बाड़मेर पुलिस की सट्टेबाजी के खिलाफ बडी कार्यवाही
भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता
रविवार की रात्री मे मुखबिर से इतला प्राप्त हुई कि मुकन्दर पुत्र श्री रमजान जाति कोटवाल निवासी कोटवालो का वास बाडमेर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ भारत व पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले एषिया कप क्रिकेट मैच में अपने घर में बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो सट्टा सामग्री तथा अपने सहयोगियों सहित पकड़ा जा सकता है। जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही तलाषी वांरन्ट जारी कर थानाधिकारी कोतवाली को विषेष निर्देष दिये गये। दिये गये निर्देषो के अनुरूप श्री् पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली मय श्री हरदानराम कानि 982, श्री करणसिह 765, जोगाराम 96, चैनी महिला कानि 543, श्री देवीसिह 1415 दिपककुमार 1422, राजकुमार 292, श्रवणकुमार 815, सवाईसिह कानि. 318 जरिये सरकारी वाहन चालक मनीष ड्राईवर 1177 द्वारा कोटवालो का वास मे मुकन्दर पुत्र रमजान निवासी कोटवाल के घर पर पहुंचे जहां पर एक शक्स कमने से बाहर निकलकर घर आपस में पास पास बने होने एक दुसरे घर मे सीढियो से जाने का रास्ता होंने के कारण भाग गया। उक्त कमरे को चैक करने पर फर्श पर गद्दे बिछाये हुए थे। सामने दीवार पर टीवी चल रही थी। उक्त टीवी पर भारत व पाकिस्तान का एषिया कप क्रिकेट मैच चलता पाया गया। जिसमे भारतीय टीम बेटिंग कर रही थी। फर्श पर लगे गद्दे को चैक किया गया तो कुल पॉच मोबाइल फोन चालू अवस्था में पाए गए। 12 मोबाईल अलमारी मे रखे बन्द अवस्था मे पाये गये। तथा गद्दे पर टीवी का रिमोट, दो केलकुलेटर, व कुल 2,68,625 रूपये का हिसाब किताब लिखे कागज, पेन इत्यादि सामग्री पाई गई। इस प्रकार मुलजिम मुकन्दर द्वारा एशिया कप के दौरान अलग अलग तारीखो को प्रति मैच व आज के रोज भारत पाकिस्तान मैच क्रिकेट मैच में स्वयं के घर मे बने कमरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर प्रति ओवर, पूर्ण मैच पर विभिन्न ग्राहको की मांग अनुसार दांव लगाना व ग्राहकों की हार जीत की खाईवाली करना तथा एक को सदोश लाभ व दूसरों को सदोश हानि पहुंचाने का अपराध करना पाया जाने से जुर्म धारा 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेश 1949 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी की तलाष की जा रही है।
*
भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता
रविवार की रात्री मे मुखबिर से इतला प्राप्त हुई कि मुकन्दर पुत्र श्री रमजान जाति कोटवाल निवासी कोटवालो का वास बाडमेर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ भारत व पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले एषिया कप क्रिकेट मैच में अपने घर में बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो सट्टा सामग्री तथा अपने सहयोगियों सहित पकड़ा जा सकता है। जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही तलाषी वांरन्ट जारी कर थानाधिकारी कोतवाली को विषेष निर्देष दिये गये। दिये गये निर्देषो के अनुरूप श्री् पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली मय श्री हरदानराम कानि 982, श्री करणसिह 765, जोगाराम 96, चैनी महिला कानि 543, श्री देवीसिह 1415 दिपककुमार 1422, राजकुमार 292, श्रवणकुमार 815, सवाईसिह कानि. 318 जरिये सरकारी वाहन चालक मनीष ड्राईवर 1177 द्वारा कोटवालो का वास मे मुकन्दर पुत्र रमजान निवासी कोटवाल के घर पर पहुंचे जहां पर एक शक्स कमने से बाहर निकलकर घर आपस में पास पास बने होने एक दुसरे घर मे सीढियो से जाने का रास्ता होंने के कारण भाग गया। उक्त कमरे को चैक करने पर फर्श पर गद्दे बिछाये हुए थे। सामने दीवार पर टीवी चल रही थी। उक्त टीवी पर भारत व पाकिस्तान का एषिया कप क्रिकेट मैच चलता पाया गया। जिसमे भारतीय टीम बेटिंग कर रही थी। फर्श पर लगे गद्दे को चैक किया गया तो कुल पॉच मोबाइल फोन चालू अवस्था में पाए गए। 12 मोबाईल अलमारी मे रखे बन्द अवस्था मे पाये गये। तथा गद्दे पर टीवी का रिमोट, दो केलकुलेटर, व कुल 2,68,625 रूपये का हिसाब किताब लिखे कागज, पेन इत्यादि सामग्री पाई गई। इस प्रकार मुलजिम मुकन्दर द्वारा एशिया कप के दौरान अलग अलग तारीखो को प्रति मैच व आज के रोज भारत पाकिस्तान मैच क्रिकेट मैच में स्वयं के घर मे बने कमरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर प्रति ओवर, पूर्ण मैच पर विभिन्न ग्राहको की मांग अनुसार दांव लगाना व ग्राहकों की हार जीत की खाईवाली करना तथा एक को सदोश लाभ व दूसरों को सदोश हानि पहुंचाने का अपराध करना पाया जाने से जुर्म धारा 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेश 1949 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी की तलाष की जा रही है।
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें