जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला



भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार को जैसलमेर जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए एक विदेशी महिला को पकड़ा है. पकड़ी गई विदेशी महिला को पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है. उसके बाद उसे संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. ये एजेंसियां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी.


जानकारी के अनुसार पकड़ी गई विदेशी महिला जूलोन विलोच जर्मनी की रहने वाली है. उसे जैसलेमर के तनोट इलाके में शुक्रवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है. उसके साथ बिहार निवासी रूपेश कुमार भी था. भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में विदेशी महिला की उपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला को पकड़ लिया. बाद में उसे जैसलमेर ले जाया गया.

टिप्पणियाँ