*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*
पुलवामा
हमले के बाद सरहद दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में आज ईद पर पहल करते हुए बीएसएफ एवं पाक रेंजर्स के मध्य मिठाई का आदान प्रदान किया गया। बाड़मेर से सटी सीमा पर गडरा एवं अन्य सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स की ओर से मिठाई देने के साथ ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी उनको मिठाई देते हुए उनको ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले पाक रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।लम्बे समय बाद भारत पाकिस्तान के मध्य ईद पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।।फ्लैग मीटिंग में स्थानीय मुद्दों पर व्यापके बातचीत हुई।।
पुलवामा
हमले के बाद सरहद दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में आज ईद पर पहल करते हुए बीएसएफ एवं पाक रेंजर्स के मध्य मिठाई का आदान प्रदान किया गया। बाड़मेर से सटी सीमा पर गडरा एवं अन्य सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स की ओर से मिठाई देने के साथ ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी उनको मिठाई देते हुए उनको ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले पाक रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।लम्बे समय बाद भारत पाकिस्तान के मध्य ईद पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।।फ्लैग मीटिंग में स्थानीय मुद्दों पर व्यापके बातचीत हुई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें