मंगलवार, 25 सितंबर 2018

जैसलमेर। संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर सडक सुरक्षा जन जाग्रति रैली का आयोजन*



जैसलमेर। संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर सडक सुरक्षा जन जाग्रति रैली का आयोजन*
     

 मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी देने एवं यातयात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देश में शहर जैसलमेर में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर सडक सुरक्षा जन जागृति रैली को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली हनुमान चैराहा से गाॅधी चैक, मुख्य बाजार , गोपा चैक होते हुए आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में सदेश दिया। इस दौरान शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह व यातायात प्रभारी शहर जैसलमेर सहीराम एवं प्राचार्य अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर तथा पुलिस कर्मी व विधालय के विधार्थी शरीक हुए।
        इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा आये दिन होने वाली दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कमी लाने के लिए आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें