*राजस्थान में खेल के क्षेत्र में सब से बड़ा पुरस्कार महाराणा प्रताप बाड़मेर के अन्तराष्ट्रीय धावक खेताराम को*
बाड़मेर - जिले की गिड़ा पंचायत समिति के एक छोटे से गाव खोखसर निवासी एव ग्रामीण क्षेत्र के साधारण खेती में कार्य करने वाले किसान परिवार से निकले ओर दोड़ते - दोड़ते एक दिन ओलंपिक में भारत झंडा लेकर पहुंचे और भारत का प्रतिनिधित्व कर 26 वें स्थान रहे ओलंपियन खेताराम सियाग को आज 24 सितंबर जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खेल मन्त्री,जे सी मोहंती अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह महाराणा प्रताप पुरस्कार खेल के क्षेत्र में राजस्थान में सबसे बड़ा पुरस्कार है बाड़मेर जिले में खेताराम ने यह पहला पुरस्कार दिल आया है इस महाराणा प्रताप पुरस्कार के साथ एक लाख का चेक दिया गया हैं
एक छोटे से गांव के निवासी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद भी खेताराम का गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है खेताराम ने अपना प्रदर्शन सुविधाओं के अभाव में करके ओलंपिक तक पहुंचे हैं खेताराम की पढ़ाई गांव के एक सरकारी विद्यालय से पूर्ण की
पुरस्कार मिलने के बाद खेताराम के माता जेठी देवी व पिता राणाराम सियाग से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए भाग रहा है वह देश के लिए जरूर सफल होगा हमारा आशीर्वाद है कि बेटा देश का नाम रोशन करें
इसके साथ खेताराम ने खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खिवसर से ममुलाकात कर अपने गांव में बड़े खेल स्टेडियम की मांग की जिसमे सभी अलग-अलग ट्रेक बन सके उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में दो हजार से ऊपर सरकारी जमीन उपलब्ध है परंतु मुझे खेल स्टेडियम के लिए मुझे मायूस होना पड़ रहा है |
इस कार्यक्रम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खिवसर खेल मन्त्री,जे सी मोहंती अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
समाजसेवी दिने खान खोखसर ने बताया की जिले को पहला पुरस्कार दिलाने पर गाव सहित जिले में खुशी कि लहर सा गई
बाड़मेर - जिले की गिड़ा पंचायत समिति के एक छोटे से गाव खोखसर निवासी एव ग्रामीण क्षेत्र के साधारण खेती में कार्य करने वाले किसान परिवार से निकले ओर दोड़ते - दोड़ते एक दिन ओलंपिक में भारत झंडा लेकर पहुंचे और भारत का प्रतिनिधित्व कर 26 वें स्थान रहे ओलंपियन खेताराम सियाग को आज 24 सितंबर जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खेल मन्त्री,जे सी मोहंती अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह महाराणा प्रताप पुरस्कार खेल के क्षेत्र में राजस्थान में सबसे बड़ा पुरस्कार है बाड़मेर जिले में खेताराम ने यह पहला पुरस्कार दिल आया है इस महाराणा प्रताप पुरस्कार के साथ एक लाख का चेक दिया गया हैं
एक छोटे से गांव के निवासी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद भी खेताराम का गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है खेताराम ने अपना प्रदर्शन सुविधाओं के अभाव में करके ओलंपिक तक पहुंचे हैं खेताराम की पढ़ाई गांव के एक सरकारी विद्यालय से पूर्ण की
पुरस्कार मिलने के बाद खेताराम के माता जेठी देवी व पिता राणाराम सियाग से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए भाग रहा है वह देश के लिए जरूर सफल होगा हमारा आशीर्वाद है कि बेटा देश का नाम रोशन करें
इसके साथ खेताराम ने खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खिवसर से ममुलाकात कर अपने गांव में बड़े खेल स्टेडियम की मांग की जिसमे सभी अलग-अलग ट्रेक बन सके उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में दो हजार से ऊपर सरकारी जमीन उपलब्ध है परंतु मुझे खेल स्टेडियम के लिए मुझे मायूस होना पड़ रहा है |
इस कार्यक्रम में महाराण प्रताप व गुरु विशिष्ट पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खिवसर खेल मन्त्री,जे सी मोहंती अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद राजस्थान व नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर कमलों द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया।
समाजसेवी दिने खान खोखसर ने बताया की जिले को पहला पुरस्कार दिलाने पर गाव सहित जिले में खुशी कि लहर सा गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें