गुरुवार, 30 मई 2019

*बाडमेर अधेड़ सहित दो ने आत्महत्या की,चोहटन की घटनाएं*

*बाडमेर अधेड़ सहित दो ने आत्महत्या की,चोहटन की घटनाएं*

बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में आज एक अधेड़ सहित दो जनों ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ।।सुबह रेल से कटकर भी एक अन्य युवक ने आत्महत्या की थी।।जानकारी के अनुसार अधेड़ ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
खेजड़ी के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर दे दी जान
देर रात बाद अपने घर से निकलकर लगा दिया फंदा
मृतक गोमाराम पुत्र भारूराम जाट रामदेरिया इसरोल का है निवासी
घर के निकट के खेजड़ी के पेड़ पर लगाया फंदा
मृतक के भतीज घमण्डाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट
मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की जानकारी
परिजनों को शव सौपकर अनुसंधान किया शुरू
चौहटन थाना के रामदेरिया इशरोल में आत्महत्या का मामला।।इसी तरह युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर कर आत्महत्या
देर रात को घर से निकलकर पास ही पेड़ पर लगाया फंदा
हीराराम पुत्र गेनाराम मेघवाल ने दी आत्महत्या
मृतक के पिता ने मानसिक संतुलन के चलते आत्महत्या का बताया कारण
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया अनुसंधान
चौहटन थाना क्षेत्र के जाटो की ढाणी केरनाड़ा सरहद की घटना

बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी होंगे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल

बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी होंगे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल


बाडमेर बाडमेर से नव निर्वाचित सांसद कैलाश चौधरी को  नरेंद्र मोदी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।।इसके लिए उनके पास पी एम ओ से फोन कॉल भी आ चुका।।कैलाश बायतु से एक बार विधायक रह चुके है द।इस बार सांसद चुने गए।।बाडमेर जिले से पहली बार कोई सांसद मंत्री बनेगा।हालांकि कल्याण सिंह कालवी यहां सांसद रहते हुए मंत्री बने थे।।

रविवार, 26 मई 2019

*मेट की मजदूरी दर 213 रुपए प्रति दिवस तय, एक अप्रैल से लागू*

*मेट की मजदूरी दर 213 रुपए प्रति दिवस तय, एक अप्रैल से लागू*

*बाड़मेर, 26 मई।* ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना 26 मार्च 2019 के जरिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मेट की मजदूरी दर प्रति दिवस तय की गई है। जिला कार्यक्रम समन्यवक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि परियोजना निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ईजीएस  राजेन्द्र सिंह केन ने समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा को पत्र प्रेषित कर संशोधित मजदूरी दर से मेट को भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत नियोजित अकुशल श्रमिकों की मजदूरी दर एक अप्रैल 2019 से दरों में परिवर्तन कर 199 रुपए प्रति दिवस की गई है। साथ ही नियोजित मेट की मजदूरी दर संशोधित कर 213 रुपए प्रति दिवस की मजदूरी दर से भुगतान किया जाएगा। पूर्व में जिन मेटों को भुगतान किया जा चुका है उन्हें किसी प्रकार ऎरियर देय नहीं होगा। संशोधित मजदूरी दर के आदेश वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर जारी किए गए है।

बाडमेर *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिया मानवता का परिचय*

बाडमेर *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिया मानवता का परिचय*

*बाडमेर के युवा जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार रात मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर हादसे में घायल दो महिलाओं को अपनी निजी कार में डाल कर अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया।।मामला नेहरू नगर स्थित सीमा सुरक्षा बल के मुख्य द्वार के आसपास का है।।सड़को पर अत्यधिक गड्ढ़ों के कारण टेम्पो का संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गया।टेम्पई में सवार दो महिलाएं सड़क पर घायल अवस्था मे पड़ी थी।पीछे से जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अपने वाहन में आ रहे थे।महिलाओ को सड़क पर देख गाड़ी से उतरे अपने कार्मिकों के सहयोग से महिलाओ को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया।।जिला कलेक्टर की मानवीय संवेदनाओं को सलाम।।प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार माली ने घटना की जानकारी दी।।*

जोधपुर *कलेक्टर कार्यालय में महिला ने महिला को मारा चाकू- मचा हड़कंप

जोधपुर *कलेक्टर कार्यालय में महिला ने महिला को मारा चाकू- मचा हड़कंप*



जोधपुर/ पहली पत्नी के होते दो शादियां करने को लेकर चल रहे विवाद में रविवार दोपहर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर पहली पत्नी ने पति की दूसरी पत्नी के सीने में चाकू मार दिया। घायल महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उदयमंदिर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मण्डोर थानान्तर्गत लालसागर में बाबू कॉलोनी निवासी मुकेश वाल्मीकि ने दो शादियां कर रखी हैं। दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती हैं।
शनिवार रात घर में झगड़ा होने पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और मुकेश को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसे रविवार दोपहर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए लाया गया। इस दौरान जमानत देने के लिए दूसरी पत्नी संतोष पुत्र के साथ कोर्ट पहुंची। इसका पता लगने पर पहली पत्नी रेखा भी कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट के बाहर संतोष को खड़ा देख पहली पत्नी रेखा आवेश में आ गई। उसने जमानत न करवाने का दबाव डाला लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों झगड़े पर उतारू हो गईं। आरोप है कि रेखा ने नारियल काटने में प्रयुक्त होने वाले चाकू से संतोष के सीने में वार कर दिया। वह घायल हो गई और खून बहने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है आरोपी महिला मौके से भाग गई।

भाजपा कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, अर्थी को दिया कंधा

*भाजपा कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, अर्थी को दिया कंधा*           


                        
अमेठी/ अमेठी के गौरीगंज इलाके के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने स्मृति की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्मृति दिल्ली से अमेठी पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजन से मुलाकात की और सुरेंद्र के शव को कंधा भी दिया. सुरेंद्र के बेटे ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है।सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए गांव में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है. पीएसी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहले से ही मौजूद हैं।स्मृति ईरानी के करीबी नेता के हत्या के मामले में 7 लोग हिरासत में छापे
बता दें कि रविवार सुबह इस मामले में मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने कांग्रेस समर्थकों पर पिता की हत्या का शक जताया था. अभय ने कहा, 'मेरे पिता स्मृति ईरानी के प्रचार में चौबीसों घंटे लगे रहते थे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद विजय यात्रा निकाली जा रही थी. ये बात कांग्रेस समर्थकों को अच्छी नहीं लगी, शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई. हमें कुछ लोगों पर संदेह है.'
हालांकि, पुलिस को इस  वारदात के पीछे परिवारिक रंजिश होने का शक है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें उम्मीद है कि केस 12 घंटे में सुलझा लिया जाएगा.

*जेसलमेर जनता के पास सीधे पहुंच समस्याएं जानकर समाधान करने का युवा कलेक्टर का सराहनीय प्रयास*

*जेसलमेर जनता के पास सीधे पहुंच समस्याएं जानकर समाधान करने का युवा कलेक्टर का सराहनीय प्रयास*

*लोगो के बीच जाने से समस्याओं की वास्तविकता का पता चलता है;मेहता*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक की खास रिपोर्ट*

