शनिवार, 20 अप्रैल 2019

दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत -हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से मतदान की अपील।

दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत
-हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से मतदान की अपील।



बाड़मेर, 20 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय दीपदान के साथ सतरंगी सप्ताह की शुरूआत हुई। इस दौरान हम मतदान करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के संदेश के जरिए आमजन से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई।
  जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल के समीप जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी एवं डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दीपक की रंगोली बनाई गई। इसके उपरांत इस पर सैकड़ांे दीपकांे के जरिए दीपदान करते हुए आमजन से मतदान करने की अपील की गई। यहां पर मतदाताआंे के लिए सेल्फी प्वाइंट के साथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसको लेकर आमजन मंे खासा उत्साह नजर आया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट थीम आधारित गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक बेंड वादन एवं मार्च पास्ट होगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रातः 6 से 8 बजे तक गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे, थीम आधारित वोट बारात का आयोजन होगा। इसी तरह 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा। इसकी थीम अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम रहेगी। उनके मुताबिक सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें