मंगलवार, 25 सितंबर 2018

जैसलमेर/ राष्ट्रीय सेवस योजना का रक्तदान शिविर

जैसलमेर/ राष्ट्रीय सेवस योजना का रक्तदान शिविर


महाविद्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान  षिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई ‘‘अ’’ व ‘‘ब‘‘ तथा एनसीसी, स्काऊट रोवर, के छात्र - छात्राअेां के साथ  महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
       इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यावाहक प्राचार्य श्री के.आर.गर्ग ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की उन्होंने रक्तदान करने वालों को बधाई दी तथा कहा कि आप एक पुनीत कार्य का हिस्सा बन रहे हो। इस कार्य के द्वारा हम किसी को नया जीवन दे सकते है।
    महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता अषोक दलाल  ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि रक्त दान महादान है। इससे रक्तदाता को आत्मिक संतोष होता है। एनएसएस अधिकारी ईकाई ‘‘अ’’  मेहराब खाॅ  ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को ऐसे नेक कार्य में बढ-चढ भाग लेना चाहिए है।  एनएसएस अधिकारी ईकाई ‘‘ब’’  संजीव कुमार वर्मा  ने कहा कि आगामी समय में उभरने वाली बीमारियों यथा स्वाइन फ्लू तथा डेगू के बारे में बताया कि इन रोगों से ग्रस्त मरीजों को रक्त की आवष्यकता रहती है। ये रक्तदान षिविर इस आवष्यकता की पूर्ति के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
डाॅ एस.एस. मीना ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बधाई दी तथा बताया की इस षिविर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय की ब्लड बैक समृद्ध होगी।
महाविद्यालय व्याख्याता श्री प्रवीण कुमार चंदेल ने इस कार्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया ।
एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि 18 वर्ष का युवा इस पुनित कार्य से जुड कर समाज सेवा के लिए आगे आये तथा युवा जोष जुनून के साथ इस प्रकार के आयोजनों से जुडे। यही हमारे इस षिविर की उपलब्धि होगी। उन्होने इस षिविर में  महाविद्यालय की ओर से केन्द्रीय भूमिका निभाई ।
इस षिविर में महेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र ंिसंह , भूपेन्द्र सिंह, गजेय सिहं, किषनाराम, मुकेष भादू, विरेन्द्र सिंह, विक्रम ंिसह, महेन्द्र ंिसह , समुन्द्र सिंह हरिसिंह , महेन्द्र सिंह सोढा, शैतान सिंह तथा डाॅ अषोक तंवर एनसीसी अधिकारी के साथ छात्रा चन्दा ने भी रक्तदान किया।
ब्लड बैक प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री ,राजेन्द्र आचार्य की टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया । महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई ‘‘अ’’ व ‘‘ब‘‘ के  सयुक्त षिविर के कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराब खाॅ एवं संजीव कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं तथा  ब्लड बैक टीम को सहयोग करने के लिए घन्यवाद ज्ञापित किया ।
      इस षिविर में श्री शीषराम,श्री चंन्द्र प्रकाष,श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद,श्री विकास केवलिया ,श्री सुखसिंह,श्री नरसिंह,श्री हरिराम,षोभाराम, समदा देवी सहयोग किया।

जैसलमेर। संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर सडक सुरक्षा जन जाग्रति रैली का आयोजन*



जैसलमेर। संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर सडक सुरक्षा जन जाग्रति रैली का आयोजन*
     

 मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी देने एवं यातयात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देश में शहर जैसलमेर में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर सडक सुरक्षा जन जागृति रैली को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली हनुमान चैराहा से गाॅधी चैक, मुख्य बाजार , गोपा चैक होते हुए आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में सदेश दिया। इस दौरान शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह व यातायात प्रभारी शहर जैसलमेर सहीराम एवं प्राचार्य अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर तथा पुलिस कर्मी व विधालय के विधार्थी शरीक हुए।
        इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा आये दिन होने वाली दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कमी लाने के लिए आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

थार की चुनाव रणभेरी 2018 शिव विधानसभा चुनाव तब से अब तक,लगातार दूसरी बार अमिन खान कभी नहीं जीते , दस चुनावो में एक मात्र महिला उतरी मैदान में ,छह बार कांग्रेस तो पांच बार गैर कांग्रेस जीती

थार की चुनाव रणभेरी 2018

 शिव विधानसभा चुनाव तब से अब तक,लगातार दूसरी बार अमिन खान कभी नहीं जीते ,

दस चुनावो में एक मात्र महिला उतरी मैदान में ,छह बार कांग्रेस तो पांच बार गैर कांग्रेस जीती

-भाटी चन्दन सिंह- बाड़मेर


 सरहदी जिले बाड़मेर कि शिव विधानसभा क्षेत्र में अब तक दिलचस्प मुकाबले हुए। ज़िसमे कांग्रेस छह बार तो भाजपा दो बार ,जनता पार्टी दो बार जीती। शिव विधानसभा क्षेत्र विषम परिश्ठियो में बसा हें। एक तरफ उण्डू कश्मीर ,दूसरी तरफ हरसाणी गिराब ,तीसरी तरफ रामसर गागरिया ,चौथी तरफ गड़रा रोड सुन्दर तो छठी तरफ बिजराड और गफणो के गाँव शुमार हें। संसाधनविहीन इन गाँवों में मतदान करना किसी चुनौती से कम नहीं हें। कहने को शिव सर्वाधिक महत्त्व पूर्ण विधान सभा क्षेत्र हें ,यह वो क्षेत्र हें जहा कभी प्रत्यासी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं होते थे। उन्हें जोर जबर्दस्ती घरो से उठाकर पर्चे भराये जाते थे ,

*जातिगत आंकड़े शिव*

 विधानसभा क्षेत्र में इस बार करीब डॉ  पांच हज़ार या इससे अधिक मतदाता होंगे। नाम जुड़ने कि प्रक्रिया चल रही हें। शिव में मुसलमान 58000 ,राजपूत रवाना राजपूत 48 हजार हज़ार ,अनुसूचित जाती चौंतीस हज़ार जाट  पैंतीस हज़ार ,प्रजापत आठ हज़ार चारण छह हज़ार ,पुरोहित चार हज़ार।  यह हे जातिगत आंकड़े जिससे राजनितिक खेल फिट होते हे
शिव निरीक्षक मंडल। . विधान सभा क्षेत्र में आर आई सर्किल शिव के 11 ,भींयाड कि दस ,हरसाणी कि 11 गडरा रोड कि दस ,रामसर कि सात ,खड़ींन कि छह गागरिया कि आठ तथा बिजराड के 11 पटवार मंडल शामिल हें जिसमे 470 गाँव 74 ग्राम पंचायते आठ राजस्व मंडल 74 पतवार मंडल शामिल हें
सबसे कम अंतर कि जीत। । शिव विधानसभा क्षेत्र में दूसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हुकम सिंह मात्र नौ मतों से जीते उन्होंने स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को नौ मतों से हराया वाही सर्वाधिक वोटो से गत चुनावो में कांग्रेस के अमिन खान उन्तीस हज़ार से अधिक मतों से विजयी रहे।।


*प्रथम विधानसभा चुनाव 1967*

शिव विधानसभा सन 1967 में पहली बार स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आया। प्रथम चुनावो में शिव विधानसभा के 58752 मतदाताओ में से 21888 मतदाताओ ने वोट डाले ,जिसमे कांग्रेस के हुकम सिंह को 11564 स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को 9335 वोट मिले प्रथम विधायक बनाने का गौरव हुकम सिंह को मिला।


*दूसरा चुनाव 1972*

शिव विधानसभा क्षेत्र का दूसरा चुनाव 1972 में हुआ ,जिसमे शिव के 61444 मतदाताओं में से 29089 वोटरो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन चुनावो में कांग्रेस ने फिर हुकम सिंह को मैदान में उतरा जिन्हे 9376 मत मिले तो स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को 9367 ,केवल चंद को 6953 तेजूराम को 2413 मत मिले। हुकम सिंह मात्र नौ मतों से विजयी घोषित हुए

*तीसरा चुनाव 1977*

तीसरे चुनावो में शिव विधानसभा क्षेत्र के 72169 मतदाताओं में से 39495 मतदाताओ ने 97 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे जनता पार्टी के कान सिंह को 12680 कांग्रेस के तगाराम चौधरी को 12155 शोभ सिंह को 3136 ,केवल चंद को 2560 सवाई सिंह को 1847 शांकतरदान को 1605 मदन लाल 1573  लाल चंद को 1350 भीखाराम को 1293 जोगराज सिंह को 346 मत मिले ,पहली बार जनता पार्टी के कान सिंह 525 मतों से विजयी हुए ,

*चौथा चुनाव 1980*

शिव के चौथे चुनाव में शिव के 94449 मतदाताओ में से 43619 मतदाताओं ने 116 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 16700 निर्दलीय शोभ सिंह को 11731 सवाई सिंह जनता पार्टी को 9141 सोमी उर्फ़ शोभ को 3532 गणपत सिंह को 1105 कण सिंह को 450 सोहन सिंह को 215 मत मिले। इस बार अमिन खान 4969 मतों से विजयी हुए।

*पांचवा चुनाव 1985*

 शिव के पांचवे और राज्य विधानसभा के आठवे विधान सभा चुनावो में शिव विधानसभा के 112787 मतों में से 70220 मतदाताओ ने 155 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमेजनता पार्टी के रावत उम्मेद सिंह को 40002 कांग्रेस के अमिन खान को 28865 और निम्बाराम को 459 मत मिले। बाड़मेर के रावल उम्मेद सिंह ने 11137 मतों से शानदार जीत हासिल कि।

*छठा चुनाव 1990*

छठा चुनाव शिव का सताईस फरवरी को सम्पन हुआ जिसमे 155 मतदान केन्द्रो पर 127854 मतदाताओ में से 77362 मतदाताओ ने वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 38576 जनता दल के हरी सिंह को 34169 कन्हैयालाल को 2055 शोभ सिंह को 375 गोमती देवी को 340 अन्य चार उम्मीदवारो को डॉ सौ और उससे कम मत मिले। इस बार पुनः अमिन खान 4587 मतों से विजयी होकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे

*सातवा चुनाव 1993*

सातवा चुनाव शिव में 145151 मतदाताओ में से 98098 मतदाताओं ने १५५ मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे भाजपा के हरी सिंह सोढ़ा को 47881 कांग्रेस के अमिन खान को 41739 पृथ्वी राज को 2232 गफूर को 1255 अर्जुनदान को 805 अन्य पांच को पांच सौ या कम मत मिले। शिव में पहली बार हरी सिंह ने कमल खिलाया भाजपा ने यह सीट 6142 वोटो से जीती।

*आठवां चुनाव 1998*

आठवे चुनाव में शिव के 162087 मतदाताओं में से 115051 मतदाताओ ने 350 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले। जिसमे अमिन खान को 64552 भाजपा के हरी सिंह को 45235 बसपा के मूल चंद तंवर को 3396 मत पड़े। अमिन खान ने हरी सिंह को 19317 मतों से अंतर से जित विधायक बने

*नोवां चुनाव*

बेहद दिलचस्प रहा। इन चुनावो में 192409 मतदाताओ में से 146143 मतदाताओ ने 405 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमर भाजपा के डॉ जालम सिंह रावलोत को 72526 अमिन खान कांग्रेस को 61529 ,इनेलो के मंगलाराम सुथार को 5412 अली मोहम्मद को 2715 सोनाराम को 2553 हरकलहाराम को 1354 वोट मिले। भाजपा के डॉ जालम सिंह ने यह सीट 10997 मतों से जीत कर भाजपा कि झोली में डाली


*दशवां चुनाव 2008*

 तेहरवीं विधानसभा के लिए परिसीमन के बाद जैसलमेर जिले के बसिया क्षेत्र कि 13 पंचायते इस क्षेत्र से अलग हो गयी वाही चौहटन के बिजराड क्षेत्र कि पंचायते जुड़ने से राजपूत वोट कम हो गए।  शिव में हुए चुनावो में शिव के 197153 मतदाताओ में से 143659 मतदाताओ ने 516 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 75787 जालम सिंह रावलोत को 45927 , कुन्दनदान को 6657 नीम्ब सिंह को 6157 अचलाराम को 3914 गोर्धन सिंह को 3126 जान मोहम्मद को 2297 पदमाराम को 2232 मत मिले ,अमिन खान पुनः इस सीट पर सर्वाधिक 29861 मतों से विजयी हुए

*ग्याहरवा चुनाव 2013*


शिव. विधानसभा क्षेत्र शिव में कांग्रेस के अमीन खान को 69509, भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 100934, बहुजन समाज पार्टी के रेखाराम को 2619, बहुजन संघर्ष दल के किशनाराम मेघवाल को 886, भारत नव निर्माण पार्टी के दमाराम को 562, जागो पार्टी के सवाईसिंह को 431, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के हसन को 756 तथा निर्दलीय कैलाश बेनीवाल को 1960 मत मिले।मानवेन्द्र सिंह ने तेंतीस हज़ार मतों से विजयी हासिल की।

*खासियत*- शिव क्षेत्र के चुनावो में अमिन खान लगातार दो चुनाव जीतने में कभी सफल नहीं हुए। एक चुनाव जीतने के बाद दूसरा चुनाव हारे अमिन खान। शिव के चुनावो के इतिहास में एक मात्र महिला उम्मीदवार गोमती देवी ही चुनाव लड़ी जीने करीब साढे तीन सौ मत ही मिल सके

जैसलमेंर लाठी चांदन के बीच सड़क दुर्घटना 5 की मौत 2 घायल घायलों को जोधपुर

जैसलमेंर लाठी चांदन के बीच सड़क दुर्घटना 
5 की मौत 2 घायल
घायलों को जोधपुर भेजा


जैसलमेर जोधपुर रोड पर स्थित लाठी के पास मारुति वेन और ट्रेक्टर में हुई भीषण टक्कर से हुए हादसे में 3बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई हैं औऱ दो व्यक्ति घायल हो गए है ।घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है
जोधपुर जैसलमेर हाईवे पर लाठी और चांदन के बीच सड़क पर मारुति वैन और स्वराज ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए घायलों को जोधपुर रेफर किया गया वेन में सवार दो-तीन बच्चे ठीक है जिन्हें चांदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है मारुति में सवार घायल और मृतक जैसलमेर के लानेला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं
वाहनों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए मौके पर पहुंची लाठी पुलिस ने राहत कार्य करके घायलों को जोधपुर रेफर किया और सहायता प्रदान की
मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने भी राहत कार्य में सहायता की लाठी थाना प्रभारी राजूराम सीरवी ने बताया कि मारुति वैन और स्वराज ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हुई है जिसके चलते मारुति वैन में सवार लानेला गांव के मेघवाल रामदेवरा से जैसलमेर आ रहे थे दुर्घटना में 2 व्यक्ति और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई दो बच्चों को उपचार के लिए चांदन अस्पताल ले जाया गया वहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया
दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जोधपुर रेफर किया
3 बच्चे सकुशल बच गए हैं
जिन्हें एहतियात के तौर पर चांदन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस तैनात है
जो राहत कार्य में लगी हुई है

जैसलमेर पोकरण के बीच वैन ट्रक में भिड़ंत,चार की मौत

जैसलमेर पोकरण के बीच वैन ट्रक में भिड़ंत,चार की मौत

दुखद हादसा
Exclusive
Big Breaking
पोकरण
वैन और ट्रेक्टर टॉली की भीषण टक्कर, हादसे में 4 की मौके पर मौत, आधा दर्जन हुए घायल, ट्रेक्टर के उड़े परखच्चे, पुलिस मौके पर पहुंची, वैन सवार हुए गंभीर घायल और मृतक, घायलों को पहुंचाया चांदन अस्पताल, समाजसेवी गुमानसिंह गड़ी व भाजपा नेता लखसिंह भाटी सनावड़ा सहित कई लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, सेना के जवानों ने भी की मदद, एक परिवार के बताएं जा रहे सदस्य, हाईवे पर लगा जाम कुछ समय बाद हटाएं दुर्घटनाग्रस्त वाहन, सेना सहित अन्य लोग भी कर रहे मदद, चांदन गांव के पास हुआ हादसा |

सोमवार, 24 सितंबर 2018

राजस्थान में खेल के क्षेत्र में सब से बड़ा पुरस्कार महाराणा प्रताप बाड़मेर के अन्तराष्ट्रीय धावक खेताराम को

*राजस्थान में खेल के क्षेत्र में सब से बड़ा पुरस्कार महाराणा प्रताप  बाड़मेर के अन्तराष्ट्रीय धावक खेताराम को*

बाड़मेर - जिले की गिड़ा पंचायत समिति के एक छोटे से गाव खोखसर निवासी एव ग्रामीण क्षेत्र के साधारण खेती में कार्य करने वाले किसान परिवार से निकले ओर दोड़ते - दोड़ते एक दिन ओलंपिक में भारत झंडा लेकर पहुंचे और भारत का प्रतिनिधित्व  कर 26 वें स्थान रहे ओलंपियन खेताराम सियाग को  आज 24 सितंबर जयपुर में  सवाई मानसिंह स्टेडियम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खेल मन्त्री,जे सी मोहंती  अध्यक्ष    क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह  सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
 यह महाराणा प्रताप पुरस्कार खेल के क्षेत्र में राजस्थान में सबसे बड़ा पुरस्कार है बाड़मेर जिले में खेताराम ने यह पहला पुरस्कार दिल आया है  इस महाराणा प्रताप पुरस्कार के साथ  एक लाख का चेक दिया गया हैं
 एक छोटे से गांव के निवासी  इतनी बड़ी उपलब्धि  हासिल करने  के बावजूद भी खेताराम  का गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है खेताराम ने अपना प्रदर्शन सुविधाओं के अभाव में करके ओलंपिक तक पहुंचे हैं  खेताराम की पढ़ाई गांव के एक सरकारी विद्यालय से पूर्ण की
 पुरस्कार मिलने के बाद खेताराम के माता जेठी देवी व पिता राणाराम सियाग से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए भाग रहा है वह देश के लिए जरूर सफल होगा  हमारा आशीर्वाद है कि बेटा देश का नाम रोशन करें
इसके साथ खेताराम ने खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खिवसर से ममुलाकात कर अपने गांव में बड़े खेल स्टेडियम की मांग की जिसमे सभी अलग-अलग ट्रेक बन सके  उन्होंने कहा कि  ग्राम पंचायत में  दो हजार से ऊपर  सरकारी जमीन उपलब्ध है परंतु मुझे खेल स्टेडियम के लिए मुझे मायूस होना पड़ रहा है |
इस कार्यक्रम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खिवसर खेल मन्त्री,जे सी मोहंती  अध्यक्ष    क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह  सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
समाजसेवी दिने खान खोखसर ने बताया की जिले को पहला पुरस्कार दिलाने पर  गाव सहित जिले में खुशी कि लहर सा गई

बाड़मेर युवा कांग्रेस ने राफेल विमान घोटाले को लेकर मोदी का पुतला जलाकर किया विरोध।

बाड़मेर युवा कांग्रेस ने राफेल विमान घोटाले को लेकर मोदी का पुतला जलाकर किया विरोध।


बाड़मेर - आज स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के आगे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राफेल विमान घोटाले को लेकर नरेंद मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा की खरीद मेँ हुए 1लाख36 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर जनता प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है, जबकि प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है। साथ ही कहा कि जिस विमान को कांग्रेस सरकार लगभग 526 करोड़ में खरीदना तय किया उसी विमान को मोदी सरकार ने अपने चहेतों के फायदे हेतु लगभग 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। आम आदमी की खून पसीने की पूंजी को इस तरह बर्बाद करना कहा तक उचित है। कार्यकर्ता रैली के रूप में निकले तथा मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए जिसमे मुख्य नारा गली गली में शोर है देश का चोकीदार चोर है उसके बाद कलेक्ट्रेट पँहुच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के जिस मुद्दे पर वर्तमान सरकार सता में आई है उससे पूर्णतया भटकी हुई है तथा जनता को खुले तौर पर लूटा जा रहा है।
जिलाप्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का चौकीदार बनके देश को लूटा है।
उपजिलाप्रमुख सोहनलाल ने कहा कि इस घोटाले में प्रधानमंत्री स्वयं सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
        इस अवसर पर योयथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नारायण मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, पार्षद तरुण सिंधी, पंचायत समिति सदस्य महेश सियाग,  छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश पूनिया, मुकेश जैन, नसीम, इशाक खान, राजू धनदे, रूपाराम सारण, सुरेश भूंकर, भूराराम गोदारा, रतनसिंह, डूंगर बाना, हुक्म चावल, दिनेश, लालाराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करेंःनकाते -जिला कलक्टर ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बाड़मेर जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करेंःनकाते
-जिला कलक्टर ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।


बाड़मेर, 24 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिले मंे जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। ताकि आगामी समय मंे आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि टयूबवैल खोदने की गति बढ़ाते हुए दिसंबर तक समस्त कार्य पूर्ण किए जाए। उन्हांेने हैडपंप खोदने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डिस्काम विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य प्राथमिकता से करें। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर निर्धारित समयावधि मंे बदलना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ठेकेदारांे को पाबंद करें। उनको निर्देशित किया जाए कि वे स्टाक मंे आवश्यक रूप से न्यूनतम 20 ट्रांसफार्मर रखें। ताकि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा सके। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर दर्ज कराए शिकायत
बाड़मेर, 24 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर 72 घंटे की अवधि मंे नहीं बदले जाने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं। उनके मुताबिक नियमानुसार अधिकतम 72 घंटे की अवधि मंे ट्रांसफार्मर बदला जाना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है। डिस्काम संबंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
जिला परिषद की बैठक मंे विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ।
जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियांे ने बिजली,पानी के अलावा विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने पानी की कमी वाले स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य योजना तैयार कर जलापूर्ति के समुचित इंतजाम किए जा सके। उन्हांेने चिकित्सा कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति संबंधित सूचना जिला परिषद की बैठक मंे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने पेयजल परियोजनाआंे के संचालन के लिए कार्मिकांे की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने, ओमप्रकाश भाटिया ने संबंधित कार्यस्थल पर एएनएम का ठहराव सुनिश्चित करने, विजय लक्ष्मी राजपुरोहित ने क्षतिग्रस्त जीएलआर सही करवाने, रूपसिंह राठौड़ ने व्यक्तिगत खेतांे मंे टयूबवैलांे का निर्माण होने पर राशि की वसूली करवाने, फतेह मोहम्मद ने चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर गरडिया अस्पताल मंे लगाने समेत कई तरह मामले उठाए। इस दौरान विभिन्न सदस्यांे ने बड़ी तादाद मंे एएनएम की प्रतिनियुक्ति होने एवं रिक्त पद होने का मामले उठाए। जन प्रतिनिधियांे ने नर्मदा नहर मंे अक्टूबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाने की जरूरत जताई गई। ताकि किसानांे को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई, सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा,चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की गई।
गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए
चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर 27 को
बाड़मेर, 24 सितंबर। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए चौहटन तहसील मुख्यालय पर 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।
वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 24 सितंबर। आयुर्वेद विभाग की ओर से वनौेषधियों की पहचान और संरक्षण के लिए वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के 40 आयुर्वेद चिकित्सको ने भाग लिया।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.एल.आर.बिश्नोई के निर्देशन मंे आयोजित इस कार्यक्रम में मोहन गौशाला, कृषि विज्ञान केंद्र, दांता और जसाई स्थित हिंगलाज मन्दिर की पहाडि़यों में  विभिन्न दुर्लभ आयुर्वेद औषधियों शंखपुष्पी, जीवन्ती, अश्वगंधा, सतावरी, इन्द्रायण, गुग्गलु, धतूर, आमलकी, गोखरू, पुनर्नवा, श्लेष्मातक आदि की पहचान एवं उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ श्रीराम शर्मा जालोर ने विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दी। भ्रमण कार्यक्रम मंे डा. शंभुदयाल शर्मा, डा.नरेंद्रकुमार, डा. अनिल वशिष्ठ, डा.करनाराम, डा.हंसराज, डा. लक्ष्मीकांत, डा. सुरेंद्र, डा. स्वरूप, डा.पंकज, डा. रणवीरसिंह , डा.बलविंद्र शामिल हुए।
केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने छात्रवृति के लिए आवेदन मांगे
बाड़मेर, 24 सितंबर। हवलदार रैंक तक के गौरव सेनानियांे के कक्षा 1 से 11 तक पढ़ने वाले बच्चांे के छात्रवृति के लिए 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि छात्रवृति के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट   www.ksb.gov.in  पर आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि कक्षा 9 एवं 12 के बच्चांे के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर एवं अंडर ग्रेजुएशन के लिए 30 नवंबर है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजांे का मिलान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर मंे कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

*वसुंधरा सरकार की चुनाव से पहले नई आफत, अब RAS अफसरों ने ही दे डाली सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी*

*वसुंधरा सरकार की चुनाव से पहले नई आफत, अब RAS अफसरों ने ही दे डाली सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी*

जयपुर / रोडवेज, लो फ्लोर और मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल से जूझ रही राजस्थान की वसुंधरा सरकार को अब आरएएस अफसरों (RAS Officers Association) ने भी मुश्किलों में डाल दिया है। आरएएस अफसरों ने भी अब मांगें नहीं माने जाने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है।

*मांगों को लेकर आरएएस* एसोसिएशन की विशेष बैठक अध्यक्ष पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एसीबी की ओर से अनावश्यक प्रमोशन न करने, सलेक्शन, सुपर टाइम, हायर सुपर टाइम स्केल में सारे ड्यू प्रमोशन करने, अनुभव में शिथिलता देकर प्रमोशन करने की मांग, मिड टर्म कैडर रिव्यू करने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन देने का फैसला किया गया।

बताया जा रहा है कि आरएएस के 77 पदों पर कैंची चलाने को लेकर अधिकारियों में खासा रोष है। आरएएस एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि किसी भी पद में कोई कटौती स्वीकार नहीं होगी।

*ग्रामीण विकास अफसरों को सीईओ व एसीईओ पद देने का भी एसोसिएशन ने विरोध किया है*
इसके अलावा एसोसिएशन ने प्रमोशन के एक तिहाई पद आरएएस के पास होने, कैबिनेट निर्णय अनुसार एक तिहाई पद आरएएस के होने, अतिरिक्त निदेशक, उपसचिव पद आरएएस से न लेने की मांग की है। अगर ये मांगें पूरी नहीं की गई तो आरएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। अगर एेसा हुआ तो यह अपनी तरह का पहला मामला होगा।

बैठक में निर्णय किया गया कि आरएएस अफसरों की मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने के दिन से मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को सात दिन का समय दिया जाएगा। इस अवधि में मांगें नहीं मानने पर आरएएस अफसर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

*इधर, आरएएस एसोसिएशन की मांग का हो रहा विरोध*
आरएएस एसोसिएशन जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर विकास अधिकारियों की पदोन्नति नहीं किये जाने के राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन की सरकार से मांग के विरोध में विकास अधिकारी खड़े हो गए हैं।

इस पर राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा संघ जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष बबलीराम जाट ने बताया कि हमारी सर्विस रूल्स में पदोन्नति पर एसीईओ पद लिखा हुआ है। आरएएस एसोसिएशन की मांग अनुचित है।

*पंचायतीराज सेवा परिषद की बैठक*
रविवार को राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों के 12 दिन असहयोग आंदोलन के बाद भी सरकार की ओर से कार्रवाई पर नाराजगी जताई। बैठक में निर्णय लिया कि 24 दिसंबर को पंचायत समितियों में कार्यवाहक विकास अधिकारियों से समर्थन लेकर धरने में बैठाना है। फिर 26 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर वाहन रैली कर आक्रोश व्यक्त करेंगे। दो अक्टूबर को राजधानी में अधिकारी-कर्मचारी परिवारजनों के साथ आक्रोश रैली निकालेंगे। तीन अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू होगा।

बाड़मेर स्वास्थ्य सचिव ने की पोषण, लैबररूम व एसएनसीयू सेवाओं की समीक्षा

बाड़मेर स्वास्थ्य सचिव ने की पोषण, लैबररूम व एसएनसीयू सेवाओं की समीक्षा
      

बाड़मेर 24 सितंबर। प्रदेश  के स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने सोमवार को वीडियो कोंफ्रेंस के जरिये सितम्बर माह में संचालित पोषण अभियान की गतिविधियों सहित लैबररूम एवं नवजात शिशुओं के उपचार हेतु संचालित एसएनसीयू सेवाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों, एसएनसीयू इंचार्ज, एनएचएम व एनयूएचएम के डीपीएम सहित जिला आईईसी समन्वयकों ने भाग लिया।

पोषण संबंधी जानकारियां प्रचारित हों
श्री जैन ने सितम्बर माह में संचालित पोषण अभियान की जानकारियों का लाभ प्रसूति नियोजन दिवस, महिला आरोग्य समितियों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण दिवसों, कुपोषण उपचार केन्द्रों, अमृत कक्षों, फेमिली केयर सेन्टरों एवं डाटर्स आर प्रीशियस संवाद कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान जनसमुदाय में व्यापकता के साथ उपलब्ध करवाने के पश्चात् यथासमय निर्धारित पोर्टल पर आवश्यक रूप से रिपोर्ट अपलोड़ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर में पोषण अभियान के दौरान स्तनपान, पूरक आहार, टीकाकरण, हैल्थ ग्रोथ, दस्त नियंत्रण, साफ-सफाई-जल व व्यक्तिगत स्वच्छता, एनीमिया, किषोर स्वास्थ्य व प्रसव पूर्व जांचे इत्यादि विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जनसमुदाय में इनकी जानकारियां व लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मातृ व नवजात मृत्युदर रोकथाम में लैबर रूम अहम्
 मिशन निदेशक  ने बताया कि सभी जिलों में लैबररूम सेवाओं में अपग्रेडन के उद्धेश्य से दक्षता मेंटर नियुक्त हैं एवं हाई लोड़ वाले लैबररूम में 14 पाईन्ट्स के स्टैण्डर्ड प्रोटोकाल के अनुसार सुधार लाया जा रहा है। जिला अधिकारियों को नियमित रूप से लैबर रूम की गतिविधियों का मूल्यांकन करने तथा दक्षता मेंटर के फीडबैक के अनुसार सेवाओं सुदृढ़ीकरण लाने के निर्देश दिये गये।
जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की वीडियो कोंफ्रेंस में जिला स्तर से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सताराम भाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, समस्त बीसीएम्ओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो ने भाग भाग लिया |


बाड़मेर टाइगर द्वारा बजरी माफियो के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही,माफियो में हड़कम्प मचा



बाड़मेर टाइगर द्वारा बजरी माफियो के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही,माफियो में हड़कम्प मचा



अवैध बजरी परिवहन करते 8 डम्पर किय़े जब्त*
              पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार दिनांक 23.09.2018 को दौराने नाकाबंदी श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना हल्का क्षैत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए आठ डम्परों व एक बिना नंबरी डम्पर जिसके चैसिस नंबर ड।ज्448802 भ्।क्03719 को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सुपुर्द किया गया है।

*अवैध बजरी खनन करते 1 जेसीबी व 6 ट्रेक्टर जब्त*

             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भीमरलाई में लुणी नदी से अवैध बजरी खनन करते 1 जेसीबी व 6 ट्रेक्टर को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सुपुर्द किया गया है।



*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

पुलिस थाना धोरीमना :- श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद खारी में मुलजिम देदाराम पुत्र मोतीराम जाति जाट निवासी खारी के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 65 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*स्थाई वारण्टी गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता*

      मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 24.09.2018 को श्री राकेश कुमार हैड कानि 1012 मय पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर के कोर्ट केष नम्बर 779/16 मे स्थाई वांरटी मनफुल उर्फ भेणीया उर्फ भेणाराम पुत्र श्री धीमाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

बाड़मेर पुलिस की सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता

बाड़मेर पुलिस की सट्टेबाजी के खिलाफ बडी कार्यवाही


भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता

         
रविवार की रात्री मे मुखबिर से इतला प्राप्त हुई कि मुकन्दर पुत्र श्री रमजान जाति कोटवाल निवासी कोटवालो का वास बाडमेर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ भारत व पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले एषिया कप क्रिकेट मैच में अपने घर में बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो सट्टा सामग्री तथा अपने सहयोगियों सहित पकड़ा जा सकता है। जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही तलाषी वांरन्ट जारी कर थानाधिकारी कोतवाली को विषेष निर्देष दिये गये। दिये गये निर्देषो के अनुरूप  श्री् पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली मय श्री हरदानराम कानि 982, श्री करणसिह 765, जोगाराम 96, चैनी महिला कानि 543, श्री देवीसिह 1415 दिपककुमार 1422, राजकुमार 292, श्रवणकुमार 815, सवाईसिह कानि. 318  जरिये सरकारी वाहन चालक मनीष ड्राईवर 1177 द्वारा कोटवालो का वास मे मुकन्दर पुत्र रमजान निवासी कोटवाल के घर पर पहुंचे जहां पर एक शक्स कमने से बाहर निकलकर घर आपस में पास पास बने होने एक दुसरे घर मे सीढियो से जाने का रास्ता होंने के कारण भाग गया। उक्त कमरे को चैक करने पर फर्श पर गद्दे बिछाये हुए थे। सामने दीवार पर टीवी चल रही थी।  उक्त टीवी पर भारत व पाकिस्तान का एषिया कप क्रिकेट मैच चलता पाया गया। जिसमे भारतीय टीम बेटिंग कर रही थी। फर्श पर लगे गद्दे को चैक किया गया तो कुल पॉच मोबाइल फोन चालू अवस्था में पाए गए। 12 मोबाईल अलमारी मे रखे बन्द अवस्था मे पाये गये। तथा गद्दे पर टीवी का रिमोट, दो केलकुलेटर, व कुल 2,68,625 रूपये का हिसाब किताब लिखे कागज, पेन इत्यादि सामग्री पाई गई। इस प्रकार मुलजिम मुकन्दर द्वारा एशिया कप के दौरान अलग अलग तारीखो को प्रति मैच व आज के रोज भारत पाकिस्तान मैच क्रिकेट मैच में स्वयं के घर मे बने कमरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर प्रति ओवर, पूर्ण मैच पर विभिन्न ग्राहको की मांग अनुसार दांव लगाना व ग्राहकों की हार जीत की खाईवाली करना तथा एक को सदोश लाभ व दूसरों को सदोश हानि पहुंचाने का अपराध करना पाया जाने से जुर्म धारा 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेश 1949 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी की तलाष की जा रही है।

*

जैसलमेर जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का षिविर गुरुवार 27 सितम्बर को कैम्प में किया जाएगा समस्याओं का समाधान

                                             
                           
जैसलमेर जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके 
आश्रितों का षिविर गुरुवार 27 सितम्बर को
कैम्प में किया जाएगा समस्याओं का समाधान

जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिले में सभी जाट रेजीमेन्ट के पूर्व सैनिकों ,विद्यवाओं और उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि वे 27 सितम्बर ,गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय,जैसलमेर के परिसर में जाट रेजीमेन्ट का प्रातः 10ः00 बजे से उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड़ ने बताया कि कैम्प के दौरान आए इस रेजीमेंट्स से संबंधित पूर्व सैनिकों की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा हर संम्भव समाधान किया जाएगा व प्राप्त संपूर्ण रिकार्ड व अभिलेख की जांच कर्लक ,जेसीओ तथा अधिकारियों द्वारा किय जाएगा। उन्होंने जिले के ऐसे पूर्व सैनिेकों ,विधवाओं एवं आश्रितों से आह्वान किया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड ,भामाषाह कार्ड ,मतदाता परिचय-पत्र ,राषन कार्ड ,पूर्व सैनिक/विधवा का पहचान-पत्र ,डिस्चार्ज-बुक ,पीपीओ ,भाग-2 आदेष ,रिलेषन प्रमाण-पत्र ,ईसीएचएस कार्ड तथा स्पीक लेकर अधिकाधिक संख्या में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर में सुबह 9ः30 बजेः नियत समय पर अवष्य ही पहंुच कर कैम्प का पूरा-पूरा लाभ उठाएॅं।
---000---



जैसलमेर राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर

जैसलमेर  राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर


जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वास्थ्य विभाग को युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिए है। वह सोमावर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओ की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थें।
इस मौके पर जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि राजश्री योजना के बकाया भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार सूची बनाई जाकर बकाया भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना को भी प्राथमिकता देकर इसके बकाया का अविलम्ब निस्तारण करायें। उन्होंनंे दोनों योजनाओं में शत-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों को निःषुल्क उपचार से लाभान्वित करने के निर्देष दिए। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानांे में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंने राजश्री योजना की द्वितीय किष्त का बकाया भुगतान भी तुरन्त करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन दिनों बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया आदि की आषंका रहती है इसलिए मौसमी बीमारियों के प्रति चिकित्सा महकमे को सजग रहना चाहिए तथा सभी उप स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देष दिये। विषेषकर सर्पदंष के इन्जेक्षन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि जलदाय विभाग द्वारा जिन नलकूपों को विद्युतीकरण कराने के लिए डिमाण्ड राषि जमा कराई है उनमें शीघ्र ही विद्युतीकृत करावें। वहीं डेडीकेटेड फीडर के कार्य में गति लाने के साथ ही खराब ट्रांसफाॅर्मर को तत्काल ही दुरूस्त कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषुओं में फैलने वाली बीमारी के प्रति सजग रहंे वहीं समय पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। वर्मा ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में गौरव पथ को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर, अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी, एस.आर.सुखाडिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
----000----
जिला स्वास्थ्य समिति
की बैठक आज
जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जायेगी तथा चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर ने बताया कि जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न चिकित्सा योजनाओं के जिला समन्वयक भी उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समेत विभिन्न फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा होगी तथा जिले में टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की स्थिति एवं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःषुल्क ईलाज पर विचार विमर्ष किया जाएगा।
----000----

बाड़मेर दो सौ रुपये के लिए दलित युवक को जिंदा जलाने का प्रयास,अस्पताल में उपचार जारी

बाड़मेर  दो सौ रुपये के लिए दलित युवक को जिंदा जलाने का प्रयास,अस्पताल में उपचार जारी

*दो सौ रुपये के कारण दलित युवक को पेट्रोल डालकर जलाया*रामसर थाने का मामला

-रेशमा राम नामक युवक का राजकीय अस्पताल में चल रहा उपचार

-रेशमाराम का आरोप दो सौ रुपये के कारण दीपाराम जाट ने पेट्रोल डालकर जलाया।

-पुलिस उप अधीक्षक अनुसूचित जाति सेल पुलिस कर रही है मामले की जांच