जैसलमेर पश्चिमी सरहद  के जेसलमेर जिले में युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानने का सराहनीय अभियान चला रखा है।।दिखने में यह साधारण कार्य लगता है जिला कलेक्टर ने जो विजन बताया वह इन दौरों को खास बना देता है। जिले में जनता पर दोहरी प्राकृतिक मार इस वक्क्त पड़ रही है।। अकाल की स्थति और पेयजल समस्या इस वक्क्त जेसलमेर की प्रमुख समस्या है।।ग्रामीण क्षेत्रो में पशुधन के लिए चारा  डिपो और पशु शिविर खोलने की मांगें लगातार प्रशासन के पास आती रहती है तो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बराबर मुंह फाड़े है।।ग्रामीण क्षेत्रो में स्थति बदतर है।।पेयजल लोगो की प्रमुख आवश्यकता है।।लोगो की मांग भी यही है कि दिन निकले इतना पानी तो उन्हें मिलना ही चाहिए।।अकाल की स्थति बने कोई दो से तीन माह हो गए । जिला प्रशासन ने कठिन आपदा नियमो के बावजूद करीब ढाई सौ स्व अधिक पशु शिविर खोल दिये। पशु शिविरों के मामले में पिछली सरकार ने इतने कड़े नियम बना लिए थे जिससे शिविर खुलना असम्भव सा था। ग्राम पंचायतों ,सहकारी सनीतियो को इनके संचालन की जिम्मेदारी दी गई।।ग्राम पंचायतें और सहकारी समितियां शुद्ध व्यापारिक संस्थाए है।जंहा लाभ दिखेगा वही काम करेंगे।पशु शिविर संचालित करने के लिए प्रति माह तीनसे चार लाख रुपयों की जरूरत रहती है। इतना पैसा ये संस्थाएं नही लगाना चाहती मगर जिला प्रशासन के हसक्षेप के चलते शिविर शुरू तो हो गए।पशु शिविरों का पैसा भुगतान  से पहले निरीक्षण रिपोर्ट, ,ग्राम सेवक ,पटवारी ,सरपंच से अधि प्रमाणित बिल ही प्रस्तुत होता है यदि निरीक्षण में पशु कम पाए गए तो पखवाड़े का पूरा पैसा कम पाए गए पशुओं की संख्या के आधार पर कट जाता है जिसके डर की बजह से सरकारी एजेंसियां पैसा नही लगती ।शिविरों के भुगतान नियमानुसार एक पखवाड़े के खत्म होने पर बिल पेश करते एक सप्ताह में करना होता है।मगर पशु शिविरों के संचालन में कई दिक्कतें है।स्वीकृति अधिकतम  दो सौ पशुओं के लिए  होती है मगर गांव में पशुधन अत्यधिक होने से संचालन करता एजेंसी के सामने चुनोती पूर्ण है।।इसी तरह जिला प्रशासन ने कमीशन्ड और नॉन कमीशन्ड गांवो में आपदा प्रबंध के तहत पेयजल टेंनकर शुरू किए है।।इन टेंकरो की प्रभावशाली  लोगों के टांकों में खाली होने की अक्सर शिकायते आती रहती है।।उसी मद्देनजर जिला कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने का अभियान चलाया ताकि पशुओं को चारा वक़्त पर और सही मात्रा में मिले और टेंनकर सार्वजनिक  टैंकों या पशु खेलियो मे ही खाली हो इसकी मोनिटरिंग की जा सके।।जिला कलेक्टर के ग्रामीणों के बीच पहुंचने से मिलनेववाली शिकायतों में अतिरेक्त न होकर वास्तविक समस्याएं मिलती है ।ये समस्याएं जिला कलेक्टर की नजर में रहती है अन्यथा शिकायते ग्रामीण अपनी आपसी   गुटबाज़ी के कारण कर प्रशासन के लिए सरदर्द पैदा कर देती है।जिला कलेक्टर के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचने से उनके सामने पुख्ता समस्याएं आती है जिसका निवारण खुद की देखरेख में करवाते है।।
भीषण गर्मी और आंधियों की।परवाह किये बिना ग्रामीणों के बीच पहुंचना कलेक्टर की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

*जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि ग्रामीणों के समक्ष जाना सामान्य प्रक्रिया है।इसके बावजूद लोगो के बीच जाने से समस्याओ के धरातल तक पहुंचने में मदद मिलती है वास्तविकता सामने आती है।।प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है।।पशुओं के लिए पर्याप्त संख्या में शिविर और चारा डिपो खोले है।इनमें जरूरत के हिसाब से चारा आपूर्ति हो इसकी व्यवस्था की गई है।ताकि पशुधन सरंक्षित रहे।।इसी तरह कमीशन्ड सुर नॉन कमीशन्ड गांव सुचिब्द कर पेयजल टैंकर भेजे जा रहे।।सभी क्षेत्रों के ग्रामीणों से रूबरू होने का अभियान है जारी रहेगा।।*

बाडमेर*अंतर्ध्यान हुई महिला के प्रति उमड़ा आस्था का ज्वार,मौके पर लोगो का तांता लगा,पूजा पाठ शुरू*

बाडमेर*अंतर्ध्यान हुई महिला के प्रति उमड़ा आस्था का ज्वार,मौके पर लोगो का तांता लगा,पूजा पाठ शुरू*


*बाडमेर पश्चिमी सरहदी जिले बाडमेर के एक गांव में शनिवार को एक महिला भगवान की आराधना करते करते अचानक विलुप्त हो गई।।घर वालो ने इसे अंतर्ध्यान होने बताया।महिला जिस जगह से गायब हुई वहाँ राख का ढेर मिला था।।रविवार को मौके पर बड़ी तादाद में साधु संत और ग्रामीण पहुंच रहे है।।आस्था का नया केंद्र बन गया है यह गांव।।जिस स्थान पर महिला अंतर्ध्यान हुई उस स्थान पर धुणा रोपा गया है तथा पूजा पाठ जाती है।।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के रतनपुरा गाँव में 5 साल की भगवान की भक्ति के बाद लीला नाम की महिला के  आज सुबह अचानक अलोप हो जाने का चोकाने वाला मामला सामने आया है परिजन व ग्रामीण इसे देवीय चमत्कार मान रहे हैं सुबह से यह समाचार आग की तरह फैल गया जिस किसी को लीला के अलोप होने के चमत्कार का समाचार मिल रहा है बड़ी संख्या में लोग लीला के घर पहुँच रहे हैं लिला के भाई उदाराम से हुई बातचीत में बताया कि लिला पिछले 5 साल से भगवान की भक्ति कर रही थी लोगों को कई चमत्कार भी दिए हैं उदाराम नेे बताया 15 दिन पहले लीला ने कहा था अब मैंने 5 साल की भक्ति कर ली मुझे भगवान लेने आएंगे मैं उनके साथ जाना चाहती हूं लीला एक बंद कमरे में भक्ति में दिन रात लीन रहती थी आज सुबह करीब 4:00 बजे खड़ी होकर परिवार वालों को जगाया और कमरे में जाकर अपना ध्यान लगाकर भक्ति करने लग गई लेकिन काफी देर बाद जब देखा तो लीला अलोप हो चुकी थी कमरे में ज्योति जल रही थी ओर एक त्रिशूल व माला उस ज्योति में पाए गए जिसके अनुसार परिवार के सदस्य व ग्रामीण भी इसे एक चमत्कार मान रहे हैं इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीणों के आने का तांता लगा हुआ है साधुसन्त भी इसे कल युग में इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं सुचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुचीं तथा घटना की जानकारी ली।

*जैसलमेर रेतीले धोरे में दबे पुरानी बी एस एफ पोस्ट में कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड रिकरूपमेंट केंद्र खोल सरहदी छात्रों को दिया तोहफा*

*जैसलमेर रेतीले धोरे में दबे पुरानी बी एस एफ पोस्ट में कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड रिकरूपमेंट केंद्र खोल सरहदी छात्रों को दिया तोहफा*

*देश मे सरहद एरिया में बी एस एफ द्वारा स्थापित पहला कंप्यूटर सेंटर*

*जेसलमेर गर हो हौसला बुलंद तो पहाड़ों से भी रास्ते निकाले जा सकते है।मगर रेगिस्तानी धोरों में कभी भारत पाक युद्ध की  साक्षी बनी सीमा सुरक्षा बल के रेगिस्तान में दबी पुरानी पोस्ट आधुनिक कंप्यूटर लेब में तब्दील हो जाये तो यह दुनिया का नोवा आश्चर्य है।इस आश्चर्य को स्थापित करने में सीमा सुरक्षा बल की 56 bn बटालियन ने कड़ी मशक्कत के बाद मूर्तरूप देकर शनिवार को सरहदी पोछिना गांव के ग्रामीणों को सुपुर्द की ताकि गांव के बच्चे को कंप्यूटर सीखने शहर न जाना पड़े।अब सरहदी छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा उनके अपने गांव में मिलेगी।।इस ख्वाब को हकीकत में बदला बटालियन के कमांडेंट एस एस मांड ने।।शनिवार को इस लेब का उद्घाटन सेकड़ो ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार ने किया।।

जिस स्थान पर सुनिल दत्त के क्लासिक फ़िल्म रेशमा और शेरा फिल्माई यह वही स्थान है।जजेसलमेर जिले का रेगिस्तानी गांव पोछिना। लम्बे समय से सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एस एस मंद  स्टेट ऑफ आर्ट के तहत ग्रामीणों की मांग पर गांव में कंप्यूटर ट्रेनिंग और रिकरूपमेंट सेंटर स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहे थे।इसी कड़ी में उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की गवाह बनी पुरानी पोस्ट (बंकर) जो रेगिस्तानी धोरों में दब चुकी थी।इसे ऐतिहासि रूप देने के लिए पोस्ट के ऊपर  आये रेगिस्तानी टीले को हटाने का कार्य शुरू किया करीब दस माह का समय इसमे लग गया।।आसपास के टीलों को भी हटाकर इस सेंटर का पुननिर्माण करवाया।।पोस्ट के आसपास रेत के टीलों को हटाकर इसे खेल मैदान के रूप में तब्दील कर दिया।।भारत वर्ष में सीमा सुरक्षा बल का सरहदी क्षेत्र में छात्रों के लिए यह पहला कंप्यूटर ट्रेनिंग और रिकरूपमेंट सेंटर है।।सीमा सुरक्षा बल के सामाजिक सरोकार को सरहदी ग्रामीणों ने जमकर सराहा।इस नवाचार से करीब पन्द्रह सौ की आबादी वाले इस गांव के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे।अब उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा के लिए शहर तक का सफर नहीं करना पड़ेगा।शनिवार को भव्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार ने सेकड़ो ग्रामीणों,जन प्रतिनिधियों और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों की उपस्थिति में लोगो को समर्पित किया। इस सेंटर की खूबसूरती में दो साइड में आये रेगिस्तानी टीले चार चांद लगा रहे।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

जैसलमेर* मौसम का बदला मिज़ाज़,ओलो के साथ मूसलाधार बारिश,गर्मी से राहत



*जैसलमेर* मौसम का बदला मिज़ाज़,ओलो के साथ मूसलाधार बारिश,गर्मी से राहत

*जिले में मौसम में आया बदलाव*

*जैसलमेर के मोहनगढ़, नाचना आदि नहरी क्षेत्रो में जबरदस्त आंधी के बाद भारी ओला वृष्टि के साथ कई देर तक हुई तेज बरसात*
*नहरी क्षेत्र में चारो तरफ पानी ही पानी*

*भीषण अकाल की परिस्थितियों से झूझ रहे पशु पालकों, ग्रमीणों को इस बरसात से राहत मिलने की संभावना*

*जैसलमेर शहर में भी आकाश में छाई बादलो की घटाए, बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है*

*जिले के पोकरण उपखंड में चारो तरफ मूसलाधार बरसात के समाचार*

*पोकरण शहर में भी तेज बारिश शुरू*,


*साथ ही लाठी चांधन में भी तेज बरसात हो रही है*

*बारिश के साथ हल्की आंधी का दौर भी जारी*,

*मौसम हुआ खुशनुमा*,

*गर्मी व उमश से मिली राहत*,

*कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की भी मिली है जानकारी*|

गहलोत सरकार का निर्णय एस पी कार्यालय में दर्ज होगी महिला प्रताड़ना की रपट

गहलोत सरकार का निर्णय एस पी कार्यालय में दर्ज होगी महिला प्रताड़ना की रपट


सीएम अशोक गहलोत के बड़े फैसले एयरपोर्ट पर मीडिया को दी जानकारी
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान
जयपुर आते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से बोले सीएम गहलोत
महिला सुरक्षा पर गहलोत सरकार के तीन बड़े फैसले
एसपी ऑफिस में दर्ज हो सकेगी शिकायत
थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर थानेदार पर भी गिरेगी गाज
महिला अत्याचारों की माॅनिटिरिंग के लिए एक नया पद स्वीकृत
सीओ लेवल के अधिकारी करेंगे जांच

सराडा/उदयपुर वृद्ध का हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला ,क्षेत्र में फैली सनसनी

सराडा/उदयपुर
वृद्ध का हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला ,क्षेत्र में फैली सनसनी


सलूम्बर कस्बे आजाद मौहल्ला के महेश्वरी नोहरे के समीप रहने वाले अट्ठासी वर्षीय बुजुर्ग वरदीचन्द पुत्र जगन्नाथ जैन का शव उनके मकान के कमरे में मिलने से पुरे नगर में हर कोई अवाक रह गया ! नगर के बीच में इस तरह की वारदात होने से हर कोई अचंभित है घर खुले पडे लोहे के बक्से व बिखरे कपडों से वृद्ध की लूट के ईरादे से हत्या करना माना जा रहा है| पडोस की एक युवती ने जब हमेशा की तरह बुजुर्ग को घर के बाहर देर तक नही देखा तो उसके कमरे पता किया तो वहां बेड पर हाथ पैर कपडे के गमछे से बंधा शव मिला !
सूचना पर पहूंची सलूम्बर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में किया तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरन्सीक एक्सपर्ट टीम को उदयपुर से बुलाया !
एफएसएल टीम व डॉग स्कवॉड ने घटना स्थल की बारिकी से जांच कर नमूने लिये !  पुलिस  बुजुर्ग की हत्या के सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है पुलिस को विश्वास है जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा !

जैसलमेर जिला साईबर सैल में तैनात मुकेश बीरा द्वारा जिले का किया नाम रोशन*

*जैसलमेर जिला साईबर सैल में तैनात मुकेश बीरा द्वारा जिले का किया नाम रोशन*

*राज्य स्तर पर पुलिस के मुखिया के द्वारा किया जावेगा सम्मानित*

*जिला पुलिस से केवल मात्र एक ही पुलिसकर्मी का हुआ है चयन*

    जिला जैसलमेर की साईबर सैल में तैनात रहते हुए हैड कानि0 मुकेश बीरा द्वारा जिले केें विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहते हुए संगीन अपराधों, ब्लांईड मर्डर, सनसनीखेज वारदातों, दोपहिया/चैपहिया वाहन चोरी गैंगों का पर्दापाश करने, बडी चोरीयो/नकबजनीयों/ डकेतीयों एवं लुट का पर्दापाश करने  में अपने साईबर कौशल व आसूचना एकत्रित करते हुए अपराध नियत्रंण में अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठीत कमेटी द्वारा अनुशंसा करने पर राज्य स्तर पर श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के द्वारा सम्मानित किया जावेगा। बीरा के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिले का नाम रोशन किया है।
    इससे पूर्व में बीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा गेलेन्ट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 से एवं विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।

*PAK से आ रहे एक कार्गों प्लेन को IAF ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाया, पायलट से पूछताछ जारी*

*PAK से आ रहे एक कार्गों प्लेन को IAF ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाया, पायलट से पूछताछ जारी*

भारतीय वायु सीमा में घुसने के बाद पाकिस्तान से आ रहे कार्गो प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां उसके पायलट से पूछताछ की जा रही है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी। पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक भारी मालवाहक प्लेन एंतोनोव एएन-12 को भारत की सीमा में आने के बाद भारतीय वायु सेना ने उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने को मजबूर किया।

फिलहाल प्लेन के पायलट से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना की बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार लड़ाकु विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन हर बार हमारी सेना ने उन्हें वापस उनकी सीमा में धकेल दिया।

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक त्वरित टिपणी*

*जैसलमेर सरहदी जिला और पर्यटन का मुख्य केंद्र जेसलमेर जिला लम्बे अरसे से भू माफियो की जद में था। इन दिनों जिला कलेक्टर नमित मेहता फूल फार्म में है ।।अतिक्रमियों को सबक सीखा रहे। यकीनन आज की कार्यवाही से भूमाफियों में हड़कंप मच गया।।मूल सागर ,अमर सागर शहर से लगते ऐतिहासिक गांव है।।खास की यह पर्यटन के मुख्य केंद्र सैंड ड्यून प्लेस सम रोड पर स्थित है। मूल सागर गांव में सड़क के किनारे भूमाफियों ने सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण बेख़ौफ़ होकर बना लिया। आधे से अधिक गांव की जमीन गांव के प्रभाव शाली लोगो ने खाली स्थानों पर पत्थर डाल कब्जे कर लिए। कच्ची चाहर दिवारिया बना अवैध रूप से कब्जे बेचने का गौरख धंधा चला रहे थे।।जाति विशेष के प्रभावशाली लोग जिनका प्रशासन के साथ उठाना बैठना है ने जमकर कब्जे कर करोड़ो के न्यारे व्यरे कर लिए। आज यू आई टी सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 82 बीघा जमीन से अतिक्रमण साफ कर लिए।।ये वाकई दबंग और साहसिक कार्यवाही है। लोगो को गुमान न था कि पक्के निर्माण जिसमे कुछ दूसरी मंजिल तक पूर्ण थे पे पीला पंजा निर्ममता से चला। जिला प्रशासन वाकई बधाई का पात्र है ।जिन्होंने पहली बार भूमाफियों के बढ़ते प्रभाव को चुनोती दी।।बाहरी जिलो से आकर लोग बेख़ौफ़ अतिक्रमण कर रहे।जेसलमेर शहर की कच्ची बस्तियों में भी यही हालत है। अमर सागर में बड़े बड़े अतिक्रमणों को भी प्रशासन की कार्यवाही का इंतज़ार है।इस बार राजनीतिग्यो का भी आभार जिन्होंने इंटर फेयर नही किया ।जिला कलेक्टर ने करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई शाबाशी के हकदार तो है ही।।ऐसी कार्यवाही निरंतरता से कर कर सख्त प्रशासन का संदेश आमजन में पहुंचाए। आमजन को बड़ी उम्मीद है युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से।*