बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया
चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए ! लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!
चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए ! लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें