सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

बाड़मेर -रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश

 आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करेंःनकाते

बाड़मेर -रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशांे के अनुरूप समस्त तैयारियां करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण करें। उन्हांेने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान करें। उन्हांेने ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का वृहद स्तर प्रदर्शन करते हुए आमजन को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्हांेने सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्कवायर्ड, वीडियो सर्विलांस और अन्य टीमें तैनात करने के प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने होर्डिंग्स साईट्स से पोस्टर एवं बैनर हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रचार के समस्त होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बैनर हटाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीमें लगाकर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार की रैली या जनसभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगी। इसकी अनुमति देने के लिए रजिस्टर मैंटेन करें और सबको बराबरी के अवसर देने के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ‘ की तर्ज पर अनुमति प्रदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने रिटर्निंग अधिकारियों को अपने क्षेत्र की पिं्रटिंग प्रेसांे के प्रतिनिधियांे को नोटिस जारी कर प्रचार सामग्री के प्रकाशन में आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर पर विधानसभा चुनावों के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष सतत रूप से कार्य करेगा। इसी तरह सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करके इसके दूरभाष नंबर का जनता में प्रचार-प्रसार करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इनपुट या सूचना को सम्बन्धित पुलिस थानों के प्रभारियों से साझा करने को कहा। उन्हांेने जिले मंे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

मतदान दिवस पर दिव्यांगों के लिए होगी विशेष यातायात व्यवस्था

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने दिव्यांगांे को चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर लाने और मतदान के बाद उन्हें वापस निवास पर छोड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि शत-प्रतिशत दिव्यांग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान विशेष योग्यजन एवं उनके सहायकों को मतदान दिवस पर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार मतदान दिवस के दिन विशेष योग्यजनों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर यातायात के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए राजकीय वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी विशेष योग्यजनों को मतदान के लिए यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। इस कार्य के लिए प्रत्येक जिले में एक यातायात नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। निर्देशांे के मुताबिक मतदान केंद्र वार प्रत्येक विशेष योग्यजन मतदाता को चिन्हित कर लिया जाए तथा उसे उसके निवास से मतदान के लिए वाहन में ले जाया जाए और मतदान के बाद वापस उसके निवास पर छोड़ा जाए। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2018 को ‘सुगम मतदान‘ वर्ष घोषित किया गया है, ऐसे मंे निर्वाचन विभाग का प्रयास अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने का भी रहेगा।

प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं

-जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। समस्त विभागीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। मौजूदा समय मंे प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर मंत्रियांे एवं राजनीतिक दलांे से जुड़े प्रतिनिधियांे के फोटोग्राफ हटाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने होर्डिग्स, बैनर एवं पोस्टर हटाने के लिए कहा। उन्हांेने बकाया विभागीय कार्मिकांे की सूचना आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति सड़क तोड़ने के मामले मंे नगर परिषद के आयुक्त डिस्काम के अधिकारियांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त प्रथम वर्ष की

सीटों के आवेदन पत्र 20 तक जमा कराने के निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रथम वर्ष मंे रिक्त चल रही सीटांे पर इच्छुक अभ्यर्थी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार अपने प्रवेश आवेदन पत्र डाउनलोड कर 300 रूपए के बैंक ड्राफ्ट अथवा नकद राशि के साथ जमा करा सकता है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि बैंक ड्राफ्ट संयोजक एवं प्रधानाचार्य, प्रथम वर्ष केन्द्रीय प्रवेश, राजकीय महाविद्यालय, जोधपुर के नाम से 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। उन्हांेने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेजांे एवं निर्धारित फीस 6850 रूपए लेकर संस्थान मंे उपस्थित हो।

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा

थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली


जयपुर, 8 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सोमवार को सायं शोकसभा में महानिदेषक पुलिस श्री ओ.पी. गल्होत्रा एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीकर जिले के फतेहपुर  थानाधिकारी मुकेश कानूनगो एवं कॉन्स्टेबल रामप्रकाश को श्रद्धाजंली दी।

 महानिदेशक पुलिस श्री गल्होत्रा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं दोनों पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंली दी। उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान पुलिस परिवार दुःख की इस घडी में इन परिवारों के साथ खड़ा है।

श्री गल्होत्रा ने कहा कि इन दोनों बहादुर पुलिस कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा और इनके हत्यारों को यथाषीघ्र पकड कर कानूनी प्रक्रिया से फांसी के फंदे तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए यथा सम्भव सभी प्रकार से सहयोग किया जायेगा। विभिन्न जिला पुलिस कार्यालयों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर दोनो पुलिस कर्मियों के परिजनोें को आर्थिक सहायता हेतु एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है। 

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

नाचना कबीर पुरा के रहने वाले लीला राम सन ऑफ गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष जो अपने खेत चक 11 एसकेडी में कृषि कार्य कर रहा था तभी ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते वक्त अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसे तुरंत नाचना हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया जानकारी मिलने पर नाचना पुलिस पहुंची  हॉस्पिटल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल


जोधपुर. शहर में न्यू पावर हाउस रोड पर सोमवार दोपहर विश्वकर्मा बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी, शास्त्रीनगर व नागोरी गेट करीब एक दर्जन अग्निशमन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की पहुंचने के बाद आग कम हो गई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने में लगे रहे। मौके पर मौजूद सागर विश्नोई के अनुसार सोमवार लगभग 12.40 पर आग लगी। जिसकी सूचना देने के बाद लगभग 30 से 35 मिनट की देरी से दमकल पहुंची। जिस बिल्डिंग में लगी उसके पास ही टेंट हाउस का सामान पड़ा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि टेंट हाउस के सामान में लगी आग से ही बिल्डिंग में आग लगी है। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि हवा तेज होने के चलते आग बुझाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां आग लगी हैं वहां एक बैंक ऑफ इंडिया एवं वोडाफोन का ऑफिस संचालित होता था। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि अंदर बैंक में नकदी भी रखी हो सकती है।

टोंक रिश्वत लेते ए एस आई गिरफ्तार

टोंक रिश्वत लेते ए एस आई गिरफ्तार

टोंक- एसीबी ने बरोनी थाने के ASI मुंशीराम चौधरी को 1 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, आरोपी द्वारा भूमि विवाद में हवालात में बंद करने की धमकी देकर 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, टोंक एसीबी अति.पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एसीबी ने 3 दिन में की दूसरी बड़ी कार्रवाई।

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पड़ोसी मुल्क द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है. बीएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. अब वहां संयुक्त जांच एजेंसियां घुसपैठिये से पूछताछ करेगी.

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे बबीलयानवाला पोस्ट के निकट पिल्लर संख्या 616 व 617 के बीच से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी को 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद इकबाल पुत्र खुशीद मोहम्मद बताया. पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सियालकोट जिले का रहने वाला है.

572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद
बीएसएफ ने उसके पास से 572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ कपड़े बरामद किए हैं. बीएसएफ ने घुसपैठिये से पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से संयुक्त एजेन्सियों द्वारा पूछताछ की जाएगी. उल्लेखनीय है भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की सतर्कता से कई बार घुसपैठिये पकड़े जा चुके हैं.

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।



दरअसल ऐसा ही एक चैन स्नैचिंग का मामला थाना मथुरा गेट क्षेत्र के राजेंद्र नगर कॉलोनी में घटित हुआ। राजेंद्र नगर निवासी महिला सुषमा गर्ग ने बताया कि वह शाम को राजेंद्र नगर से जवाहर नगर की ओर आ रही थी तो राजेंद्र नगर में दो बाइक सवार युवक पीछे की तरफ से आए और उनकी गले की चैन को खींचने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों का डटकर सामना किया। इस बीच महिला और युवकों के बीच छीना झपटी भी हुई इसमें महिला के गले पर चोटे भी आई।  महिला व दोनों युवकों के बीच हुई छीना झपटी  और हाथापाई के बाद अन्य लोगों की वीडियो मौके पर जमा होने लगी तो दोनों जवाब अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की बाइक को घटनास्थल से थाने लेकर आई। वहीं सुषमा गर्ग ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ चैन स्नैचिंग की वारदात का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है।

*महानिदेशक पुलिस ने किया सीकर घटनास्थल का दौरा* *एक बदमाश पकड़ा गया

*महानिदेशक पुलिस ने किया सीकर घटनास्थल का दौरा*
             *एक बदमाश पकड़ा गया*

जयपुर, 7 अक्टूबर । महानिदेशक पुलिस श्री ओ पी गल्होत्रा ने आज सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित थानाधिकारी श्री मुकेश कानूनगो एवं कॉन्स्टेबल श्री रामप्रकाश की हुई हत्या के घटनास्थल का दौरा किया और घटना में लिप्त बदमाशों को शीघ्र पकड़कर उन्हें फांसी के फंदे तक पंहुचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
       श्री गल्होत्रा ने रविवार को  घटनास्थल पर पहुंचकर रेंज आईजी जयपुर श्री वी के सिंह को विशेष टीमें गठित कर अपराधियों को यथाशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए । उन्होंने  एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक एवं बीकानेर रेंज आईजी को भी बदमाशों को पकड़ने में सहयोग के निर्देश दिये हैं। सीकर व झुंझुनूं पुलिस द्वारा गठित विशेष टीमें विभिन्न इलाको में जाकर से बदमाशों की तलाश कर रही है।     
       उन्होंने बताया कि  इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त एक बदमाश पकड़ा जा चुका है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
       महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से फतेहपुर कस्बे में जयपुर से एक ईआरटी की टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि समस्त राजस्थान पुलिस परिवार दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों की शहादत को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा और घटना में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
                                     ---------

*बड़ी खबर.....13 अक्टूबर को मानवेन्द्र सिंह हज़ारो समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे

*बड़ी खबर.....13 अक्टूबर को मानवेन्द्र सिंह हज़ारो समर्थकों के साथ दिल्ली में  कांग्रेस में शामिल होंगे

*पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र और पूर्व सांसद शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जसोल 13 अक्टूबर को अपने हज़ारो समर्थकों के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे..।स्वाभिमान रैली के बाद कियस लगाए जा रहे थे कि मानवेन्द्र सिंह किधर जाएंगे।विरोधी लगातार सक्रिय हो रहे थे।।यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था कि मानवेन्द्र सिंह श्राद्ध पक्ष खत्म होने का ििनतज़रे करेंगे और नवरात्रि में वोन्ग्रेस जॉइन करेंगे।।दिल्ली में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता उपस्थित हेंगे।


देखे वीडियो। *जयपुर में हुआ दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कानूनगो का अंतिम संस्कार* *

देखे वीडियो। *जयपुर में हुआ दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कानूनगो का अंतिम संस्कार*
*

सरकार से घोषणा....

- मृतक के एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति
- वेस्ट जिला sp अशोक कुमार गुप्ता जी ने जिले से 5 लाख की घोषणा
- सरकार ने की अब तक के पैकेज से ज्यादा देने की घोषणा
- मरणोपरांत बहादुरी पदक देने की शिफारिश

बाड़मेर जिले की राजस्व सीमाओं में निषेधाज्ञा लागू

बाड़मेर जिले की राजस्व सीमाओं में निषेधाज्ञा लागू

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले की राजस्व सीमाओं में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू की है, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गों के मतदाता बिना किसी भय के अपने संवैधानिक मतधिकार का उपयोग कर सकें। यह आदेश तत्काल लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर सम्पूर्ण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, रासायनिक पदार्थ, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, जैसे- रिवाल्वर, पिस्टल, बंदूक, एम.एल गन, बी.एल. गन, आदि एवं अन्य हथियार जैसे गण्डासा, फर्सी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनखा जो किसी धातु के शस्त्र के रूप में बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार-लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, और न ही प्रदर्शन करेगा और न ही साथ में लेकर चलेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश ड्युटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्युटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्युटी में मतदान दलों में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले से बाहर का कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में इस प्रकार के हथियारों को अपने साथ नहीं लायेगा, ना ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग या प्रदर्शन करेंगा। कोई भी व्यक्ति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी जुलूस, सभा, धरना, भाषण आदि का आयोजन नहीं करेगा एवं न ही संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण यंत्र का प्रयोग किया जावेगा। ध्वनि प्रसारण यंत्र के लिए अनुमति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दी जा सकेगी। ऐसे आयोजनों में कोई इस प्रकार का कृत्य नहीं करेगा जिससे यातायात व्यवस्था, जन व्यवस्था एवं जनशांति विक्षुब्ध हो। यह प्रतिबंध बारात एवं शवयात्रा पर लागू नहीं होगा। उनके मुताबिक कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगायेगा, न ही ऐसा कोई भाषण और उद्बोधन देगा, न ही ऐसे किसी पम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवाएगा, वितरण करेगा या करवायेगा और न ही किसी एम्प्लीफायर, रेडियो, टेपरिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-वीडियो कैसेट या अन्य किसी इलैक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवाएगा, और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा।

आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, यूट्यूब, आदि के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नही करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी के समर्थन या विरोध में सार्वजनिक एवं राजकीय सम्पतियों पर किसी तरह का नारा-लेखन या प्रति-चित्रण नहीं करेगा, ना ही करवाएगा और न ही किसी तरह के पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाएगा, और न ही सार्वजनिक सम्पतियों का विरूपण करेगा या करवायेगा। किसी भी निजी सम्पति का उक्त प्रयोजनार्थ उपयोग उसके स्वामी की लिखित पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा।

अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत् राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रावधानों का शक्ति से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कोई भी राजकीय कर्मचारी ना तो किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों जैसे रैली,सभा या चुनाव प्रचार में भाग ले सकेगा और ना ही किसी उम्मीदवार, पार्टी के चुनाव, मतदान,गणना अभिकर्ता  के रूप में कार्य कर सकेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय एवं विभाग में उक्त निर्देशों की पालना करने को पाबन्द किया है। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में स्थित राजकीय विभागों, उपक्रमों के विश्राम भवनों, अतिथि गृह, डाक बंगलों आदि में मंत्रीगण एवं राजनैतिक व्यक्तियों के रूकने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित विभागों एवं उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना तथा आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को अपने अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्र को तुरंत प्रभाव से संबंधित,निकटतम पुलिस थाने के शस्त्रागार में जमा कराने के लिए पाबन्द किया है। यह आदेश कानून व्यवस्था से जुड़े केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्मिकांे तथा शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी सुरक्षाकर्मी बैंक, जीवन बीमा निगम इत्यादि पर लागू नहीं होगा। शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिवस बाद अपना शस्त्र संबंधित थाने से प्राप्त कर सकेंगे। शस्त्र जमा नहीं कराने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड संहिता एवं आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ कार्मिकांे की डयूटी लगाई गई है।

बाड़मेर विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का प्रभारी वरिष्ठ सहायक जसपालसिंह को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220009 है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष मंे प्राप्त होने वाली समस्त सूचनाआंे, शिकायतांे को पंजिका मंे इन्द्राज करने एवं रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रतिदिन प्रातः 10 बजे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

वसुंधरा जी, सबसे ज्यादा नाराजगी तो आपको लेकर है। आप किन रूठों को मनाने की बात कर रही हैं? महेन्द्र भारद्वाज जैसे मीडिया सलाहकार भी ईमेज खराब कर रहे हैं।


वसुंधरा जी, सबसे ज्यादा नाराजगी तो आपको लेकर है। आप किन रूठों को मनाने की बात कर रही हैं? महेन्द्र भारद्वाज जैसे मीडिया सलाहकार भी ईमेज खराब कर रहे हैं।
========


6 अक्टूबर को अजमेर के किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन के सभागार में राजस्थान के 163 भाजपा विधायकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित थे। इस बैठक को लेकर 7 अक्टूबर को राजस्थान पत्रिका में एक खबर छपी। खबर के मुताबिक बैठक में सीएम ने भाजपा विधायकों से कहा कि चुनाव में मतदान से पहले रूठों को मनाएं। लोगों के रूठे रहने से चुनाव जीतना मुश्किल है। चलो सीएम को पांच वर्ष बाद इस बात का अहसास तो हुआ कि भाजपा विधायकों के व्यवहार से लोग नाराज हैं। लेकिन सवाल यह है कि जो लोग सीएम के व्यवहार से नाराज हैं उन्हें कौन मनाएंगा? विधायकों से तो उनके निर्वाचन क्षेत्र वाले ही नाराज होंगे, लेकिन सीएम राजे से तो नाराजगी रखने वालेे लोग प्रदेशभर में मिले जाएंगें। क्या सीएम ने अपने से रूठों को मनाने की कोई पहल की है? लेकिन माने या नहीं, लेकिन उनके प्रति नाराजगी से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह भी परिचित हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं की बैठक में शाह बार-बार कह रहे हैं कि नाराजगी किसी नेता से हो सकती है, लेकिन भाजपा से नहीं। असल में सीएम को वो ही लोग पसंद हैं, जो मिजाजपुर्सी करते हों। यही वजह है कि सीएम ने अपने आस-पास एक ऐसी चैकड़ी बना ली है जो सच्चाई से अवगत नहीं होने देती। यह चैकड़ी जो सूचना देती है वही सीएम तक पहुंचती है। सीएम को कोई बात बुरी न लग जाए, इसलिए मंत्री आदि भी चुप रहते हैं। अब तो राजेन्द्र सिंह राठौड़ जैसे भरोसेमंद मंत्री भी वो ही बोलते हैं जो सीएम को पसंद हैं। महेन्द्र भारद्वाज जैसे सलाहकारों ने मीडिया से सीएम की दूरी बहुत बढ़ा दी है। भारद्वाज ऐसे मीडिया सलाहकार हैं जो सीएम का नाम लेकर पत्रकारों को नौकरी से हटवाते हैं या नियुक्ति करवाते हैं। भारद्वाज की वजह से सरकार के जनसम्पर्क निदेशालय का भट्टा बैठा हुआ है। समझ में नहीं आती कि भारद्वाज में क्या गुण देख कर सीएम ने अपना मीडिया सलाहकार बना रखा है। चूंकि विज्ञापनों की खैरात मिलती है इसलिए कई पत्रकार मालिक आदि भांड की भूमिका निभाते हैं। मीडिया की सीएम से नाराजगी का एक बड़ा कारण महेन्द्र भारद्वाज भी हैं। जब तक भारद्वाज को मीडिया सलाहकार के पद से नहीं हटाया जाता, तब तक सीएम के संबंध मीडिया से नहीं सुधर सकते हैं। यह बात अलग है कि सीएम को भी भारद्वाज जैसे चापलूस मीडिया सलाहकार ही चाहिए। भारद्वाज को भी अब यह समझना चाहिए कि आचार संहिता लग चुकी है और खैरात बांटने पर प्रतिबंध लग गया है। भारद्वाज के हटने के बाद ही वसुंधरा राजे को पता चलेगा कि उनके नाम का कितना दुरुपयोग हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (07-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===============================

दूसरी बार के चुनावी सर्वे में भी एबीपी न्यूज ने राजस्थान में वसुंधरा राजे को हराया। लेकिन इस बार सीएम के पसंद में सचिन पायलट आगे।


दूसरी बार के चुनावी सर्वे में भी एबीपी न्यूज ने राजस्थान में वसुंधरा राजे को हराया। लेकिन इस बार सीएम के पसंद में सचिन पायलट आगे।
=====


6 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के तुरंत बाद एबीपी न्यूज ने जो चुनावी सर्वे घोषित किए उसे देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने 7 अक्टूबर को प्रकाशित किया है। एबीपी न्यूज का यह दूसरा चुनावी सर्वे है। इस चैनल ने अपने दोनों सर्वे में राजस्थान में भाजपा और उसकी नेता वसुंधरा राजे को हारा हुआ माना है। भाजपा ने राजे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। चैनल ने अपने दूसरे सर्वे में राजस्थान में 200 में से भाजपा को मात्र 56 सीटें मिलने का अनुमान लगाया, जबकि कांग्रेस  को पूर्ण बहुमत के साथ 142 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुकाबले राजस्थान में भाजपा की सबसे बुरी स्थिति है। लेकिन इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के लिए यह अच्छी खबर है कि अशोक गहलोत के मुकाबले मुख्यमंत्री के तौर पर पायलट को पहली पसंद बताया है। गहलोत को जहां 24 प्रतिशत वहीं पायलट को 36 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। यह दूसरा अवसर है, जब एबीपी न्यूज के सर्वे में भाजपा को हराया गया है। हालांकि इससे पहले आज तक न्यूज चैनल और दैनिक भास्कर ने जो सर्वे जारी किए, उसमें राजस्थान में भाजपा की हार का आंकलन किया गया है। मीडिया घरानों के चुनावी सर्वे के विश्लेषणों को भाजपा झूठा ही बताएगी। लेकिन यह भी सही है कि अभी तक किसी भी सर्वे ने भाजपा की जीत नहीं बताई है।
विलम्ब से मतदान क्यों?ः
एमपी और छत्तीसगढ़ में मतदान 28 नवम्बर तक हो जाएगा, लेकिन राजस्थान में 7 दिसम्बर को मतदान रखा गया है। हालांकि यह निर्णय संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का है, इसलिए कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है। लेकिन भाजपा के बड़े नेता इस बात से खुश है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से फ्री होने के बाद राजस्थान में हालात सुधारने का भरपूर अवसर मिलेगा।
एस.पी.मित्तल) (07-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===============

बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,पीयूष डोशी, धन सिंह सबसे चर्चित युवा चेहरे।।

 बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,पीयूष डोशी, धन सिंह सबसे चर्चित युवा चेहरे।।

बाड़मेर की राजनीती में दमदार युवा ,इस बार आगे आये युवा । ।युवाओ को बहुत कम मिले अवसर





बाड़मेर। रेगिस्तान की राजनीति में युवाओ को चुनाव लड़ने का अवसर मिला और उन्होंने इतनी लंबी पारी खेली कि नईपीढ़ी के लिए अवसर ही नहीं मिला।अब एक बार फिर उनके उम्रदराज होने से युवाओं को मौके का वक्त आ गया है। विरदी चंद जैन ,अब्दुल हदी और गंगाराम चौधरी दुनिआ को अलविदा कह गए। कर्नल सोनाराम चौधरी ,तरुण कागा ,अमिन खान उम्रदराज हो चले,जिसके चलते राजनीती में युवाओ की राजनीती में प्रवेश की संभावनाए बढ़ी हैं

युवाओं का राजनीति में आने की पैरवी हर ओर से हो रही है। जिले में इस वर्ष 29 हजार युवा मतदाता जुड़े है और 21 से 35 की उम्र के करीब चार लाख से अधिक मतदाता है। उम्रदराज मतदाताओं का सपना भी यही है कि उनके घर की रीढ़ की हड्डी यानि युवा का भविष्य सुधरे।

*दशकों तक युवा इंतजार करते रहे*

गंगाराम चौधरी, हेमाराम चौधरी, अब्दुल हादी, वृद्धिचंद जैन, मदनकौर, अमीनखां, अमराराम चौधरी,मेवाराम जैन  ऎसे नाम है जो बाड़मेर की राजनीति में ऎसे आकर जमे कि फिर इनको उखाड़ने के कम ही अवसर आए। युवा उम्र में आए इन विधायकों ने अपनी पूरी उम्र राजनीतिक पारी में गुजार दी।

एक ही युवती

महिलाओं में विधायक के तौर पर श्रीमती मदनकौर 1962 में 37 साल की उम्र में विधायक बनी और इसके बाद चार बार विधायक रही है। अन्य कोई महिला विधायक बनी ही नहीं। हालांकि इसी उम्र में पिछले चुनाव में मृदुरेखा चौधरी और डॉ प्रियंका चौधरी ने किस्मत आजमाई, लेकिन वे असफल रही।

इस बार दौड़ में सशक्त युवा

आज़ाद सिंह राठोड -बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से सशक्त दावेदार ,दो सालो में राजनीती में अपनी खास पहचान बनाई व्ही युवाओ में जोरदार क्रेज

पीयूष डोशी भाजपा के जिला बूथ संयोजक ,राजनितिक पृष्ठभूमि से होने के साथ सफल उद्द्यमी ,और समाज और युवाओ में अच्छी पकड़ ,भाजपा बाड़मेर से दावेदार

शम्मा खान- शिव से दावेदारी करने वाली कांगे्रस की शम्माखां की उम्र 38  वर्ष है।

बाड़मेर से भाजपा की दावेदार प्रियंका चौधरी की उम्र 40 से अधिक  वर्ष है।

बायतु से भाजपा के दावेदार कैलाश चौधरी 43  वर्ष के है।
पचपदरा से मदन प्रजापत 43  वर्ष के है।

सिवाना से कांग्रेस से दावेदार महेन्द्र टाईगर 50  वर्ष के है।

चौहटन -अनुसूचित जाती के लिए रिजर्व इस सीट पर एक युवा पूराराम मेघवाल दस्तक दे रहे ,शिक्षित होने के साथ क्षेत्र में सक्रीय ,गत बार भी दावेदारी की

शिव शिव विधानसभा क्षेत्र से इस बार तीन युवाओ की दावेदारी चर्चा में हे स्वरुप सिंह खारा ,धन सिंह मौसेरी और समुद्र सिंह फोगेरा तीनो युवाओ की श्रेणी में हे

कॉलेज की राजनीति से कौन-कौन

जिले में महाविद्यालय की राजनीति से विधायक बनने वालों में जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे डा. जालमसिंह रावलोत रहे।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी जोधपुर विश्वविद्यालय से अध्यक्ष रह चुके है।


दलीय व्यवस्था में युवा संगठन

भाजपा का युवाओं के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चासंगठन है, जिसका मौजूदा समय में कोई अध्यक्ष सवाई कुमावत हे मगर उनका कोई राजनितिक कद नहीं हे है।
कांग्रेस का युवाओं के लिए युवक कांगे्रस संगठन है,जिसमें अब चुनाव करवाए जा रहे है। ठाकराराम माली ,लक्ष्मण गोदारा बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष है।

प्रमुख विधायक। नाम पहली जीत उम्र

श्रीमती मदनकौर 1962 37
हेमाराम चौधरी 1980 32
अमीनखां 1980 41
गंगाराम चौधरी 1962 40
अमराराम चौधरी 1980 37
मदन प्रजापत 2008 33
गोपाराम मेघवाल 1998 36
जालमसिंह रावलोत 2003 38

मौजूदा विधायकों की उम्र

बाड़मेर मेवाराम जैन 65
शिव  मानवेन्द्र सिंह  51
बायतु कैलाश चौधरी ३४
पचपदरा अमराराम 75
गुड़ामालानी लादूराम विश्नोई 76
सिवाना  हमीर सिंह भायल ५४
चौहटन   तरुण कागा 65

इस बार जुड़े युवा मतदाता
शिव 1706
बाड़मेर 5430
बायतु 1903
पचपदरा 4501
सिवाना 3569
गुड़ामालानी 3006
चौहटन 4717
कुल 24832

युवाओं को कमान मिले

देश में 50 प्रतिशत युवा है। यह हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। युवा ही युवाओं की समस्याओं को समझ सकता है। आज का युवा पढ़ा लिखा है। शिक्षा और विज्ञान की क्रांति की समझ रखता है। राजनीति में आने वालों का पहला उद्देश्य ही क्षेत्र के साथ देश का विकास है। जमाने के साथ दौड़ने और विकसित राष्ट्र की कल्पना के लिए युवाओं को अवसर दिए जाने चाहिए। - डॉ. अशोक तंवर , प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान