गुरुवार, 31 जनवरी 2019

जैसलमेर नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार

जैसलमेर  नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार 


 महिलाओं एवं बालिकों के साथ होने  वालों अपराधों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सख्त
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बालिकों के साथ होने वालों अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के अपने रूख को किया जाहिर
नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को प्रकरण दर्ज के चंद घण्टों में किया दस्तयाब
जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में बागडोर सम्भालते ही जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ अपना कडा रूख रखते हुए कल दिनंाक 30.01.2019 को महिला पुलिस थाना जैसलमेर में प्रार्थी ओमप्रकाश पुत्र हरचंद राम निवासी निम्बाणियों की ढाणी तहसील बायतु (बाडमेर) हाल निवासी चक 15 जेजेडब्ल्यु जवाहर नगर पीएस मोहनगढ द्वारा रिपोर्ट पेश कि गई कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 08 वर्ष है। जोकि मोहनगढ में स्थित ब्राईट फयुचर पब्लिक स्कूल में कक्षा 03 में अध्यनरत है तथा उसी स्कुल में छात्रावास में रहती है। उस स्कुल व हास्टल का प्रबंधक व संचालक हरीसिंह पुत्र रामस्वरूप चैधरी निवासी करणपुर श्री गंगानगर द्वारा बच्ची को मोबाईल में अश्लील फिल्में दिखाई तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया तथा उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा स्वयं के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह एवं थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में टीमों का गठन कर वांछित को तुरंत गिरफतार करने के आदेश दिये गये। आदेशों की पालना में टीमों द्वारा कार्यवाही जारी की गई। दौराने तलाश जानकारी मिली की वांछित करणपुर गंगानगर में है। जिस पर पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक गंगानगर से बात कर टीम को करणपुर भिजवाकर मुखबीर ईतला पर करणपुर, श्री गंगानगर की पुलिस के सहयोग से दुष्कर्मी हरीसिंह पुत्र रामस्वरूप चैधरी निवासी करणपुर श्री गंगानगर को प्रकरण दर्ज के चंद ही घण्टों में दस्तयाब करवाया गया।
उक्त सम्पुर्ण प्रकरण की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होने वाले प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के अपने रूख को जाहिर किया तथा भविष्य में भी किसी भी प्रकार का कोई अन्य प्रकरण महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होता है तो पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
’’ज्भ्म् म्छक्’’

झालावाड़ मधुमक्खी पालक प्रषिक्षणार्थियों का षहद प्रसंस्करण यूनिट पर भ्रमण

 झालावाड़ मधुमक्खी पालक प्रषिक्षणार्थियों का षहद प्रसंस्करण यूनिट पर भ्रमण


झालावाड़ 31 जनवरी। कृषि विज्ञान केन्द्रए झालावाड़ पर भारतीय कृषि कौशल परिषद् द्वारा आयोजित ष्ष्मधुमक्खी पालकष्ष् पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को प्रशिक्षणार्थियों को उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालयए झालरापाटन स्थित शहद प्रसंस्करण यूनिट एवं एपेरी का भ्रमण कराया गया।
प्रशिक्षण के प्रभारी डॉण् हरीश वर्माए प्रोफेसरए कीट विज्ञान ने बताया कि भ्रमण के दौरान मधुमक्खी पालन पर प्रायोगिक जानकारी उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालयए झालरापाटनए झालावाड़ के डॉण् सुरेश कुमार जाटए सहायक आचार्य ;कीट विज्ञानद्ध द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी के जीवन चक्र से संबंधित अण्डाए लार्वाए प्यूपा एवं वयस्क अवस्था ;सैनिकए श्रमिकए ड्रॉन एवं रानी मक्खीद्ध की पहचान करवाई एवं सैनिकए श्रमिकए ड्रॉन एवं रानी मक्खी के कार्यों की गतिविधियांे से भी अवगत कराया। प्रायोगिक कार्य स्वयं प्रशिक्षणार्थियों ने मधुमक्खी पालन बॉक्स में किया।
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालयए झालरापाटनए झालावाड़ में स्थित शहद प्रसंस्करण यूनिट का अवलोकन करवाकर शहद किस प्रकार से प्रसंस्करित किया जाता है की भी जानकारी प्राप्त की। इसमें उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों से भी रूबरू हुए। इस प्रशिक्षण में झालावाड़ जिले के 20 युवा प्रगतिशील कृषक भाग ले रहे हैं।
...00...

जैसलमेर, मेला, रैली के आयोजन की 15 दिवस पूर्व लेनी होगी अनुमति

 जैसलमेर, मेला, रैली के आयोजन की 15 दिवस पूर्व लेनी होगी अनुमति

जैसलमेर, 31 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर बताया कि उपखण्ड जैसलमेर की परिसीमा क्षेत्र में आयोजनकर्ता द्वारा किए जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रम, मेला, रैली, अधिसूचित थाना क्षेत्र में प्रवेष, विभिन्न आयोजन इत्यादि के संबंध में आयोजन तिथि 15 दिवस पूर्व में समस्त अपेक्षित दस्तावेजों सहित कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर मे आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त करनी होगी।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेष के अनुसार आवेदक को आवेदन पत्र के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों की सूची, बायोडेटा, कार्यक्रम का तिथिवार, स्थल वाईज विवरण एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भी आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। साथ ही अनुमति प्राप्त करने के पष्चात ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। इसके साथ ही जनसामान्य को निर्देषित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति/संस्था जिला कलक्टर कार्यालय की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर इस आषय के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा।

---000----

नवोदय में कक्षा 9 प्रवेष परीक्षा 2 फरवरी 2019 को

जैसलमेर, 31 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ़ में सत्र 2019 में कक्षा-9 प्रवेष के लिए समानान्तर प्रवेष-परीक्षा 2019 2 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक मोहनगढ़ के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी । जिसमें प्रथम केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ में रोल नं. 20140001 से 20140400 तक तथा द्वितीय केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहनगढ़ में रोलनं. 20140401 से 20140664 तक के विद्यार्थी बैठेंगे । सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेष-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाईट से आॅनलाईन प्राप्त कर के परीक्षा तिथि को संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9.30 बजे अपने फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थित हों ।

---000----

जैसलमेर,चिकित्सा मंत्री शर्मा का निरीक्षणजवाहिर अस्पताल की व्यवस्थाएं होगी चाक चैबंद

जैसलमेर,चिकित्सा मंत्री शर्मा का निरीक्षणजवाहिर अस्पताल की व्यवस्थाएं होगी चाक चैबंद

जैसलमेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने गुरूवार प्रातः जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू की रोकथाम को किए गये प्रबंधों की समीक्षा की।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने चिकित्सालय के बाहरी परिसर के क्षेत्र एवं अंदर की ओर स्थित सभी वार्डो भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं को बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अस्पताल की सफाई व्यवस्था में ओर अधिक बेहतरीन सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठाए एवं श्रीजवाहिर चिकित्सालय एकदम स्वच्छ एवं चमकता हुआ नजर आवें तथा यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन इस सफाई व्यवस्था की तारीफ करें। निरीक्षण के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीमती उषा दुगड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर मौजूद थें।

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सालय में बनाए गए स्वाईन फ्लू के आईसोलेटेड वार्ड का निरीक्षण किया तथा स्वाईन फ्लू से निपटने को किए गए चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग व्यवस्था की जांच की। साथ ही चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर तथा मातृ एवं षिषु चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के बारे में पूछताछ की एवं भ्रमण कर मरीजों की कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने सफाई एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे एक सामान्य आदेष जारी कर वार्ड के चिकित्सक प्रभारी एवं एनएनएम को पाबंद करें कि वे राउण्ड में आते ही सबसे पहले मरीजों को वार्ड में सफाई रखने के लिए संदेष देते हुए सफाई के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखे उसकी पूरी जानकारी देवें ताकि उनकी नियमित प्रेरणा से वार्डो में सफाई व्यवस्था में आषातीत सुधार आवें। उन्होंने मरीजों को बेहतर निःषुल्क सुविधा का लाभ देने के भी निर्देष दिए वहीं मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा का फीडबैक लिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा दवाइयों के वितरण की व्यवस्था को परखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निःषुल्क सभी 275 दवाईयां स्टोर में उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। उन्होंने स्टाॅक में उपलब्ध दवाइयांे की जानकारी ली तथा प्रतिदिन वितरित दवाइयों का इन्द्राज कम्प्यूटर में करने के निर्देष दिए। साथ ही चिकित्सकों को पाबंद किया कि वे बाहर की दवाईयां तथा जांचें नहीं लिखें। उन्होंने आउटडोर में मरीजों को कतारबद्व कर चेक करने के लिए चिकित्सकों को पाबंद किया। साथ ही प्रतिदिन के मरीजों की संख्या का ब्यौरा रखने के निर्देष दिए। उन्हांेने निःषुल्क जांच व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा प्रतिदिन आने वाले मरीजो को निःषुल्क जांच करने के निर्देष दिए। चिकित्सा मंत्री ने ट्रोमा सेन्टर का भी निरीक्षण किया तथा यहां प्रत्येक समय आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रखवाने के निर्देष दिए। उन्होंने ट्रोमा सेन्टर के आॅपरेषन थियेटर का निरीक्षण किया एवं इसे दुरस्त करने के निर्देष दिए।

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी के लिए अलग-अलग फ्लैक्स लगवाने को कहा। साथ ही पर्ची रजिस्ट्रेषन कक्ष पर पर्ची जारी करने के साथ ही किस चिकित्सक को बताना है व उसके कक्ष संख्या का भी विवरण देने को कहा। साथ ही उन्होंने एमसीएच में भी 24 घण्टे पर्ची काउण्टर स्थापित करने को कहा एवं यहां आने वाले मरीजो की सोनोग्राफी भी एमसीएच में ही करवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने चिकित्सालय में होने वाली निःषुल्क जांचों तथा उपलब्ध निःषुल्क दवाइयों की सूची अस्पताल में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर चस्पा करने के निर्देष दिए।

इस दौरान विधायक रूपाराम धनदेव ने जिला चिकित्सालय में रिक्तियों की स्थिति तथा स्थानीय आवष्यकताओं से अवगत कराया, जिस पर चिकित्सा मंत्री ने अतिषीघ्र समाधान का आषवासन दिया।

----000----

स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के पुख्ता प्रबंध हो-चिकित्सा मंत्री डाॅ. शर्मा

चिकित्सा मंत्री ने ली चिकित्सा अधिकारियांे की बैठक, दिए निर्देष

जैसलमेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के लिए कारगर व्यवस्थाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के लिए सभी चिकित्सकों को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देष दिए जा चुके है। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर जांच केन्द्र खोले जाकर जांच की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू पोजिटिव होना चुनौती है मगर यह लाईलाज नहीं है तथा इससे बचाव के लिए अवेयरनेस बहुत जरूरी है।

जनजागरूक कार्यक्रम पर विषेष जोर दें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. शर्मा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चिकित्सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहें थें। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित के साथ ही जिले के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थें। चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वाईन फ्लू के प्रति सजग रहें एवं रोगी के लक्षण पाते ही उपचार समय पर सुनिष्चित कर दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयों में चिकित्सकों को भेजकर स्वाईन फ्लू रोग के संबंध में जागरूक कार्यक्रम चलावें एवं विद्यालय के प्रार्थना सभाओं में इस रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में अवगत करावें ताकि हम इस रोग पर समय रहते नियंत्रण कर सकें।

मरीजों को चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करें

चिकित्सा मंत्री ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होर्डिंग्स लगाकर उस पर स्वाईन फ्लू रोग के लक्षण एवं उपचार के संबंध में पोस्टर डिस्प्ले करावें साथ ही सभी चिकित्सको को यह हिदायत दी कि वे मरीज को बाहर की दवाई एवं जांच के लिए पर्ची नहीं लिखें एवं निःषुल्क दवा एवं जांच की सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध है उसका पूरा लाभ मरीजों को प्रदान करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जो चिकित्सक बाहर की दवा एवं जांच लिखेगा उसके खिलाफ अवष्य ही कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सालय में जो लपके मरीजों को बाहर की दवाई व जांच के लिए भ्रमित करते है उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्यवाही करवाई जायें। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू रोग के रोकथाम के लिए दवा की कोई कमी नहीं है बल्कि हमें इस परिस्थिति में सेवा भाव से कार्य कर मरीजों का उपचार करना है।

व्यवहार मधुर रखें

उन्होंने कहा कि चिकित्सक को मरीज भगवान के समान समझता है इसलिए उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव लाकर सदैव मरीज के साथ मधुर व्यवहार रखकर उसका उपचार करें ताकि उसकी आधी बीमारी तो डाॅक्टर के व्यवहार से ही ठीक हो जायेगी। उन्होंनेे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि वे सभी क्षेत्रों मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि जैसलमेर जिला पर्यटन की दृष्टि से विष्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचार बनाए हुए है इसलिए हमें जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करानी है।

नषा एवं एनीमिया मुक्त अभियान का प्रभावी हो संचालन

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नषा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की शुरूआत बुधवार से ही पूरे प्रदेष में कर दी गई है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि वे इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन कर जिले को नषा एवं एनीमिया जैसी बुरे व्यसनों व बीमारियों से मुक्त करावें। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे इस अभियान के सफल संचालन में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले नषा मुक्ति की शुरूआत स्वंय से करें तभी हम इस अभियान में सफल हो सकेगें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर टी.बी अस्पताल में जिला मुख्यालय पर सभी प्रकार की जांच के लिए जांच केन्द्र शुरू कर दिए जायेगें। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सकों को स्वाईन फ्लू रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों को काढा पिलाने के निर्देष दिए।

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने चिकित्सा मंत्री को कहा कि यह जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बडा है इसलिए यहां सीमान्त क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य केन्द्रों में बढोतरी की जावें। उन्होंने इसके साथ ही जिला अस्पताल में विषेषज्ञ चिकित्सकों का पदस्थापन करने एवं रिक्त पदों पर चिकित्सकों एवं एएनएम के पद नई भर्ती में प्राथमिकता से लगाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने चिकित्सकों को भी मधुर व्यवहार के साथ रोगियों का उपचार करने की सलाह दी।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने स्वाईन फ्लू के बचाव के लिए सभी चिकित्सकों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए सप्ताह में 5 दिन का कार्यक्रम बनाकर विद्यालयों में जागरूक कार्यक्रम संचालित करने एवं प्रार्थना सभाओं मे विद्यार्थियों के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में संदेष देने की आवष्यकता जताई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह सोमवार को बैठक ली जाकर स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के संबंध मंे किए जा रहें प्रबंधन के बारे में जानकारी ली जाती है। उन्होंने विष्वास दिलाया कि मंत्री जी ने जो दिषा निर्देष प्रदान किए है उसकी पालना की जाकर जिले में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर ने बैठक के दौरान जिले की चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था, स्वाईन फ्लू रोग के संबंध में किए गए उपचार व्यवस्था एवं अन्य चिकित्सा सेवाआंे में की गई प्रगति से अवगत कराया। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उषा दुग्गड, जिला क्षय अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.एल.सोनी सहित सभी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थें।

जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के मोरसीम में 25 जनवरी को अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद, इसी मामले से जुड़े अन्य मामलों के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी है. इसी बीच जालोर एसपी केशरसिंह शेखावत के निर्देश पर गठित एक विशेष पुलिस की टीम ने सांचौर नेशनल हाइवे के चार रास्ते पर विशेष तलाशी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बड़ी फिरौती के मामले में फरार चल रहे थे.

दरअसल जिले के अवैध हथियार के खिलाफ मोरसीम गांव में एसपी केशरसिंह शेखावत द्वारा गठित पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. टीम ने दोनों आरोपियो के पास से एक अवैध देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. एसपी शेखावत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में एक खूंखार अपराधी होना सामने आया है, जो पूर्व में एक व्यक्ति के अपहरण व 70 लाख की फिरौती के अपराध में थाना सांचौर में गिरफ्तार भी हो चुका है.

पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ धोरीमन्ना थाने में अपहरण एवं फिरौती से जुड़े सनसनीखेज मामले  दर्ज हैं. जो पिछले 6 माह से फरार चल रहा था. फिलहाल जालोर पुलिस ने इस संबंध में संबंधित थानों को जानकारी दे दी है. दोनों आरोपियों से विशेष पुलिस दल द्वारा गहनता से पूछताछ जारी है. जिससे और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

: नागौर में बस-बाइक की टक्कर में दो बिजली कर्मियों की मौत

: नागौर में बस-बाइक की टक्कर में दो बिजली कर्मियों की मौत


नागौर जिले के खींवसर कस्बे में जीएसएस के पास एक निजी बस ने बाइक सवार दो बिजली कर्मचारियों को कुचल दिया. हादसे में दोनों बिजली कर्मचारियों की मौत हो गई. थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि बुधवार शाम को खींवसर जीएसएस के सामने एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान रामसिया निवासी शैतानराम व पाबूसर निवासी कुंभसिंह के रूप में हुई. दोनों बिजली विभाग में कर्मचारी थे. दोनों बिल बांटने के लिए बाइक पर जा रहे थे. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनो के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हे सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्यां में बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंच गए थे.

झालावाड़,आम जनता के लिए होगी इस बार झालावाड़ पक्षी उत्सव की फोटोग्राफी प्रदर्शनी

झालावाड़,आम जनता के लिए होगी इस बार झालावाड़ पक्षी उत्सव की फोटोग्राफी प्रदर्शनी


झालावाड़, 31 फरवरी । जिला प्रशासन एंव वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले झालावाड़ के बहुप्रतिक्षित आयोजन ‘‘झालावाड़ बर्ड फेस्टीवल का आयोजन दिनांक 07-08 की जगह अब 08-09 को होगा । उप वन संरक्षक जय राम पाण्डेय ने बताया कि इस बार खंडिया तालाब पर एक दिवसीय पक्षी एंव वन्यजीव फोटोग्राफी एंव पक्षीयों पर आधारित स्टांप प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो आम जनता के अवलोकन के लिए पूरे दिन खुली रहेगी । पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफ्स लागाए जाएंगें जो वन्यजीव फोटोग्राफरों द्वारा इस प्रदर्शनी के लिए विशेष तौर पर भेजे गए हैं साथ ही इसमें झालावाड़ में खेंचे गए फोटोग्राफ्स भी सम्मिलित किए जाएंगें । रोजर्स ने बताया कि झालावाड़ जिले से कोई भी फोटोग्राफर अगर अपने नेचर से संबधित फोटो प्रदर्शनी में सम्मिलित करना चाहता तो दिनांक 05.02.19 तक वन विभाग कार्यालय में जमा करवा सकता है, जिनमें से उतर्कष्ठ फोटो को प्रदर्शनी में जगह दी जाएगी ।
मुख्य आकर्षण: इस बार एक दिवसीय वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी होगी आम जनता के लिए जो खंडिया तालाब की पाल पर लगाई जाएगी । सभी लोग इसका आनंद ले सकेंगें ।
पक्षियों पर आधारित स्टांप कलेक्शन भी होगा आकर्षण का केन्दª फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ-साथ आम जनता आकर्षक स्टांप कलेक्शन भी देख सकेगी ।
जिले के बाहर से आने वाले पक्षी विशेषज्ञ इस बार पक्षियों के साथ-साथ झालावाड़ के हेरिटेज एंड कलचर को भी देख पाएंेंगें । आयोजित होगा बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल ईको ट्रेल ।
बच्चों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिग, क्विज़ व बर्ड थीम आधारित रेम्प वाॅक भी होगा आकर्षण का केन्दª, बर्ड टेटू भी होगा बच्चों के लिए नया आकर्षण
काॅलेज स्टूडेंटस व सामाज का पर्यावरण प्रेमी वर्ग विशेषज्ञों के प्रेंजेंटेशन से होंगें लाभांवित आॅपन टू आॅल क्वेंश्यिन-आंसर सेशन भी होगा । पक्षी विशेषज्ञ करेंगें उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं को शांत ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटों से नवाज़ा जाएगा ।   


झालावाड़ तृतीय बर्ड फेस्टीवल 08-09 फरवरी
कार्यक्रम
दिनांक 08.02.2019 प्रातः 08ः30 बजे उद्घाटन समारोह व बर्ड वाॅचिंग व वन्यजीव फोटोग्राफी व स्टांप एग्जीबीशन । (स्कूली बच्चों आमंत्रित महमानों व आम जनता के लिए) बच्चों के लिए बर्ड टैटू मेकिंग
10ः30 से 3ः30 बजे  मुख्य अतिथि व आमंत्रित विशिष्ठ जनों का उद्बोधन विशेषज्ञों द्वारा पे्रजेंटेशन वर्कशाॅप व आॅपन टू आॅल प्रश्नोत्तरी सेशन ( ओडियंस काॅलेज स्टूडेंटस व पर्यावरण पे्रमी व समाज के प्रबुद्ध जन ) इस दौरान बीच में बच्चांे द्वारा बर्डस थीम आधारित रेम्प वाॅक । 
इसी दिन 3ः30 बजे बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल इको ट्रेल (विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए)

दिनांक 09.02.2019 प्रातः 06ः00 बजे से पक्षी विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए बर्ड वाॅचिंग टूर
प्रातः 09ः00 बजे से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ड्रांइग एंड पेंटिंग कोम्पीटीशन, बर्ड क्विज़ सेशन जूनियर व सीनियर वर्ग।
प्रातः 12ः00 बजे से पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह । 

बाड़मेर, विकास कार्याें मंे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: डा.रघु शर्मा

 बाड़मेर, विकास कार्याें मंे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: शर्मा
-चिकित्सा मंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास

बाड़मेर, 31 जनवरी। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमंे किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के हक का पैसा उनको आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खर्च होना चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने गुरूवार को देताणी मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर चार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इससे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणांे को चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि स्वाइन फ्लू से आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। सकारात्मक रवैए के साथ चिकित्सा विभाग की टीमांे को सहयोग कर स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने मंे सहयोग करें। लोगांे मंे भय का वातावरण नहीं हो, इसके लिए वे स्वयं जिलांे का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है।
उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने कहा कि गड़बड़ी होने पर किसी पर भी गाज गिर सकती है। उन्हांेने कहा कि आमतौर पर बाड़मेर-जैसलमेर जिले मंे स्थानांतरण होने पर सजा माना जाता हैं, जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। इतनी अच्छी आबोहवा एवं इतने अच्छे लोग कहां मिल सकते है। डा.शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे ऐसे गांव जहां स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है उनको बजट के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे 15800 चिकित्साकर्मियांे की भर्ती होने वाली है। उसमंे बाड़मेर को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि उपलब्ध कार्मिकांे मंे से ग्रामीण इलाकांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ नियुक्त करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि वे शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। इससे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती आएगी। उन्हांेने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्हांेने अकाल की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के हर सुख दुःख मंे उनके साथ खड़ी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बनने से ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। उन्हांेने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से नए स्वीकृत होने वाले चिकित्सालयांे मंे पर्याप्त कार्मिक उपलब्ध कराने एवं प्रतिनियुक्ति निरस्त करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान तेजाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयुर्वेदिक काढ़ा पिलायाः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने बच्चांे एवं ग्रामीणांे को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है। इससे निपटने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है।

CM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

CM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ताCM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में जुटी गहलोत सरकार ने गुरुवार को एक और बड़े चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा की है. प्रदेश में 1 मार्च से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में इसकी घोषणा की.

किसानों की कर्ज माफी के बाद युवाओं को लुभाने वाले इस बड़े चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा करके सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिर एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया है. इसके तहत को लड़कियों को 3500 रुपए और लड़कों को 3000 रुपए मासिक मिलेंगे. कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने वाले इस वादे को अपने घोषणा-पत्र में भी शामिल किया था. प्रदेश में युवा लंबे समय से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे. इस बार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के वादे को अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल किया था.

बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*

*बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये  सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*


*बाडमेर बजरी के अवैध खनन से करोड़ो के वारे न्यारे कर रहे बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि किसानों की खातेदारी जमीन में दादागिरी से अवैध खनन करते है विरोध करने पर पुलिस और अपनी पहुंच का डर बताने के साथ रातों रात गायब करने की धमकियां दी जा रही है।।ऐसा ही एक बड़ा मामला बालोतरा के जानियाना में सामने आया ।जंहा एक पुलिस कर्मी धड़ले से वर्दी की आड़ में में खातेदारों की जमीन में अवैध खनन कर रहा है ।इसके हौसले इतने बुलंद है कि खातेदारों द्वारा विरोध करने पर उन्हें रातों रात उठा देने की धमकियां दी जाती है जानियाना गांव की जमीन को जगह जगह से खोद डाला है ।प्रतिदिन चालीस से अधिक ट्रेक्टर भरे जा कर अवैध परिवहन हो रहा है।इस पुलिसकर्मी का दावा है कि वो प्रतिमाह एक लाख रोये बंधी के देता है।।इस पुलिस कर्मी का साथ एक बदमाश परवर्ती का युवक दे रहा है जिसका ट्रेक्टर पिछले महीनों पकड़ा गया था।।लम्बी जदोजहद के बाद कुछ दिन पूर्व ट्रेक्टर वापस दिया।।यह व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी भी करता है।।ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग संगठित अपराध करते है ग्रामीणों को डराते धमकाते रहते है।।कई लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे है।।ग्रामीणों की शिकायत की सुनवाई न प्रशासन कर रहा है न पुलिस कर रही न ही खनिज विभाग।।आखिर ग्रामीणों को राहत कौन देगा।।सरकार बदल गई मगर इन लोगो की परवर्ती नही बदली।।एक पुलिसकर्मी खुलेआम बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहा पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही।इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। ग्रामीणों ने चेरावनी दी है कि अवैध खनन जल्द नही रुकवाया तो आंदोलन कर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल न्याय मांगेगा।।

जैसलमेर अश्लील वीडियो दिखाकर आठ साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार*

जैसलमेर अश्लील वीडियो दिखाकर आठ साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार*

जैसलमेर जिले के नहरी कस्बे मोहनगढ़ में एक नाबालिग बालिका के साथ उसी की हॉस्टल के संचालक द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जैसलमेर/मोहनगढ़. जैसलमेर जिले के नहरी कस्बे मोहनगढ़ में एक नाबालिग बालिका के साथ उसी की हॉस्टल के संचालक द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवारजनों ने बुधवार को जैसलमेर के महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर बालिका की मेडिकल जांच करवाई और आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दुष्कर्म का आरोप मोहनगढ़ में एक हॉस्टल और स्कूल संचालक पर लगाया गया है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक ने गत 23 तारीख को 8 साल की बालिका को कमरे में बुलाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका की ओर से आपबीती बताए जाने पर उसके परिवारजन पहले मोहनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे, जहां से उन्हें जैसलमेर महिला थाना में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। यहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर बालिका का मेडिकल मुआयना करवाया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के अनुसार पुलिस तत्परता से इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरी तरफ यह जानकारी भी मिल रही है कि पुलिस ने आरोपी को करणपुर से दस्तयाब कर लिया है और उसे मोहनगढ़ पुलिस यहां लेकर आएगी।

क्या! ये है दुनिया का पहला गणेश मंदिर, जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं




त्रिनेत्र गणेशजी
सूंड भगवान गजानन की पहचान है, लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं है। यहां उनके की बाल रूप की पूजा होती है। यहां गणेशजी की पुरुषाकृति प्रतिमा विराजमान है। इस बिना सूंड वाले गणेश जी मान्यता काफी है और हर बुधवार का यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान गजानन के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बिना सूंड वाले गणेशजी का यह प्राचीन मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर में है। शहर के उत्तर में अरावली की पहाड़ी पर मुकुट जैसा यह मंदिर नजर आता है। यह मंदिर गढ़ गणेश के नाम से विख्यात है। यह राजस्थान प्राचीन गणेश मंदिरों में से एक है। मंदिर तक जाने के लिए करीब 500 मीटर की चढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। ज्यादातर रास्ता रैम्प सरीखा है। कुछ सीढ़िया भी हैं। इनकी संख्या 300 से ज्यादा बताई जाती है। प्रसिद्ध गैटोर की छतरियां तक निजी साधन से पहुंचने के बाद यहां के लिए चढ़ाई शुरू होती है।मंदिर का निर्माण जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय ने कराया। सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर में अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था। इस दौरान तांत्रिक विधि से इस मंदिर की स्थापना कराई थी। यह मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थित है उसकी तहलटी में ही अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन हुआ था। इस मंदिर में मूर्ति की तस्वीर लेना प्रतिबंधित है। इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाते समय गणेशजी के मंत्रों का भी उच्चारण किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यहां पर भव्य मेला आयोजित होता है। गढ़ गणेश मंदिर का निर्माण खास तरह से कराया गया है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य जिस महल में रहते है उसे चंद्र महल के नाम से जाना जाता है। यह सिटी पैलेस का हिस्सा है। चंद्र महल  की उपरी मंजिल से इस मंदिर में स्थापित मूर्ति के दर्शन होते हैं। कहा जाता है कि पूर्व राजा-महाराजा गोविंददेवजी और गढ़ गणेश जी के दर्शन करके अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते थे। मंदिर में दो बड़े मूषक भी हैं, जिनके कान में दर्शनार्थी अपनी मन्नत मांगते हैं।गढ़ गणेश मंदिर से जयपुर की भव्ययता देखते ही बनती है। यहां से पुराना शहर पूरा नजर आता है। एक तरफ पहाड़ी पर नाहरगढ, दूसरी तरफ पहाड़ी के नीचे जलमहल, सामने की तरफ शहर की बसावट का खूबसूरत नजारा यहां से देखा जा सकता है। बारिश में यह पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित हो जाता है। यहां ठंडी हवा के कारण चढ़ने से होने वाली थकान पलभर में गायब हो जाती है।

बुधवार, 30 जनवरी 2019

कर्नल सोनाराम सहित इन दस सांसदों की टिकट खतरे में

कर्नल सोनाराम सहित इन दस सांसदों की टिकट खतरे में 


प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने और 73 विधायकों पर सिमटने के बाद अब लोकसभा चुनावों में भाजपा ने तैयारिया शुरु कर दी हैं. साल 2014 में मोदी लहर के दौरान प्रदेश की तमाम 25 सीटें भाजपा के खाते में गई, लेकिन साल 2018 के दो उपचुनावों में अलवर और अजमेर सीट भाजपा के हाथ से निकल गई. जिसके बाद दौसा से भाजपा सीट पर सांसद रहे हरिश मीणा ने कांग्रेस खेमे से विधायक का चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंच गए. ऐसे में पहले भाजपा को इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.



वर्तमान में भाजपा के पास अभी 22 सीटों पर कब्जा है. ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनावों में आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है. हाल ही में दीया कुमारी की टिकट विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से काटी गई लेकिन अब दीया कुमारी के लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी हो रही है. जानकारी के अनुसार दीया कुमारी को टोंक-सवाई माधौपुर से मैदान में उतारा जा सकता है.

इनके टिकट पर है संकट

बाड़मेर से कर्नल सोनाराम
सीकर से सुमेधानंद सरस्वती
करौली-धौलपुर से मनोज राजौरिया
झुंझुनूं से संतोष अहलावत
बांसवाड़ा से मान शंकर निनामा
भरतपुर से बहादुर सिंह कोली
गंगानगर से निहाल चंद मेघवाल
चूरू से राहुल कस्वां
जयपुर से रामचरण बोहरा
राजसंमद से हरिओम सिंह राठौड़



सांसदों से टिकट कटने या नहीं कटने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई प्रत्याशी नहीं होता है लेकिन परिस्थितियां बदलने से प्रत्याशी बदलने की सम्भावना रहती है.सैनी ने कहा कि भाजपा ने की तैयारिया शुरु कर ली हैं. जिसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं. साथ ही तीन-तीन लोक सभा और एक जगह चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर कलस्टर बना दिए हैं. अब आगामी 5 तारीख तक भाजपा के लोकसभा के लिए लगाए गए पदाधिकारी फील्ड में जाकर फीडबैक लेगें. 

जैसलमेर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री शर्मा ने किया पोकरण चिकित्सालय का निरीक्षण ,देखी स्वास्थ्य सेवाएॅ

 जैसलमेर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री शर्मा ने किया पोकरण

                      चिकित्सालय का निरीक्षण ,देखी स्वास्थ्य सेवाएॅ

              राज्य सरकार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध -डाॅ. रघु शर्मा

जैसलमेर ,30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,आयुर्वेद एवं चिकित्सा षिक्षा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण का औचक निरीक्षण किया एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को भी देखा एवं उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभियोग मंत्री शाले मोहम्मद नगरपालिका अध्यक्ष पोकरण आनन्दीलाल गुच्चीया, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. शर्मा ने अस्पताल में स्वाईनफ्लू रोग के उपचार के लिए संचालित आईसुलैषन वार्ड का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे रोगियों की उपचार के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने भर्ती रोगियों की कुषलक्षैम पूछी एवं उन्हें दी जा रही निःषुल्क दवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया एवं उसमंे सुधार के निर्देष दिए। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने के निर्देष प्रदान किए।

चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सालय के प्रभारी को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करलें कि कोई भी चिकित्सक रोगी को बाहर की दवाई नहीं लिखें एवं साथ ही जो जांच चिकित्सालय में उपलब्ध है उसके लिए कोई चिकित्सक बाहर जांच के लिए पर्ची लिखता हैं तो यह गम्भीत बात है एवं इसको बर्दाष्त नहीं किया जाएगा एवं इस पर समुचित एक्षन हो।

चिकित्सा मंत्री को चिकित्सा प्रभारी डाॅ.बाबूलाल गर्ग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर ने चिकित्सालय की सेवा, निःषुल्क दवा, निःषुल्क जांच इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सा मंत्री ने पोकरण स्थित नगरपालिका कार्यालय के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली एवं उन्हेें सख्त निर्देष दिये कि वे वर्तमान स्थिति में स्वाईफ्लू रोग के प्रति पूर्ण सजग रहे एवं जहां पर भी इस प्रकार के रोगी पाए जायें वहां तत्काल ही उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी चिकित्सा केन्द्रों पर निःषुल्क दवाईयों व निःषुल्क जांच का रोगियों को पूरा लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को उत्कृष्ट सेवाएॅं देने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए चिकित्सा के क्षेत्र में किसी प्रकार की जरुरत हो ,सुझाव हो या कोई कमी दुरस्त करनी हो तो तत्काल ही राज्य सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजें ताकि आवष्यक कार्यवाही कराई जा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे भी चिकित्सालय का समय-समय पर निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं को देखें एवं कमी पाए जाने पर उन्हें दुरस्त करावें। उन्हांेने स्वाईनफ्लू की रोकथाम के लिए किये गए घर-घर सर्वे ,जन जागरुकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस बीमारी के बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शाले मोहम्मद ने चिकित्सा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यहां रामदेवरा मेला वर्ष पर्यन्त चलता रहता है जहां लाखों जातरू बाबा रामदेव की समाधी के लिए रामदेवरा आते है इसलिए पोकरण नगर में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत कराने की बात कही।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुनकर ने स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाआंे, निःषुल्क दवा, निःषुल्क जांच व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सा मंत्री का किया स्वागत

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का पहली बार पोकरण पधारने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।

बैठक के अवसर पर पोकरण चिकित्सालय प्रभारी डाॅ.बाबूलाल गर्ग, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रतन कुमार मीणा सहित ब्लाॅक क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थंे।

10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित* *गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा*

10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित*

*गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा*

जयपुर /राज्य सरकार ने 10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित गांवों में श्रमिकों को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने 10 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ़, पाली, चूरू, नागौर एवं श्रीगंगानगर के 5577 गांवों में नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की थी। इसे देखते हुए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर इन अभावग्रस्त घोषित गांवों की ग्राम पंचायताें में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी। श्री सिंह ने इन 10 जिलों के जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों की अभावग्रस्त घोषित गांवो की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार अर्थात कुल 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। तद्नुसार कार्यवाही सम्पादित करते हुए इन ग्राम पंचायतों में मांग के अनुरूप 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।
---