शनिवार, 6 अप्रैल 2019

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण 
अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनको दो दिवस के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराने जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को समस्त सामान्य व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ एवं मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव संबंधित कार्य के लिए शनिवार को इनसे संपर्क करने पर पता चला कि वे मुख्यालय पर उपस्थित नहीं है। जबकि समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोड़ने के आदेश जारी किए हुए है। इसके उपरांत भी अधीक्षण अभियंता उनकी पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय से बाहर प्रस्थान कर गए। उनका यह कृत्य चुनाव कार्याें के प्रति लापरवाही बरतने एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेशांे की स्पष्ट अवहेलना करने की श्रेणी मंे आता है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति मंे उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
न्यायाधिपति विश्नोई आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 अप्रैल। न्यायाधिपति विजय विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान न्यायाधिपति विश्नोई बाड़मेर संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति विश्नोई जोधपुर से प्रातः 9 बजे कार से रवाना होकर 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे बार संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शरीक होंगे। उनका जोधपुर के लिए दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इधर, न्यायाधिपति के बाड़मेर भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान मंे रखते हुए बाड़मेर तहसीलदार को प्रोटोकाल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं उनके बाड़मेर प्रवास के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले समस्त निजी एवं किराया वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा।
यातायात शाखा के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि आन लाइन भुगतान के लिए समस्त अधिग्रहित वाहनांे के मालिकांे एवं चालकांे को अपनी बैंक खाता पासबुक की फोटो प्रति अथवा केसिंल चैक अथवा बैंक स्टेटमेंट की प्रति संबंधित जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे मय वाहन नंबरांे के जमा करवानी होगी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित समस्त वाहनांे के चालकांे, क्लीनरांे के मतदान करने के लिए जारी पोस्टल बैलेट, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र फार्म नंबर के लिए 12/12 क भरकर अपने परिचय पत्र की फोटो प्रति संलग्न कर इपीक संख्या दर्ज करते हुए निर्धारित आवेदन निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 22 अप्रैल तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं करने पर मतदान से वंचित रहने पर वाहन चालक, क्लीनर स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें