शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन मैदान में पुलिस जवानों की परेड की सलामी ली गई बाद सलामी परेड मे सरिक अधिकारिओं व मुलाजमानो से व्यक्तिगत मुलाकात की जाकर पुलिस लाईन परिसर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान श्री रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री भंवरसिंह, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन व बुद्धाराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक व अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित रहे।

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। कथित रूप से लव जिहाद का शिकार होने वाली लापता लड़की ने शुक्रवार की रोज पत्रकार वार्ता कर कश्मीरी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए है।


बीते दिनों पीड़ित ने बाड़मेर के एसपी से खुद और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी लेकिन पीड़िता ने अब बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उसके मुताबित एक महीना हो गया उसके बयान नही करवाये जा रहे है।

लड़की का आरोप है कि एक कश्मीरी युवक ने जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की। पीड़ित का कहना है कि उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंधक बनाया गया था उसे बंदूक की नोक पर वीडियो बनाने को मजबूर किया गया। उसे गोमांस खाने और नमाज पढ़ने को मजबूर किया गया। उसके आसपास रहने वालों की नीयत भी अच्छी नही थी।


लड़की के आरोपों के मुताबिक इस साल मार्च में एक कश्मीरी युवक ने बाड़मेर की एक हिंदू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसाया। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे कुपवाड़ा ले जाया गया। आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में लड़की की तलाश करने के लिए बाड़मेर की पुलिस तीन बार गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। अब पत्रकार वार्ता कर पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार के साथ न्याय दिलाने की अपील की है।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर  

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। जिले के डाक कर्मचारी दूसरे दिन भी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर रहे। जिसके चलते आज भी डाकघरों में वितीय लेन देन एवं डाक से सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ।

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर की नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने से पूर्व नवनियुक्त एसपी को गार्डऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पहली बैठक मेें ही पदाधिकारियों से जिलेभर के अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। मीटिंग के बाद एसपी राशि डोगरा मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी सबसे पहली और अहम प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। साथ ही महिलाओ एवं कमजोर वर्ग को जल्द न्याय मिले ये पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके का उन्हें पहले अनुभव है। वह गंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक रह चुकी है ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के साथ वह जल्द बैठक करने की बात कही।

Image may contain: 1 person, sitting and hat

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन , जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। थारनगरी बाड़मेर में कुछ दिनों से लगातार मौसम सर्द हो रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूल खुलने का समय परिवर्तित करे हुए आदेश जारी किया है।



जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आदेश के मुताबिक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रथम क्लास से 8वी क्लास तक के सभी स्कूलों का समय परिवर्तन करते स्कूलों का सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टर का यह आदेश सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता* *जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता*

*जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*



*जैसलमेर जिले फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगता का आज समापन समारोह जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य,आयुक्त पवन कुमार सुथार की अध्यक्षता,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के विशिष्ट आतिथ्य में पूनम स्टेडियम में आयोजित किया गया।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैत्यनराज सिंह ,सरंक्षक नखत सिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद थे।।इससे पहले आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच बी आर संस् और हमीरा क्लब के बीच खेला गया।।इस रोमांचक मैच में बी आर संस एक ज़ीरो से विजेता रही।।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि खेल और मैदान के विकास के लिए वो सदैव ततपर रहेंगे।।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खेलों के विकास को प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने खेल जगत में अपना योगदान दे रहे लोगो को आह्वान किया कि आप खेलों के विकास के कार्यों के प्रस्ताव दे।।।मेहता ने कहा कि आयोजको ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आययोजन किया बधाई के पात्र है।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने,सिंथेटिक ट्रेक लगाने और प्याऊ निर्माण की जो बात कही है वो शीघ्र अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान से विकसित कर लिया जाएगा।।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त पवन कुमार सुथार ने कहा कि नगर परिषद खेलों के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देगी।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने ,सिंथेटिक ट्रेक के लिए जल्द कागज़ी कार्यवाही कर अमल में लाई जाएगी।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि चालीस सालों से जिले में फुटबॉल खेला जा रहा है मगर संघ इसी साल अधिकृत हुआ जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने खेलों मेंप्रशासनिक सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल अकेडमी जेसलमेर में हो इसके लिए मानवेन्द्र सिंह प्रयासरत है।।फुटबॉल संघ अध्यक्ष चैतन्य राज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए संघ ने अपनी कार्य योजना तैयार की है।पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जिले का एकमात्र पूनम स्टेडियम के विकास के लिए प्रशासनिक अमले को सहयोग करना चाहिए ताकि खेलों के इस युग मे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।।उन्होंने फुटबॉल संघ के अल्प समय मे किये प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए वो सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के सतत प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि चयनित टीम 11 जनवरी से दौसा में शुरू हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनी जाएगी।।समारोह का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी नेकहा कि फुटबॉल के विकास के लिए मानवेन्द्र सिंह ने जेसलमेर में अकेडमी का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए पूरी टीम अपने सार्थक प्रयास कर रहे है।।उन्होंने कहा कि युथ आइकॉन आईएएस नमित मेहता खुद खिलाड़ी है।उनके रहते खेलों का विकास अपेक्षित है।।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विजेता और उवविजेता टीमो को ट्रॉफी भेंट की गई।तो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।।प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर खुमान सिंह को युवराज चैतन्यराज सिंह की और से अतिथियों ने सम्मानित किया।साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट स्टॉपर सवाई सिंह,गोलकीपर राजेन्द्र सिंह और मैन ऑफ दी मैच अशोक चांदी,रेफरी पुष्पेंद्र सिंह,सोहनपाल सिंह,पंकज  को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोगी रहे कार्यकर्ताओ को भी अतिथियों द्वारा समानित किया।

ये रहे उपस्थित

संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत कुमार,नरपत चौधरी, जितेंद्र कुमार खत्री ,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र चुरा,विनोद वर्मा,अल्लाउदीन खान,प्रेम सिंह मिलन,खुमान सिंह,राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,महावीर सिंह चौहान,चैनाराम,गुलाब सिंह,इमरान खान सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

फुटबॉल संघ द्वारा सभी अतिथियों का साफा माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।।संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान और संघ उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा ने आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।। कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए लगभग एक महीना होने को है, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी तक अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ नहीं आई है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह तो अपने क्षेत्र में हो आये, लेकिन वसुंधरा राजे को अभी तक अपने क्षेत्र की याद नहीं आई.

राजस्थान में बीजेपी की मुखिया के रूप में वसुंधरा राजे ने अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राज्य में उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी को सिर्फ राजस्थान में ही सत्ता सत्ता से बेदखल होना पड़ा है, बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बहुमत नहीं ला सकी थी. इसके बावजूद शिवराज सिंह और डॉ. रमन सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दौरा किया है.


शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी का दौरा किया. तो वहीं डॉ. रमन सिंह ने भी राजनांदगांव का दौरा किया है, लेकिन वसुंधरा राजे को अब तक झालावाड़ की याद नहीं आई. यहां तक की वसुंधरा राजे के प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह भी हारने के बावजूद झालावाड़ का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, लेकिन वसुंधरा राजे ने अभी तक झालावाड़ की जमीन पर पैर नहीं रखा है.


गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है. ये परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में भी असर डाल सकते हैं. इन चुनावों को नरेंद्र मोदी के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था.

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं
-

 अधिकारियों की बैठक लेकर दिए औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 06 जनवरी।
 रीको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान पचपदरा में रिफाइनरी के आसपास के इलाकों में पेट्रो केमिकल आधारित उद्योगों को स्थापना की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने कहा पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित होने के बाद काफी उद्योगों की संभावना है। उन्होंने बोरावास में उद्योग विभाग की आवंटित जमीन एवं आसपास के इलाकों में इसकी संभावना तलाशने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से उपलब्ध सरकारी जमीन की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहता, रिको के रीजनल मैनेजर प्रवीण गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गोयल ने रिफाइनरी एवं बोरावास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने के
उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश


बाड़मेर. रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.

इस बैठक में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एचपीसीएल के एमडी एमके सुराणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठ मौजूद हैं. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा भी मौजूद है. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.


इससे पहले दोपहर में रिफाइनरी की हुई अहम बैठक एसीएस सुदर्शन सेठी ने ली. बैठक एचपीसीएल की वित्तीय स्थिति, ब्याज मुक्त ऋण पूर्व सरकार से हुई बातचीत हुई. 40000 करोड़ का मुनाफा  सहित विभिन्न पहलुओं को एचपीसीएल अधिकारियों के साथ विचार हुआ.
 

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

नई दिल्ली: रणहौला इलाके से 11वीं की छात्रा को अगवा कर उससे शादी रचाने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी मनजीत सिंह ने महज 15 साल की इस लड़की को अगवा कर एक साल तक उसे अपनी पत्नी बनाकर रखा. इस मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार फरवरी 2018 में 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय लड़की का रणहौला इलाके से अपहरण हो गया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मनजीत उर्फ सोनू नामक युवक उसे अगवा कर ले गया है. परिजनों की शिकायत पर इस बाबत रणहौला थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात में आरोपी के परिवार वाले भी उसकी मदद कर रहे थे. इनमें उसका जीजा नरेश शामिल था जो रणहौला थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस ने उसकी तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला.

क्राइम ब्रांच ने शुरू की तलाश
लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाइकोर्ट ने इस मामले में किशोरी को तलाशने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी. बीते शनिवार हवलदार अजय कुमार को सूचना मिली कि आरोपी मनजीत राजस्थान के झुंझुनू में रहता है. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम ने वहां छापा मारा. रविवार दोपहर पुलिस टीम ने झुंझुनू के तिब्बती मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी मुक्त करवा लिया.


मंदिर में कर ली थी शादी
आरोपी मनजीत ने पुलिस को बताया कि वह रोहिणी इलाके में ड्राइवर का काम करता था. वह रणहौला इलाके में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आता था. इस दौरान उसने पड़ोस में रहने वाली किशोरी से दोस्ती कर ली. 14 फरवरी 2018 को वह लड़की को बरगला कर अपने साथ ले गया और बाद में चंडीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में जबरन उससे शादी कर ली. उसने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए गुहार लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

*जेसलमेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कैग बुधवार को पुलिस अधीक्षक जेसलमेर का पदभार ग्रहण करेगी।वे बीकानेर से स्थानांतरित होकर आ रही हे. 

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आज दोपहर श्री चालकनेशी युवा मण्डल द्वारा श्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली के चारण समाज भवन स्थित चालकनेशी माताजी मन्दिर में धूम धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर पांच बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् हिंगलाजदान चारण आकली, समाजसेवी, व सचिव:- श्री तमिलनाडु चारण समाज चेन्नई होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुधार हेतु कई नीतिगत ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
इस दौरान समाज के दो युवाओं को सम्मानित किया जायगा। गाँव के दो युवा जो हाल ही में एक अध्यापक एवं दुसरा वरिष्ठ अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए हैं।
अतः समाज बन्धुओं आप सभी को सूचित किया जाता हैं। कि श्री सोनल बीज को आई श्री सोनल माताजी जन्मौत्सव के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें,
कार्यक्रम की जानकारी नारायणदान चारण ने दी।

बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में भिड़ंत

 बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में  भिड़ंत

भीमरलाई फांटे के पास दर्दनाक सड़क हादसा
चार गाड़िया आपस मे टकराई
सड़क पर गाय आने से हुआ हादसा
हादसे में कई लोगों की मौत होने की खबर
पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को #बालोतरा अस्पताल पहुंचाया,
गम्भीर रुप से घायलों को #जोधपुर किया रेफर, #दुदवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, चारों वाहनों को नुकसान पहुंचा।

बारमेर कमेंट्री के दौरान माइक में करंट से मौत

 बारमेर कमेंट्री के दौरान माइक में करंट से मौत 



बारमेर धोरीमन्ना रोहिला  ( सोनङी ) मे आयोजित किक्रेट मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे भजनलाल पुत्र किशनाराम गोदारा  ( मास्टर ) को माईक से करन्ट लगने से हुई मौत हो गई,

जेसलमेर शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर  शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर निरीक्षण को प्रभावी बनाने के लिए एक नई पहल को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है।।

जिला कलेक्टर ने बाडमेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि शहर में यातायात व्यवथा सलीके से करने के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने बताया कि जल्द नियमित गस्त दल का गठन किया जाएगा जिसमे यातायात पुलिस और नगर परिषद के पांच पांच कार्मिक सम्मिलित होंगे।यह गश्ती दल शहर का दिन में दो बार भ्रमण कर यातायात व्यवस्थित करने की व्यवस्था देखेंगे।।उन्हें चालान काटने के अधिकार भी होंगे।।नियमित गस्त के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार होगा।।जल्द नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक किरण कैग के साथ शहर का एक बार पुनः निरीक्षण कर योजना को मूर्तरूप देंगे।