सोमवार, 22 अप्रैल 2019

मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभाए कर समर्थन जुटाया ,जगह जगह ढोल थाली ,पुष्पवर्षा से स्वागत

 मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में  बड़ी सभाए कर समर्थन जुटाया ,जगह जगह ढोल थाली ,पुष्पवर्षा से स्वागत 


राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह




जैसलमेर  लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और क्षेत्रीय विधायक रूपाराम धंदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,पूर्व अध्यक्ष राणजी चौधरी ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,जनक सिंह भाटी ,पूर्व यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर  ने सोमवार को जैसलमेर  विधान सभा क्षेत्र के विभिन मुख्यालयों पर जनसभाए आयोजित कर  कांग्रेस के  जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली और पुष्प वर्षा से स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को फतेहगढ़ ,झिनझिनियाली ,खुहड़ी ,सम और रामगढ़  में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह का फतेहगढ़ चौराहे पर सेकड़ो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल थाली के साथ जोरदार स्वागत किया ,फतेहगढ़ सीमा से  वाहन रैली के साथ उन्हें जनसभा  तक ले जाया गया ,फतेहगढ़  पहुँचने पर मानवेन्द्र सिंह ,मंत्री साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अतिथियों  का ग्रामीणों ने स्वागत किया ,फतेहगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपने जिस लाड कोड से मेरा स्वागत किया मैं आपका ऋणी हूँ ,आपका स्नेह मुझे संबल देता हैं ,उन्होंने  कहा की भाजपा राष्ट्र भक्ति और देश भक्ति के ढोल बजा रहे हे गीत गा  रहे हे ,भाजपा का यह दिखावा हैं उन्होंने कहा की जो देशभक्ति के ढोल पीट रहे उनके सात पीढ़ी परिवार में सेना से कोई वास्ता नहीं हैं नहीं होगा ,उन्होंने कहाकि हमारा पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में देश सेवा कर रहे हैं हमे देश सेवा और राष्ट्रभक्ति के उपदेश न दे ,उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया की भाजपा देशभक्ति का दिखावा करती हैं असली देश भक्त और राष्ट्रवादी तो सरहद के निवासी हे जो निस्वार्थ सरहद पर डटे हे देश की रक्षा कर रहे ,उन्होंने कहा की नोटबंदी के करम देश में पचास लाख नोकरियो के अवसर समाप्त हो गए  जी एस टी के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म हो गया ,उन्होंने कहा की देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं ,इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद  ने कहा की क्षेत्र के विकास को कांग्रेस ने हमेशा प्राथमिकता दी हैं ,अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओ को पुनः शुरू करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,राज्य में कांग्रेस सरकार हे मानवेन्द्र सिंह को जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ,उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ  आपने मतदान किया उसे बरकरार रखते हुए लोकसभा में मानवेन्द्र सिंह के लिए करेंगे ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान किया उस जोश को बरकरार रख अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कर मानवेन्द्र सिंह को भारी  मतो से जिताये ,बाकी सभी के काम मैं और साले मोहम्मद जी मिलकर करेंगे ,सभा को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने भी सम्बोधित किया उनके साथ यूथ जिलाध्यक्ष विकास कुमार व्यास ,प्रवक्ता मालम सिंह जी ,सेवादल अध्यक्ष खटन खान ,दसहित कई मोजिज लोग साथ थे ,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और रूपाराम धंदे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ,

मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को   जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में समर्थन जुटाएंगे

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह मंगलवार  को केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के साथ कांग्रेस के लिए समर्थ जुटाने के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे मंगलवार को  नो बजे बड़ोडा  गांव ,चांदान ,मोहनगढ़,ताडा ना ,और जैसलमेर शहर में गोपा चौक में जनसभाए करेंगे,




बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला

बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला



बाड़मेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा में भील समाज की अहम बैठक चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,सुरता राम मेघवाल ,मेघाराम गढ़वीर ,सैयद शोबत अली शाह, बसीर खान, डॉ मोहनलाल डोसी, महन्त बीजाराम, चांदा राम वाघेला पूर्व तहसीलदार ,बुधाराम ताला राम पूर्व सरपंच गोंडा तेजाराम सरपंच गोलियार सवाई राम केलनोर खेता राम ढोक घमुराम  कनीराम सोमजी राम शंकर लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया ,बैठक में सर्वसम्मति से भील समाज ने कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन की घोषणा की 

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया

छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह




 बाड़मेर  काँग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन मे चित्रासिह ने बाड़मेर विधानसभा से  जनसभा का शुभारंभ रावतसर धुणा के महाराज धर्मनाथ सैलानी के सानिध्य में न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर बाड़मेर के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक नगर में जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे दलित वर्ग के बहुत सी महिलाए पुरुष उपस्थित हुए   चित्रासिह जसोल ने कहा की वह हमेशा दलित और शोषित वर्ग के साथ है उन्होंने व उनके परिवार ने हमेशा एससी एसटी वर्ग के लिए कार्य किए है,उन्होंने कहा की आपके स्नेह से अभिभूत हूँ,हम छतीस कौम के वकास का विशवास दिलाते हैं ,आपकी समस्याओ का समाधान प्राथमिकता से बिना किसी भेदभाव  के होगा,उन्होंने कहाकि मानवेन्द्र सिंह के समय कई योजनाए लागू करवाई गयी थी मागत पिछली सरकार ने बजट जारी नहीं किया जिससे योजनाए बंद सी हो गयी ,शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के पुरजोर प्रयास किये जाएंगे  

सभा को काँग्रेस के युवा नेता आजादसिह राठौड़ ,प्रवक्ता मुकेश जैन पार्षद दमाराम माली रणजीत चौधरी  पूर्व वार्ड पंच रबिया खिजली, निलम लीलावत ,मरूओ देवी ,नाथ जोगी समाज अध्यक्ष बंशीनाथ जोगी ने जनसभा को संम्बोधित किया जनसभा मे युवाओं ने मानवेन्द्रसिंह का टीशर्ट पहनकर मानवेन्द्रसिंह का समर्थन दिया तथा चित्रासिह को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया जनसभा मे सुरेश टाक ओमप्रकाश बामणिया प्रकाश मेघवाल बाबुनाथ मोहम्मद इंताज खिलजी मुलनाथ चोथी देवी भील मुलनाथ सहित कई संख्या मे जन समूह उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने किया तथा आभार विश्वास पवांर ने जताया।चित्रा सिंह ने सोमवार को वार्ड 13 और 14 माली समाज की महिलाओ की बैठक ,आचार्य मोहला ,महावीर सर्किल रोहिड़ा पाड़ा ,तथा माहेश्वरी समाज की महिलाओ की बैठके आयोजित कर मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाया ,जिला महिला अध्यक्ष मूली चौधरी, संतोष चौधरी, शांति गहलोत ने विभिन वार्डों में जनसम्पर्क किया वही सोमवार को  बाड़मेर कांग्रेस भवन पर महिला कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें श्रीमती चित्रा सिंह, मुली देवी, संतोष चौधरी, एडवोकेट सुनीता चौधरी, रेखा कंवर, नीलम राठौर, पप्पू देवी, शान्ति गहलोत, लक्ष्मी सोढ़ा, स्वरूप कंवर, प्रेमसिंह जी, मेवाराम सोनी जी,  लोकसभा क्षेत्र 17- बाड़मेर जैसलमेर पर्यवेक्षक ठा०अनिल सिंह सोंलकी व राजेश कुमार जी  ने माननीय मानवेन्द सिंह को जीतने की अपील की व घर घर जाकर प्रचार करने के लिये कहा।


जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान




जैसलमेर  । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोंग्रेस ने डोर टू  डोर प्रचार शुरु किया सोमवार को जैसलमेर  शहर में महिला कोंग्रेस जैसलमेर ने   कांग्रेस के प्रत्यासी  मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि इस चुनाव में महिलाओ का रुझान पूर्णतः कोंग्रेस के पक्ष में है एवं महिला अपनी अव्वल भूमिका निभाएगी ।केंद्र में भाजपा सरकार की नाकामियों से महिला शक्ति बहुत दुखी है ,इस पांच सालों में महंगाई अपने चरम पर थी और रोजमर्रा जीवन जीने की वस्तुओं के भाव आसमान छू चुके है जिससे त्रस्त होकर इस बार महिलाओ का वोट कोंग्रेस के पक्ष में रहेगा ।चौहान ने बताया कि   शहर में प्रत्येक घर मे जनसंपर्क किया गया एवं  लोकसभा  क्षेत्र  से पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह  के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई  इस अवसर परमनोज कंवर ,मीणा देवी ,हेमा गोसवामी ,माया ,संतोष ,मोनिका ,मीनाक्षी ,मधु ,रेनू ,शांति  के साथ महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल  थी

