रविवार, 21 अप्रैल 2019

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर भेजो गहलोत


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर  भेजो गहलोत 




सिवाना, बाड़मेर जनसभा।लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को जनसभा को सम्बोधित किया , ,आप सबको मालूम है सब की राय से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आपके अपने मानवेंद्र सिंह जी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना कर भेजा है। मानवेंद्र सिंह जी आपके लिए नए नहीं है, आपके अपने हैं पड़ोस के हैं और सोच समझ गए  मानवेंद्र सिंह जैसा व्यक्ति बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया है तो आप अंदाज कर सकते हो कि कितनी सोचने के बाद आए होंगे। जैसे मैं कई बार कहता हूं घनश्याम तिवारी के बारे में जो 50 साल से आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे बनने के, मंत्री रहे कई बार उस व्यक्ति ने अमित शाह जी को पत्र लिखा आप और वसुंधरा जी लूट रहे हो राजस्थान की संपत्तियों को, आप लोगों ने अघोषित इमरजेंसी से लगा रखी है देश के अंदर। 2- 3 पेज का पत्र लिखे कोई व्यक्ति और पार्टी छोड़े हमारे उससे कोई संबंध नहीं थे कांग्रेस वालों से, उस पर क्या बीती होगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करते वक्त?
जसवंत सिंह जी थे केंद्रीय मंत्री रहे वाजपेई जी के साथ में, रक्षा मंत्री भी रह लिए, वित्त मंत्री रह लिए और विदेश मंत्री रह लिए उनका जिस रूप में टिकट काटा गया, टिकट तो कई लोगों के कटते हैं हर पॉलीटिकल पार्टी काट सकती है अधिकार है, पर जिसका व्यक्तित्व ऐसा हो जो प्राइम मिनिस्टर का मटेरियल हो अचानक ही आपने उसका टिकट काट दिया, उसमें जब तक दिल्ली के नेताओं और राजस्थान के नेताओं की मिलीभगत नहीं हुई तब तक उनका कट नहीं सकता था मैं कह सकता हूं। जो हालात है वह आपको मालूम है हमारे अपने कर्नल साहब जो बहुत कांग्रेस के नेता रहे उनको ले गए, अब उनको ही छोड़ दिया कितनी बार प्रयोग करेगी बीजेपी यह समझ के परे है? कर्नल साहब को भी छोड़ दिया।सभा को इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,बालाराम चौधरी ,,गोपाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू ,पंकज प्रताप सिंह ,महंत निर्मलदास महाराज ,ओमाराम मेघवाल ,सहित कईनेताओं ने सम्बोधित किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें