गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया 


चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए  आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए !  लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की  बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत  चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए   आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ  के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें