गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।

भारत का नक्शा बनाकर दिया मतदान करने का संदेश
बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।


बाड़मेर, 04 अप्रैल। तिलवाड़ा पशु मेले मंे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगांे ने चुने अपना भविष्य, वोट करें अवश्य का संदेश दिया।
बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के शुंभकर एवं सीमांत प्रहरी के रूप मंे जाने वाले रेगिस्तान के जहाज ऊंट की मदद से तिलवाड़ा पशु मेले मंे गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे अनूठा कीर्तिमान बनाया गया। इस दौरान सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाने के साथ आमजन को संदेश दिया गया कि उनको लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए आवश्यक रूप से जाना है। स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताआंे को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक अमीलाल सारण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें