जैसलमेर जिला कलक्टर ने सिटी का भ्रमण कर सीवरेज
व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा
सीवरेज ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 5 जून । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्थाएं एवं नाला व्यवस्थाआंे का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने नालांे की बरसात से पूर्व पूर्ण रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्हांेनें आयुक्त को निर्देष दिए कि हनुमान चैराहा जहां पर सीवरेज ब्लाॅक होने की संभावना ज्यादा रहती है उन ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि जब भी कचरा ढक्कन पर ईक्कठा होने पर तत्काल ही कर्मचारी हटाने की कार्यवाही करेगंे।
भ्रमण के दौरान आयुक्त सुखराम खोखर के साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी साथ में थें।
----000----
व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा
सीवरेज ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 5 जून । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्थाएं एवं नाला व्यवस्थाआंे का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने नालांे की बरसात से पूर्व पूर्ण रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्हांेनें आयुक्त को निर्देष दिए कि हनुमान चैराहा जहां पर सीवरेज ब्लाॅक होने की संभावना ज्यादा रहती है उन ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि जब भी कचरा ढक्कन पर ईक्कठा होने पर तत्काल ही कर्मचारी हटाने की कार्यवाही करेगंे।
भ्रमण के दौरान आयुक्त सुखराम खोखर के साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी साथ में थें।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें