134 किलो अफीम बरामद*
*अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*
चित्तौड़गढ़/ विगत दिनों एसीबी कोटा द्वारा तत्कालीन नारकोटिक्स उपायुक्त सही राम को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी सिलसिले में कोटा एसीबी वे राजसमंद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी श्री सुधीर यादव के मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹82000 नगद बरामद हुए तथा पूछताछ के दौरान अफीम मुखिया श्री छगन जाट निवासी गोरा जी का निंबाहेड़ा पुलिस स्टेशन कपासन की भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी एसीबी को मिलने पर एसीबी द्वारा उसके मकान पर दबिश देकर 134 किलो अफीम तथा ₹500000 नगद एवं 8 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ जिसका खुलासा किया जाना बाकी है एसीबी की जाट के यहां कार्रवाई जारी है
*अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*
चित्तौड़गढ़/ विगत दिनों एसीबी कोटा द्वारा तत्कालीन नारकोटिक्स उपायुक्त सही राम को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी सिलसिले में कोटा एसीबी वे राजसमंद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी श्री सुधीर यादव के मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹82000 नगद बरामद हुए तथा पूछताछ के दौरान अफीम मुखिया श्री छगन जाट निवासी गोरा जी का निंबाहेड़ा पुलिस स्टेशन कपासन की भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी एसीबी को मिलने पर एसीबी द्वारा उसके मकान पर दबिश देकर 134 किलो अफीम तथा ₹500000 नगद एवं 8 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ जिसका खुलासा किया जाना बाकी है एसीबी की जाट के यहां कार्रवाई जारी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें