बुधवार, 5 जून 2019

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगाए नीम के पौधे मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगाए नीम के पौधे
मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे


जैसलमेर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर, श्रीमती विनीता मेहता ने जिला कलेक्टर निवास के सामने स्थित नेहरू वाटिका में नीम के पौधे लगाएं वहीं उन्होंने मूक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि नेहरू वाटिका एवं सरदार पटेल वाटिका में 105 नीम के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही इन दोनों वाटिकाओं का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर 100 से अधिक परिंडे भी पक्षियों के लिए लगाया गए हैं।
नेहरू वाटिका का संधारण एक्सिस बैंक द्वारा किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने बैंक के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राठौड़ को इन पौधों का रखरखाव एवं समय पर पानी पिलाने को कहा। इस मौके पर खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोशी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें