सोमवार, 22 अप्रैल 2019

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया

छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह




 बाड़मेर  काँग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन मे चित्रासिह ने बाड़मेर विधानसभा से  जनसभा का शुभारंभ रावतसर धुणा के महाराज धर्मनाथ सैलानी के सानिध्य में न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर बाड़मेर के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक नगर में जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे दलित वर्ग के बहुत सी महिलाए पुरुष उपस्थित हुए   चित्रासिह जसोल ने कहा की वह हमेशा दलित और शोषित वर्ग के साथ है उन्होंने व उनके परिवार ने हमेशा एससी एसटी वर्ग के लिए कार्य किए है,उन्होंने कहा की आपके स्नेह से अभिभूत हूँ,हम छतीस कौम के वकास का विशवास दिलाते हैं ,आपकी समस्याओ का समाधान प्राथमिकता से बिना किसी भेदभाव  के होगा,उन्होंने कहाकि मानवेन्द्र सिंह के समय कई योजनाए लागू करवाई गयी थी मागत पिछली सरकार ने बजट जारी नहीं किया जिससे योजनाए बंद सी हो गयी ,शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के पुरजोर प्रयास किये जाएंगे  

सभा को काँग्रेस के युवा नेता आजादसिह राठौड़ ,प्रवक्ता मुकेश जैन पार्षद दमाराम माली रणजीत चौधरी  पूर्व वार्ड पंच रबिया खिजली, निलम लीलावत ,मरूओ देवी ,नाथ जोगी समाज अध्यक्ष बंशीनाथ जोगी ने जनसभा को संम्बोधित किया जनसभा मे युवाओं ने मानवेन्द्रसिंह का टीशर्ट पहनकर मानवेन्द्रसिंह का समर्थन दिया तथा चित्रासिह को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया जनसभा मे सुरेश टाक ओमप्रकाश बामणिया प्रकाश मेघवाल बाबुनाथ मोहम्मद इंताज खिलजी मुलनाथ चोथी देवी भील मुलनाथ सहित कई संख्या मे जन समूह उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने किया तथा आभार विश्वास पवांर ने जताया।चित्रा सिंह ने सोमवार को वार्ड 13 और 14 माली समाज की महिलाओ की बैठक ,आचार्य मोहला ,महावीर सर्किल रोहिड़ा पाड़ा ,तथा माहेश्वरी समाज की महिलाओ की बैठके आयोजित कर मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाया ,जिला महिला अध्यक्ष मूली चौधरी, संतोष चौधरी, शांति गहलोत ने विभिन वार्डों में जनसम्पर्क किया वही सोमवार को  बाड़मेर कांग्रेस भवन पर महिला कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें श्रीमती चित्रा सिंह, मुली देवी, संतोष चौधरी, एडवोकेट सुनीता चौधरी, रेखा कंवर, नीलम राठौर, पप्पू देवी, शान्ति गहलोत, लक्ष्मी सोढ़ा, स्वरूप कंवर, प्रेमसिंह जी, मेवाराम सोनी जी,  लोकसभा क्षेत्र 17- बाड़मेर जैसलमेर पर्यवेक्षक ठा०अनिल सिंह सोंलकी व राजेश कुमार जी  ने माननीय मानवेन्द सिंह को जीतने की अपील की व घर घर जाकर प्रचार करने के लिये कहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें