शनिवार, 8 जून 2019

जेसलमेर अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद ने चिन्नू व मदासर में की जनसुनवाई

जेसलमेर अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद ने चिन्नू व मदासर में की जनसुनवाई

जैसलमेेर। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत प्रबंधों की जानकारी ली और जनसुनवाई कर ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने।
       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने दूरस्थ चिन्नू और मदासर गांवों का दौरा किया। उन्होंने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गये राहत प्रबंधनों की जानकारी ली तथा ग्रामीणजनों से चारा व पानी प्रबंध के बारे में पूछताछ की। इस पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की किल्लत तथा चारे की कमी की समस्या बताई। इस पर अल्पसंख्यक मन्त्री ने इस संबंध में उचित निराकरण करवाने का आष्वासन दिया।
       जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अकाल राहत प्रबंधन है एवं किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में चारे तथा पानी की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चारे की कमी से एक भी पषुधन को मरने नहीं दिया जाएगा तथा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर ग्रामीण क्षैत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।
       उन्होंने कहा कि अकाल के हालात को लेकर सरकार चिंतित है एवं उचित प्रबंधन के लिये जिला कलक्टरों को निर्देष दिए गये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षैत्रों में मांग के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत किए जाएगें।
       अल्पसंख्यक मन्त्री ने कहा कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले के लोग विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से समस्याओं का सामना करते है, उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ महीने का समय अत्यंत चुनौतीपूर्ण है लेकिन सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं चारे -पानी के प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर पोकरण उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन भी उपस्थित थे।




     
--000--

जैसलमेर पुलिस लाइन में अज्ञात युवक का शव बरामद,सनसनी फैली

जैसलमेर पुलिस लाइन में अज्ञात युवक का शव बरामद,सनसनी फैली

जैसलमेर .पुलिस लाइन जैसलमेर में फेमिली क्वाटरों के पास बने पानी के टांका के समीप बनी पशु खेली में अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश।पुलिस पहुंची मौके पर।।युवक को शिनाख्त नही हो पाई।।सनदिग्द शव होने से सनसनी फैला है।

गुरुवार, 6 जून 2019

*नाबालिक व दुष्कर्म पीड़िता ने कॉलेज निर्देशक के खिलाफ करवाया पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज*

*नाबालिक व दुष्कर्म पीड़िता ने कॉलेज निर्देशक के खिलाफ करवाया पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज*

-कॉलेज के दो शिक्षकों पर लगाया अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने का आरोप।


नागौर- नांवा पुलिस थाने में नाबालिक व दुष्कर्म पीड़िता ने नांवा के शहीद भगतसिंह कॉलेज के निर्देशक के खिलाफ होटल में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कॉलेज के निर्देशक अनूप ने उसे प्रेक्टिकल में अच्छे नम्बर देने की बात कही और कहा कि इसके लिए उसे उसके साथ जयपुर जाना पड़ेगा। आरोपी नाबालिक को 6-7 माह पूर्व बहला फुसलाकर जयपुर ले गया इस दौरान रास्ते मे एक होटल पर गाड़ी रोकी जहां उसे पानी मे नशे की दवाई मिलाकर दे दी और नाबालिक के साथ होटल के कमरे में दुष्कर्म किया।

ज्ञात रहे की पीड़िता ने पूर्व में नावा पुलिस थाने में बलराम गुर्जर के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वही पुलिस में इस मामले में एक और युवक को आरोपी बनाया था।

*बाडमेर पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या तथा पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टांे में किया गया ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाष, मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार*

*बाडमेर पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या तथा पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टांे में किया गया ब्लाईंड मर्डर का  पर्दाफाष, मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार*


बाडमेर  04.06.2019 को मृतक के चचेरे भाई सुजानसिंह पुत्र पनेसिंह जाति राजपूत उम्र 55 साल निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर ने अपने चचेरे भाई वीरंिसंह पुत्र जोगराजसिंह जाति राजपूत निवासी सोढों की बस्ती, हाथमा जो कि दिनांक 02.06.2019 को दोपहर घर से बाहर जाने व बाद में चचेरे भाई की लाष मिलने पर पुलिस थाना रामसर  पर एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर पुलिस थाना रामसर पर हत्या में किया प्रकरण दर्ज।

टीम का गठन:-

ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाष करने व मुलजिमानांे की तुरन्त प्रभाव से दस्तयाब करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजितसिंह, के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर श्री विक्रमसिंह सांधू, श्री रतनलाल स.उ.नि., श्री जेठाराम हैड कानि. नं0 895, श्री कुंभाराम कानि. 450, मुकेश कानि. 1215, मोतीसिंह कानि. 1178, राजेष कानि. 1085, पर्बतसिंह कानि ड्रा. 952 व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालंिसह हैड कानि. 926, श्री प्रेमाराम कानि. 586, श्री नन्द कुमार हैड कानि. ड्रा. 27 की टीम का किया गठन -

*टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार -*

निर्देशों की पालना में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस की कड़ी मेहनत व साईबर सैल की मदद से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी आंटा मृतक वीरसिंह का दोस्त हैं। तथा दोस्ती के नाते मृतक वीरसिंह के घर आना जाना रहता था। मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर से करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध थे जिसका मृतक वीरसिंह को भनक लगने के बाद मृतक वीरसिंह व मुलजिम महेन्द्रंिसह के आपस मेें मनमुटाव चल रहा था तथा मृतक वीरसिंह ने महेन्द्रंिसह का अपने घर आने जाने से भी मना कर रखा था लेकिन मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर के आपस में मिलना जारी रहा। महेन्द्रसिंह चोरी छुपके रात के समय मृतक वीरसिंह के घर आता जाता था।
दिनांक 03.06.2019 घटना के रोज भी महेन्द्रसिंह मृतक वीरसिंह के घर आया हुआ था  तथा मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर ने योजना बद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया और रात्री को मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कवर मिलकर रात कोे वीरंिसह के बेल गाडा पर मृतक वीरसिंह की लाश को ढांणी से लगभग 1 किमी दुर सड़क के किनारे फेंक कर एक्सीडेन्ट का रूप दिया गया। तथा घटना के सम्बन्धित सारे सबुत मिटाने का प्रयास किया गया। गहन अनुसंधान जारी हैं।

*जोधपुर / मोबाइल टावर का विरोध में गिरफ्तार व्यक्ति के साथ थाने में मारपीट, दो कांस्टेबल निलम्बित*

*जोधपुर / मोबाइल टावर का विरोध में गिरफ्तार व्यक्ति के साथ थाने में मारपीट, दो कांस्टेबल निलम्बित*

कुड़ी क्षेत्र के लोगों का कुड़ी पुलिस थाने पर जोरदार प्रदर्शन


जोधपुर. शहर के कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक मोबाइल टावर स्थापित करने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने विरोध कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके साथ थाने में मारपीट की। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुवार सुबह पुलिस थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में गिरफ्तार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई। वहीं पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए दो कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया।


कुड़ी क्षेत्र में कल शाम एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को लगाने का कुछ लोगों ने विरोध किया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने इनका नेतृत्व कर रहे राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाया गया। थाने में उसके साथ मारपीट की गई। इसकी जानकारी मिलने पर आज सुबह बड़ी संख्या में लोग थाने में पहुंच गए और विरोध करने लगे। लोगों का आरोप है कि राजेन्द्र सिंह के साथ रात को बहुत मारपीट की गई इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद मामला बढ़ता देख आनन-फानन में पुलिस राजेन्द्र सिंह को अस्पताल लेकर गई। वहीं पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने इस मामले में कांस्टेबल सीताराम व रामनिवास को लाइन हाजिर कर दिया।

बाडमेर अकाल की स्थिति मंे आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएंः कल्ला

बाडमेर अकाल की स्थिति मंे आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएंः कल्ला


 -प्रभारी मंत्री कल्ला ने एक सप्ताह मंे अभियान चलाकर अवैध जल कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 06 जून। अकाल की स्थिति मंे आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ चारे एवं पानी के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य, ऊर्जा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि अकाल की स्थिति मंे प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी एवं आपसी समन्वय से कार्य कर आमजन को राहत प्रदान करें। अभावग्रस्त इलाकांे मंे टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की जाए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृत करने के साथ अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने कहा कि आने वाले करीब 45 दिन चुनौतीपूर्ण है, ऐसे मंे समस्त जिले मंे आमजन के लिए पेयजल के साथ पशुआंे के लिए चारे-पानी के माकूल व्यवस्था की जाए। प्रभारी मंत्री कल्ला ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को एक सप्ताह मंे अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अवैध जल कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि जिन इलाकांे मंे नहर का पानी पहुंच रहा है, वहां के परंपरागत जल स्त्रोतांे को चालू रखा जाए। ताकि आपातकालीन स्थिति मंे उनका उपयोग जलापूर्ति के लिए किया जा सके। उन्हांेने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो बोरी गेहूं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अकाल की स्थिति मंे पशुधन के संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील है। पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलने के साथ गौशालाआंे को अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ नियमांे मंे संशोधन करने की वजह से पशु शिविरांे मंे पशुधन संरक्षण मंे दिक्कत आ रही है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को उंडू नवातला जलप्रदाय योजना के बारे मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री चौधरी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया मंे सुधार लाने तथा प्राथमिकता से कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस संबंध मंे किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। शिव विधायक अमीन खान ने सरहदी इलाकांे मंे अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचने की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि जलदाय विभाग पेयजल योजनाआंे के संचालन के लिए श्रमिक उपलब्ध कराएं। उन्हांेने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतांे को नहरी परियोजना मंे शामिल किया जाए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए पर्याप्त मात्रा मंे पशु शिविर खोले जाएं। उन्हांेने बिजली कटौती पर अंकुश लगाने तथा पेयजल से संबंधित समस्याआंे से अवगत कराया। बालोतरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा शहर मंे नियमित जलापूर्ति, पेयजल संग्रहण की व्यवस्था करने, बजरी के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के बारे मंे अवगत कराया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि सिवाना मंे नहरी पानी की आपूर्ति के लिए प्रगतिरत कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जाए। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विद्युत कनेक्शन करवाने तथा चौहटन क्षेत्र की समस्याआंे के बारे मंे अवगत कराया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले मंे संचालित पशु शिविरांे एवं चारा डिपो के साथ पेयजल परिवहन व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्विती के साथ पेयजल, चारे तथा रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। बैठक मंे बिजली, पानी एवं चारे की व्यवस्था के अलावा अन्य समस्याआंे के बारे मंे जन प्रतिनिधियांे ने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 5 जून 2019

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगाए नीम के पौधे मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगाए नीम के पौधे
मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे


जैसलमेर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर, श्रीमती विनीता मेहता ने जिला कलेक्टर निवास के सामने स्थित नेहरू वाटिका में नीम के पौधे लगाएं वहीं उन्होंने मूक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि नेहरू वाटिका एवं सरदार पटेल वाटिका में 105 नीम के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही इन दोनों वाटिकाओं का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर 100 से अधिक परिंडे भी पक्षियों के लिए लगाया गए हैं।
नेहरू वाटिका का संधारण एक्सिस बैंक द्वारा किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने बैंक के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राठौड़ को इन पौधों का रखरखाव एवं समय पर पानी पिलाने को कहा। इस मौके पर खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोशी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाडमेर ऑपरेशन खुशी तृतीय विशेष अभियान 6 जून से

बाडमेर ऑपरेशन खुशी तृतीय विशेष अभियान  6 जून से



बाडमेर, 05 जून। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान आपरेशन खुशी तृतीय 6 जून से 5 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सिटी का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सिटी का भ्रमण कर सीवरेज
व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा



सीवरेज ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 5 जून । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्थाएं एवं नाला व्यवस्थाआंे का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने नालांे की बरसात से पूर्व पूर्ण रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्हांेनें आयुक्त को निर्देष दिए कि हनुमान चैराहा जहां पर सीवरेज ब्लाॅक होने की संभावना ज्यादा रहती है उन ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि जब भी कचरा ढक्कन पर ईक्कठा होने पर तत्काल ही कर्मचारी हटाने की कार्यवाही करेगंे।
भ्रमण के दौरान आयुक्त सुखराम खोखर के साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी साथ में थें।
----000----

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरहदी गांवों में पशु शिविरों एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया।
बाड़मेर,05 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गडरारोड़ तहसील के विभिन्न गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन से अनभिज्ञता जाहिर करने एवं राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर राणासर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने  जेसिंधर गांव, जेसिंधर स्टेशन, खलीफा की बावड़ी, शहदाद का पार समेत कई गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारे की गुणवत्ता जांचने के साथ ग्रामीणों से शिविर संचालन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शिविर संचालकों को शिविर स्थल पर चारे के अलावा छाया एवं पानी के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राणासर पटवारी से उसके पटवार मंडल में संचालित पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने राणासर पटवारी रजनीश मीणा को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर नियम 1958 के तहत 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान पटवारी रजनीश मीणा का मुख्यालय गिडा तहसील मुख्यालय रहेगा। उसको निलंबन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल* न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल*

न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

राजस्थान में अलवर के नारायणपुर थाने में रेप मामले के एक महीने बाद एक पत्रकार पर भी गाज गिरी है. पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू हो गई है. दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की सजा हो सकती है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक रेप केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अलवर के नारायणपुर थाने में मंगलवार को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अलवर के प्रदीप के खिलाफ पुलिस ने  आईपीसी की धारा 228क और 23 पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. धारा 228क में दोषी पाए जाने पर आरोपी को 2 साल तक की सजा का प्रावधान है.

*3 मई को पत्रकार ने फोन पर ली जानकारी*

नारायणपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने पीड़ित की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज कराया है. सोमवार को रिपोर्ट में पीड़ित परिवार की ओर से कहा गया कि 3 मई को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार प्रदीप निवासी नारायणपुर ने उन्हें फोन किया और दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने अपना नाम नहीं बताया था लेकिन पत्रकार ने नाम नहीं छापने और उजागर नहीं होने की बात कहते हुए नाम और पता पूछ लिया.

*अखबार में पीड़िता की पहचान उजागर*

पीड़ित के परिजनों की ओर से दर्ज केस के अनुसार 4 मई को प्रकाशित अखबार में दुष्कर्म पीड़िता की पूरी जानकारी उजागर की गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि अखबार में जानकारी प्रकाशन के बाद उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है और मानसिक रूप से प्रताड़ना हुई है.

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

पुलवामा
हमले के बाद सरहद दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में आज ईद पर पहल करते हुए बीएसएफ एवं पाक रेंजर्स के मध्य मिठाई का आदान प्रदान किया गया। बाड़मेर से सटी सीमा पर  गडरा एवं अन्य सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स की ओर से मिठाई देने के साथ ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी उनको मिठाई देते हुए उनको ईद की मुबारकबाद दी।  इससे पहले पाक रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।लम्बे समय बाद भारत पाकिस्तान के मध्य ईद पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।।फ्लैग मीटिंग में स्थानीय मुद्दों पर व्यापके बातचीत हुई।।

मंगलवार, 4 जून 2019

बाड़मेर जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही

                                          बाड़मेर जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही

                                                              -एक दर्जन कनेक्शन काटे , पानी की मोटरें जब्त

भीषण गर्मी के बीच आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। बीते सप्ताह शहर में कई मोहल्लों में अवैध जल कनेक्शनों को काटा गया। मंगलवार की रोज राम नगर क्षेत्र में जलदाय विभाग के अमले ने मंगलवार को 12  अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ तीन बूस्टर भी जब्त किये गए। कार्यवाही  के दौरान विभाग की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बाड़मेर शहर में अब तक करीब 50 के करीब अवैध नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है।  विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कारवाही को अंजाम देगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।  बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां राम नगर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।  ।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है। 

सोमवार, 3 जून 2019

जैसलमेर क्वीन हरीश पंचतत्व में विलीन, हज़ारो लोगो ने नम आंखों से दी विदाई

जैसलमेर क्वीन हरीश पंचतत्व में विलीन, हज़ारो लोगो ने नम आंखों से दी विदाई




*डांस गुरु क्वीन हरीश की शव यात्रा में शहरवासी उमड़े,अपने कलाकार को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि,अन्तेयष्ठी में विधायक रूपाराम धनदे,जिला कलेक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण केंग ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।हज़ारो की तादाद में शहर वासियों ने भीगी पलकों से अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दी।।उल्लेखनीय है कल प्रातः जयपुर जाते वक्त बिलाड़ा के पास हुए हादसे में क्वीन हरीश सहित चार लोक कलाकारों की मौत हो गई।।एक घायल मांगे खान गडरा निवासी ने आज प्रातः उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।।*

रविवार, 2 जून 2019

जेसलमेर *तो कौन आगे आएगा पर्यावरण सरंक्षण के लिए,दस हजार पौधों की हत्या असहनीय* *पालिका का बुलडोजर पौधों पर नही,उन युवाओ के सीने पे चला जिन्होंने भरी गर्मी में इन्हें लगाया

जेसलमेर *तो कौन आगे आएगा पर्यावरण सरंक्षण के लिए,दस हजार पौधों की हत्या असहनीय*

*पालिका का बुलडोजर पौधों पर नही,उन युवाओ के सीने पे चला जिन्होंने भरी गर्मी में इन्हें लगाया*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*


*जेसलमेर जेसलमेर में आज प्रशासन ने दस हजार मासूमो की हत्या कर दी।।इन मासूमो को शहर के युवाओ ने दिल लगाकरबड़ी मेहनत के साथ दो साल पूर्व जिला प्रशासन के अनुनय विनय के बाद लगाया था कि हमारा जेसलमेर सुंदर लगे लोगो को शुद्ध पर्यावरण मिले।।मगर जिस तरह दो साल के मासूमो पे नगर परिषद ने बुलडोजर चला उनकी हत्या की भविष्य में कोई क्यों पौधे लगाएगा।।सुना था पेड़ो को भी दर्द होता है।।नगर परिषद की आज की कार्यवाही से जेसलमेर के उन सेकड़ो युवाओ को दर्द हो रहा है जिन्होंने सामूहिक रूप से इन पौधों को बड़े नाज़ के साथ न केवल रोपित किया बल्कि समय समय पर देख रेख कर इन्हें विकसित भी किया।आज चार से पांच फीट के पौधों को जिस तरह कुचला और रौंदा गया वह न केवल निंदनीय है बल्कि कुत्सित कृत्य है।।आखिर क्या था इस जमीन पर ।।जिसके कारण हज़ारो पौधे नष्ट कर दिए।एक पौधा तैयार करने में कितना पसीना बहाना पड़ता है यह आयुक्त को समझ नही आएगा क्योंकि इस व्यक्ति ने कभी एक पौधा अपने हाथ से नही लगाया होगा दावे के साथ कहता हूं।वरना इन पौधों को इस तरह नही कुचला जाता।परिषद की इस कार्यवाही की जितनी निंदा की जाए कम है।।पर्यावरण सरंक्षण और जागरूकता के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर नागरिकों को एक एक पौधा लगाने के लिए जागरूक करते है।तत्कालीन जिला कलेक्टर के सी मीणा ने बड़े नाज़ के साथ जेसलमेर में पर्यावरण सरंक्षित रखने का प्लान बनाया।।अनुनय विनय कर लोगो को साथ जोड़ा।।यह पौधे भी जिला प्रशासन के प्लान के तहत शहर के युवाओ ने लगाए थे।।इसके लिए कड़ी मेहनत की।।आज जब पौधे विकसित हुए उन्हें बेरहमी से उखाड़ फेंका।।एक पौधा बारह संतान के बराबर सुख देता है।।यह बात पुराणों में लिखी है।।इस हिसाब से आयुक्त ने कितने संतानों की हत्या की।।इन्हें हटाना जरूरी था तो इतनी ही संख्य में दूसरे स्थान पर पौधे लगते।।जजेसलमेर के युवाओ को वन एवं पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम के तहत आयुक्त के खिलाफ सामूहिक मुकदमे दर्ज कराने चाहिए।।क्योंकि खेजड़ली की अमृता विश्नोई से ली प्रेरणा के फिर क्या मायने।।किसी को तो आगे आना होगा।