मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभाए कर समर्थन जुटाया ,जगह जगह ढोल थाली ,पुष्पवर्षा से स्वागत
राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह
जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और क्षेत्रीय विधायक रूपाराम धंदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,पूर्व अध्यक्ष राणजी चौधरी ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,जनक सिंह भाटी ,पूर्व यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सोमवार को जैसलमेर विधान सभा क्षेत्र के विभिन मुख्यालयों पर जनसभाए आयोजित कर कांग्रेस के जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली और पुष्प वर्षा से स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को फतेहगढ़ ,झिनझिनियाली ,खुहड़ी ,सम और रामगढ़ में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह का फतेहगढ़ चौराहे पर सेकड़ो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल थाली के साथ जोरदार स्वागत किया ,फतेहगढ़ सीमा से वाहन रैली के साथ उन्हें जनसभा तक ले जाया गया ,फतेहगढ़ पहुँचने पर मानवेन्द्र सिंह ,मंत्री साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अतिथियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया ,फतेहगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपने जिस लाड कोड से मेरा स्वागत किया मैं आपका ऋणी हूँ ,आपका स्नेह मुझे संबल देता हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा राष्ट्र भक्ति और देश भक्ति के ढोल बजा रहे हे गीत गा रहे हे ,भाजपा का यह दिखावा हैं उन्होंने कहा की जो देशभक्ति के ढोल पीट रहे उनके सात पीढ़ी परिवार में सेना से कोई वास्ता नहीं हैं नहीं होगा ,उन्होंने कहाकि हमारा पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में देश सेवा कर रहे हैं हमे देश सेवा और राष्ट्रभक्ति के उपदेश न दे ,उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया की भाजपा देशभक्ति का दिखावा करती हैं असली देश भक्त और राष्ट्रवादी तो सरहद के निवासी हे जो निस्वार्थ सरहद पर डटे हे देश की रक्षा कर रहे ,उन्होंने कहा की नोटबंदी के करम देश में पचास लाख नोकरियो के अवसर समाप्त हो गए जी एस टी के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म हो गया ,उन्होंने कहा की देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं ,इस अवसर पर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की क्षेत्र के विकास को कांग्रेस ने हमेशा प्राथमिकता दी हैं ,अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओ को पुनः शुरू करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,राज्य में कांग्रेस सरकार हे मानवेन्द्र सिंह को जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ,उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ आपने मतदान किया उसे बरकरार रखते हुए लोकसभा में मानवेन्द्र सिंह के लिए करेंगे ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान किया उस जोश को बरकरार रख अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कर मानवेन्द्र सिंह को भारी मतो से जिताये ,बाकी सभी के काम मैं और साले मोहम्मद जी मिलकर करेंगे ,सभा को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने भी सम्बोधित किया उनके साथ यूथ जिलाध्यक्ष विकास कुमार व्यास ,प्रवक्ता मालम सिंह जी ,सेवादल अध्यक्ष खटन खान ,दसहित कई मोजिज लोग साथ थे ,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और रूपाराम धंदे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ,
मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में समर्थन जुटाएंगे
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के साथ कांग्रेस के लिए समर्थ जुटाने के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे मंगलवार को नो बजे बड़ोडा गांव ,चांदान ,मोहनगढ़,ताडा ना ,और जैसलमेर शहर में गोपा चौक में जनसभाए करेंगे,
राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह
जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और क्षेत्रीय विधायक रूपाराम धंदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,पूर्व अध्यक्ष राणजी चौधरी ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,जनक सिंह भाटी ,पूर्व यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सोमवार को जैसलमेर विधान सभा क्षेत्र के विभिन मुख्यालयों पर जनसभाए आयोजित कर कांग्रेस के जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली और पुष्प वर्षा से स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को फतेहगढ़ ,झिनझिनियाली ,खुहड़ी ,सम और रामगढ़ में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह का फतेहगढ़ चौराहे पर सेकड़ो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल थाली के साथ जोरदार स्वागत किया ,फतेहगढ़ सीमा से वाहन रैली के साथ उन्हें जनसभा तक ले जाया गया ,फतेहगढ़ पहुँचने पर मानवेन्द्र सिंह ,मंत्री साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अतिथियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया ,फतेहगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपने जिस लाड कोड से मेरा स्वागत किया मैं आपका ऋणी हूँ ,आपका स्नेह मुझे संबल देता हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा राष्ट्र भक्ति और देश भक्ति के ढोल बजा रहे हे गीत गा रहे हे ,भाजपा का यह दिखावा हैं उन्होंने कहा की जो देशभक्ति के ढोल पीट रहे उनके सात पीढ़ी परिवार में सेना से कोई वास्ता नहीं हैं नहीं होगा ,उन्होंने कहाकि हमारा पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में देश सेवा कर रहे हैं हमे देश सेवा और राष्ट्रभक्ति के उपदेश न दे ,उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया की भाजपा देशभक्ति का दिखावा करती हैं असली देश भक्त और राष्ट्रवादी तो सरहद के निवासी हे जो निस्वार्थ सरहद पर डटे हे देश की रक्षा कर रहे ,उन्होंने कहा की नोटबंदी के करम देश में पचास लाख नोकरियो के अवसर समाप्त हो गए जी एस टी के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म हो गया ,उन्होंने कहा की देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं ,इस अवसर पर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की क्षेत्र के विकास को कांग्रेस ने हमेशा प्राथमिकता दी हैं ,अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओ को पुनः शुरू करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,राज्य में कांग्रेस सरकार हे मानवेन्द्र सिंह को जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ,उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ आपने मतदान किया उसे बरकरार रखते हुए लोकसभा में मानवेन्द्र सिंह के लिए करेंगे ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान किया उस जोश को बरकरार रख अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कर मानवेन्द्र सिंह को भारी मतो से जिताये ,बाकी सभी के काम मैं और साले मोहम्मद जी मिलकर करेंगे ,सभा को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने भी सम्बोधित किया उनके साथ यूथ जिलाध्यक्ष विकास कुमार व्यास ,प्रवक्ता मालम सिंह जी ,सेवादल अध्यक्ष खटन खान ,दसहित कई मोजिज लोग साथ थे ,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और रूपाराम धंदे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ,
मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में समर्थन जुटाएंगे
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के साथ कांग्रेस के लिए समर्थ जुटाने के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे मंगलवार को नो बजे बड़ोडा गांव ,चांदान ,मोहनगढ़,ताडा ना ,और जैसलमेर शहर में गोपा चौक में जनसभाए करेंगे,