शनिवार, 2 मार्च 2019

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी शहीदो के परिवारजनो को

*शहीदों के सम्मान में बाड़मेर के सेन समाज का अनूठा प्रयास*

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी
शहीदो के परिवारजनो को*

बाड़मेर.गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए
सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश
लगा हुआ है वहीं इस हमले का जवाब भी भारत सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक कर
दिया गया है लेकिन शहीदों के सम्मान में अभी भी पूरा देश विभिन्न प्रकार
की कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी कड़ी में भारत पाकिस्तान की सीमा पर
स्थित बाड़मेर जिले के सेन समाज के लोग अनोखे तरीके से शहीदों को
श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार जनों के लिए मदद करने के लिए एक कार्यक्रम
आयोजित करेंगे।
4 मार्च को बाड़मेर शहर के गांधी चौक में सेन समाज द्वारा शहीद सैलून
खोलकर कर 11 कुर्सियां लगाई जाएगी जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00
बजे तक बाल कटिंग व सेविंग करने का काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में आने
वाली राशि को शहीदों के परिवार जनों को भेजी जाएगी
बाड़मेर सेन समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि 4 मार्च को शहर के गांधी
चौक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक
अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही सेन समाज की कई लोग इस
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी
रख रहे हैं

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

बाडमेर भारत पाकिस्तान के बीच पश्चिमी सरहद से चलने वाली थार एक्सप्रेस आज अभी तक भारत निहि पहुंची।हालांकि कन्फर्मेशन रेल वे को मिल गई है।।आज यात्रियों की अधिकता के कारण ट्रेन आने में देरी बताई जा रही है। सूत्रानुसार थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से 588 यात्री भारत पहुंच रहे है जिसमे 138 भारतीय और 440 पाकिस्तान नागरिक है।।इस बार पाकिस्तान से बड़ी संख्या में यात्री भारत आये है इधर भारत से पाक गई थार एक्सप्रेस में 256 यात्री ही पकिस्तान गए जिसमे 80 भारतीय और 176 पाकिस्तान नागरिक है। भारत पाक के बीच चल रहे तनाव का असर पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों की संख्या पर पड़ा है।

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब


जयपुर. एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर और धौलपुर में दबिश देते हुए 8 शातिर बदमाशों को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. एसओजी ने बदमाशों के पास से पांच पिस्टल, एक देसी कट्टा, कारतूस, मैगजीन और अन्य सामान भी बरामद किया है.

एसओजी की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह 3 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे. साथ ही 3 करोड़ रुपये की डकैती भी डालने वाले थे. एसओजी ने मुखबीर की सूचना पर नागौर में दबिश देकर कुलदीप सिंह उर्फ केडी बन्ना को गिरफ्तार किया. कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर मिली सूचना के आधार पर एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बस्तीराम, चंद्रशेखर, बुटाटी और चीकू को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए.


धौलपुर में हथियार सप्लाई कर की जानी थी जेल अधिकारी की हत्या
एसओजी के हत्थे चढ़े बदमाश कुलदीप ने बताया कि वह हथियार धौलपुर में शातिर बदमाश लक्ष्मण सिंह राजपूत को डिलीवर करने वाला था, जिस पर एसओजी की एक टीम धौलपुर पहुंची. वहां उन्होंने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए लक्ष्मण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. आरोपी लक्ष्मण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका जीजा रामदत्त ठाकुर भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. वहां एक जेल अधिकारी उसे सुविधाएं मुहैया नहीं करवा रहा है, जिसके चलते जीजा ने ही उसे जेल अधिकारी को मारने के आदेश दिए हैं. जीजा के आदेश पर ही लक्ष्मण सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जेल अधिकारी को मौत के घाट उतारने वाला था और इसके साथ ही शातिर बदमाश गगन पंडित की भी हत्या करने वाला था.


हत्या की वारदातों को अंजाम देने के बाद लक्ष्मण अपनी गैंग के साथ मिलकर धौलपुर में एक व्यापारी के यहां 3 करोड़ रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम देना चाहता था. एसओजी टीम ने आरोपी लक्ष्मण सिंह की निशानदेही पर उसकी गैंग में शामिल यज्ञदत्त, बनवारी लाल और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद


जोधपुर. ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान इनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने माफियाओं के पास से बिना नंबर की कैंपर गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक राहुल बहराठ ने बताया कि 1 मार्च की अलसुबह भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दैया पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके घर पर ही  गोली चलाकर मारने का प्रयास किया गया था. लेकिन पिस्टल नहीं चलने के कारण हमलावर भोपालगढ़ विकास अधिकारी पर फायर नहीं कर सके और वहां से फरार हो गए. इसी के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में सवार मेकराम और महेंद्र को पुलिस थाना भोपालगढ़ की टीम द्वारा रोका गया और उनकी तलाशी ली गई.


तलाशी के दौरान उनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध बजरी खनन करते हैं, जिनके और भी कई पुलिस थानों में मारपीट व चोरी के मामले दर्ज हैं.


फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही भोपालगढ़ विकास अधिकारी के ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले के प्रयास में प्रयुक्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशने में जुटी हुई है. 

गहलोत-पांडे-पायलट ने एक नजर मारी सभी 25 सीटों के उम्मीदवारों पर...आज फिर बैठेंगे


गहलोत-पांडे-पायलट ने एक नजर मारी सभी 25 सीटों के उम्मीदवारों पर...आज फिर बैठेंगे

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस की ओर से दिल्ली में हुई बैठकों के दौरान राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हो चुकी है. इसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक करते हुए प्रस्तावित नामों को अंतिम रूप देने की कार्रवाई चल रही है....

जयपुर . लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के स्तर दिल्ली में तीन दिन हुई बैठकों के दौरान राज्य की सभी 25 सीटों पर मंथन का काम पूरा कर लिया गया है.  सीटवार हुए मंथन के दौरान सामने आए दावेदारों के नामों को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने से पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक करते हुए सीटवार नामों पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि रात में देर तक चली इस बैठक में सभी सीटों पर एकराय नहीं बनी है. इसके चलते आज फिर गहलोत, पांडे और पायलट बैठकर नामों पर चर्चा करेंगे.


लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में हुई बैठकों में संगठन पदाधिकारियों से मिले फीडबैक और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान सामने आए नामों को लेकर जयपुर पहुंचने के बाद पांडे और  पायलट ने गहलोत के साथ बैठक करते हुए सीटवार चर्चा की. इस  दौरान एक-एक सीट से सामने आए नामों पर विचार-विमर्श किया गया. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सभी सीटों पर चर्चा हुई, लेकिन आम सहमति कुछ सीटों पर नहीं बन पाई. जिसके कारण आज फिर तीनों नेता सीटों के समीकरण के साथ ही प्रस्तावित प्रत्याशी के नामों पर चर्चा करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी के आलानेता पहले हर एक सीट पर आम सहमति बनाने के बाद ही केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की सूची भेजना चाहते हैं. जिससे टिकटों पर अंतिम चर्चा के दौरान जल्द से जल्द मुहर लग सके.


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से की गई चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष भेजी गई सूची में कई सीटों पर आम सहमति नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद टिकट वितरण के मामले में पार्टी नेताओं के बीच खींचतान देखने को मिली थी. लेकिन, इस बार पार्टी के आलानेता पहले एकराय बनाकर नाम प्रस्तावित करना चाहते हैं, जिससे केंद्रीय चुनाव समिति को भी टिकटों पर मुहर लगाने में आसानी रहे.

*सांचोर- नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में दो बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।*

*सांचोर- नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में दो बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।*

दोनों ही बच्चीया मामा व बुआ की बेटी बहन बताई जा रही है। दोनों की उम्र 13-14 साल बताई जा रही है।
दोनों ही बच्ची कल अगार गांव से लापता हुई थी और परिजनों की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कि ऐसे में नर्मदा नहर पर उनके स्लीपर मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने काफी खोजबीन करने के बाद डेडवा सड़क पर मुख्य कैनाल में रस्सी से बांधे हुए दोनों बच्चियों के शव मिले। 
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सांचोर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतका एक अगार व दूसरी गोमि गांव की निवासी है।

*मृतका के नाम*

 1. कमला पुत्री सोनाराम गोमी चितलवाना जाती कोली उम्र 14

2. रुसना पुत्री रमेश कोली किलवा सांचोर जाती कोली उम्र 13

इश्क का रोड़ा था फौजी, पुलिस ने हमलावर प्रेमी पकड़ा तो बीवी ने निगला जहर

इश्क का रोड़ा था फौजी, पुलिस ने हमलावर प्रेमी पकड़ा तो बीवी ने निगला जहर

UP: Army personnel shot at in Meerut
नई दिल्ली: मेरठ में 24 फरवरी को छुट्टी पर आये फौजी को गोली मारने के मामले में फौजी की पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश सामने आई है. फौजी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बसर करना चाहती थी. इसलिए इश्क की राह में रोड़ा बने फौजी को प्रेमी और उसके साथी ने कत्ल के इरादे से गोली मार दी. प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद साजिश का खुलासा होने पर फौजी की पत्नी ने जहर निगल लिया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.


पंजाब में तैनात जाट रेजीमेंट के हवलदार मेरठ के गंगानगर निवासी सुनील चौधरी कुछ दिन पहले ही छुट्टियों पर आये थे. रविवार को वह अपने घर के पास पत्नी वीना को स्कूटी चलाना सिखा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस को फौजी की पत्नी वीना ने बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया और सुशील के विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. मेरठ क्राइम ब्रांच ने 3 दिन की मशक्कत के बाद इस वारदात में शामिल रोहित शर्मा उर्फ जयरिश और उसके साथी अजय त्यागी की गिरफ्तारी कर ली.


एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि वीना की मोबाइल डिटेल में कुछ संदिग्ध फोन नंबर मिले थे. उनके आधार पर पता चला कि वीना की बातचीत बागपत के मुबारकपुर निवासी रोहित शर्मा उर्फ जयरिश से होती थी. पता चला कि दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग था. रोहित बीना के घर भी आता जाता था. पुलिस ने इस आधार पर रोहित शर्मा की गिरफ्तारी की तो उसने प्रेम-प्रसंग और फौजी के कत्ल की साजिश का खुलासा कर दिया. इस वारदात में उसके साथी अजय त्यागी ने भी भूमिका निभाई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था.


दरअसल, सुशील चौधरी को वीना और रोहित के संबधों की जानकारी हो गई थी. उसने कई बार इस बात को लेकर वीना की पिटाई भी की. तभी से वीना ने उसे अपनी जिंदगी से दरकिनार करने का मन बना लिया था. सुशील चौधरी मार्च-2019 में सेना से रिटायरमेंट लेकर घर में रहने वाला था. इसलिए वीना और रोहित ने लूट की वारदात की कहानी की आड़ में फौजी के कत्ल की साजिश रच ली. पति से स्कूटी सीखना भी वीना की साजिश का हिस्सा था. इस बहाने वह सुशील को घर से बाहर ले गई और फिर बाइक पर सवार होकर आये रोहित और अजय ने सुशील को गोली मार दी.


सुशील चौधरी को लगी गोली डाक्टरों ने निकाल दी और वह ठीक हो गया. इसके बाद पुलिस ने तीन दिन में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करके केस का खुलासा कर दिया. वीना की भूमिका सामने आने के बाद बदनामी से डरी वीना ने बुधवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. वीना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में पुलिस की तैनाती है और वीना के मजिस्ट्रेटियल बयान कराये हैं. पुलिस के मुताबिक वीना इस वारदात में साजिश की आरोपी है.


दो साल पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी
सुशील चौधरी जाट रेजीमेंट का हवलदार है और नौकरी के चलते उसका घर आना कम ही होता था. वीना की मुलाकात दो साल पहले रोहित शर्मा उर्फ जयरिश से हुई. वीना एक पूजा कार्यक्रम में बागपत में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. रोहित भी इस पूजा में शामिल होने आया था. दोनों की पहली मुलाकात ही प्रेम कहानी में बदल गई. रोहित के मोबाइल फोन में वीना और रोहित के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी पुलिस को मिले है. वारदात में शामिल रोहित का साथी अजय उसी के गांव का रहने वाला है.

भारतीय जवानों के खाने में मिलाया जा सकता है जहर, सीआईडी ने किया आगाह

भारतीय जवानों के खाने में मिलाया जा सकता है जहर, सीआईडी ने किया आगाह

file photo

file photo

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच खफिया सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है. पाकिस्तान की ओर से होने वाले इस साजिश का शिकार भारी संख्या में जवान हो सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने नोट जारी कर सभी सैनिकों को सतर्क रहने को कहा है.


जम्मू कश्मीर सीआईडी से मिली जानकारी के मुताबिक साजिश के तहत जवानों के खाने में जहर मिलाया जा सकता है जिसके खाने से भारी संख्या में जवानों की जान भी जा सकती है. जानकारी सामने आने के बाद जवानों के मेस को अलर्ट कर दिया गया है.


इस नोट में कहा गया है कि राशन डिपो का भी सुरक्षा बढ़ा दिया जाए. इस बात की जनकारी जम्मू कश्मीर सीआईडी ने दी है. सीआईडी ने कहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही जवानों को खाना दिया जाए.


जवानों के मेस को चेतावनी जारी कर दी गई है कि खाना बनाने से पहले उसे अच्छे से जांच परख लें. मेस का खासा ख्याल रखें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से मेस के बारे में कोई भी जानकारी साझा न करें. खान बनाने वाले जवानों को काफी सतर्क रहने को कहा गया है.


बता दें कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए उताबला है. इसी एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी एयर फोर्स भी भारतीय सीमा में पहुंची थी लेकिन सफल नहीं हो पाई थी. भारतीय सीमा में बम गिराकर भाग रहे थे तभी जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया था.

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

रतनू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

रतनू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

बाड़मेर, 01 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला परिषद मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। 
रतनू राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी है। इससे पहले रतनू जैसलमेर जिले मंे उपनिवेशन उपायुक्त के रूप मंे कार्यरत थे। उन्हांेने पदभार संभालने के बाद विभागीय कार्मिकांे से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। रतनू के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशांे के अनुरूप ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि ग्रामीण विकास की योजनाआंे का फायदा गरीब एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रतनू इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर, बीकानेर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकानेर एवं अलवर, उपखंड अधिकारी इटावा, लूणी, रानीवाड़ा, नोख एवं भरतपुर जिले मंे सहायक कलक्टर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार


भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुबह एक व्यक्ति को टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया गया. अलसुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कास्या चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार वारदात बिजौलिया थाना इलाके के मोगरावास गांव में हुई. वहां गंगाराम कैलाश माइनिंग में बागवानी का काम करता था. वह अक्सर दिन में ऑफिस में काम करके रात को घर पर चला जाया करता था. लेकिन गुरुवार रात को वह घर नहीं गया और वहीं रुक गया. शुक्रवार को सुबह वह शौच के लिए निकला. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसे ऑफिस के सामने टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया.

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर।

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर। 
Jodhpur Police

ट्रैफिक पुलिस को लेकर आए दिन भ्रष्टाचार के किस्से सुनने को मिलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एसीपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा दिया गया है। बॉडी कैमरे में व्यक्ति की गाड़ी रुकवाने पर उसको उसकी वार्तालाप तक के फोटो के साथ वीडियो भी बनेगा। इससे यदि कोई व्यक्ति झूठ बोलेगा तो इस कैमरे से पकड़ा जा सकेगा। जोधपुर ट्रैफिक एसपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि यह बॉडी कैमरे उन जगहों के ट्रैफिक हवलदार को उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे पुलिस की छवि आम लोगों में बरकरार रह सके। एसपी ने बताया कि पूरे जोधपुर शहर में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिनसे स्पष्ट रिकॉर्डिंग होती है। 28gb इसकी बैकअप मेमोरी भी है।इस कैमरे में हर वो बात रिकॉर्ड की जा सकेगी, जो गाड़ी रुकवाने से लेकर चालान बनाने तक कई बार देखने को मिलता है कि पुलिस कर्मियों द्वारा चालान बनाते वक्त लोग उलझते हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ही दोषी ठहराया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह बॉडी कैमरा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास
Attempt to shoot Bhopalgarh BDO in Jodhpur District

जोधपुर। राजस्थान में एक अधिकारी के जान लेने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जोधपुर के भोपालगढ़ की है। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विकास अधिकारी (Bhopalgarh BDO)  त्रिलोक राम दया को शुक्रवार सुबह गोली मारने का प्रयास किया गया है। गनीमत यह रही कि वे बच गए। बीडीओ को किसने और क्यों मारने का प्रयास किया। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। जोधपुर ग्रामीण एएसपी रघुनाथ गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति परिसर में बने विकास अधिकारी के सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हेलमेट पहने एक युवक ने घंटी बजाई। विकास अधिकारी त्रिलोक राम ने दरवाजा खोला तो पिस्तौलनुमा हथियार उनकी तरफ तानकर तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। यह देखकर BDO त्रिलोक राम अपने आवास के अंदर भाग गए। हमलावर युवक भी पंचायत समिति की बाउंड्री वाल फांद कर मोटरसाइकिल पर सवार हो भाग निकला। उस समय पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। विकास अधिकारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान का प्रयास कर रही है।




जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला



भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार को जैसलमेर जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए एक विदेशी महिला को पकड़ा है. पकड़ी गई विदेशी महिला को पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है. उसके बाद उसे संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. ये एजेंसियां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी.


जानकारी के अनुसार पकड़ी गई विदेशी महिला जूलोन विलोच जर्मनी की रहने वाली है. उसे जैसलेमर के तनोट इलाके में शुक्रवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है. उसके साथ बिहार निवासी रूपेश कुमार भी था. भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में विदेशी महिला की उपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला को पकड़ लिया. बाद में उसे जैसलमेर ले जाया गया.

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा


दस दिन पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में आपसी विवाद के चलते साथी कैदियों के हाथों हत्या के शिकार हुए पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव शनिवार को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर शुक्रवार शाम को शकरउल्ला के शव को जयपुर से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया है.
पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से जेल प्रशासन को इस बारे में शुक्रवार को निर्देश दिए गए थे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कैदी शकरउल्ला खां के शव को शनिवार को सुबह दस बजे वाघा बॉर्डर पर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखे शकरउल्ला खां के शव को लेकर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. वहां शनिवार को सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी कर शकरउल्ला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा  पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

 आज पाकिस्तान से वापस लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन
- अटारी बॉर्डर से पायलट अभिनंदन की होगी वतन वापसी
- इमरान खान ने किया विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का ऐलान
- पाक के फाइटर प्लेन को खदेड़ते हुए PoK में चले गए थे अभिनंदन
- पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- पुख्ता सबूत देने पर मसूद अजहर पर होगी कार्रवाई
पाक आर्मी कैंप में हैं अभिनंदनवाघा से 8 किलोमीटर दूर पाक आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन. भारत को जल्द सौंपे जा सकते हैं.
 अभिनंदन को कभी भी सौंप सकता है पाकिस्तानफिलहाल लाहौर से आठ किलोमीटर आगे आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन वर्तमान. उन्हें भारत को कब सौंपा जाएगा, अभी यह तय नहीं. Google जश्न में डूबा देश, इंतजार में खड़े लोगइससे पहले पाकिस्तान में अपनी वीरता की दास्तान लिखने वाले जांबाज अभिनंदन की रिहाई की खबर आने के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. दिल्ली में तो दिन में ही दिवाली हो गई, होली के रंग उड़ने लगे. पटाखे छूटने लगे