सोमवार, 24 सितंबर 2018

बाड़मेर स्वास्थ्य सचिव ने की पोषण, लैबररूम व एसएनसीयू सेवाओं की समीक्षा

बाड़मेर स्वास्थ्य सचिव ने की पोषण, लैबररूम व एसएनसीयू सेवाओं की समीक्षा
      

बाड़मेर 24 सितंबर। प्रदेश  के स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने सोमवार को वीडियो कोंफ्रेंस के जरिये सितम्बर माह में संचालित पोषण अभियान की गतिविधियों सहित लैबररूम एवं नवजात शिशुओं के उपचार हेतु संचालित एसएनसीयू सेवाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों, एसएनसीयू इंचार्ज, एनएचएम व एनयूएचएम के डीपीएम सहित जिला आईईसी समन्वयकों ने भाग लिया।

पोषण संबंधी जानकारियां प्रचारित हों
श्री जैन ने सितम्बर माह में संचालित पोषण अभियान की जानकारियों का लाभ प्रसूति नियोजन दिवस, महिला आरोग्य समितियों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण दिवसों, कुपोषण उपचार केन्द्रों, अमृत कक्षों, फेमिली केयर सेन्टरों एवं डाटर्स आर प्रीशियस संवाद कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान जनसमुदाय में व्यापकता के साथ उपलब्ध करवाने के पश्चात् यथासमय निर्धारित पोर्टल पर आवश्यक रूप से रिपोर्ट अपलोड़ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर में पोषण अभियान के दौरान स्तनपान, पूरक आहार, टीकाकरण, हैल्थ ग्रोथ, दस्त नियंत्रण, साफ-सफाई-जल व व्यक्तिगत स्वच्छता, एनीमिया, किषोर स्वास्थ्य व प्रसव पूर्व जांचे इत्यादि विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जनसमुदाय में इनकी जानकारियां व लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मातृ व नवजात मृत्युदर रोकथाम में लैबर रूम अहम्
 मिशन निदेशक  ने बताया कि सभी जिलों में लैबररूम सेवाओं में अपग्रेडन के उद्धेश्य से दक्षता मेंटर नियुक्त हैं एवं हाई लोड़ वाले लैबररूम में 14 पाईन्ट्स के स्टैण्डर्ड प्रोटोकाल के अनुसार सुधार लाया जा रहा है। जिला अधिकारियों को नियमित रूप से लैबर रूम की गतिविधियों का मूल्यांकन करने तथा दक्षता मेंटर के फीडबैक के अनुसार सेवाओं सुदृढ़ीकरण लाने के निर्देश दिये गये।
जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की वीडियो कोंफ्रेंस में जिला स्तर से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सताराम भाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, समस्त बीसीएम्ओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो ने भाग भाग लिया |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें