शनिवार, 6 अप्रैल 2019

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, 06 अप्रैल। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत पांचवे दिन शनिवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। रविवार को राजकीय अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान शनिवार को कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पांच नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालांे मंे दीपाराम, कैलाश चौधरी, मोतीराम, मूलाराम एवं विश्वप्रतापसिंह शामिल है। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 20 लोग नाम निर्देशन पत्र खरीद चुके हैं। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें