सोमवार, 10 जून 2019

foto सचिन पायलट के देसी ठाठ,जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज

 फोटो सचिन पायलट के देसी ठाठ,जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज 

फेसबुक पर वायरल हुए डिप्टी CM सचिन पायलट के देसी ठाठ, खाट पर खाना-पीना और सेविंग स्टाइल
राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का ठेठ देसी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेत के बीच चारपाई (खाट) पर बैठे हुए बातचीत करते हुए, खाना खाते हुए और रात को खुले में उसी खाट पर आराम करते फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं.







राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का ठेठ देसी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पायलट के फॉलोवर्स के बीच उनके खेत के बीच चारपाई (खाट) पर बैठे हुए बातचीत करते, खाना खाते हुए और रात को खुले में उसी खाट पर आराम करते फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, पायलट अपने दो दिवसीय मारवाड़ा दौरे पर ग्रामीण अंचल में रुके हैं. इस दौरान वे किसानों के बीच उनके खेत में रात को बातचीत करते नजर आए. रात का खाना, सोना और फिर सुबह दातुन और सेविंग भी खुले आसमान के नीचे करते दिखे. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम पायलट प्रदेश में ग्राउंड पर लोगों के बीच नजर आ रहे हैं. अगली स्लाइड्स में जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज को बयां करती तस्वीरों के साथ पढ़ें- पायलट की यात्रा की कहानी




पायलट ने रविवार को सांचोर के ग्राम कासेला में रात्रि विश्राम के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की.





किसान जयकिशन के यहां पायलट रुके और वहीं रात बिताई. सोमवार को पायलट ने कहा कि दो साल पहले भी वे इसी गांव में रूके थे.







पायलट ने यहीं पर रात का भोजन किया. सुबह उन्होंने किसान परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा किये गए आदर-सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया.







मारवाड़ दौरे पर आए सचिन पायलट ने पहले दिन सांचौर के समीप कासेला गांव में किसान के बीच समय बिताया.








सचिन पायलट यहां खुले आसमान के नीचे खेतो में चारपाई पर सोए तो वही अपने पुराने मित्र जयकिशन बिश्नोई के साथ खेत में बैठकर ही खाना भी खाया. सोशल मीडिया पर शेयर इस तस्वीर में पायलट के देसी अंदाज के साथ बोतलबंद पानी भी नजर आ रहा है.







दरअसल सचिन पायलट दो दिवसीय सिरोही, जालौर और पाली दौरे पर हैं.







इस दौरान आमजन से मिलने के साथ विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक के दौरान आमजन के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं.








पायलट का यह देसी अंदाज सोमवार को सभी को पसंद आया क्योंकि दो साल पहले जय किशन बिश्नोई से फिर उनके खेत पर आने का किया वादा पायलट ने पूरा किया. (फोटो- सुबह दातुन करते हुए.)







दो साल पहले जब पायलट सिर्फ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब उन्होंने इसी खेत में रात बिताई थी अब जब वे उप मुख्यमंत्री बने हैं और फिर से जालौर जिले के दौरे पर हैं तो वह अपने पुराने मित्र से मिलना नहीं भूले.







सचिन पायलट रविवार को पूरे दिन एक्शन में नजर आए. दिन भर नो आराम-ओनली काम की रणनीति बनाकर जनता के बीच पहुंचे और शाम को फिर खेतों में किसान के रूप में रुक कर सरकार और आमजन के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया.







फोटो- पायलट दो साल बाद फिर एक बार रात को वहीं पर रुके और किसान जयकिशन बिश्नोई साथ भोजन किया.

जैसलमेर आयुक्त के खिलाफ एस पी से मिले जेसलमेर के जनप्रतिनिधि ,मुकदमे वापस करने की मांग

जैसलमेर आयुक्त के खिलाफ एस पी से मिले जेसलमेर के जनप्रतिनिधि ,मुकदमे वापस करने की मांग

जैसलमेर

हाल ही में नगर परिषद आयुक्त द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को निरस्त करने की मांग रखी गई व गड़ीसर सरोवर पर आयुक्त नगर परिषद द्वारा पेड़-पौधों पर बुलडोजर चलाया गया।वहीं झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाए गए। नगर परिषद के तानाशाही रवैये के विरोध में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते समस्त पर्यावरण प्रेमी।।पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर,युथ कांग्रेस वअध्यक्ष विकास व्यास ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चौहान सहित कई लोगो ने शिरकत की।।

*जैसलमेर*जिले के फलसूण्ङ क्षेत्र ग्रामपंचायत मानासर के राजस्व गांव नेतासर में 3 बच्चों को लेकर टांके में कूदी कलयूगी 'माँ'*,

*जैसलमेर*जिले के फलसूण्ङ क्षेत्र ग्रामपंचायत मानासर के राजस्व गांव नेतासर में  3 बच्चों को लेकर टांके में कूदी कलयूगी 'माँ'*,

*विवाहिता ने बच्चों के साथ की आत्महत्या, माता व 3 बच्चों की हुई मौत*,

टांके में कूदकर की आत्महत्या, फलसूंड़ थाना क्षेत्र का मामला, फलसूंड़ अस्पताल में हो रहा पोस्टमार्टम।।पुलिस एसएचओ बगतसिंह  कर रहे मामले की जांच।सामूहिक आत्महत्या के कारणों का नहीं हुअा खुलासा, नेतासर गांव |सऊओ कि ढाणी की धटना

जैसलमेर मदासर (पोकरण) तनोट राय मंदिर से नगदी व अनाज चोरी

जैसलमेर मदासर (पोकरण) तनोट राय मंदिर से नगदी व अनाज चोरी

क्षेत्र के तनोट राय मंदिर में रात्रि में चोरी की वारदात हुई ।  सुबह 6:00 बजे पुजारी हीरपुरी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। तब उन्होंने  ग्रामीणों को सूचना दी तो 9 बजे तक ग्रामीण व तनोट राय मंदिर कमेटी के सदस्य भी एकत्रित हुए तथा पुलिस थाना नोख को सूचना दी गई.थानाधिकारी हनुमान राम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची तत्पश्चात पड़ताल में पता लगा ₹41500 नकदी व 2 क्विंटल गेहूं चोरी हुआ अब पुलिस  संदिग्ध लोगों की पूछताछ कर रही।

बाप (जोधपुर) : टांके में डूबने से दादा पोते की मौत

बाप (जोधपुर) : टांके में डूबने से दादा पोते की मौत

जोधपुर पहले घर के आगे खेलता पोता गिरा टांके में, पोते को बचाने के चक्कर में दादा भी टांके में कूदा, डूबने से दोनों की मौत, फलोदी के गांधीसागर में हुई हृदय विदारक घटना, पुलिस पहुंच रही है मौके पर।

रविवार, 9 जून 2019

बाड़मेर किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोडूंगा- केंद्रीय मंत्री !

बाड़मेर किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोडूंगा- केंद्रीय मंत्री !


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का स्थानीय हरलाल छात्रावास में राष्ट्रीय जाट एकता मंच द्वारा भव्य स्वागत हुआ मंच के सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जो अध्यक्ष जोगेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार बाड़मेर आने पर उनका रैली के साथ हरलाल छात्रावास में भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ समारोह में डालूराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर को केंद्रीय नेतृत्व मिलना यानी विकास तय हैं इस मौके पर प्रियंका चौधरी ने कहा कि भारत की जनता अब समझदार हो गई है उन्होंने सही नेतृत्व चुना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है इस मौके पर चौहटन की पूर्व विधायक तरुण राय कागा, आदुराम मेघवाल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेवर, भाजपा प्रदेश मंत्री के के बिश्नोई ,बालोतरा भाजपा अध्यक्ष महेश कुमार, रणवीर सिंह भादू ,सोनाराम के.जाट, दुर्गा राम चौधरी, भामाशाह दुर्गेश हुडा, हरीश गोदारा, ओम प्रकाश सियाग, दिनेश बिश्नोई ,नरसिंह कड़वासरा ,कैलाश कोटडिया, बाला राम मूंढ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

खान महाघूसकांड खनि अभियंता जैसलमेर के 29 प्रस्ताव बारमेर के तीन थे जिनकी रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की गई

खान महाघूसकांड खनि अभियंता जैसलमेर के 29 प्रस्ताव बारमेर के तीन थे जिनकी रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की गई


: खान महाघूसकांड की लोकायुक्त जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि खान विभाग के अधिकारियों ने अपने हितों को साधने के लिए विभाग के ऑफिस कल्चर को ही खत्म कर दिया था. दूसरे कार्यालयों से आने वाली डाक न तो रिसीव की जाती थी, न ही आने वाले प्रस्ताव पुट अप किए जाते थे. ऐसा लगातार करीब डेढ माह तक हुआ. इस दौरान अधीनस्थ कार्यालयों से आने वाले प्रस्तावों को बिना रिकॉर्ड पर लिए ही डंप कर दिया जाता था. स्थिति यह है कि ये प्रस्ताव अभी तक खान निदेशालय में रिसीव नहीं हुए हैं.   एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-

केवल चहेते लोगों के प्रस्तावों को किया जाता था पुट अप:
खान विभाग में 12 जनवरी 2015 से लागू हुए नए खान अधिनियम के दौरान खान आंवटन में बड़ा घोटाला हुआ है. लोकायुक्त सचिवालय द्वारा की गई जांच में इसे लेकर एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि खान विभाग के अधिकारियों ने अपने चहेते लोगों को खान आवंटित करने के लिए ऑफिस के एक पूरे प्राेसीजर को ही खत्म कर दिया था. किसी भी विभाग में प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी कार्यालय कार्य विधि पुस्तिका आर्टिकल 1 के नियमों के तहत ही कार्य होता है. खान विभाग के लिए निदेशालय के 9 मई 2012 के आदेशों के तहत प्रधान शाखा के अधिकांश स्वीकृति प्रस्ताव केन्द्रीयकृत रिसीप्ट रिजस्टर में दर्ज किए जाते थे और इसके बाद अनुभाग अधिकारी के पास जाता था. जो डाक अपनी डायरी में दर्ज कर मुख्यालय के प्रधान खनिज अनुभाग के अधीक्षण अभियंता से मार्क करवाकर प्रस्ताव को सम्बंधित लिपिकों को देते थे. सम्बंधित लिपिक भी अपनी डायरी में इन प्रस्तावों को दर्ज करते थे. लेकिन खान विभाग में 24 नवंबर 2014 से 12 जनवरी 2015 तक यह पूरी प्रक्रिया ही खत्म कर दी गई. इस अवधि में जो भी प्रस्ताव अमल में लाए गए, उन्हें सीधे अधीक्षण खनि अभियंता या कार्यालय अधीक्षक को सीधे दस्ती पेश किया जाता था. जिसमें यह भी दर्ज नहीं किया जाता था, कि प्रस्ताव किसके मार्फत विभाग को प्राप्त हुआ. लोकायुक्त सचिवालय ने जांच में माना है कि रिसीप्ट रजिस्टर और डायरी में प्रस्तावों को दर्ज नहीं करना अधिकारियों की सोची समझी साजिश थी. इससे जो प्रस्ताव अधिकारियों की पसंद के होते थे, उन्हें ही रिकॉर्ड पर लिया जाता था. अन्य प्रस्तावों को रद्दी में डंप कर दिया जाता था।

किस तरह ऑफिस सिस्टम को किया 'कॉलेप्स':
—नवंबर 2014 में केन्द्रीयकृत डिस्पैच, रिसीप्ट रजिस्टर में प्रस्तावों की प्रविष्टि बंद कर दी
—इस कारण विभिन्न खनि अभियंता के 43 प्रस्तावों को रिकॉर्ड पर ही नहीं लिया गया
—खनि अभियंता जैसलमेर के 29 प्रस्ताव थे जिनकी रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की गई
—निदेशालय के मुताबिक ये प्रस्ताव आज दिनांक तक प्राप्त ही नहीं हुए हैं
—बीकानेर खनि अभियंता के 4, सिरोही खनि अभियंता के 1 प्रस्ताव को रिकॉर्ड पर नहीं लिया
—ब्यावर खनि अभियंता के 2, अजमेर खनि अभियंता के 3 प्रस्तावों की प्रविष्टि नहीं की गई
—प्रतापगढ़ के 1, बाड़मेर खनि अभियंता के 3 प्रस्तावों को रिकॉर्ड पर नहीं लिया
—लोकायुक्त जांच में बताया कि ये प्रस्ताव निदेशालय को प्राप्त ही नहीं हुए
—जबकि सम्बंधित खनि अभियंता कार्यालयों से सभी प्रस्ताव भिजवाए गए थे

डिस्पैच-रिसीप्ट रजिस्टर की प्रक्रिया को किया बंद:
24 नवंबर 2014 से 12 जनवरी 2015 की जिस अवधि में डिस्पैच-रिसीप्ट रजिस्टर की प्रक्रिया को बंद किया गया था, उसमें बड़ी बात यह है कि जो प्रस्ताव प्राप्त होते थे, उन्हें इकट्ठा कर लिया जाता था. उन्हें रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाता था, उन पर कोई प्रष्ठांकन भी नहीं किया जाता था. यदि प्रस्तावों को देखने से यह लगता था कि यह उच्च पदस्थ अधिकारियों से सिफारिश प्राप्त है, या फिर खान आवेदक ने अधिकारियों से मिलीभगत की हुई है, तो ऐसे प्रस्तावों को रिकॉर्ड पर लेकर तत्काल कमियां पूरी करवा ली जाती थीं. यदि कमी रह भी जाती थी तो ऐसे प्रस्तावों पर सशर्त खनन पट्टे जारी कर दिए जाते थे. जबकि वे प्रस्ताव जो पिछले 1 साल से या उससे पहले से भी खान निदेशालय में पड़े हुए थे और उनके लिए कोई सिफारिश नहीं आती थी, उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

गड़बड़ी कैसी-कैसी ?
—जैसलमेर के खान पट्टा संख्या 586 से 589/2014 के प्रस्ताव को ओएस ने पुट अप किया
—प्रष्ठांकन में लिखा, मेरे द्वारा निदेशालय खान के ऑफिस में 30 अक्टूबर 2014 को प्रस्तुत किए हैं
—जबकि ये प्रस्ताव ओएस शंकरलाल को क्लर्क गणपत संह ने नहीं, एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रस्तुत किए
—पट्टा संख्या 369, 435, 448, और 482/13 में भी अज्ञात व्यक्ति ने प्रष्ठांकन के साथ प्रस्ताव दिए
—अधिकारियों ने यह भी नहीं पूछा कि 10 माह पुराने प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किए, प्रष्ठांकन किसने किया
—12 जनवरी 2015 को खनि अभियंता भीलवाड़ा ने 39 स्वीकृति प्रस्ताव प्रेषित किए
—दस्ती आवेदकों के साथ प्रस्ताव भेजने पर भी इनमें से एक भी प्रस्ताव निदेशालय नहीं पहुंचा

खान विभाग में गड़बड़ियों को लेकर लोकायुक्त सचिवालय की ओर से जो जांच की गई है उसमें आरोप के नोटिस सम्बंधित अधिकारियों को तो जारी किए ही गए थे, साथ ही इनकी प्रतियां खान मंत्री, प्रमुख खान सचिव को भी प्रेषित की गई थीं. इन गम्भीर आरोपों के बावजूद ये अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय में अभी भी कार्यरत हैं और विभाग के मंत्री या प्रमुख सचिव ने इन अधिकारियों पर अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

जैसलमेर ट्रक ने बालक को कुचला ,सरहद की घटना

जैसलमेर ट्रक ने बालक को कुचला ,सरहद की घटना 

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र रामगढ़ लोंगोवाल सड़क मार्ग पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलकर एक बालक को कुचल दिया ,जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना हैं,आज प्रातः लोंगोवाल सड़क मार्ग पार क्र रहे दस वर्षीय मासुम को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,पुलिस ने मौके पे पहुंच मामला दर्ज क्र जाँच शुरू की 

जैसलमेर:बस रोककर 40 से 50 बदमाशों ने कंडक्टर पर किया जानलेवा हमला, बचाव करने आई वृद्धा से भी मारपीट

जैसलमेर:बस रोककर 40 से 50 बदमाशों ने कंडक्टर पर किया जानलेवा हमला, बचाव करने आई वृद्धा से भी मारपीट


जैसलमेर: जिले के लाठी कस्बे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जोधपुर से जैसलमेर जा रही बस को रोककर 40 से 50 बदमाशों ने बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. बीच-बचाव को आई वृद्धा के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

लाठी क्षेत्र के चाचा गांव के बस स्टैंड की घटना
मारपीट की घटना के बाद घायलों को लाठी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है. घटना लाठी क्षेत्र के चाचा गांव के बस स्टैंड की बताई जा रही है. हालांकि अभी तक बदमाशों का बस कंडक्टर पर हमला करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. 

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद क्वीन हरीश सहित मृतक आश्रितों को ढाढस बंधने पहुंचे

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद  क्वीन हरीश सहित मृतक आश्रितों  को ढाढस बंधने पहुंचे 

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर में, मंत्री सालेह मोहम्मद पहुंचे ख्यातनाम कलाकार क्वीन हरीश के घर, स्व. हरीश सुथार के घर परिजनों को बंधाया ढाढ़स, साथी कलाकार लतीफ़ खान और रविंद्रनाथ के भी घर गए, परिजनों को हर तरह की मदद की कही बात, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत.साले मोहम्मद ने परिजनों को ढाढस बँधते हुए कहा की ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती ,हरीश ने जैसलमेर की लोक कला को नई ऊंचाइयां दी ,हरीश के जाने से कला और पर्यटन जगत को अपूरणीय क्षति हुई ,

बाडमेर भीषण गर्मी का शिकार हुए वृद्ध,रेल में हुई मौत

बाडमेर भीषण गर्मी का शिकार हुए वृद्ध,रेल में हुई मौत


बालोतरा(बाड़मेर)
ट्रेन में अज्ञात वृद्ध की मौत,
शव को जीआरपी ने 108 द्वारा पहुचाया नाहटा अस्पताल,
सम्भवतः तेज गर्मी से हुई वृद्ध की मौत,
मृतक की नही हुई अभी तक शिनाख्त,
मालानी एक्सप्रेस में मिला वृद्ध का शव।

मध्य प्रदेश तुम्हारे पति ने गिफ्ट भेजा है' कहकर निकाला चाकू, प्रेमी की पत्नी पर कर दिया हमला

तुम्हारे पति ने गिफ्ट भेजा है' कहकर निकाला चाकू, प्रेमी की पत्नी पर कर दिया हमला
'तुम्हारे पति ने गिफ्ट भेजा है' कहकर निकाला चाकू, प्रेमी की पत्नी पर कर दिया हमला
प्रेमी की शादी होने से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी के घर जाकर नई नवेली दुल्हन बनकर आई उसकी पत्नी पर चाकू से हमला बोल दिया दिया. गनीमत रही कि उस वक्त दुल्हन का देवर भी मौके पर मौजूद था और वह तुरंत वहां पहुंच गया. इस दौरान बीच-बचाव में वह भी घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, आरोपित लड़की को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि किल्कीपुरा अंबे माता मंदिर के पीछे शहीद भगतसिंह स्कूल के पास रहने वाली रानी, पति इरशाद के घर पहुंच कर सोना (19) नाम की युवती ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान रानी का देवर अमन पिता शहजाद खां व घर के अन्य सदस्य दौड़ कर पहुंचे. किसी तरह रानी को सोना के चंगुल से बचाया. इस दौरान अमन के हाथ में भी चाकू से लग गई. इसके बाद दोनों देवर-भाभी को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो महीने पहले हुई थी शादी-

जानकारी के मुताबिक सोना और इरशाद एक दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन दो महीने पहले इरशाद ने शादी कर ली. इरशाद के इस कदम की वजह से सोना नाराज हो गई. शनिवार दोपहर वह इरशाद के घर पहुंची और उसकी बहन के बारे में पूछा तो परिजनों उसके जावरा जाने की बात कही. इसके बाद सोना ने इरशाद की पत्नी के बारे में पूछा और घर के अंदर चली गई.


तुम्हारे पति ने गिफ्ट भेजा है-

घर में घूसने के बाद सोना ने रानी से कहा कि तुम्हारे पति ने गिफ्ट भेजा है. जैसे ही रानी आगे बढ़ी सोना ने चाकू निकाल कर उसपर वार कर दिया. रानी की चीख-पुकार सुनकर परिजन घर के अंदर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर रानी को छुड़ाया.

दो समुदायों से जुड़ा है मामला-

मामले में आरोति सोना और कथित प्रेमी इरशाद अलग-अलग समुदाय से आते हैं. वहीं, दो समुदाय का मामला होने से एहतियातन पुलिस ने आरोपित के घर के बाहर सुरक्षा के लिए बल तैनात किया है.

PHOTOS: अलवर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अंतरंग हालत में मिली 9 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार

PHOTOS: अलवर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अंतरंग हालत में मिली 9 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार

अलवर जिले के बहरोड थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए 9 महिलाओं, एक दलाल और 10 ग्राहकों सहित 20 लोगो को  पकड़ा