रविवार, 21 अप्रैल 2019

सरहद पर बोले मोदी पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी

सरहद पर बोले मोदी
पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी 


बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिमी सीमा के बाड़मेर में देश की ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को आंख दिखाते हुए कहा कि सब लोग कहते है पाकिस्तान के पास न्यूक्लीयर की ताकत है तो हमने क्या दिवाली के पटाखे के लिए रखा है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है।
कटोरा लेकर पूरे विश्व में घूमने को मजबूर कर दिया है। देश में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत सरकार ने मजबूत कदम उठाया उन्होंने पश्चिमी सीमा से 1971 में लड़े गए युद्ध के साथ कांग्रेस को घेरा कि उस वक्त 90 हजार पाक सैनिक भारत के कब्जे में थे और पाकिस्तान की जमीन पर भी इधर से कब्जा हो गया था लेकिन शिमला समझौते में टेबल पर सबकुछ हार गए जबकि सैनिकों ने जमीन जीती थी। उस वक्त यदि मोदी होता तो...।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने बहुत बड़ा मौका उस वक्त खो दिया। जम्मू-कश्मीर को हासिल करने का तुरूप का पत्ता हाथ से चला गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस वक्त तो युद्ध हुआ था हमने तो बिना युद्ध के ही पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी। घर में घुसकर मारा। एेसे ही घुसकर मारेंगे। देश की रक्षा में जुटे हुए सैनिकों के शव तिरंगे में लिपटकर आते रहे और हम चुप रहे यह नहीं होगा। उन्होनंे कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कहते है कि सेना में वो जाते है जिनके यहां भुखमरी की स्थिति है। यह देश के सैनिकों का अपमान है।
ये मुख्यमंत्री क्या चीज है..प्रधानमंत्री क्या चीज है... देश का सैनिक बड़ा है.. देश बड़ा है। मोदी ने कहा कि आज भारत की ताकत नभ,थल और जल से मिसाइल दागने की है। अत्याधुनिक गन, मिसाइलें, हेलीकाफ्टर और संसाधन भारत के पास है। सेना को इतना मजबूत किया है कि अब मजबूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास संसाधन नहीं होंगे तो क्या तकली काटंेगे? पश्चिमी सीमा से देश की ताकत दिखाते हुए उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि अब मजबूत सरकार है घर में घुसकर मारेगी।
आतंकवाद के खिलाफ मेरा कदम गलत नहीं है, आतंकवादियों को नहीं छोडूंगा। उन्होंने श्रीलंका के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन बेगुनाह लोगों का क्या दोष था? प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे उन लोगों पर आतंकी हमला क्यों हुआ? भारत में भी हर जगह हमले हो रहे थे, हमने जवाब दिया तो अब कहीं पर भी हमला हुआ क्या?

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर भेजो गहलोत


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर  भेजो गहलोत 




सिवाना, बाड़मेर जनसभा।लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को जनसभा को सम्बोधित किया , ,आप सबको मालूम है सब की राय से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आपके अपने मानवेंद्र सिंह जी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना कर भेजा है। मानवेंद्र सिंह जी आपके लिए नए नहीं है, आपके अपने हैं पड़ोस के हैं और सोच समझ गए  मानवेंद्र सिंह जैसा व्यक्ति बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया है तो आप अंदाज कर सकते हो कि कितनी सोचने के बाद आए होंगे। जैसे मैं कई बार कहता हूं घनश्याम तिवारी के बारे में जो 50 साल से आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे बनने के, मंत्री रहे कई बार उस व्यक्ति ने अमित शाह जी को पत्र लिखा आप और वसुंधरा जी लूट रहे हो राजस्थान की संपत्तियों को, आप लोगों ने अघोषित इमरजेंसी से लगा रखी है देश के अंदर। 2- 3 पेज का पत्र लिखे कोई व्यक्ति और पार्टी छोड़े हमारे उससे कोई संबंध नहीं थे कांग्रेस वालों से, उस पर क्या बीती होगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करते वक्त?
जसवंत सिंह जी थे केंद्रीय मंत्री रहे वाजपेई जी के साथ में, रक्षा मंत्री भी रह लिए, वित्त मंत्री रह लिए और विदेश मंत्री रह लिए उनका जिस रूप में टिकट काटा गया, टिकट तो कई लोगों के कटते हैं हर पॉलीटिकल पार्टी काट सकती है अधिकार है, पर जिसका व्यक्तित्व ऐसा हो जो प्राइम मिनिस्टर का मटेरियल हो अचानक ही आपने उसका टिकट काट दिया, उसमें जब तक दिल्ली के नेताओं और राजस्थान के नेताओं की मिलीभगत नहीं हुई तब तक उनका कट नहीं सकता था मैं कह सकता हूं। जो हालात है वह आपको मालूम है हमारे अपने कर्नल साहब जो बहुत कांग्रेस के नेता रहे उनको ले गए, अब उनको ही छोड़ दिया कितनी बार प्रयोग करेगी बीजेपी यह समझ के परे है? कर्नल साहब को भी छोड़ दिया।सभा को इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,बालाराम चौधरी ,,गोपाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू ,पंकज प्रताप सिंह ,महंत निर्मलदास महाराज ,ओमाराम मेघवाल ,सहित कईनेताओं ने सम्बोधित किया 

बैंड वादन के साथ रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश

बैंड वादन के साथ रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश

-मतदाताआंे को दिया संदेश लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट।


बाड़मेर, 21 अप्रैल। मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियांे ने बैंड वादन के साथ रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे माडल स्कूल चूली के विद्यार्थियांे ने कलेक्ट्रेट कैम्पस एवं विवेकानंद सर्किल एवं स्टेशन रोड़ पर बैंड वादन कर मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लालच पर होगी चोट, सोझ समझ कर करेंगे वोट के संदेश के साथ आयो वोटांे रो त्यौहार गीत के जरिए मतदाताआंे से लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर माडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वरदान, सुमेरसिंह शेखावत, स्वीप टीम के मांगीदान, हितेश मूंदड़ा, अशोक बृजवाल, दुर्गेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि हम लोकसभा आम चुनाव में 29 अप्रैल को पिछले मतदान प्रतिशत से ऊपर उठकर जिले का नाम रोशन करेंगे। इधर, सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को शाम 6 से 8 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे, थीम आधारित वोट बारात का आयोजन होगा।

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्य्ता ली

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्य्ता ली 



बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल और पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह राठोड ने लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सिवाना में आयोजित मुख्यमंत्री की आम सभा में सदस्य्ता ग्रहण की ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किशन सिंह राठोड ,ईश्वर सिंह जसोल, वीर सिंह खट्टू और हिन्दू सिंह गोयल को कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाई ,इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे 

बाड़मेर चित्रा सिंह ने सरहदी गाँवो में जनसभाएं कर समर्थन जुटाया

बाड़मेर चित्रा सिंह ने सरहदी गाँवो में जनसभाएं कर समर्थन जुटाया



बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में कांग्रेसी नेत्री  चित्रा सिंह ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन सरहदी गाँवो में जनसभाए कर समर्थन जुटाया,चित्रा सिंह के साथ पी सी सी सचिव शम्मा खान थी ,चित्रा सिंह ने बुक्कड ,भोजारिया,मिठड़ाऊ ,तालसर ,बुरहान का तला ,पूंजासर ,सावां ,शोभाला दर्शन ,और भँवर में जनसभाए की ,चित्रा सिंह की सभाओ में  मातृ शक्ति बड़ी तादाद में जुटी ,सभाओ को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा की आप लोगो ने जो स्नेह और अपनापन दिया उससे हमारी जिम्मेदारी आपके प्रति बढ़ गयी ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में लम्बे समय से विकास के काम बंद पड़े हैं ,सीमावर्ती क्षेत्रो में पेयजल की आज भी समस्या बरकरार हैं मैं आपको भरोसा दिलाती हुनाने वाले समय में क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में मुलभुत सुविधाएं जुटाई जायेगी ,छतीस कौम का ध्यान रखा जायेगा ,शम्मा खान ने कहा की जसोल परिवार ने हमेशा बिना किसी भेदभाव् के क्षेत्र का विकास किया ,उन्होंने कहा की सद्भावना का प्रतिक हे जसोल परिवार। उनके बारे में सब जानते हे किस प्रकार रेशमा का शव पाकिस्तान से मुनाबाव रास्ते से लाया गया ,यह कार्य मानवेन्द्र सिंह ही कर सकते हैं ,उन्होंने कहा की सभी एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करा मानवेन्द्र सिंह को जीताकर दिल्ली भेजे ,





राजनीती का धर्म निभाउंगा ,धर्म की राजनीती नहीं करूंगा मानवेन्द्र सिंह

 मानवेन्द्र सिंह ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में जनसभाएं आयोजित कर समर्थन जुटाया 

राजनीती का धर्म निभाउंगा ,धर्म की राजनीती नहीं करूंगा मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और विधायक हेमाराम चौधरी ने रविवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन गाँवो में जनसभाएं आयोजित कर कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाया ,रविवार को गुड़ामालानी मुख्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछली भाजपा सरकार ने जिले में विकास कार्य ठप्प कर दिए ,किसानो को बिजली पानी जैसी सुविधाए मुहैया नहीं करवाई पाई ,उन्होंने कहा की केंद्र में मोदी सरकार विकास को दरकिनार कर धर्म और राष्ट्रभक्ति जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा के एजेंडे से विकास गायब हैं ,मोदी जी ने झूठ पे झूठ बोल पांच साल निकाल दिए ,इस बार आपको किसी झांसे में नहीं आना हैं ,किसान हितों का ख्याल रखने वाली कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताये ,उन्होंने कहा की नर्मदा नहर में पानी आपूर्ति का मामला हो या किसानो के कर्ज माफ़ी का भाजपा ने किसानो के साथ हमेशा धोखा किया ,उन्होंने कहा की कोन्ग्रेस्स हमेशा किसानो की हितों का ध्यान रखती हैं ,हम विश्वास दिलाते हैं आने वाल समय में नर्मदा नहर में नियमित जलापूर्ति होगी ,उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित आम जन को विश्वास दिलाया की में राजनीती का धर्म निभाउंगा धर्म की राजनीती नहीं करूँगा ,छतीस कोम के विकास पर काम करूँगा ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा की  ये चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं ,देश में भय और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा हैं ,धर्म और संप्रदाय की राजनीती की रही हैं ,किसानो की बात नहीं होती जबकि राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही दो दिन में किसानो के कर्जे माफ़ किये ,बेरोजगारों को भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू की ,तो बुजुर्गो की पेंशन राषित बढ़ाई ,उन्होंने कहा की आप उम्मीदवार देख के वोट देना भाजपा ने जिसको उम्मीदवार बनाया उनके बारे में आप जानते हो ,ऐसे लोग राजनीती में किसी का भला नहीं कर सकता ,सभा को कैलाश बेनीवाल ,राणा भवानी सिंह ,सवदाराम बॉस ,सरपंच दिनेश शर्मा ,दिनेश कुलदीप ,ओ बी सी प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष मंगलाराम तेतरवाल सहित कई नेताओ ने सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आह्वान किया ,मानवेन्द्र सिंह ने पायला ,नोखड़ा ,भाटाला ,सड़ा में भी जनसभाओं को सम्बोधित किया ,



शनिवार, 20 अप्रैल 2019

चित्रा सिंह का जैसलमेर विधानसभा के बसिया क्षेत्र का सघन दौरा ,जगह जगह स्वागत

चित्रा सिंह का जैसलमेर विधानसभा के बसिया क्षेत्र का सघन दौरा ,जगह जगह स्वागत

म्हारी चुनड़ी री लाज राखणी हे जैसलमेर ने  चित्रा सिंह


जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी  मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए उनकी धर्मपत्नी चित्रा सिंह जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र दर्जनों गाँवो में पहुँच समर्थन जुटा रही हे ,चित्रा सिंह का जगह जगह ढोल थाली के साथ स्वागत कर भरपूर समर्थन दे रहे हे ग्रामीणवासी ,चित्रा सिंह ने शनिवार बसिया क्षेत्र के  भू गांव से अपनी सभा की शुरुआत कर  ,भोपा ,नर्सिन्गो की ढाणी ,मेघा ,शोभ  ,छतागढ़ ,अड़बाला , भम्भारा ,चेलक ,देवड़ा ,तेजमालता ,झिनझिनयाली ,बईया ,सिंहडार ,निंबली ,कुंडा ,लखा ,कोहरा,रणधा ,मोढ़ा ,तोगा ,हरभा ,कपूरिया ,मंडी और रिवाड़ी में सभाए आयोजित की ,सभाओ में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी खासकर महिला शक्ति ज्यादा नज़र आई ,चित्रा सिंह का विधायक रूपाराम धनदे के पैतृत गांव चेलक में ढोल थाली और पुष्पवर्षा के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया ,गांव की और से उन्हें चुनरी ओढ़ाई गयी ,चित्रा सिंह ने बड़ी तादाद में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप जिण लाड कोड स्यूं स्वागत करियो में आपरी ऋणी हूँ,आ जोश और उत्साह उन्तीस अप्रैल तक लूंठो राखज्यो ,उन्होंने कहा की आज सब गाँवो में चुनरी ओढ़ाई हैं अबै इन चुनरी री लाज भी आपने रखनी हैं ,आपरी बहु हूँ आपस्यूं इन बार कांग्रेस रे वास्ते वोट मांगू ,आप मतदान रे दिन दुगने जोश स्यूं वोट पड़ाओला। उन्होंने कहा की आने वाले समय में जैसलमेर का तीव्र गति से विकास होगा ,उन्होंने कहा की जैसलमेर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की क्षेत्र में मुलभुत सुविधाए जुटाने के लिए पुरे प्रयास होंगे ,हमारा ध्येय जैसलमेर का विकास हे ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की भाजपा राज में जिले में सेकड़ो स्कूल बंद किये गए ,जो दुर्भाग्यपूर्ण था ,लेकिन अब बंद स्कूल जल्द वापस खोली जाएगी ,उन्होंने कहा की भाजपा को जनता के दुखदर्द से कोई वास्ता नहीं हैं ,कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर विकास करेगी ,कांग्रेस नेत्री श्रीमती सुनीता भाटी ने कहा की हम सब को एकजुट होकर मानवेन्द्र सिंह को भारी  मतों से जिताएं ,छतीस कौम एक जुट होकर विकास के नाम पर मानवेन्द्र सिंह को मतदान करे,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष  श्रीमती प्रेमलता चौहान,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह  ,भंवर सिंह साधना। मुकेश गज्जा ,दुर्जन सिंह भाटी साथ थे ,



दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत -हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से मतदान की अपील।

दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत
-हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से मतदान की अपील।



बाड़मेर, 20 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत हुई। इस दौरान हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई।
  जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल के समीप जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी एवं डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दीपक की रंगोली बनाई गई। इसके उपरांत इस पर सैकड़ांे दीपकांे के जरिए दीपदान करते हुए आमजन से मतदान करने की अपील की गई। यहां पर मतदाताआंे के लिए सेल्फी प्वाइंट के साथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसको लेकर आमजन मंे खासा उत्साह नजर आया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट थीम आधारित गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक बेंड वादन एवं मार्च पास्ट होगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रातः 6 से 8 बजे तक गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे, थीम आधारित वोट बारात का आयोजन होगा। इसी तरह 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा। इसकी थीम अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम रहेगी। उनके मुताबिक सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है।  

जैसलमेर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा मधु शर्मा ने किया प्रचार।

जैसलमेर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा मधु शर्मा ने किया प्रचार।
       

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु शर्मा ने पोकरण शहर के महिलाओं की बैठ कर ले लेकर लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में मत देने हेतु प्रचार किया । हनुमानपुरा पोकरण के हनुमान वाटिका के पास मंडल अध्यक्ष प्रेमलता शर्मा ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जमुना देवी व्यास, पार्षद प्रेमलता शर्मा ,जोधपुर संभाग प्रभारी रायचंदानी, अंजनी एवं अनेक कार्यकर्ताओं के साथ मधु शर्मा ने महिलाओं को बताया कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने महिलाओं के हित में अनेक अनेक कार्य किए हैं, जनधन के तहत खाता खुलवाया, गैस के चुल्हे निशुल्क वितरित किए,टॉयलेट का निर्माण किया, आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाये, आयुष्मान योजना के तहत  500000 तक के इलाज का आर्थिक सहयोग दिया, दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत ढाणी ढाणी घर घर बिजली के कनेक्शन दिए, अनेकानेक मजदूर, किसान, महिला, युवाओं के हित में कार्य किए हैं। देश का गौरव बढ़ाया। पाकिस्तान और चीन को  भारत में दखलअंदाजी नहीं करने का पाठ पढ़ाया, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की , विश्व पूरे में अंतरिक्ष शक्ति कायम की।मधु शर्मा ने सभी महिलाओं को भाजपा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने विशेष सुबह सुबह जल्दि मतदान करने का आग्रह किया।

बाड़मेर, मतदान का संकल्प लेने पर मिलेगा जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र -मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रेरित करने की अभिनव पहल।

बाड़मेर, मतदान का संकल्प लेने पर मिलेगा जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र
-मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रेरित करने की अभिनव पहल।


बाड़मेर, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने का संकल्प लेने वाले मतदाताआंे को बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से ऑनलाइन जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र मिलेगा। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मतदाताआंे को जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र देकर इसकी विधिवत शुरूआत की।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लेने पर श्रीमती शिल्पा जैन, सुश्री दिव्या चांडक, सुश्री शबनम, सुश्री हेमलता खत्री एवं दीनदयाल शर्मा को जागरूक मतदाता का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस तरह के नवाचार से लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदाता मतदान करने के साथ सशक्त लोकतंत्र मंे भागीदारी निभाएंगे। उन्हांेने नए मतदाताआंे से मतदान करने के उपरांत अपने अनुभव भी शेयर करने के लिए कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताआंे से 29 अप्रैल को मतदान करके जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी मंे अभिनव पहल करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदान का नैतिक संकल्प लेने वालों को ऑनलाइन जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए  http://www.barmerraj.com/Certificate/certi.html पर संकल्प लेने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। 

जैसलमेर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर अध्यापक निलम्बित




    जैसलमेर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर अध्यापक निलम्बित  

       जैसलमेर, 20 अप्रैल। सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 16 जोधपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (एस.डी.एम.) पोकरण द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) जैसलमेर को शनिवार को अवगत कराया गया कि श्री शैतानाराम अध्यापक ,राजकीय प्राथमिमक विद्यालय ,6 एनयूडी 14 आरडी जैसलमेर के राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही की अनुषंसा की गई।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर इसे गम्भीरता से लेते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के नियम 7 के उल्लघंन को दृष्टिगत रखते हुए अध्यापक ,राजकीय प्राथमिमक विद्यालय ,6 एनयूडी 14 आरडी जैसलमेर शैतानाराम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जारी आदेषानुसार निलम्बनकाल में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा और इनका मुख्यालय कार्यालय उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ में रहेगा। जहां प्रत्येक दिवस को उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। अध्यापक शैतानाराम को आरोप-पत्र/आरोप विवरण-पत्र पृथक से जारी किए जाएगें।                         ---000--

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक

मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

        जैसलमेर, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रारूप 26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो, से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।

       उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।

न्यायालय ने ये दिये आदेश-

-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित ब्यौरा देगा।

-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।

-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।

-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।

-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप से वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

निजी सम्पति पर बिना लिखित अनुमति के

प्रचार सामग्री लगाई तो होगी कानूनी कार्यवाही

जैसलमेर, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अभ्यर्थी या राजनीतिक दल यदि किसी निजी सम्पत्ति पर अपने बैनर या झंडे लगवा कर चुनाव प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो इसके लिए सम्बंधित मालिक से लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा चुनावी खर्चे आदि की कड़ी मानिटरिंग के लिए यह प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मालिक की लिखित स्वीकृति के बाद लगाए जाने वाले बैनर या झंडे के खर्चे सहित पूर्ण विवरण एवं लिखित सहमति की प्रति अभ्यर्थी द्वारा सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को 3 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। शहरी क्षेत्रों मे निजी सम्पत्ति पर विज्ञापन नगरपालिका अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी निजी सम्पत्ति मालिकों की स्वीकृति अनिवार्य है।

निजी वाहन पर प्रचार से न हो असुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई निजी वाहन स्वामी अपने वाहन पर अपनी पंसद के किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी का झंडा, स्टीकर लगाता है, तथा यदि इससे राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा या आपत्ति नहीं है तो इसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी। लेकिन यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थी की अनुमति के बिना अपने वाहन पर झंडे या स्टीकर इस प्रकार लगाता है कि जिससे किसी अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मत याचना का उद्देश्य स्पष्ट होता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171-एव आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।          उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा प्रचार के प्रयोजन से प्रयोग में लिए गए उसके व्यक्तिगत वाहन को प्रचार वाहन माना जाएगा तथा उसका ईधन तथा चालक का वेतन अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा। इस क्रम में प्रचार के लिए काम में लिए जा रहे अन्य वाहन भी अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल होंगे। मेहता ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों पर झंडे या स्टीकर लगाने पर उसे प्रचार वाहन के रूप में माना जाएगा, अतः वाहन को प्रचार वाहन के रूप में उपयोग में लेने की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। साथ ही उस वाहन का मूल परमिट वाहन के विंड स्क्रीन  पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

     नियमों के तहत करंें लाउडस्पीकर का उपयोग

चुनाव के दौरान वाहनों तथा वीडियोे रथ वाहन में सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता हैं। लेकिन लाइडस्पीकरों का उपयोग रातः 10 से प्रातः 6 बजे तक निषिद्ध अवधि में नहीं किया जा सकेगा।

     नहीं हो सकेगा साड़ी, कमीज आदि परिधानों का वितरण

मेहता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जुलूसों में कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल टोपी, मास्क स्कार्फ आदि उपलब्ध करवा सकता है लेकिन रैलियों, सभाओं, जुलूसों आदि में साड़ी, कमीज आदि परिधानों वितरण नहीं किया जा सकेगा।

     संस्थान प्रबंधन से लेनी होगी एनओसी

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक सभाओं के लिए सरकार, स्थानीय निकाय, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं के मीटिंग स्थलों, हॉल्स, ऑडिटोरियम आदि का उपयोग राजनीतिक सभाओं के लिए किया जा सकता है लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इन का उपयोग सभी राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा समानता के आधार पर किया जाए ओर किसी दल या अभ्यर्थी का इन पर एकाधिकार नहीं रहेगा, साथ ही राजनीतिक दल या अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करे कि सभा स्थलों पर प्रचार सामग्री सभा समाप्ति के तुरंत बाद हटा ली जाए।

कॉलेज, स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के मैदानों का चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि किसी स्कूल या कॉलेज के शैक्षणिक सत्र पर किसी भी प्रकार का वितरीत असर न हो। संस्थान प्रबंधन को इस पर कोई आपत्ति न हो तथा उपखंड अधिकारी से कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए अनुमति प्राप्त कर ली हो। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह अनुमति प्रदान की जाएगी। इन मैदानों में किसी भी प्रकार की क्षति की स्थिति में किसी मुआवजे के लिए सम्बंधित राजनीतिक दल उत्तरदायी माना जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पति या अन्य की सम्पत्ति को जान बूझकर क्षति पहुंचाने का मामला पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

---000---

’उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों के वाहनों पर लगाने होंगे भिन्न-भिन्न रंग के परमिट’

जैसलमेर, 20 अप्रैल। जिले मंे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार व चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों के लिए भिन्न-भिन्न रंग के परमिट जारी किए जाएंगे जो वाहन के विंड स्क्रीन पर सहजदृश्य स्थान पर चिपकाये जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए नीले रंग का परमिट एवं चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए भूरे रंग का परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा । इसी प्रकार चुनाव प्रचार अवधि के दौरान चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता के लिए हरे रंग का परमिट व मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता के लिए पीले रंग का परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। सभी परमिट 9 इंच गुणा 6 इंच चैकोर होंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत जिन वाहनों पर निर्धारित रंग के परमिट नहीं लगे पाये जाने पर वाहन जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

पैम्पलेट पोस्टर पर मुद्रक-प्रकाशक

का नाम पता लिखना जरूरी

      जैसलमेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचक पैम्पलेट एवं पोस्टर इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के लिए जिले में स्थित मुद्रक, मुद्रणालयों एवं समाचार पत्रों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

      जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित-मुद्रित कराए जाने वाले सभी प्रकार के निर्वाचन पैम्पलेट, पोस्टर या ऐसी अन्य सामग्री पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के अनुसार उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम-पता स्पष्ट लिखना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचक पैम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नही करा सकेगा जब तक प्रकाशक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित कर दो प्रतियों में मुद्रक को नही दे दी जाती है। मुद्रण से पूर्व प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करनी होगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां, घोषणा पत्र, मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या और कीमत से संबंधित सूचना जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित तिथि के भीतर प्रस्तुत करनी होगी।

      इस संबंध में प्रिन्टिंग पे्रस प्रोपराईटर के साथ जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चचंल वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में बैठक ली गई जिसमें उन्होंने पैम्पलेटर, पोस्टर आदि के मुद्रण के प्रतिबंध के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने धारा 127 क पैम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण के संबंध में बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्पलेटर अथवा पोस्टर कर मुद्रण एवं प्रकाषन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाषित नहीं करवायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाषक का नाम व पता न लिखा हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन पैम्पलेटों, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाषन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के उपबंधों की उनको जानकारी दी एवं पालना करने के निर्देष दिए। बैठक में कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ सुषील भाटिया भी उपस्थित थंे।

      उन्होंने बताया कि इन निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन या अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमें कारावास एवं जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कारावास को छह माह तक या जुर्माने को दो हजार रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त करने की कार्यवाही भी शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के 24 अगस्त, 2004 के आदेश तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान के 3 सितम्बर, 2013 के आदेश के अनुसार यह सभी प्रावधान प्रिन्ट मीडिया-समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों पर भी लागू होंगे। बैठक में प्रिन्टिंग पे्रस के प्राॅपराईटर उपस्थित थें।                                       ---000---