शनिवार, 2 मार्च 2019

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी शहीदो के परिवारजनो को

*शहीदों के सम्मान में बाड़मेर के सेन समाज का अनूठा प्रयास*

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी
शहीदो के परिवारजनो को*

बाड़मेर.गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए
सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश
लगा हुआ है वहीं इस हमले का जवाब भी भारत सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक कर
दिया गया है लेकिन शहीदों के सम्मान में अभी भी पूरा देश विभिन्न प्रकार
की कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी कड़ी में भारत पाकिस्तान की सीमा पर
स्थित बाड़मेर जिले के सेन समाज के लोग अनोखे तरीके से शहीदों को
श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार जनों के लिए मदद करने के लिए एक कार्यक्रम
आयोजित करेंगे।
4 मार्च को बाड़मेर शहर के गांधी चौक में सेन समाज द्वारा शहीद सैलून
खोलकर कर 11 कुर्सियां लगाई जाएगी जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00
बजे तक बाल कटिंग व सेविंग करने का काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में आने
वाली राशि को शहीदों के परिवार जनों को भेजी जाएगी
बाड़मेर सेन समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि 4 मार्च को शहर के गांधी
चौक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक
अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही सेन समाज की कई लोग इस
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी
रख रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें