सोमवार, 22 अप्रैल 2019

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान




जैसलमेर  । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोंग्रेस ने डोर टू  डोर प्रचार शुरु किया सोमवार को जैसलमेर  शहर में महिला कोंग्रेस जैसलमेर ने   कांग्रेस के प्रत्यासी  मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि इस चुनाव में महिलाओ का रुझान पूर्णतः कोंग्रेस के पक्ष में है एवं महिला अपनी अव्वल भूमिका निभाएगी ।केंद्र में भाजपा सरकार की नाकामियों से महिला शक्ति बहुत दुखी है ,इस पांच सालों में महंगाई अपने चरम पर थी और रोजमर्रा जीवन जीने की वस्तुओं के भाव आसमान छू चुके है जिससे त्रस्त होकर इस बार महिलाओ का वोट कोंग्रेस के पक्ष में रहेगा ।चौहान ने बताया कि   शहर में प्रत्येक घर मे जनसंपर्क किया गया एवं  लोकसभा  क्षेत्र  से पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह  के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई  इस अवसर परमनोज कंवर ,मीणा देवी ,हेमा गोसवामी ,माया ,संतोष ,मोनिका ,मीनाक्षी ,मधु ,रेनू ,शांति  के साथ महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल  थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें