*बाडमेर मीठे का तला में लाठी के वार से पत्नी की हत्या*
*बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्र चोहटन थाना क्षेत्र के मीठे का तला गांव में एक विवाहिता की उसके पति ने लाठी के वार हत्या कर दी।।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे।।आरोपी हिरासत में।।
जानकारी के अनुसार मीठे का तला निवासी जामिल खान पुत्र बादर खान ने आपसी कहासुनी में अपनी पत्नी मेहरा से सिर पर लाठी से वार कर दिया।जिससे मेहरा की मौके पे ही मौत हो गई।पुलिस थाना चोहटन को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जमाल को हिरासत में लिया।।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।।आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ कर रही है।।
*बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्र चोहटन थाना क्षेत्र के मीठे का तला गांव में एक विवाहिता की उसके पति ने लाठी के वार हत्या कर दी।।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे।।आरोपी हिरासत में।।
जानकारी के अनुसार मीठे का तला निवासी जामिल खान पुत्र बादर खान ने आपसी कहासुनी में अपनी पत्नी मेहरा से सिर पर लाठी से वार कर दिया।जिससे मेहरा की मौके पे ही मौत हो गई।पुलिस थाना चोहटन को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जमाल को हिरासत में लिया।।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।।आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ कर रही है।।