गुरुवार, 15 नवंबर 2018

स्पर्धा बोलीं- रामेश्वरलाल डूडी मेरे मामा ससुर, मेरे लिए टिकट मांग रहे तो विरोधियों के पेट में दर्द क्यों

स्पर्धा बोलीं- रामेश्वरलाल डूडी मेरे मामा ससुर, मेरे लिए टिकट मांग रहे तो विरोधियों के पेट में दर्द क्यों
Spardha choudhary on her election ticket


जयपुर की फुलेरा सीट की राजनीति गर्माने वाली महिला नेत्री स्पर्धा चौधरी ने उन पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों और बाजार में फैलाए जा रहे संदेशों का सिरे से खंडन किया है। स्पर्धा चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को लेकर कांग्रेस के ही कुछ कद्दावर नेताओं द्वारा घिनौने आरोप लगाए जा रहे हैं। स्पर्धा का कहना है कि राजस्थान ही नहीं, दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व तक को पता है कि डूडी मेरे मामा ससुर हैं और हम दोनों बाप-बेटी हैं। कुछ बुजुर्ग लोग बौखला गए हैं इसलिए प्रमाण तो कोई पास है नहीं केवल लिखित संदेशों से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं पार्टी लाइन पर चलने वाली कार्यकर्ता हूं। राजनीति करूंगी और ताल ठोक कर करूंगी। जो खुद को मठाधीश मानकर युवाओं को दबाना चाहते हैं हम उनके आगे झुकेंगे नहीं।

मेरे को टिकट मिलेगा और जीत कर बताऊंगी, नहीं मिला तो फैसला जनता करेगी
पहले स्पर्धा समर्थकों द्वारा युवा चेहरे को टिकट देने की मांग को लेकर फुलेरा में प्रदर्शन और बाद में डॉ. हरि सिंह समर्थकों द्वारा जयपुर में डूडी के निवास पर स्पर्धा को बाहरी बताकर प्रदर्शन के सवाल पर स्पर्धा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टिकट मिलेगा। जीत कर बताऊंगी। अगर टिकट नहीं मिला तो क्या करना है इसका फैसला फुलेरा की जनता और समर्थक करेंगे कि मुझे अगला स्टेप क्या लेना है। मौसमी गिरगिट कभी बीजेपी में जाते हतो सत्ता आती देख कभी कांग्रेस में आ जाते हैं। लेकिन क्षेत्र में पार नहीं पड़ रहा।

आरोप लगाने वाले प्रमाण दिखाएं, लिखित संदेशों से भ्रम नहीं फैलाएं
स्पर्धा और डूडी को लेकर फुलेरा में और सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों पर स्पर्धा ने ताल ठोकते हुए कहा कि- अगर हिम्मत है और आरोप सच है तो वीडियो का ऑडियो का प्रमाण दिखाएं। लिखित संदेश भेज कर जनता को गुमराह नहीं करे। लिखित संदेशों से टाइम पास करने से कुछ हासिल नहीं होगा। डूडी और मैं दोनों बाप-बेटी की तरह है।

मैं बाहरी नहीं, निवास भी फुलेरा और पांच साल से सेवा भी फुलेरा में
डॉ. हरिसिंह समर्थकों द्वारा स्पर्धा को बाहरी बताकर किए जा रहे प्रदर्शन के सवाल पर स्पर्धा ने कहा कि मेरा जन्म झोटवाड़ा में हुआ। शादी के बाद पांच साल से फुलेरा में रहकर सेवा कर रही हूं। निवास भी फुलेरा में हैं जहां पति का बिल्डर्स का काम है।

फुलेरा का गणित
कुल वोट- 2 लाख 40 हजार 325। महिला वोटर- एक लाख 14 हजार 821, सर्वाधिक वोट- जाट-50 हजार, कुमावत-46 हजार, एससी-एसटी- 35 हजार, ब्राह्मण-15 हजार, मुस्लिम-13 हजार, अन्य जातियां-65 हजार। 

जालोर मतदान केन्द्र के निकट स्थित मकान में मधुमक्खियों का छत्ता हटाने को निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिस


जालोर मतदान केन्द्र के निकट स्थित मकान में मधुमक्खियों का छत्ता हटाने को निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिस

प्रतीकात्मक फोटो।

(   माणकमल भण्डारी   )
जालोर  प्रदेश में निर्वाचन विभाग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्या-क्या जतन करने पड़ रहे हैं, इसका अंदाजा जालौर जिले की बागौड़ा तहसील के भालनी ग्राम के मतदान केन्द्र से लगाया जा सकता है। मतदान केन्द्र के निकट स्थित एक मकान में बने मधुमक्खी का छत्ता हटाने को नोटिस जारी किया है। जबकि मकान मालिक स्वयं को इसे हटाने में अपने हाथ खड़े कर दिए है। यह नोटिस सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित हो रहा है।


तहसीलदार और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र के निकट के मकान मालिक मालाराम माली को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने जब भालनी मतदान केन्द्र का निरक्षण किया तो पता चला कि आपके मकान पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है। 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।



मतदान के दौरान मतदाताओं की भीड़ भी रहेगी। इस दौरान यदि मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर आक्रमण किया तो मतदान प्रभावित होगा तथा अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इसलिए तीन दिन में मकान से मधमुक्खियों का छत्ता हटाकर निर्वाचन विभाग को सूची किया जाए।



छत्ता हटाने का खर्चा मकान मालिक स्वयं को वहन करना होगा। यदि मधुमक्खियों का छत्ता नहीं हटाया जाता है तो अनहोनी की जिम्मेदारी आपकी होगी। यह नोटिस 14 नवम्बर को जारी किया गया है। मकान मालिक का कहना है कि छत्ता हटाने में वह सक्षम नहीं है। यदि प्रशासन चाहे तो अपने स्तर पर इसे हटवा सकता है। 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 नवम्बर को सरदारपुरा से दाखिल करेंगे अपना नामांकन

 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 नवम्बर को सरदारपुरा से दाखिल करेंगे अपना नामांकन



जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 19 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वे शनिवार को गृहनगर आएगें और सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेगें।

हालांकि अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हुई है लेकिन गहलोत ने कल ही दिल्ली में अपने और सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि इस घोषणा से पहले ही अशोक गहलोत के नाम से नामांकन पत्र ले लिए गए थे।
बरसों से गहलोत का नियम रहा है कि किसी चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ वे पावटा चौराहे के समीप अपने समर्थकों की एक सभा को सम्बोधित करते है। इस बार भी वे 19 नवंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। सभा में जिले भर के प्रमुख कांग्रेसी शामिल होंगे। यह सभा पावटा चौराहे पर होगी। कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अशोक गहलोत के खास सिपहसालार पुखराज पाराशर, पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी और गहलोत का कामकाज देखने वाले उनके भांजे जसवंत सिंह कच्छवाह ने सभा के लिए स्थान का अवलोकन किया।
गहलोत अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुत कम समय दे पाएंगे। इसलिए 18 नवंबर को जोधपुर पहुंचते ही कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात में जुट जाएंगे। गहलोत सरदारपुरा के अलावा इससे लगती जोधपुर शहर और सूरसागर सीट के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए जिम्मेदारी देंगे।

बाड़मेर लम्बे समय से फरार मफरूर व स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता





बाड़मेर लम्बे समय से फरार मफरूर व स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.11.2018 को श्री गोपाल विष्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 151/16 धारा 379 भादस में मफरूर घेवरराम पुत्र उदाराम जाति जाट निवासी डावल पुलिस थाना चितलवाना को गिरफतार किया गया तथा कानिस्टेबल प्रतापाराम 1135 व कानि. जगदीष प्रसाद 1309 पुलिस थाना सिणधरी द्वारा कोर्ट केस नम्बर 742/13 में फरार चल रहे स्थाई वारटी विष्नाराम पुत्र थानाराम जाति जाट निवासी करना पुलिस थाना सिणधरी को गिरफतार करने मंे सफलता प्राप्त की गई।


कांग्रेस भाजपा की पहल का फायदा उठाने के मूड में,कई चोंकाने वाले वाले नाम*पोकरण से चित्रा सिंह या सुनीता भाटी

कांग्रेस भाजपा की पहल का फायदा उठाने के मूड में,कई चोंकाने वाले वाले नाम*पोकरण से चित्रा सिंह या सुनीता भाटी 

*भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यासियो की सूची पहले जारी करने के बाद कांग्रेस भाजपा की सूची पर गहन मंथन कर टक्कर के उम्मीदवारों पर मंथन कर मजबूत उम्मीदवार उतारने का प्रयास कर रही इन प्रयासों में कई स्थापित नेता भी प्रभावित हो रहे। बाड़मेर जैसलमेर में भी कई चोंकाने वाले नाम आने की संभावना है।।सूची पर मंथन जारी है।पोकरण में हिन्दू कार्ड को ध्वस्त करने की रणनीति पे चर्चा हुई है।।उम्मीदवारों पर पुनः चर्चा होकर अंतिम रूप दिया जा रहा है सूची में देरी का यह कारण भी सामने आ रहा है।।भाजपा के उम्मीदवारों का तोड़ कांग्रेस निकाल सूची जारी करेगी।।अंतिम समय मे सूची जारी होने से बगावत की संभावना कम रहेगी।।

चूरू बस से अवैध शराब का परिवहन करते चार को पकड़ा, एस्काॅर्ट कर रही डस्टर गाडी भी जब्त

चूरू बस से अवैध शराब का परिवहन करते चार को पकड़ा, एस्काॅर्ट कर रही डस्टर गाडी भी जब्त


चूरू  थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ श्री राणीदान पु.नि, श्री हरफूलसिंह हैड कानि, श्री गोपालसिंह हैड कानि, श्री सुरेश कुमार कानि, श्री विजयसिंह कानि को दौराने गश्त वक्त 01.20 पीएम को जरीये मुखबीर ईतला मिली कि सरदारशहर की तरफ से एक बस मे हरियाणा निर्मित अवैध शराब आ रही है व बस के आगे एक बिना नम्बर डस्टर कार एस्कोर्ट कर रही है। इस ईतला पर पु.नि ने रेलवे पुलिया सडक मेगा हाईवे रतनगढ पर नाकाबन्दी शुरू कर डस्टर कार बिना नम्बरी को रोककर व बस नम्बर आर जे 18 पीए 9663 को रोककर चैक किया तो बस के अन्दर पिछे की तरफ एक कैबिन बनाया हुआ था जिसके अन्दर से कुल 122 अग्रेंजी शराब बोतलो के कार्टन हरियाणा निर्मित भरे हुए को जब्त किये तथा बस चालक जसवीरसिंह राजपूत निवासी दुलरासर व बस मे बैठे पीरूसिंह राजपूत निवासी आसपालसर, व शीशपाल मेघवाल निवासी सरदारशहर व डस्टर कार चालक राकेश कुमार जाट निवासी ढाणी रणवा व गजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी मितासर को गिरफतार किया व वाहन बस व कार डस्टर को जब्त कर थाना रतनगढ पर मुकदमा दर्ज किया गया।

बाड़मेर,चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया,बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रो में 2194 मतदान केंद्र स्थापित




ई पेपर के लिए राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन करवाने होंगे
बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रो में 2194 मतदान केंद्र स्थापित


बाड़मेर, 15 नवंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान समाचार पत्रों के ई पेपर्स में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक प्रवृत्ति के विज्ञापनों को प्रसारित करवाने से पूर्व सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्र के किसी भी संस्करण के ई पेपर में यदि राजनीतिक प्रवृत्ति का कोई विज्ञापन प्रसारित किया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग के पेड न्यूज के संबंध में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार प्रसारण से पूर्व सक्षम समिति से विज्ञापन का   अधिप्रमाणन करवाना जाना आवश्यक है। उनके मुताबिक समस्त संपादकों से अनुरोध किया गया है कि यदि वे अपने प्रकाशन के किसी भी संस्करण के ई पेपर में राजनीतिक प्रवृति का कोई विज्ञापन प्रसारित करते है तो सम्बन्धित अभ्यर्थी या राजनीतिक दल से सक्षम स्तर पर गठित समिति की ओर से प्राप्त की गई अधिप्रमाणन की प्रति लेना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 2194 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके तहत शिव विधानसभा क्षेत्र में 402, बाड़मेर में 291, बायतु में 329, पचपदरा में 243, सिवाना में 277, गुड़ामालानी में 326, चौहटन में 326  मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई हैं। यह पांच सहायक मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कुंआ नंबर 3 मध्य भाग बाड़मेर कमरा संख्या 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 1 बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 सभा भवन जोगियों की दड़ी बाड़मेर दायां भाग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंदिरा नगर बाड़मेर मध्य भाग कमरा नंबर 7 शामिल है।
-0-
बाड़मेर,चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बाड़मेर,15 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के चौथे दिन बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरुवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण राम चौधरी ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
-0-

बाड़मेर, महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया पहली बार महिला कार्मिक मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया को संपादित करवाएगी

बाड़मेर, महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया
पहली बार महिला कार्मिक मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया को संपादित करवाएगी


बाड़मेर, 15 नवंबर। महिला कार्मिकों को आदर्श मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। आप गहनता से प्रशिक्षण लेने के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य संपादित कर उदाहरण प्रस्तुत करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हाल में आदर्श मतदान केन्द्रों में नियुक्त की जाने वाली महिला कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन कार्मिकों को ईवीएम एवं वी वी पेट के बारे में तकनीकी और प्रायोगिक जानकारी दी गई। उल्लेखनिय है कि समस्त विधानसभा क्षेत्रो में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिसमे महिला कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी



बाड़मेर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों एवं विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन पर प्रभावी एवं नियमित रूप मोनीटरिंग तथा अनुवीक्षण कार्य के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में शिव, सिवाना, गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा के लिए आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद तथा बाड़मेर, बायतु, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस विभोर बदोनी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद से मोबाइल 8000929660 एवं आईआरएस विभोर बदोनी से 8000929656 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह शिव विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक आईएएस मदन चन्द्र डेका के मोबाइल नंबर 8000929653,  बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया के मोबाइल 8000929640, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो के मोबाइल 8000929661, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी से मोबाइल 8000929630, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा से मोबाइल 8000929650,  बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू के मोबाइल 8000929635, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल से मोबाइल 8000929641 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर 18 नवंबर से एक्टिवेट होंगे।
उन्होंने बताया कि इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान दूरभाष 8764233373 को नोडल अधिकारी लगाया गया है। बाड़मेर प्रवास के दौरान विधानसभा चुनाव के  संबंध में आमजन सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं। इसके अलावा संबंधित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेरमतदाता जागरूकता के लिए बनाई रंगोली
बाड़मेर,15 नवंबर। पंचायत समिति चौहटन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने समिति परिसर में रंगोली सजा कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, पर्यवेक्षक डूंगराराम सोनगरा ने महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। समिति परिसर में आकर्षक रंगोली सजाकर सात दिसंबर को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर किया जाए  और अंत में समस्त महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया ।
इस दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, महिला एंव बाल विकास विभाग के डूंगराराम सोनगरा, दिलीप गुप्ता, विमला एंव कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे ।
-0-

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अब कभी भी जारी हो सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की ओर से इसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है. इस बैठक से पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था कि बैठक खत्म होते ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि इससे पहले राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि टिकटों को लेकर पार्टी में कोई गतिरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुसार प्रदेश में युवा, महिला, किसान और समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व का मौका इस लिस्ट में दिया जाएगा.

breaking news के लिए इमेज परिणाम

कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले पांच दिनों से विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की कवायद चल ही है. टिकटार्थियों की बेताबी के बीच बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो गई. इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम थे. पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर होने से पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खलबली मच गई. हालांकि कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने इस पूरी लिस्ट को खारिज कर दिया.

आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया बालदिवस


आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया बालदिवस

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान

दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तमनगर स्थित लिटिल ऐंजल स्कूल में आदिशक्ति फाउंडेशन की टीम ने बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


Image may contain: 1 person, standing

साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति स्कूल से आने एवम जाने के दौरान धूल कण और वाहनों से निकलने वाले जहलीरी गैसों से बचाव के लिए बच्चों में मास्क वितरित किये गए। इसके बाद कई प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिनमें विजेता रहे बच्चो पुरस्कृत किया गया।

Image may contain: 12 people, people smiling, people standing

इस दौरान आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमासिंह पँवार,राष्ट्रीय महासचिव रागिनी पांडेय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुषमा यादव ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी,सलाहकार और स्कूल की संचालिका श्रीमती मृदुला जी एवं श्री सतीश जी ,दिल्ली मीडिया प्रभारी करिश्मा सोनी , श्रीमती सुनीता शर्मा ने बच्चों को प्रदूषण और उसके निदान के उपाय को लेकर चर्चा की और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस दौरान फाउंडेशन से कई सदस्यों सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।

Image may contain: 5 people, people sitting

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने आईनाथ जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने आईनाथ जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।




जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह जी ने दिधु स्थित आईनाथ जी मंदिर, नाचना में लक्ष्मीनाथ जी मंदिर दर्शन कर जैसलमेर के लिए खुशहाली की कामना करते हुए विभिन्न गांवों का दौरा किया। जैसलमेर युवराज ने दिधु, ताड़ाना, आईंता, बिरमा काणोद, जसुराणा कुंजालड़ी, भोजासर, रिदवा में जनसम्पर्क करते हुए राजपरिवार के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में समर्थन की अपील की। युवराज जैसलमेर ने कालेडूंगर राय, गजरूप सागर स्थित स्वांगिया माता मंदिर के भी दर्शन किए

जैसलमेर।ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01 लपके को किया दस्तयाब

जैसलमेर। ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01 लपके को किया दस्तयाब




जैसलमेर। जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01  लपके को दस्तखयाब किया।  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी  वृत जैसलमेर गोपाललाल तथा करणसिह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम के सुपरवाइजर में  सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन वेलकम के तहत लालादीन हैड कानि 83 प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा सम सेण्डऑयुज पर जैसलमेर से आने वाले पर्यटकों को रिसोर्ट, केमल व जीप सफारी के विजिटिंग कार्ड दिखाकर झूठे प्रलोभन देते हुए शेर खा पुत्र खमीशे खा निवासी सगरों की बस्ती सम को दस्तयाब कर पर्यटक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*बाड़मेर जैसलमेर चार लाख वोटरों को भाजपा ने अनदेखा किया,बनिया,आर आर ,ब्राह्मण खफा*

*बाड़मेर जैसलमेर चार लाख वोटरों को भाजपा ने अनदेखा किया,बनिया,आर आर ,ब्राह्मण खफा*

*राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मूल वोटरो को इस बार बाड़मेर जेसलमेर में भाजपा ने प्रतिनिधित्व न देकर दरकिनार कर दिया। भाजपा को यह अनदेखी भारी पड़ सकती है। कल रात अंतिम सूची के साथ बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।।भाजपा के मूल वोटर ब्राह्मण,बनिया और राणा राजपूत समाज को कही से प्रतिनिधित्व नही मिला।।बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा में एक लाख बनिया(जैन,अग्रवाल,माहेश्वरी)सवा से डेढ़ लाख ब्राह्मण ,सवा दो लाख रावण राजपूत मतदाता है।।इन तीन जातियों के करीब चार लाख से अधिक मतदाता है जो सीधे तौर से भाजपा से परंपरागत जुड़े है।।बाडमेर पचपदरा से इन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता था।।मगर बड़ी जातियों के फेर में उलझी भाजपा ने बड़ी संख्या के इन मतदाताओं को प्रतिनिधित्व के लायक नही समझा।।भाजपा की इस अनदेखी को लेकर इन समाजो में सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।।सूत्रों की माने तो भाजपा जाट राजपूतो के चक्कर मे अपने मूल वोटर पर पकड़ खोती जा रही है जिसका खामियाजा पार्टी चुनाव में भुगतेगी।। रावणा राजपूत समाज के धन सिंह मौसेरी ने शिव से सशक्त दावेदारी पेश की थी।।मगर पार्टी ने एंवक़्क़त पर धनाढ्य व्यक्ति को टिकट देकर अध्याय समाप्त कर लिया।।निकट भविष्य में इन तीन जातियों का गठजोड़ महासम्मेलन कराने जा रहा है।।

जैसलमेर।भाजपा प्रत्याषी सांगसिंह भाटी ने देवदर्षन यात्रा प्रारम्भ कर किया जनसम्पर्क



जैसलमेर।भाजपा प्रत्याषी सांगसिंह भाटी ने देवदर्षन यात्रा प्रारम्भ कर किया जनसम्पर्क 
विधायक छोटूसिंह भाटी ने बधाई दी एवं कहा कि पार्टी का प्रसार पचार कर प्रत्यासी सांगसिंह भाटी को भारी मतों से विजयी बनायेगंे

जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के जैसलमेंर विधान सभा प्रत्यासी सांगसिंह भाटीे प्रातः रामदेवरा भादरिया में पूजा अर्चना कर जैसलमेंर पहुचे जहां भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया एवं जैसलमेंर में कमल खिलाने का वादा किया। तत्पष्चात प्रत्यासी सांगसिंह भाटी नें स्वं. हरिकिषन व्यास के घर जाकर चित्र पर माल्यार्पण कर आर्षीवाद लिया तत्पष्चात विधायक छोटूसिंह भाटी के निवास पर पहुचकर उनसे मुलाकात कर बधाई व धन्यवाद देते हुए चुनावी कमान सम्भालने का कहा जिस पर विधायक भाटी ने पूर्ण सहयोग देने का कहते हुए भारी मतो से जिताने का कहा ।

इसके बाद सांगसिंह भाटी , छोटूसिंह भाटी, यूआईटी अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह, विक्रमसिंह नाचना, जिलाध्यक्ष एडवकेट जुगलकिषोर व्यास सहित संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों नें सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्षन कर पुजारी से आर्षीवाद लिया , दुर्ग पर अपार जन समूह ने प्रत्यासी सांगसिंह भाटी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर समर्थन का आष्वासन दिया। प्रत्यासी सांगसिंह भाटी ने ख्याला मठ, तेमडेराय मंदिर पहुचकर धोंक देकर संतो से आर्षीवाद लिया उससे पूर्व पोकरण से जैसलमेंर आते हुए सोढाकौर, चांधन, हमीरा, रेंवन्तसिंह की ढाणी के ग्रामीणो में जोरदार स्वागत कर भारी मतों से विजयी बनाने उसी प्रकार सोनाराम बैलदार की ढाणी धउवा पिथला खूहडी सिपला म्याजलार आदि गांवों में प्रत्षषी सांगसिह का जोरदार स्वागत किया।