*बाडमेर पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या तथा पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टांे में किया गया ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाष, मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार*
बाडमेर 04.06.2019 को मृतक के चचेरे भाई सुजानसिंह पुत्र पनेसिंह जाति राजपूत उम्र 55 साल निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर ने अपने चचेरे भाई वीरंिसंह पुत्र जोगराजसिंह जाति राजपूत निवासी सोढों की बस्ती, हाथमा जो कि दिनांक 02.06.2019 को दोपहर घर से बाहर जाने व बाद में चचेरे भाई की लाष मिलने पर पुलिस थाना रामसर पर एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर पुलिस थाना रामसर पर हत्या में किया प्रकरण दर्ज।
टीम का गठन:-
ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाष करने व मुलजिमानांे की तुरन्त प्रभाव से दस्तयाब करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजितसिंह, के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर श्री विक्रमसिंह सांधू, श्री रतनलाल स.उ.नि., श्री जेठाराम हैड कानि. नं0 895, श्री कुंभाराम कानि. 450, मुकेश कानि. 1215, मोतीसिंह कानि. 1178, राजेष कानि. 1085, पर्बतसिंह कानि ड्रा. 952 व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालंिसह हैड कानि. 926, श्री प्रेमाराम कानि. 586, श्री नन्द कुमार हैड कानि. ड्रा. 27 की टीम का किया गठन -
*टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार -*
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस की कड़ी मेहनत व साईबर सैल की मदद से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी आंटा मृतक वीरसिंह का दोस्त हैं। तथा दोस्ती के नाते मृतक वीरसिंह के घर आना जाना रहता था। मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर से करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध थे जिसका मृतक वीरसिंह को भनक लगने के बाद मृतक वीरसिंह व मुलजिम महेन्द्रंिसह के आपस मेें मनमुटाव चल रहा था तथा मृतक वीरसिंह ने महेन्द्रंिसह का अपने घर आने जाने से भी मना कर रखा था लेकिन मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर के आपस में मिलना जारी रहा। महेन्द्रसिंह चोरी छुपके रात के समय मृतक वीरसिंह के घर आता जाता था।
दिनांक 03.06.2019 घटना के रोज भी महेन्द्रसिंह मृतक वीरसिंह के घर आया हुआ था तथा मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर ने योजना बद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया और रात्री को मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कवर मिलकर रात कोे वीरंिसह के बेल गाडा पर मृतक वीरसिंह की लाश को ढांणी से लगभग 1 किमी दुर सड़क के किनारे फेंक कर एक्सीडेन्ट का रूप दिया गया। तथा घटना के सम्बन्धित सारे सबुत मिटाने का प्रयास किया गया। गहन अनुसंधान जारी हैं।
बाडमेर 04.06.2019 को मृतक के चचेरे भाई सुजानसिंह पुत्र पनेसिंह जाति राजपूत उम्र 55 साल निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर ने अपने चचेरे भाई वीरंिसंह पुत्र जोगराजसिंह जाति राजपूत निवासी सोढों की बस्ती, हाथमा जो कि दिनांक 02.06.2019 को दोपहर घर से बाहर जाने व बाद में चचेरे भाई की लाष मिलने पर पुलिस थाना रामसर पर एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर पुलिस थाना रामसर पर हत्या में किया प्रकरण दर्ज।
टीम का गठन:-
ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाष करने व मुलजिमानांे की तुरन्त प्रभाव से दस्तयाब करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजितसिंह, के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर श्री विक्रमसिंह सांधू, श्री रतनलाल स.उ.नि., श्री जेठाराम हैड कानि. नं0 895, श्री कुंभाराम कानि. 450, मुकेश कानि. 1215, मोतीसिंह कानि. 1178, राजेष कानि. 1085, पर्बतसिंह कानि ड्रा. 952 व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालंिसह हैड कानि. 926, श्री प्रेमाराम कानि. 586, श्री नन्द कुमार हैड कानि. ड्रा. 27 की टीम का किया गठन -
*टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार -*
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस की कड़ी मेहनत व साईबर सैल की मदद से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी आंटा मृतक वीरसिंह का दोस्त हैं। तथा दोस्ती के नाते मृतक वीरसिंह के घर आना जाना रहता था। मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर से करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध थे जिसका मृतक वीरसिंह को भनक लगने के बाद मृतक वीरसिंह व मुलजिम महेन्द्रंिसह के आपस मेें मनमुटाव चल रहा था तथा मृतक वीरसिंह ने महेन्द्रंिसह का अपने घर आने जाने से भी मना कर रखा था लेकिन मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर के आपस में मिलना जारी रहा। महेन्द्रसिंह चोरी छुपके रात के समय मृतक वीरसिंह के घर आता जाता था।
दिनांक 03.06.2019 घटना के रोज भी महेन्द्रसिंह मृतक वीरसिंह के घर आया हुआ था तथा मुलजिम महेन्द्रसिंह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कंवर ने योजना बद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया और रात्री को मुलजिम महेन्द्रंिसह व मृतक वीरसिंह की पत्नि दक्षा कवर मिलकर रात कोे वीरंिसह के बेल गाडा पर मृतक वीरसिंह की लाश को ढांणी से लगभग 1 किमी दुर सड़क के किनारे फेंक कर एक्सीडेन्ट का रूप दिया गया। तथा घटना के सम्बन्धित सारे सबुत मिटाने का प्रयास किया गया। गहन अनुसंधान जारी हैं।