शनिवार, 6 अप्रैल 2019

बारमेर बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ,*बिना किसी भेदभाव के आमजन के कार्य होंगे*मानवेन्द्र सिंह

 बारमेर बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 

लड़ाई विचार धारा की कड़ी से कड़ी जोड़े,कांग्रेस को विजयी बनाये। हरीश चौधरी

*बिना किसी भेदभाव के आमजन के कार्य होंगे*मानवेन्द्र सिंह 


बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बायतु विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।सम्मेलन में बड़ी तादाद में कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि वो क्षेत्र और क्षेत्र वासियो से भली भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी बिना किसी भेदभाव के कार्य किया।अब भी बिना किसी भेदभाव के कार्य होगा।।कांग्रेस की विचारधारा आम आदमी को राहत देने की है।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकार्रता चुनाव में जुट जाएं।।केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी। जुसमे बाडमेर की भी भागीदारी हो। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई जातिवाद की नही विचारधारा की है। प्रधानमंत्री झूठ पे झूठ बोल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है ।उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार है केंद्र में कांग्रेस सरकार बना कड़ी से कड़ी जोड़े उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नही आएगी। कार्यकार्रता जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि चार माह के कार्यकाल में काँग्रेस सरकार ने जनहित के बहुत सारे कार्य किये।।उन कार्यो के आधार पर जनता को जोड़े।उन्होंने आठ अप्रैल को नामांकन रैली में अधिक से अधिक ककार्यकर्ताओ को बाडमेर पहुंचने का आह्वान किया।। समनेलन को जिला अध्यक्ष फतेह मोहम्मद,युथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा,पूर्व प्रधान सिमरथाराम,                           
बायतु प्रधान ग़ैरों देवी,गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू,पटौदी प्रधान राशिदा बानो,टीकूराम लेगा,भगवानाराम सारण,सवाऊ पदम् सिंह सरपंच मगनाराम,मनोज गुर्जर सहित कई वरिष्ठ कार्यकार्रताओ
ने भी संबोधित किया

जैसलमेर अनूठी पहल पहल शोक के 12 दिन में नषे की प्रवृति पर रोक तेजपाला गांव के राजपूत समाज ने लिया निर्णय

जैसलमेर अनूठी पहल पहल

शोक के 12 दिन में नषे की प्रवृति पर रोक

तेजपाला गांव के राजपूत समाज ने लिया निर्णय

जैसलमेर तेजपाला गांव में नवरात्रा के अवसर पर राजपूत समाज के मौजिज लोगों की एक बैठक गांव की मुख्य कोटड़ी में आयोजित हुई। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के मंदिर निर्माण पर सहमति बनी। बैठक की सबसे बड़ी बात यह रही कि मौजिज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नषे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। समाज में गरीब व अमीर की खाई को कम करने के लिए मृत्यु भोज में मिठाई में मात्र लापसी बनाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शादी समारोह में भी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मौजिज लोगों ने समाज में बढ़ते नषे की प्रवृति को कम कर युवा पीढ़ी को एक बेहतर विरासत देने का संकल्प लिया। बैठक में गांव में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सभी को श्री कृष्ण भगवान के मंदिर निर्माण की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। तेजपाला गांव में नषा मुक्ति अभियान की एक शानदार पहल हुई है। समाज सुधार की दृष्टि से राजपूत समाज ने एक अच्छा कदम उठाया है। इस बैठक में गुमानसिंह, इन्द्रसिंह, जेठमालसिंह, रूपसिंह, पन्नेसिंह, उतमसिंह, गेमरसिंह, चंदनसिंह, भगवानसिंह, तोलसिंह, गिरधारीसिंह मूलसिंह, मांगूसिंह, पीरदानसिंह, लूणसिंह, नैणसिंह फौजी, भैरूसिंह फौजी, भाखरसिंह, दीनाराम सैन, षिवनाथसिंह, प्रतापसिंह, भूरसिंह, अध्यापक भगवानसिंह, अध्यापक छगनसिंह,  मानसिंह, शोभसिंह, मेघसिंह, सबलसिंह, गोरधनसिंह, लीलूसिंह, खंगारसिंह, सुगनसिंह, कंवराजसिंह, रेवंतसिंह, भैरूसिंह, रामसिंह सहित कई राजपूत समाज के बुजुर्गगण व युवा उपस्थित रहे। सभी ने मृत्यु व विवाह के कार्यक्रमों में नषे की प्रवृति पर पूर्णतया रोक लगाने का संकल्प लिया। 

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण 
अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनको दो दिवस के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराने जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को समस्त सामान्य व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ एवं मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव संबंधित कार्य के लिए शनिवार को इनसे संपर्क करने पर पता चला कि वे मुख्यालय पर उपस्थित नहीं है। जबकि समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोड़ने के आदेश जारी किए हुए है। इसके उपरांत भी अधीक्षण अभियंता उनकी पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय से बाहर प्रस्थान कर गए। उनका यह कृत्य चुनाव कार्याें के प्रति लापरवाही बरतने एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेशांे की स्पष्ट अवहेलना करने की श्रेणी मंे आता है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति मंे उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
न्यायाधिपति विश्नोई आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 अप्रैल। न्यायाधिपति विजय विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान न्यायाधिपति विश्नोई बाड़मेर संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति विश्नोई जोधपुर से प्रातः 9 बजे कार से रवाना होकर 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे बार संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शरीक होंगे। उनका जोधपुर के लिए दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इधर, न्यायाधिपति के बाड़मेर भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान मंे रखते हुए बाड़मेर तहसीलदार को प्रोटोकाल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं उनके बाड़मेर प्रवास के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले समस्त निजी एवं किराया वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा।
यातायात शाखा के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि आन लाइन भुगतान के लिए समस्त अधिग्रहित वाहनांे के मालिकांे एवं चालकांे को अपनी बैंक खाता पासबुक की फोटो प्रति अथवा केसिंल चैक अथवा बैंक स्टेटमेंट की प्रति संबंधित जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे मय वाहन नंबरांे के जमा करवानी होगी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित समस्त वाहनांे के चालकांे, क्लीनरांे के मतदान करने के लिए जारी पोस्टल बैलेट, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र फार्म नंबर के लिए 12/12 क भरकर अपने परिचय पत्र की फोटो प्रति संलग्न कर इपीक संख्या दर्ज करते हुए निर्धारित आवेदन निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 22 अप्रैल तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं करने पर मतदान से वंचित रहने पर वाहन चालक, क्लीनर स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, 06 अप्रैल। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत पांचवे दिन शनिवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। रविवार को राजकीय अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान शनिवार को कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पांच नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालांे मंे दीपाराम, कैलाश चौधरी, मोतीराम, मूलाराम एवं विश्वप्रतापसिंह शामिल है। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 20 लोग नाम निर्देशन पत्र खरीद चुके हैं। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 

कर्नल सोनाराम 9 अप्रैल को बाड़मेर से नामांकन दाखिल करेंगे

कर्नल सोनाराम 9 अप्रैल को बाड़मेर से नामांकन दाखिल करेंगे 

बारमेर भाजपा से कैलास चौधरी को टिकट मिलने के बाद वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ९ अप्रैल को अपना निर्दलीय नामंकन दाखिल करेंगे ,कर्नल भाजपा में रहेंगे या छोड़ेंगे इस पर निर्णय नहीं लिया,नामांकन भरने की घोषणा पर उनके कार्यकर्ता जोश में हे 

बाडमेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी होंगे भाजपा के प्रत्यासी

बाडमेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी होंगे भाजपा के प्रत्यासी


[ *बाडमेर से भाजपा ने कैलाश चौधरी को बनाया उम्मीदवार,कर्नल सोनाराम चौधरी और पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी पिछड़े*

 *कैलाश चौधरी हाल ही के विधानसभा चुनाव में बायतु से भाजपा उम्मीदवार के रूप में तीसरे स्थान पर रहकर चुनाव हार गए थे। संघ  की लॉबी के समर्थन से टिकट पाने में सफल रहे।वसुंधरा राजे कर्नल और पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी को आश्वासन देती रही।आखिरकार टिकट पाने में कैलास चौधरी सफल हुए।।*

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बीजेपी गवाएगी राजपूत व रावणा राजपूतो के वोट* *वजह रहेगी हनुमान बेनीवाल की बीजेपी में एंट्री* *हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से कांग्रेस को राहत*

*बीजेपी गवाएगी राजपूत व रावणा राजपूतो के वोट*

*वजह रहेगी हनुमान बेनीवाल की बीजेपी में एंट्री*

*हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से कांग्रेस को राहत*

*अशौक गहलोत ने बेनीवाल की शर्तें नही मानी, भाजपा ने मांन ली*

विधान सभा चुनाव में जिस बोतल में भाजपा की गोद मे बैठकर भाजपा को ही नाच नचाया आज उसी बोतल में कमल खिलाने के असफल प्रयास भाजपा कर रही है। विधानसभा चुनाव में आर एल पी ने किसान और दलित के नाम पर जाटों और मेघवालों की एकजुटता को तार तार कर भाजपा को किनारे लगा दिया जबकि टास्क कांग्रेस को ठिकाने लगाने की थी।मगर वसुंधरा राजे ,कर्नल सोनाराम चौधरी और हनुमान बेनीवाल की तिकड़ी ने भाजपा की लुटिया डुबो दी। विधानसभा चुनाव के बाद इसे कर्नल सोनाराम ने खुद स्वीकार किया।।हनुमान बेनीवाल की कट्टरता का शिकार खुद कर्नल सोनाराम और बायतु से कैलाश चौधरी हुए दोनो हारे।।उन्हें न तो जाट और नही अन्य जातियों के पर्याप्त वोट मिले मसलन चुनाव बुरी तरह हारे।।अब दोनो लोकसभा में दावेदारी कर रहे।।भाजपा की मजबूरी है उनके पास तीन उम्मीदवार थे।जिसमें सबसे सशक्त पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी थे मगर कर्नल और कैलाश की राजनीति का शिकार भाजपा में आने से पहले हो गए।।कैलाश संघ के माध्यम से और कर्नल वसुंधरा राजे के माध्यम से टिकट की दावेदारी जता रहे।।इधर दोनो उसी हनुमान बेनीवाल का दामन थाम हुए है।इन्हें अब भी लगता है कि हनुमान बेनीवाल ही इनकी डूबती नैया बचा सकता है जबकि आनंदपाल प्रकरण के बाद राजपूत और राणा राजपूतों की आंखों की किरकीरो बने हनुमान बेनीवाल के प्रति आज भी वही आक्रोश है कल तक के धड़ा राजपूत रावणा राजपूत भाजपा के साथ था।हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से आनंदपाल प्रकरण की याद ताजा हो गई।सोया स्वाभिमान जागा। सबसे पहले नागौर में ही जागा।।सोसल मीडिया पर विपरीत टिपणियां अभी भी जारी है।।हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ आने पर भाजपा समर्थक ही सवाल उठा रहे।।भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बेनीवाल नामक तीर से अशौक गहलोत और वसुंधरा राजे का शिकार  करना चाहते।हनुमान की सहायता से जोधपुर में वैभव गहलोत को हराना और राजस्थान की राजनीति से वसुंधरा को पूरी तरह आउट करने।।वसुंधरा राजे कभी नही चाहती कि हनुमान बेनीवाल भाजपा के साथ आये क्योंकि वो जानती है कि हनुमान को साथ लेना मतलब गले मे घण्टी बांधना।अब विधानसभा चुनाव के बाद जाट मेघवाल हनुमान से सावधान हो गए।।नागौर और बाडमेर में हनुमान के नाम नाम का कितना जादू चलता यह समय के गर्भ में है मगर पिछले लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को सिर्फ एक लाख चालीस हजार वोट ही मील जमानत गंवा बैठे थे। यह सब जानते है बेनीवाल लोकसभा चुनाव में सफल नही होगा।।राजपूत राणा राजपूतों को ज्योति मिर्धा से कोई बैर नही ।बाडमेर में स्थानीय जाट नेता प्रभावी रहेंगे।।ऐसे में हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ आने की सार्थकता पर भाजपा के लोग ही सवाल उठा रहे।।ईधर अशौक गहलोत के साथ हनुमान बेनीवाल ने मीटिंगे की।बेनीवाल की प्राथमिकता कांग्रेस थी मगर अशौक गहलोत बेनीवाल को शर्तो के साथ कांग्रेस के साथ लाना नही चाहते मसलन मामला नही बैठा तब भाजपा को और रुख किया।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*,मानवेन्द्र सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रणनीति पे की चर्चा*

मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*,मानवेन्द्र सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रणनीति पे की चर्चा*

*मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*


जेयपुर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर जेसलमेर के कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के साथ जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति पे व्यापक चर्चा की खास तौर से मानवेन्द्र सिंह के विरोधी माने जाने वाली राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ अकेले में मन्त्रणा हुई।।दोनो की मुलाकात आत्मीय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए।।दोनो को एक साथ देख कांग्रेस नेता काफी खुश नजर आ रहे थे।।इससे पूर्व वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ,मेवाराम जैन,पदमाराम मेघवाल,मदन प्रजापत,अब्दुल गफूर अहमद,शम्मा बानो ,अध्यक्ष फतेह मोहम्मद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने रणनीति और नामांकन रैली में ककार्यकर्ताओ को जुटाने की रणनीति पर चर्चा की।।

बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।

भारत का नक्शा बनाकर दिया मतदान करने का संदेश
बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।


बाड़मेर, 04 अप्रैल। तिलवाड़ा पशु मेले मंे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगांे ने चुने अपना भविष्य, वोट करें अवश्य का संदेश दिया।
बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के शुंभकर एवं सीमांत प्रहरी के रूप मंे जाने वाले रेगिस्तान के जहाज ऊंट की मदद से तिलवाड़ा पशु मेले मंे गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे अनूठा कीर्तिमान बनाया गया। इस दौरान सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाने के साथ आमजन को संदेश दिया गया कि उनको लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए आवश्यक रूप से जाना है। स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताआंे को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक अमीलाल सारण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*


सीकर:/ पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने का षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुये छह आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.अमनदीप कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला धमेन्द्र जाट, सुरेन्द्र निठारवाल ( 25), सदर थाना क्षेत्र के सुरेश जाट, नीमकाथाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप जांगीड़, नारनोल निवासी चन्द्रशेखर जांगीड़, लक्ष्मणगढ़ के प्रतापपुरा निवासी सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट एवं चन्द्रशेखर जांगीड़ वर्तमान में अलवर जेल में बंद है जबकि सुरेन्द्र निठारवाल जयपुर जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जेल में रहकर जेल से बाहर नवीन अपराधियों के सहयोग से फरार होकर लक्ष्मणगढ के एक उभरते हुये जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार सीकर के पलासना बाईपास पर गत 29 मार्च को पेट्रोल पम्प पर डकैती बनाते हुये गिरफ्तार किये गये बदमाशों से विस्तृत पुछताछ में इस  षड़यंत्र सामने आया है। पैट्रोल पम्प लूटने की योजना भी जनप्रतिनिधि की हत्या करने के लिये राशि का जुगाड़ करने की कड़ी में ही की गई थी।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो पिस्तौल, सात कारतूस, दो बाईक, मिर्ची पाउड़र एवं लोहे के पाइप बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ कर रही है।

134 किलो अफीम बरामद* *अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

134 किलो अफीम बरामद*

*अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

चित्तौड़गढ़/  विगत दिनों एसीबी कोटा द्वारा तत्कालीन नारकोटिक्स उपायुक्त सही राम को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी सिलसिले में कोटा एसीबी वे राजसमंद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी श्री सुधीर यादव के मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹82000 नगद बरामद हुए तथा पूछताछ के दौरान अफीम मुखिया श्री छगन जाट निवासी गोरा जी का निंबाहेड़ा पुलिस स्टेशन कपासन की भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी एसीबी को मिलने पर एसीबी द्वारा उसके मकान पर दबिश देकर 134 किलो अफीम तथा ₹500000 नगद एवं 8 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ जिसका खुलासा किया जाना बाकी है एसीबी की जाट के यहां कार्रवाई जारी है

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद, दो मुल्जिम गिरफ्तार

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद,
दो मुल्जिम गिरफ्तार

            जैसलमेर प्रार्थी किशारेसिह राठोड पुत्र भंवरसिह राठोड जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष गांव पोस्ट सिघाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर (राज॰) 341303 हाल सुरक्षा प्रबन्धक धीरु भाई सोलर प्लांट धुडसर (पोकरण)  ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की धुडसर सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा कि पुर्ण जिम्मेदारी मेरे जिम्मे है। प्लांट कि सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी लगे हुये है। जिसके तहत एएसएम भागसिह ने दिनांक 02.04.2019 को जब एएसजी इलाके मे राउण्ड लिया तो पता चला कि एसएसजी प्लेटोके निचे 165 जीएमएम तांबे की अर्थिग तार लगभग 800 मीटर व काले रंग की 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट दिनांक 31 व 01 कि मध्यरात्रि कम्पनी मे प्लेटो कि धुलाई करने या रात्रि मे हाईट वर्क करने वाले कोई लेबर ले गये है उक्त सामान कम्पनी मे बिना किसी को पुछे चुरा कर प्लान्ट की पश्चिम लाईट की दिवार के उपर से बाहर डालकर ले जाने के पेरो के 2 (दो) 3 (तीन) आदमियो के निशान नजर आ रहे है।वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।

पुलिस कार्यवाही
             चोरी की घटना को गभीरता से देखते लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा जिला जैसलमेंर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे  हैड कानि अनोपाराम विश्नोई, कानि जयप्रकाश, गोपालसिह की टीम का गठन किया गया व खास मुखबिरों से सम्पर्क किया गया व सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तो सदिग्ध मगराज पुत्र डुंगरराम जाति भील निवासी धुडसर एवं भागीरथ पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी झलारिया को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो धुडसर कम्पनी मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमो से गंहन पुछताछ जारी है।  मुल्जिमो की निशादेही से चोरी हुवे 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट बरामद की गयी है। मुल्जिमो से पुछताछ जारी ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा


बीकानेर में गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. भाटी समर्थकों ने अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाटी और मेघवाल के समर्थकों में हाथापाई भी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के समर्थकों को अलग-अलग कर मामले को शांत कराया.


मेघवाल दिन में बीकानेर शहर में जनसपंर्क कर रहे थे. इसी दौरान भाटी समर्थक कुछ कार्यकर्ता आए और उन्होंने मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इससे वहां माहौल गरमा गया। इस पर दोनों के समर्थक आपस में उलझ गए और हाथापाई पर उतर आए और वहां जोरदार हंगामा हो गया. इस बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के समर्थकों को अलग-अलग किया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया 


चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए  आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए !  लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की  बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत  चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए   आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ  के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!

बाड़मेर,चारा डिपो एवं पशु शिविर खोलने के लिए आनलाइन आवेदन करने होंगे

बाड़मेर,चारा डिपो एवं पशु शिविर खोलने के लिए आनलाइन आवेदन करने होंगे

बाड़मेर, 04 अप्रैल। अभाव संवत 2075 के तहत संचालित होने वाली राहत गतिविधियांे मंे चारा डिपो एवं पशु शिविर संचालित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, सहकारी समिति एवं ग्राम दुग्ध उत्पादन समिति को आनलाइन आवेदन करने होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त तहसीलदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे चारा डिपो एवं पशु शिविर संचालित करने के लिए ग्राम पंचायतांे, सहकारी समितियांे एवं ग्राम दुग्ध उत्पादन समितियांे को आन लाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। आफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।