बाड़मेर नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के आदेषानुसार वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री माधा राम मेहरा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र के आरजीटी प्लाॅट की सहायक कम्पनियों में आये दिन हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिये थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आस पडोस के संदिग्धान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, मुखबीरों से सम्पर्क कर तकनिकी का सार्थक उपयोग करते हुए थाना हल्का क्षैत्र में हुई नकबजनी के तीन संदिग्धान 1. रवि राणा पुत्र ईशराराम जाति भील निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी 2. राजूराम पुत्र सताराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी व 3. गणपत पुत्र बींजाराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी को दस्तयाब कर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 06.02.2018 को घटित नकबजनी की वारदात कारीत करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर करीबन एक लाख रूपये का माल यथा वैल्डिंग मशीनें, राॅड, रिप्लेक्ट जाॅकेट, शूज आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। मुलजिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और चोरीयां खुलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल मनोहरलाल का विशेष योगदान रहा।
वारदात का विवरण- दिनांक 11.02.2019 को बालाजी सेक्युरटी कम्पनी के कैप्टन श्री दयाल शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे कैम्प में से दिनांक 06 व 07.02.2019 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोडकर उसमें से करीबन एक लाख रूपये कीमतन का सामान चुराकर ले गये है।
वारदात के महज दो दिन बाद खुलासा- उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के महज दो दिन बाद ही अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाया जाकर प्रकरण में चोरी गये माल की शत प्रतिषत बरामदगी की जा चुकी है।
वारदात तरीका- थाना हल्का ़क्षैत्र में कैयर्न कम्पनी द्वारा तेल व गैस का दोहन होता है। तैल व गैस खनन के दोरान कई कम्पनीयां कार्यरत है। उक्त कम्पनीयों में स्थानीय लोगों को मजदूरी तथा सैक्युरिटी के काम पर लिया जाता है। काम के दोरान ये लोग कम्पनी के सभी रास्ते व सिस्टम को देख लेते है। तथा बाद में उस कम्पनी का काम छोड कर रात्रि के समय उसमें से सामान चुरा कर ले जाते है।
टीम के सदस्य-
1. श्री माधाराम मेहरा उ.नि. 2. श्री मनोहरलाल कानि. 3. श्री पेमाराम कानि. 4. श्री रमेश कुमार कानि. व 5. श्री विक्रमसिंह कानि.
7 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रि गस्त रिको एरिया बाड़मेर में एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर नम्बर आर जे 04 जीए 9955 की सीट पर चालक देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में मिलने पर वाहन मय चालक को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीष कुमार पुत्र डूगराराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी जसाई पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण होना बताया तथा देर रात्रि में सडक पर खडे होने का कारण पूछा गया तो चालक नषे में मदहोष होना पाया गया जिसकी तलाषी लेने पर उसकी जेब से 07 ग्राम स्मैक मिलने पर स्मैक बरामद कर आरोपी जगदीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी, के निर्देषानुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा नारणाराम पुत्र श्री नैनाराम जाति भील निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त नारणाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री बनवारीलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा करमावास चैराया पर हिम्मताराम पुत्र भैराराम भील निवासी करमावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त हिम्मताराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना समदडी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा चामुंडा चैराया पर जगदीष सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी बाडमेर आगोर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीषसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री बाबूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सिणधरी में बाबूराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी मोतीसरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त बाबूराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के आदेषानुसार वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री माधा राम मेहरा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र के आरजीटी प्लाॅट की सहायक कम्पनियों में आये दिन हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिये थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आस पडोस के संदिग्धान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, मुखबीरों से सम्पर्क कर तकनिकी का सार्थक उपयोग करते हुए थाना हल्का क्षैत्र में हुई नकबजनी के तीन संदिग्धान 1. रवि राणा पुत्र ईशराराम जाति भील निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी 2. राजूराम पुत्र सताराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी व 3. गणपत पुत्र बींजाराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी को दस्तयाब कर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 06.02.2018 को घटित नकबजनी की वारदात कारीत करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर करीबन एक लाख रूपये का माल यथा वैल्डिंग मशीनें, राॅड, रिप्लेक्ट जाॅकेट, शूज आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। मुलजिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और चोरीयां खुलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल मनोहरलाल का विशेष योगदान रहा।
वारदात का विवरण- दिनांक 11.02.2019 को बालाजी सेक्युरटी कम्पनी के कैप्टन श्री दयाल शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे कैम्प में से दिनांक 06 व 07.02.2019 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोडकर उसमें से करीबन एक लाख रूपये कीमतन का सामान चुराकर ले गये है।
वारदात के महज दो दिन बाद खुलासा- उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के महज दो दिन बाद ही अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाया जाकर प्रकरण में चोरी गये माल की शत प्रतिषत बरामदगी की जा चुकी है।
वारदात तरीका- थाना हल्का ़क्षैत्र में कैयर्न कम्पनी द्वारा तेल व गैस का दोहन होता है। तैल व गैस खनन के दोरान कई कम्पनीयां कार्यरत है। उक्त कम्पनीयों में स्थानीय लोगों को मजदूरी तथा सैक्युरिटी के काम पर लिया जाता है। काम के दोरान ये लोग कम्पनी के सभी रास्ते व सिस्टम को देख लेते है। तथा बाद में उस कम्पनी का काम छोड कर रात्रि के समय उसमें से सामान चुरा कर ले जाते है।
टीम के सदस्य-
1. श्री माधाराम मेहरा उ.नि. 2. श्री मनोहरलाल कानि. 3. श्री पेमाराम कानि. 4. श्री रमेश कुमार कानि. व 5. श्री विक्रमसिंह कानि.
7 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रि गस्त रिको एरिया बाड़मेर में एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर नम्बर आर जे 04 जीए 9955 की सीट पर चालक देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में मिलने पर वाहन मय चालक को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीष कुमार पुत्र डूगराराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी जसाई पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण होना बताया तथा देर रात्रि में सडक पर खडे होने का कारण पूछा गया तो चालक नषे में मदहोष होना पाया गया जिसकी तलाषी लेने पर उसकी जेब से 07 ग्राम स्मैक मिलने पर स्मैक बरामद कर आरोपी जगदीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी, के निर्देषानुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा नारणाराम पुत्र श्री नैनाराम जाति भील निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त नारणाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री बनवारीलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा करमावास चैराया पर हिम्मताराम पुत्र भैराराम भील निवासी करमावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त हिम्मताराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना समदडी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा चामुंडा चैराया पर जगदीष सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी बाडमेर आगोर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीषसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री बाबूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सिणधरी में बाबूराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी मोतीसरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त बाबूराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।