जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद,
दो मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर प्रार्थी किशारेसिह राठोड पुत्र भंवरसिह राठोड जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष गांव पोस्ट सिघाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर (राज॰) 341303 हाल सुरक्षा प्रबन्धक धीरु भाई सोलर प्लांट धुडसर (पोकरण) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की धुडसर सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा कि पुर्ण जिम्मेदारी मेरे जिम्मे है। प्लांट कि सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी लगे हुये है। जिसके तहत एएसएम भागसिह ने दिनांक 02.04.2019 को जब एएसजी इलाके मे राउण्ड लिया तो पता चला कि एसएसजी प्लेटोके निचे 165 जीएमएम तांबे की अर्थिग तार लगभग 800 मीटर व काले रंग की 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट दिनांक 31 व 01 कि मध्यरात्रि कम्पनी मे प्लेटो कि धुलाई करने या रात्रि मे हाईट वर्क करने वाले कोई लेबर ले गये है उक्त सामान कम्पनी मे बिना किसी को पुछे चुरा कर प्लान्ट की पश्चिम लाईट की दिवार के उपर से बाहर डालकर ले जाने के पेरो के 2 (दो) 3 (तीन) आदमियो के निशान नजर आ रहे है।वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।
पुलिस कार्यवाही
चोरी की घटना को गभीरता से देखते लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा जिला जैसलमेंर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे हैड कानि अनोपाराम विश्नोई, कानि जयप्रकाश, गोपालसिह की टीम का गठन किया गया व खास मुखबिरों से सम्पर्क किया गया व सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तो सदिग्ध मगराज पुत्र डुंगरराम जाति भील निवासी धुडसर एवं भागीरथ पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी झलारिया को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो धुडसर कम्पनी मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमो से गंहन पुछताछ जारी है। मुल्जिमो की निशादेही से चोरी हुवे 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट बरामद की गयी है। मुल्जिमो से पुछताछ जारी ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।
दो मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर प्रार्थी किशारेसिह राठोड पुत्र भंवरसिह राठोड जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष गांव पोस्ट सिघाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर (राज॰) 341303 हाल सुरक्षा प्रबन्धक धीरु भाई सोलर प्लांट धुडसर (पोकरण) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की धुडसर सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा कि पुर्ण जिम्मेदारी मेरे जिम्मे है। प्लांट कि सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी लगे हुये है। जिसके तहत एएसएम भागसिह ने दिनांक 02.04.2019 को जब एएसजी इलाके मे राउण्ड लिया तो पता चला कि एसएसजी प्लेटोके निचे 165 जीएमएम तांबे की अर्थिग तार लगभग 800 मीटर व काले रंग की 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट दिनांक 31 व 01 कि मध्यरात्रि कम्पनी मे प्लेटो कि धुलाई करने या रात्रि मे हाईट वर्क करने वाले कोई लेबर ले गये है उक्त सामान कम्पनी मे बिना किसी को पुछे चुरा कर प्लान्ट की पश्चिम लाईट की दिवार के उपर से बाहर डालकर ले जाने के पेरो के 2 (दो) 3 (तीन) आदमियो के निशान नजर आ रहे है।वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।
पुलिस कार्यवाही
चोरी की घटना को गभीरता से देखते लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा जिला जैसलमेंर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे हैड कानि अनोपाराम विश्नोई, कानि जयप्रकाश, गोपालसिह की टीम का गठन किया गया व खास मुखबिरों से सम्पर्क किया गया व सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तो सदिग्ध मगराज पुत्र डुंगरराम जाति भील निवासी धुडसर एवं भागीरथ पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी झलारिया को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो धुडसर कम्पनी मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमो से गंहन पुछताछ जारी है। मुल्जिमो की निशादेही से चोरी हुवे 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट बरामद की गयी है। मुल्जिमो से पुछताछ जारी ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें