सोमवार, 24 सितंबर 2018

जैसलमेर राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर

जैसलमेर  राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर


जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वास्थ्य विभाग को युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिए है। वह सोमावर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओ की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थें।
इस मौके पर जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि राजश्री योजना के बकाया भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार सूची बनाई जाकर बकाया भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना को भी प्राथमिकता देकर इसके बकाया का अविलम्ब निस्तारण करायें। उन्होंनंे दोनों योजनाओं में शत-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों को निःषुल्क उपचार से लाभान्वित करने के निर्देष दिए। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानांे में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंने राजश्री योजना की द्वितीय किष्त का बकाया भुगतान भी तुरन्त करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन दिनों बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया आदि की आषंका रहती है इसलिए मौसमी बीमारियों के प्रति चिकित्सा महकमे को सजग रहना चाहिए तथा सभी उप स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देष दिये। विषेषकर सर्पदंष के इन्जेक्षन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि जलदाय विभाग द्वारा जिन नलकूपों को विद्युतीकरण कराने के लिए डिमाण्ड राषि जमा कराई है उनमें शीघ्र ही विद्युतीकृत करावें। वहीं डेडीकेटेड फीडर के कार्य में गति लाने के साथ ही खराब ट्रांसफाॅर्मर को तत्काल ही दुरूस्त कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषुओं में फैलने वाली बीमारी के प्रति सजग रहंे वहीं समय पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। वर्मा ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में गौरव पथ को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर, अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी, एस.आर.सुखाडिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
----000----
जिला स्वास्थ्य समिति
की बैठक आज
जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जायेगी तथा चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर ने बताया कि जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न चिकित्सा योजनाओं के जिला समन्वयक भी उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समेत विभिन्न फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा होगी तथा जिले में टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की स्थिति एवं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःषुल्क ईलाज पर विचार विमर्ष किया जाएगा।
----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें