ,गोरालिया-भीखोड़ाई जूनी निवासी हरिराम पुत्र सूजाराम ,पप्पूराम पुत्र सूजाराम और राणाराम पुत्र सूजाराम ,लोंगासर ,धौलसर  निवासी राणाराम बिजलाराम ,फतेहगढ-माधोपुरा निवासी नगाराम पुत्र डूंगरराम के साथ ही बारट का गांव निवासी गेंवाराम पुत्र भींयाराम को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि स्वीकृत की गई राषि का संबंधित सिलिकसेसिस पीड़ितों को भुगतान जैसलमेर जिला खनिज फाउण्डेषन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी) कोष से अविलम्ब करने की कार्यवाही की जाएगी।

--

चूरू बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू  बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म
बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू स्थित महिला थाने में 23 साल की युवती को गांव से अगवा कर तीन महीने तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने राह चलती युवती को जबरदस्ती जीप में सवार कर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे दुष्कर्म किया गया. युवती को तीन महीने तक बंधक बनाए रखा गया और उससे मारपीट भी
की गई. किसी तरह दरिंदों से छूटी युवती अपने परिजनों के साथ चूरू के महिला थाने पहुंची और गांव सहनाली के गिरधारी और हरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला थाने पुलिस ने भारतीय दंड
संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.



युवती का करवाया गया मेडिकल

चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी की शाम को जब युवती गांव में ही अपने ताउ के घर जा रही थी, तब गांव सहनाली के निवासी गिरधारीलाल और हरलाल ने उसे बीच रास्ते से जबरदस्ती जीप में सवार कर लिया. शोर मचाने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से युवती को काटकर फेंक देने की धमकी दी. यहां से दोनों आरोपी उसे गाजियाबाद ले गए. फिर गिरधारी ने मारपीट कर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद गिरधारी ने अनजान जगह पर युवती को कमरे में कैद कर दिया. वह युवती को तब तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा जब तक कि वह उसके चंगूल से आजाद नहीं हो गई.

पुलिस की जांच शुरू
घटना के संदर्भ में चूरू में महिला थानाधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाडमेर, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 14 जून। सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्व. मददअली पुत्र बाबुखान मिरासी निवासी लवारों का वास तहसील गडरारोड की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनकी आश्रित पत्नी श्रीमति चन्दू को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
-0-

आंधी तुफान से पीडितों को कुल अठाईस हजार आठ सौ रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 14 जून। जिले मे गुडामालानी तहसील क्षेत्र के अंाधी तुफान से पीड़ित लोगों को कुल अठाईस हजार आठ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत गुरूओं का तला, नोखडा निवासी फूसाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल, नोखडा निवासी श्रीमती कमला देवी पत्नी राजूराम सुनार, अणखिया निवासी शेरू खां पुत्र नुरा खां मुसलमान, नोखडा निवासी भागीरथराम पुत्र सोनाराम ब्राहमण, श्रीराम पुत्र लिच्छूराम संत, सोनाराम पुत्र वस्तीराम ब्राहमण, वागाराम पुत्र कोजमल खत्री, जगराम की ढाणी, नोखडा निवासी हेमाराम पुत्र नथाराम जाट तथा अणखिया निवासी मिसराराम पुत्र कानाराम मेगवाल को 3200-3200 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने फिर फैलाया आतंक, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया

कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने फिर फैलाया आतंक, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया
Image result for डकैत जगन गुर्जर धौलपुर

Image result for डकैत जगन गुर्जर धौलपुर

राजस्थान में चंबल के डांग इलाके में आंतक मचाने वाले डकैत जगन गुर्जर ने जेल से छूटने के दो दिन बाद फिर से कानून अपने हाथ में लिया है. डकैत गुर्जर ने सरेआम फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी. उसने यहां के बाड़ी कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने बाजार में दुकानदारों से मारपीट कर तोड़फोड़ की. इस कुख्यात बदमाश ने बाद में बसईडांग थाना क्षेत्र के करणसिंह का पुरा गांव में महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट की. इस दौरान उसने मुखबिरी के शक में महिलाओं के कपड़े फाड़कर उन्हें सरेआम निर्वस्त्र घुमाया.

पुरुष घर पर नहीं थे, डकैत ने महिलाओं के कपड़े फाड़े, निर्वस्त्र घुमाया

गांव के एक परिवार की महिलाओं के साथ हुए इस अत्याचार के दौरान घर के मुखिया लाल सिंह और अन्य पुरुष पानी की तलाश में अपने पशुओं को लेकर बाहर गए हुए थे. केवल महिलाएं और बच्चे ही घर पर थे. इस दौरान डकैतों ने धावा बोलकर महिलाओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले. डैकतों ने पीड़ित महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में भी घुमाया.

बुधवार देर शाम हुई इस घटना में डकैत जगन गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ गांव पहुंचा था. पुलिस ने डकैत गुर्जर और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है.बता दें कि चंबल के डांग इलाके के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने पिछले साल ही हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. गुर्जर ने बयाना थाने में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल के सामने सरेंडर किया था. तब पुलिस ने जगन को घड़ी बाजना इलाके में चारों तरफ से घेर लिया था जिसके बाद डकैत गुर्जर ने खुद हथियार डाल दिए थे.

11 लाख रुपए का इनामी डाकू रहा है जगन 

चंबल में आतंक का पर्याय रहे 11 लाख रुपये का इनामी दस्यु जगन गुर्जर इससे पहले 16 मार्च 2017 को जेल से छूट गया था. उसके बाद वो फिर से चंबल की घाटियों में चला गया था. जगन के खिलाफ धौलपुल के बसईडांग, करौली के मासलपुर और बासौदा में 5 मामले दर्ज हैं. धौलपुर के पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने बताया कि डकैत पर कुल 87 मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, वसूली और पुलिस पर फायरिंग जैसे संगीन अपराध है.

उन्होंने बताया कि गुर्जर 87 में से 70 मामलों में रिहा हो चुका है. इसके अलावा उसपर दर्ज लगभग 12 मामले विचाराधीन चल रहे हैं. फिलहाल 5 नए मामलों में जांच चल रही थी. करौली पुलिस ने भी जगन गुर्जर पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.


गुरुवार, 13 जून 2019

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से

निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर

7 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 13 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 19 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 7 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।

बैठक के दौरान परिवादी मोचारेखां के मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि उनके विभाग को आवंटित भूमि पर अन्य किसी का कब्जा नहीं है इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी आदूराम निवासी भणियाणा द्वारा सरकारी आगोर एवं गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण की षिकायत पर तहसीलदार भणियाणा ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी रोजेखां निवासी छत्रैल के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि स्वीकृत कार्यो में किसी प्रकार के फर्जीवाडे की रिपोर्ट नहीं मिली है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया है परिवादी लीलाराम निवासी लूणाकलां एवं परिवादी सखीखां निवासी शेखांे के तले के मामले में भी षिकायत सही नहीं पाए जाने पर मामला निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी पन्ने सिंह निवासी बारठ का गांव के द्वारा व्यवस्थापक के मामले में की गई षिकायत के संबंध मंे प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक ने बताया कि प्रकरण की जांच कर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर करा दी गई है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने परिवादी रावताराम निवासी राजगढ के मामले में तहसीलदार भणियाणा को निर्देष दिए कि वे पक्के निर्माण की जांच कर अतिक्रमण हो तो उसको भी हटाने की कार्यवाही करें साथ ही तारबंदी को हटा दें। इसी प्रकार परिवादी रामूराम भील निवासी फतेहगढ के मामले में तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि सरकारी भूूमि पर अतिक्रमण हुआ है तो उस मामले में संबंधित पटवारी को 17 सीसीए के तहत चार्जषीट जारी करें वहीं आगामी बैठक से पूर्व इस प्रकरण में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार परिवादी शैतानसिंह निवासी टावरीवाला के मामले में विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे हाई कोर्ट के निर्णय की पालना करते हुए 7 दिवस में अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करावंे। इसी प्रकार परिवादी नकतसिंह जसकरणपुरा द्वारा सिवायचक भूिम व आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की षिकायत पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 7 दिवस में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी लोगों की समस्याएं धैर्य से सुनंे एवं उनका निराकरण करें। उन्हांेने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे में विषेष रूचि दिखाकर राहत पहुंचाने की आवष्यकता जताई। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने भी पुलिस से संबंधित परिवादों को सुना एवं संबंधित लोगों को आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

----000----

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,

प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष

जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढ़ें विष्वास,

जैसलमेर, 13 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी असगर के मामले में जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे खुहडी रोड व एयरपोर्ट रोड के पास अतिक्रमण हो तो इसको चिन्ह्ति करावें एवं हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी गिरधारीराम निवासी 5-6 डीजीएम के कृषि कनेक्षन के मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन दिलाने की कार्यवाही करें। परिवादी पूनाराम के मामले में भी अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे डिग्गी के लिए बिजली कनेक्षन दिलाने की कार्यवाही करें। परिवादी धाणेली निवासियों के पानी के मामले में अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे धाणेली में पानी आपूर्ति सुचारू करावंे।

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान रमणलाल ने बडाबाग की नाडी पर अतिक्रमण हटाने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करावें। परिवादी रोजेखां मंगणियार निवासी मेहरेरी के मामले में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे उन्हें आबादी भूमि में प्लांट देने की कार्यवाही करावें। परिवादी खमीषाराम हटार के मामले में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्र चालू कराने की कार्यवाही करें।

इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढौतरी हो रही है।

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय पर करें निस्तारण

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी गंभीरता से लें एवं समय सीमा के अन्तर्गत उसको निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

----000----

जैसलमेर में 21 जून को होगा योग दिवस का आयोजन

समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देष

जैसलमेर, 13 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून, शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पांच हजार लोग एक साथ योग करेगें। साथ ही जिले से लेकर पंचायत मुख्यालय व ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होेने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ योग की गतिविधियाॅं की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने  कलेक्ट्रट सभागार में गुरूवार को इस संबंध में बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया ।

 इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि संपूर्ण जिले भर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि 21 जून को स्वर्ण नगरी स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने के अलावा उसी दिवस जिले के सभी ब्लाॅकों में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगें।

उन्होंनंे बताया कि सांकडा ब्लाॅक का पोकरण में, सम ब्लाॅक का फतेहगढ में एवं जैसलमेर ब्लाॅक का मोहनगढ में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम होगा। उन्हांेने विषेष रूप से जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए आयुर्वेद विभाग के साथ ही नगरीय निकाय के अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देष दिए वहीं ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियांे को भी समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के लिए समय रहते शारीरिक षिक्षकों की ड्यूटी लगवा दें एवं उन्हंे आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा प्रषिक्षण भी दिलवा दें।

जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अच्छे स्तर का कार्यक्रम आयोजित करावें वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित करें। उन्होंने इसके लिए लायंस क्लब, रोटरी क्लब के साथ ही अन्य संस्थाओ का भी पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने जिले में जिला स्तरीय , ब्लाॅक तथा पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देष दिये कि आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कर दे।

उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने आयोजन से संबंधित जिन विभागो को  जो उत्तरदायित्व सौंपे है उन्हें पूरी तैयारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला स्तरीय के साथ -साथ ब्लाॅक स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय आयोजनों में भी जन भागीदारी सुनिष्चित करने की हिदायत दी। इन आयोजनों में सभी कार्मिकों की भागीदारी तय करने के लिये उक्त दिवस को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति लेने के भी निर्देष दिए।

       उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे।

       इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस के बारे मे सुपुर्द दायित्वों से भी अवगत कराया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही विकास अधिकारी, उप निदेषक आयुर्वेद डाॅ. गजेन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सक रामनरेष शर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

----000----

ग्रामपंचायत गोमट में रात्रि चैपाल का आयोजन आज 

       जैसलमेर, 13 जून। जिले की ग्रामपंचायत गोमट में रात्रि चैपाल का आयोजन 14 जून, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने गोमट पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आज

       जैसलमेर, 13 जून। जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार, 14 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला परिवहन अधिकारी एन.एस.सोढा ने यह जानकारी दी।

----000----

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक
एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे







बाड़मेर, 13 जून। प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित 24 आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य में बालिकाओं के लिए 13 एवं बालकों के लिए संचालित 11 आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। इसके तहत 18 जून तक आवेदन किए जा सकते है। प्रवेश की प्रथम सूची 18 जून के पश्चात् जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में समाज के पिछड़े एवं अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
क्षतिग्रस्त 2394 किमी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण होगा
बाड़मेर,12 जून। सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रदेश में करीब 2 हजार 394 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण कराएगा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इन सड़क विकास कार्यों की निविदाएं शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति की जा चुकी है। प्रदेश की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के इन विकास कार्यों के पूरा हो जाने बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी तथा सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी रविवार को नाकोड़ा आएंगे
बाड़मेर, 13 जून। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनिल सिंघी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को नाकोड़ा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी 15 जून को सायं 6 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रात्रि 12 बजे नाकोड़ा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत सिंघी  16 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक मंे शामिल होने के साथ नाकोड़ा मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद नाकोड़ा से दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,13 जून। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन इस माह के द्वितीय शुक्रवार 14 जून को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अलवर बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर  बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर
बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर जिले के भिवाड़ी के यूआईटी फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां उत्तर प्रदेश निवासी एक शख्स ने 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. यह मामला 11 जून का बताया जा रहा है. तब से आरोपी फरार है और पीड़िता बच्ची की तबीयत खराब है. चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं लेकिन बच्ची बेहद डरी और सहमी हुई है.

पानी पीने  बहाने घर में घुसा फिर बच्ची से दुष्कर्म किया
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी घर में पानी पीने के बहाने घुसा था. उसने पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन को पानी लेने भेजा और घर में अकेली पाकर नाबालिग से रेप किया. इस वारदात के समय बच्ची की मां फैक्ट्री में काम पर गई हुई थी. दुष्कर्म की सूचना जैसे ही पीड़िता की मां को मिली अपने काम को छोड़कर दौड़ती हुई घर पहुंची. पीड़िता की मां ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी यहीं किसी फैक्ट्री में काम करता था. वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!






राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव के पास एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने एक दूसरे को कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या की है. मृतकों की पहचान शंकर और अंजू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर चौहटन थानाधिकारी रमेश ढाका समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बुधवार देर रात ये दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह इनके शव मिले. दोनों के शवों को चौहटन सीएचसी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम होना है. प्रेमी जोड़े ने देसी कट्टे से एक दूसरे को गोली मारी. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर दोनों के पास देशी कट्टे आए कहां से.जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें दोनों एक दूसरे पर कट्टा ताने दिख रहे हैं. साथ ही उनके पास बियर की बोतलें और सिगरट भी नजर आ रही है. दोनों पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव था या फिर घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे. इस बात का पता अभी नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बाडमेर सिवाणा कुसीप के निकट ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी,युवक की मौत

बाडमेर सिवाणा कुसीप के निकट ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी,युवक की मौत

बाडमेर सिवाना(बाड़मेर) : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा,ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत,एनएच 325 पर कुसिप गांव के पास की घटना,मृतक युवक कुसिप गांव का निवासी।पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे पहुंचा।।

*कृषि विभाग एक 77 कार्मिकों को जेसलमेर लगाया,एक ही सूची जारी,सभी को जेसलमेर भेजा*

*कृषि विभाग एक 77 कार्मिकों को जेसलमेर लगाया,एक ही सूची जारी,सभी को जेसलमेर भेजा*


*जैसलमेर अक्सर राजनीति और प्रशासनिक हलकों में नेताओ और अद्धिकारियो को कहते सुना गया कि काम नही किया तो जेसलमेर ट्रांसफर कर देंगे।।यह कथन कृषि विभाग के आयुक्त सीताराम भाले ने सच कर दिखाया।।आयुक्त ने विभाग के सहायक कृषि अद्धिकारियो और कृषि पर्यवेक्षकों के स्थानांतरण की एक सूची जारी की जिसमे 77 कार्मिकों के ही नाम है।इन सभी कार्मिकों को जेसलमेर स्थानांतरित कर दिया गया।।इनमें 14 सहायक कृषि अधिकारी और 63 कृषि पर्यवेक्षक है।।मजेदार बात है आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब जेसलमेर को किसी भी विभाग में एक साथ इतने कार्मिक मिले।साथ ही कृषि विभाग में पहला मौका है जब एक स्थानांतरण सूची में दर्ज सभी कार्मिकों को एक ही जगह भेजा गया हो।।कारण क्या रहे हो यह तो आयुक्त ही जानते है।।सम्भवतः पिछले दिनों जिले आये टिड्डी दलों के कारण सारे पद भरे गए जो।

बाडमेर प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गोली मार मौत को गले लगाया*

बाडमेर प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गोली मार मौत को गले लगाया*


बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के चोहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में आज सुबह एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर देशी कट्टे से गोली चला मौत को गले लगा दिया।इस सनसनी वारदात से हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।।

पुलिस सूत्रों के अनुसार *प्रेमी युगल ने देशी कटटे से चलाई स्वयं पर गोली
दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कर दी आत्महत्या
एक दूसरे के सामने खुद पर चलाई गोली
लीलसर सरहद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
आमने सामने गोली मारकर आत्महत्या करने का पहला मामला
दोनों के पास थे देशी कटटे चला दी गोली
सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जुटी भीड़
चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर सरहद गांव की घटना

बुधवार, 12 जून 2019

आगरा*जीत का जश्न बदला "मौत" में* *अधिवक्ता दरवेश पर ताबड़तोड़ बरसाई गालियां, हत्या

आगरा*जीत का जश्न बदला "मौत" में*

 *अधिवक्ता दरवेश पर ताबड़तोड़ बरसाई गालियां, हत्या* 
बारकाउंसिल के अध्यक्ष पद पर पहुंचते ही दरवेश पर मौत का झपट्टा
साथी अधिवक्ता ने ही मारी लगातार तीन गोलिया 
मौके पर ही हुई दरवेश की मौत
हत्या करने वाले अधिवक्ता ने खुद को भी मारी गोली, हालत नाजुक

 *आगरा* बुधवार को आगरा कचहरी में दिन दहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आगरा न्यायालय परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्‍यक्ष दरवेश यादव पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई।
दरवेश को तीन गोली मारी गईं। साथी अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दरवेश पर गोलियां बरसाने के बाद खुद को भी गोली मार ली। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोलीकांड की घटना के बाद दीवानी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात कर दिया गया है।

 *कैसे और किस वक्त हुआ घटनाक्रमः-*
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्‍यक्ष चुने जाने की खुशी में दरवेश यादव का न्यायालय परिसर में साथी अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला था। दोपहर करीब तीन बजे स्वागत समाहरोह से लौटीं दरवेश अधिवक्ता अरविंद मिश्रा के चैंबर में आईं हुई थीं। इसी दौरान दरवेश का साथी अधिवक्‍ता मनीष बाबू शर्मा से किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था और इसी बात को लेकर साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दरवेश यादव को लगातार तीन गोलियां मारीं। इसके तत्काल बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग से दीवानी परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। दरवेश को तुरंत पासके ही पुष्पांजलि हाॅस्पीटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, मनीष बाबू शर्मा को लोटस हाॅस्पीटल में उपचार के लिए ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस कार्रवाई में लगी थी।

 *यह है दरवेश का परिचयः-*

दरवेश सिंह मूल रूप से एटा की रहने वाली थीं। रिटायर्ड पुलिस क्षेत्राधिकारी की बड़ी पुत्री दरवेश वर्ष 2016 में बार काउंसिल की उपाध्यक्ष और 2017 में कार्यकारी अध्यक्ष भी चुनी गई थीं। वे पहली बार 2012 में सदस्य पद पर विजयी हुई थीं। तभी से बार काउंसिल में सक्रिय रहीं। उन्होंने आगरा कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) से एलएलएम किया। उन्होंने 2004 में वकालत शुरू की। उनके हमलावर मनीष बाबू शर्मा के साथ घनिष्ठ रिश्ते थे।
दरवेश को दो दिन पहले ही यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष पद पर चुना गया थाः-
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर दरवेश यादव ने एक इतिहास बनाया था। वह ऐसी पहली महिला अधिवक्ता थीं जो अध्यक्ष चुनी गई थीं। इस जीत को दरवेश के लिए एक अधिवक्ताओं की राजनीति में एक बड़ा मुकाम बताया जा रहा था। दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की वह अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं।

 *उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी थीं दरवेशः-*
यूपी बार काउंसिल के इतिहास में वे पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं। यूपी बार काउंसिल के प्रयागराज में हुए चुनाव में दरवेश यादव और हरिशंकर सिंह को बराबर 12-12 वोट मिले। दरवेश यादव के नाम एक रिकॉर्ड यह भी था कि बार काउंसिल के 24 सदस्यों में वे अकेली महिला थीं। बार चुनाव मैदान में कुल 298 प्रत्याशी थे।

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार, पुलिस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही है प्रयास।

पुलिस में मुकदमा दर्ज कर की त्वरित कार्यवाही

मृत हिरणों के अंग, खाल, सींग व मांस बरामद।

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की,

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की, दो दिन पूर्व हुए चुनाव में दरवेश यादव ने जीत दर्ज की थी। वह पहली महिला बार अध्यक्ष थी। मनीष ने बाद में खुद को भी गोली मार ली...उसकी हालत गंभीर स्थिर है।

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत


पोकरण  रीको क्षेत्र के पास बम फटा,एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, भील समाज का बताया जा रहा है युवक,आशापुरा रोड़ भीलो की बस्ती का बताया जा रहा है युवक,पुलिस पंहुची मौके पर, एसएचओ सुखराम विश्नोई कर रहे मामले की जांच ,कबाड़ में मिले बम को तोड़ते वक्त हुआ हादसा, विस्फोटक सेयुवक  के दूर दूर तक उड़े अंग,थानाधिकारी  सुखराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर, शहर के रीको कॉलोनी के पीछे की घटना