*जैसलमेर जिला साईबर सैल में तैनात मुकेश बीरा द्वारा जिले का किया नाम रोशन*
*राज्य स्तर पर पुलिस के मुखिया के द्वारा किया जावेगा सम्मानित*
*जिला पुलिस से केवल मात्र एक ही पुलिसकर्मी का हुआ है चयन*
जिला जैसलमेर की साईबर सैल में तैनात रहते हुए हैड कानि0 मुकेश बीरा द्वारा जिले केें विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहते हुए संगीन अपराधों, ब्लांईड मर्डर, सनसनीखेज वारदातों, दोपहिया/चैपहिया वाहन चोरी गैंगों का पर्दापाश करने, बडी चोरीयो/नकबजनीयों/ डकेतीयों एवं लुट का पर्दापाश करने में अपने साईबर कौशल व आसूचना एकत्रित करते हुए अपराध नियत्रंण में अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठीत कमेटी द्वारा अनुशंसा करने पर राज्य स्तर पर श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के द्वारा सम्मानित किया जावेगा। बीरा के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिले का नाम रोशन किया है।
इससे पूर्व में बीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा गेलेन्ट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 से एवं विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।
*राज्य स्तर पर पुलिस के मुखिया के द्वारा किया जावेगा सम्मानित*
*जिला पुलिस से केवल मात्र एक ही पुलिसकर्मी का हुआ है चयन*
जिला जैसलमेर की साईबर सैल में तैनात रहते हुए हैड कानि0 मुकेश बीरा द्वारा जिले केें विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहते हुए संगीन अपराधों, ब्लांईड मर्डर, सनसनीखेज वारदातों, दोपहिया/चैपहिया वाहन चोरी गैंगों का पर्दापाश करने, बडी चोरीयो/नकबजनीयों/ डकेतीयों एवं लुट का पर्दापाश करने में अपने साईबर कौशल व आसूचना एकत्रित करते हुए अपराध नियत्रंण में अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठीत कमेटी द्वारा अनुशंसा करने पर राज्य स्तर पर श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के द्वारा सम्मानित किया जावेगा। बीरा के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिले का नाम रोशन किया है।
इससे पूर्व में बीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा गेलेन्ट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 से एवं विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें