रविवार, 26 मई 2019

बाडमेर*अंतर्ध्यान हुई महिला के प्रति उमड़ा आस्था का ज्वार,मौके पर लोगो का तांता लगा,पूजा पाठ शुरू*

बाडमेर*अंतर्ध्यान हुई महिला के प्रति उमड़ा आस्था का ज्वार,मौके पर लोगो का तांता लगा,पूजा पाठ शुरू*


*बाडमेर पश्चिमी सरहदी जिले बाडमेर के एक गांव में शनिवार को एक महिला भगवान की आराधना करते करते अचानक विलुप्त हो गई।।घर वालो ने इसे अंतर्ध्यान होने बताया।महिला जिस जगह से गायब हुई वहाँ राख का ढेर मिला था।।रविवार को मौके पर बड़ी तादाद में साधु संत और ग्रामीण पहुंच रहे है।।आस्था का नया केंद्र बन गया है यह गांव।।जिस स्थान पर महिला अंतर्ध्यान हुई उस स्थान पर धुणा रोपा गया है तथा पूजा पाठ जाती है।।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के रतनपुरा गाँव में 5 साल की भगवान की भक्ति के बाद लीला नाम की महिला के  आज सुबह अचानक अलोप हो जाने का चोकाने वाला मामला सामने आया है परिजन व ग्रामीण इसे देवीय चमत्कार मान रहे हैं सुबह से यह समाचार आग की तरह फैल गया जिस किसी को लीला के अलोप होने के चमत्कार का समाचार मिल रहा है बड़ी संख्या में लोग लीला के घर पहुँच रहे हैं लिला के भाई उदाराम से हुई बातचीत में बताया कि लिला पिछले 5 साल से भगवान की भक्ति कर रही थी लोगों को कई चमत्कार भी दिए हैं उदाराम नेे बताया 15 दिन पहले लीला ने कहा था अब मैंने 5 साल की भक्ति कर ली मुझे भगवान लेने आएंगे मैं उनके साथ जाना चाहती हूं लीला एक बंद कमरे में भक्ति में दिन रात लीन रहती थी आज सुबह करीब 4:00 बजे खड़ी होकर परिवार वालों को जगाया और कमरे में जाकर अपना ध्यान लगाकर भक्ति करने लग गई लेकिन काफी देर बाद जब देखा तो लीला अलोप हो चुकी थी कमरे में ज्योति जल रही थी ओर एक त्रिशूल व माला उस ज्योति में पाए गए जिसके अनुसार परिवार के सदस्य व ग्रामीण भी इसे एक चमत्कार मान रहे हैं इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीणों के आने का तांता लगा हुआ है साधुसन्त भी इसे कल युग में इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं सुचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुचीं तथा घटना की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें