सोमवार, 24 सितंबर 2018

बाड़मेर टाइगर द्वारा बजरी माफियो के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही,माफियो में हड़कम्प मचा



बाड़मेर टाइगर द्वारा बजरी माफियो के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही,माफियो में हड़कम्प मचा



अवैध बजरी परिवहन करते 8 डम्पर किय़े जब्त*
              पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार दिनांक 23.09.2018 को दौराने नाकाबंदी श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना हल्का क्षैत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए आठ डम्परों व एक बिना नंबरी डम्पर जिसके चैसिस नंबर ड।ज्448802 भ्।क्03719 को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सुपुर्द किया गया है।

*अवैध बजरी खनन करते 1 जेसीबी व 6 ट्रेक्टर जब्त*

             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भीमरलाई में लुणी नदी से अवैध बजरी खनन करते 1 जेसीबी व 6 ट्रेक्टर को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सुपुर्द किया गया है।



*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

पुलिस थाना धोरीमना :- श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद खारी में मुलजिम देदाराम पुत्र मोतीराम जाति जाट निवासी खारी के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 65 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*स्थाई वारण्टी गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता*

      मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 24.09.2018 को श्री राकेश कुमार हैड कानि 1012 मय पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर के कोर्ट केष नम्बर 779/16 मे स्थाई वांरटी मनफुल उर्फ भेणीया उर्फ भेणाराम पुत्र श्री धीमाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

बाड़मेर पुलिस की सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता

बाड़मेर पुलिस की सट्टेबाजी के खिलाफ बडी कार्यवाही


भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जुआ सट्टा पकड़ने में सफलता

         
रविवार की रात्री मे मुखबिर से इतला प्राप्त हुई कि मुकन्दर पुत्र श्री रमजान जाति कोटवाल निवासी कोटवालो का वास बाडमेर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ भारत व पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले एषिया कप क्रिकेट मैच में अपने घर में बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो सट्टा सामग्री तथा अपने सहयोगियों सहित पकड़ा जा सकता है। जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही तलाषी वांरन्ट जारी कर थानाधिकारी कोतवाली को विषेष निर्देष दिये गये। दिये गये निर्देषो के अनुरूप  श्री् पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली मय श्री हरदानराम कानि 982, श्री करणसिह 765, जोगाराम 96, चैनी महिला कानि 543, श्री देवीसिह 1415 दिपककुमार 1422, राजकुमार 292, श्रवणकुमार 815, सवाईसिह कानि. 318  जरिये सरकारी वाहन चालक मनीष ड्राईवर 1177 द्वारा कोटवालो का वास मे मुकन्दर पुत्र रमजान निवासी कोटवाल के घर पर पहुंचे जहां पर एक शक्स कमने से बाहर निकलकर घर आपस में पास पास बने होने एक दुसरे घर मे सीढियो से जाने का रास्ता होंने के कारण भाग गया। उक्त कमरे को चैक करने पर फर्श पर गद्दे बिछाये हुए थे। सामने दीवार पर टीवी चल रही थी।  उक्त टीवी पर भारत व पाकिस्तान का एषिया कप क्रिकेट मैच चलता पाया गया। जिसमे भारतीय टीम बेटिंग कर रही थी। फर्श पर लगे गद्दे को चैक किया गया तो कुल पॉच मोबाइल फोन चालू अवस्था में पाए गए। 12 मोबाईल अलमारी मे रखे बन्द अवस्था मे पाये गये। तथा गद्दे पर टीवी का रिमोट, दो केलकुलेटर, व कुल 2,68,625 रूपये का हिसाब किताब लिखे कागज, पेन इत्यादि सामग्री पाई गई। इस प्रकार मुलजिम मुकन्दर द्वारा एशिया कप के दौरान अलग अलग तारीखो को प्रति मैच व आज के रोज भारत पाकिस्तान मैच क्रिकेट मैच में स्वयं के घर मे बने कमरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर व्यापार कर प्रति ओवर, पूर्ण मैच पर विभिन्न ग्राहको की मांग अनुसार दांव लगाना व ग्राहकों की हार जीत की खाईवाली करना तथा एक को सदोश लाभ व दूसरों को सदोश हानि पहुंचाने का अपराध करना पाया जाने से जुर्म धारा 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेश 1949 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी की तलाष की जा रही है।

*

जैसलमेर जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का षिविर गुरुवार 27 सितम्बर को कैम्प में किया जाएगा समस्याओं का समाधान

                                             
                           
जैसलमेर जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके 
आश्रितों का षिविर गुरुवार 27 सितम्बर को
कैम्प में किया जाएगा समस्याओं का समाधान

जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिले में सभी जाट रेजीमेन्ट के पूर्व सैनिकों ,विद्यवाओं और उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि वे 27 सितम्बर ,गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय,जैसलमेर के परिसर में जाट रेजीमेन्ट का प्रातः 10ः00 बजे से उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड़ ने बताया कि कैम्प के दौरान आए इस रेजीमेंट्स से संबंधित पूर्व सैनिकों की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा हर संम्भव समाधान किया जाएगा व प्राप्त संपूर्ण रिकार्ड व अभिलेख की जांच कर्लक ,जेसीओ तथा अधिकारियों द्वारा किय जाएगा। उन्होंने जिले के ऐसे पूर्व सैनिेकों ,विधवाओं एवं आश्रितों से आह्वान किया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड ,भामाषाह कार्ड ,मतदाता परिचय-पत्र ,राषन कार्ड ,पूर्व सैनिक/विधवा का पहचान-पत्र ,डिस्चार्ज-बुक ,पीपीओ ,भाग-2 आदेष ,रिलेषन प्रमाण-पत्र ,ईसीएचएस कार्ड तथा स्पीक लेकर अधिकाधिक संख्या में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर में सुबह 9ः30 बजेः नियत समय पर अवष्य ही पहंुच कर कैम्प का पूरा-पूरा लाभ उठाएॅं।
---000---



जैसलमेर राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर

जैसलमेर  राजश्री योजना में बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण पर जोर


जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वास्थ्य विभाग को युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिए है। वह सोमावर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओ की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थें।
इस मौके पर जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि राजश्री योजना के बकाया भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार सूची बनाई जाकर बकाया भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना को भी प्राथमिकता देकर इसके बकाया का अविलम्ब निस्तारण करायें। उन्होंनंे दोनों योजनाओं में शत-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों को निःषुल्क उपचार से लाभान्वित करने के निर्देष दिए। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानांे में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंने राजश्री योजना की द्वितीय किष्त का बकाया भुगतान भी तुरन्त करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन दिनों बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया आदि की आषंका रहती है इसलिए मौसमी बीमारियों के प्रति चिकित्सा महकमे को सजग रहना चाहिए तथा सभी उप स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देष दिये। विषेषकर सर्पदंष के इन्जेक्षन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि जलदाय विभाग द्वारा जिन नलकूपों को विद्युतीकरण कराने के लिए डिमाण्ड राषि जमा कराई है उनमें शीघ्र ही विद्युतीकृत करावें। वहीं डेडीकेटेड फीडर के कार्य में गति लाने के साथ ही खराब ट्रांसफाॅर्मर को तत्काल ही दुरूस्त कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषुओं में फैलने वाली बीमारी के प्रति सजग रहंे वहीं समय पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। वर्मा ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में गौरव पथ को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर, अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी, एस.आर.सुखाडिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
----000----
जिला स्वास्थ्य समिति
की बैठक आज
जैसलमेर, 24 सितम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जायेगी तथा चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर ने बताया कि जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में मंगलवार, 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न चिकित्सा योजनाओं के जिला समन्वयक भी उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समेत विभिन्न फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा होगी तथा जिले में टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की स्थिति एवं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःषुल्क ईलाज पर विचार विमर्ष किया जाएगा।
----000----

बाड़मेर दो सौ रुपये के लिए दलित युवक को जिंदा जलाने का प्रयास,अस्पताल में उपचार जारी

बाड़मेर  दो सौ रुपये के लिए दलित युवक को जिंदा जलाने का प्रयास,अस्पताल में उपचार जारी

*दो सौ रुपये के कारण दलित युवक को पेट्रोल डालकर जलाया*रामसर थाने का मामला

-रेशमा राम नामक युवक का राजकीय अस्पताल में चल रहा उपचार

-रेशमाराम का आरोप दो सौ रुपये के कारण दीपाराम जाट ने पेट्रोल डालकर जलाया।

-पुलिस उप अधीक्षक अनुसूचित जाति सेल पुलिस कर रही है मामले की जांच


जैसलमेर। जिला पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही* *पुलिस थाना पोकरण द्वारा दो भाईयो के अपहरण मारपीट कर नगदी व सेाने की चैन छीनने के 02 अपराधी का किया गिरफतार*



जैसलमेर। जिला पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही*

*पुलिस थाना पोकरण द्वारा दो भाईयो के अपहरण मारपीट कर नगदी व सेाने की चैन छीनने के 02 अपराधी का किया गिरफतार*

*पुलिस थाना सांकडा के हल्‍का में एक व्‍यकित पर हमलाकर मारपीट करने वालों में 01 गिरफतार एवं 01‍ किशोर निरूध्द किया गया*

*पुलिस ने अपने ध्‍येय ''आमजन में विश्‍वास, अपराधियों में डर'' को किया साकार*
ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर के पुलिस थाना पोकरण एवं पुलिस थाना सांकडा हल्‍कों में कुछ सामाजिक तत्‍वों द्वारा  लोगों के सा‍थ मारपीट की तथा गम्‍भीर चोटे पहुचाई उक्‍त घटनाओं को गम्‍भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्‍द्र शर्मा द्वारा दोनों थानों के थानाधिकारियों को दोनों ही घटनाओं की निशपक्ष जॉच कर हमलावरों को तुरंत गिरफतार करने के निर्देश दिये गये निर्देशों की पालना में दोनों ही थानों की पुलिस द्वारा दोनो मामलों में त्‍वरित कार्यवाही की तथा पुलिस थाना पोकरण द्वारा दोनों हमलावरों एवं पुलिस थाना सांकडा द्वारा मामले में वांछित हमलावरों में से 02 हमलावरों को गिरफतार किया गयाा

*पुलिस थाना पोकरण द्वारा दो भाईयो के अपहरण मारपीट कर नगदी व सेाने की चैन छीनने के 02 अपराधी का किया गिरफतार*

            ज्ञात रहे कि दिनाक 20-09-18 को प्रार्थी संजय पुत्र ओमप्रकाश जाति नाई निवासी पोकरण तहसील पोकरण ने हाजर थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 19.09.2018 को रात के लगभग 09.00 बजे मै सालमसागर तालाब से होते हुए अपने घर जा रहा था तभी वहां पर मोटरसाईकल पर सवार होकर जितेन्‍द्रसिह पुत्र उम्‍मेदसिह उर्फ अमसा चम्‍पावत, जसवंतसिह पुत्र किशनसिह चम्‍पावत आए व मेरा रास्‍ता रोककर मेरे साथ मारपीट की जिससे मुझे चोटे आई जितेन्‍द्रसिह अपने हाथ मे पहनी क्‍लिप से मेरे सिर व कान पर चोट मारी जिससे मेरे खुन आने लगा व अन्‍य दोनो ने मेरे साथ थापो मुक्‍को से मारपीट की मेरे चिल्‍लाने पर उक्‍त सभी वहां से मोटरसाईकल लेकर भाग गये। रात करीब 11.00 बजे उक्‍त तीनो अपनी मोटरसाइकिलो से गये व गोमट तालाब के पास रामदेवरा से आ रहे मेरे छोटे भाई रवि पुत्र ओमप्रकाश को जबरदस्‍ती पकडकर मुंह बांधकर व कपडे से चेहरा ढककर मोटरसाईकिल पर डालकर ले गये व जब मेरे भाई के मुंह पर से कपडा हटाया तो उसने अपने आपको पाउपाडिया तालाब के पास पाया, उक्‍त तीनो ने वहा पर मेरे भाई के साथ मारपीट की व काफी चोटे आई, उन्‍होने  मेरे भाई की जेब मे रखे करीबन 4000 रुपये लुट लिये व गले मे पहनी एक तोला सोने की चैन भी छीन ली । उन लोगो ने मेरे भाई से कहा अब तु अपने चाहने वालों को फोन लगा हम भी देखते है कौन तुझे बचाने आता है , इस पर मेरे भाई ने गोविन्‍दसिह पुत्र तेजसिह निवासी पोकरण को फोन लगाया, की उक्‍त लोग मुझे जान से मार देंगे , आप मुझे बचाओ , तब गोविन्‍दसिह, सवाईसिह पाउपाडिया पहुंचे तब तक उक्‍त तीनो मेरे भाई को वहा से जबरदस्‍ती ले जाकर मारपीट कर सालमसागर तालाब के पीछे डालकर चले गये जिस पर पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्‍भ किया जाकर मुल्ज्मिानो की तलाश शुरू की गयी

*पुलिस टीम का गठन*
            प्रकरण की गंभीर को देखते हुए जगदीश चन्‍द शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, जयनारायण मीणा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व रामचन्‍द्र चोधरी व़ृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुखराम विश्‍नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्‍व मे मगाराम सउनि मय हैड कानि खेतसिह, अनोपाराम व कानि सुभाष विश्‍नोई की  टीम गठित की जाकर मुलिज्‍मानो की तलाश प्रारम्‍भ की गयी

*पुलिस टीम द्वारा त्‍वरित कार्यवाही हमलावर गिरफतार*
            निर्देशों की पालना में पुलिस टीम द्वारा लगातार हमलावरों की तलाश जारी रखी तथा पुलिस थाना पोकरण के हल्‍का में मुखबीर तैनात कर आवश्‍यक निर्देश दिये गये पुलिस की लगातार कडी मेहनत रंग लाई तथा जरिये मुखबीर सुचना आज दिनाक 24-09-18 को प्रकरण मे मुल्ज्मि जितेन्‍द्रसिह पुत्र उमेम्‍दसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी सुन्‍दर नगर पोकरण व जसवन्‍तसिह पुत्र किशनसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी एको की प्रोल पोकरण को गिरफतार किया गया अपराधी बदमाश व झगडालु प्रवृति के है जिसके खिलाफ पूर्व मे भी प्रकरण दर्ज है मुल्जिमानो से गहन पुछताछ जारी है

*पुलिस थाना सांकडा के हल्‍का में एक व्‍यकित पर हमलाकर मारपीट करने वालों में 01 गिरफतार एवं 01‍ किशोर निरूध्द किया गया*

            ज्ञात रहे कि दिनाक 13;09;2018 को पिडित खुमाराम पुतर सगतारात जाति सुथार निवासी मोतीसर लूणाकला पुलिस थाना सांकडा ने रिपोर्ट पेश कि वह दिन में अपने घर के पास बकरियॉ चरा रहा था उस दौरान परस्‍पर जमीनी विवाद के चलते लूणसिंह, मनोहरसिंह, शैतानसिंह व सुमेरसिंह सर्वे जाति राजपुत निवासी लूणाकला पुलिस थाना सांकडा ने हमलाकर मेरे साथ लाठियों से मारपीट की जिस पर पुलिस थाना सांकडा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा

*पुलिस टीम द्वारा त्‍वरित कार्यवाही हमलावर गिरफतार*
            उक्‍त मामले की जानकारी उच्‍चाधिकारियों को दि गई तो जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंन्‍द्र शर्मा द्वारा उक्‍त मामले में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर वृताधिकारी   वृत पोकरण रामचन्‍द्र चौधरी के सुपर विजन में एवं थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा राजेश विश्नोई के नेत़त्‍व में एक टीम हैड कानि आसुराम, रतनसिंह व कानि सुनिल कुमार की गठित कर हमलावरों की तलाश जारी कि गई दौराने तलाशी जरिये मुखबिर इ्रतला से लूणसिंह पुतर नारायणसिंह निवासी लूणाकला को गिरफतार किया गया तथा एक अन्‍य वांछित किशोर का निरूध किया गयाा इसके अलावा अन्‍य हमलावरों की तलाश जारी उनको जल्‍द ही दस्‍तयाब कर गिरफतार किया जावेगा

            पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में त्‍वरित कार्यवाही कर अपने ध्‍येय ''आमजन में विश्‍वास, अपराधियों मे भय'' को साकार किया

जैसलमेर महारानी सा ने पूनम सिंह कॉलोनी में सम्पर्क किया,गिरधर स्मारक पर किया पूजन

जैसलमेर महारानी सा ने पूनम सिंह कॉलोनी में सम्पर्क किया,गिरधर स्मारक पर किया पूजन

जैसलमेर - पूर्व महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी शहीद पूनमसिंह कॉलोनी में स्थित श्री गिरधर सिंह स्मार्क के दर्शन किए और वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो से रूबरू हुई तथा वहाँ के लोगो की समस्याएं सुनी।
         महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने मौजिज लोगों से अपने समर्थन की बात कही और विश्वास दिलाया कि मै अपनी प्रत्येक समस्या का पूर्ण निस्तारण करूंगी। मौजिज लोगों में खेमेंद्र सिंह जाम, सुल्तान सिंह, रामराज सिंह,  हरी सिंह, सूरजपाल सिंह, सवाई सिंह, शैतान सिंह, हाकम सिंह, अचल सिंह, बुधकरन जी, टीकाराम जी,  महिपाल सिंह, आशु सिंह, कमल सिंह, शंकराराम विश्नोई एवम अन्य कई मौजिज लोगो ने महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया।

*राजस्थान सरकार का सबसे बड़ा घोटाला* *PHED SCAM: 32000 करोड़ की पेयजल योजनाओं में खपाए घटिया क्वालिटी के पाइप

*राजस्थान सरकार का सबसे बड़ा घोटाला*

*PHED SCAM: 32000 करोड़ की पेयजल योजनाओं में खपाए घटिया क्वालिटी के पाइप*

*जीतेन्द्र शर्मा*

जयपुर। जलदाय विभाग में 32 हजार करोड़ की पेयजल योजनाओं में हजारों करोड़ के घटिया पाइपों को खपा दिया गया। लंबे समय से ठेका कंपनियों और इंजीनियर्स की मिलीभगत से चल रहे इस खेल ने विभाग की सभी पेयजल योजनाओं को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। विभाग की पेयजल योजनाओं में न केवल जैन ईरिगेशन, मिराज, आर्मप्लास्ट, तिरूपति, एक्वाकेयर, खेतान और इनोेवाप्लास्ट जैसी यूपीवीसी और एचडीपीई कंपनियों के पाइप फेल हुए हैं, बल्कि देश की टाटा डक्ट्रा, जिंदल शॉ और इलेक्ट्रोथर्म जैसी नामी डीआई कंपनियों पाइप भी फेल हो गए।

जलदाय विभाग के इंजीनियर्स ने इन घटिया पाइपों को ठेका और पाइप कंपनियों से मिलीभगत कर उन्हें पेयजल योजनाओं में लगा दिया। मजेदार बात तो यह है कि विभाग में डीआई, एचडीपीई और यूपीवीसी पाइप फेल होने के बाद भी इंजीनियर्स ठेका और पाइप कंपनियों को सही ठहराने में जुटे हुए हैं। दरअसल जलदाय विभाग में घटिया पाइपों को खपाने का खेल तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन 2014 में घटिया पाइपों की शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने विभाग में विजिलेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल टीम का गठन किया। वर्ष 2015 में क्वालिटी कंट्रोल टीमों ने विभागीय पेयजल योजनाओं में काम में लिए जा रहे डीआई, एचडीपीई और यूपीवीसी पाइपों के सैंपल उठाकर उनकी केन्द्र सरकार की सैंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी लैब सीतापुरा में जांच कराई तो विजिलेंस टीम और विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। लैब की जांच में यूपीवीसी पाइपों के 70 प्रतिशत सैंपल फेल हो गए। एचडीपीई और डीआई पाइप कंपनियों के कई सैंपल भी जांच में फेल हो गए। वर्ष 2015 में क्वालिटी कंट्रोल विंग की ओर से प्रदेश के 33 जिलों में चल रही पेयजल योजनाओं में से 9 जिलों की योजनाओं में चल रहे कार्यों में से 256 योजनाओं से पाइपों के सैंपल लिए गए। क्वालिटी कंट्रोल विंग को प्रथम चरण में 224 पाइप सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसे देखकर क्वालिटी कंट्रोल विंग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जांच रिपोर्ट में डीआई, एचडीपीई और यूपीवीसी पाइपों के 37 सैंपल पूरी तरह से फेल पाए गए। विभाग को बदनामी से बचाने और अधिकारी-इंजीनियर्स ने खुद की लापरवाही को छुपाने के लिए पूरे मामले को दबा दिया। जांच में जिंदल शॉ, टाटा डक्ट्रा और इलेक्ट्रोथर्म कंपनियों के डीआई पाइप फेल होने के बाद ठेका कंपनियों ने पाइप कंपनियों और इंजीनियर्स के साथ मिलकर मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन निवाई-बीसलपुर पेयजल परियोजना में जिंदल शॉ कंपनी के घटिया पाइपों ने विभाग के अधिकारियों और ठेका कंपनियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। निवाई-बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन के पाइप सेक्शनल टेस्टिंग के दौरान चार जगह से फट गए।

प्रोजेक्ट का काम देख रही मैसर्स एसपीएमएल कंपनी की ओर प्रोजेक्ट में बिछाए जा रहे जिंदल शॉ कंपनी के इन डीआई पाइपों की विभाग द्वारा एमएनआईटी जयपुर में जांच करवाई गई तो सारे पाइप टेस्टिंग में फेल हो गए। मीडिया में खबरें आने और विधानसभा में विपक्ष द्वारा मामले को लेकर जलदाय मंत्री को घेरने के बाद विभाग ने मैसर्स के बाद प्रोजेक्ट का काम कर रही मैसर्स एसपीएमएल कंपनी और पाइप कंपनी मैसर्स जिंदल शॉ को ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन कंपनी की ओर से पेयजल योजना के पाइप बदलने का आश्वासन देने के बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार निवाई-बीसलपुर परियोजना में डीआई पाइप फेल होने के मामले को दबाने के लिए मैसर्स एसपीएमएल कंपनी और मैसर्स जिंदल शॉ पाइप कंपनी को करोड़ों रूपए खर्च करने पड़े थे तब जाकर पूरा मामला फाइलों में दबा था। इतना ही विभाग में बड़ी संख्या में एचडीपीई और यूपीवीसी पाइप भी टेस्टिंग में फेल हो गए थे, लेकिन इंजीनियर्स और ठेका कंपनियों की मिलीभगत से इन पाइपों को पेयजल योजनाओं में खपा दिया गया।

-जिंदल शॉ, टाटा और इलेक्ट्रोथर्म डीआई कंपनियों के पाइप हुए फेल
जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं में लगाए जा रहे कई डीआई पाइप भी फेल हो गए। इनमें देश की नामी मैसर्स जिंदल शॉ, मैसर्स टाटा डक्ट्रा और मैसर्स इलेक्ट्रोथर्म जैसी कंपनियों के डीआई पाइप शामिल है। मैसर्स जिंदल शॉ कंपनी के डीआई पाइप निवाई-बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट और ब्यावर-जवाजा पेयजल प्रोजेक्ट में फेल हो चुके हैं। इसी प्रकार मैसर्स टाटा डक्ट्रा कंपनी के डीआई पाइप बीसलपुर-सांभर पेयजल प्रोजेक्ट, भरतपुर-डीग पेयजल प्रोजेक्ट और किशनगढ़ पेयजल प्रोजेक्ट में फेल हो चुके हैं। मैसर्स इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के डीआई पाइप बूंदी वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट और भवानीमंडी पिपलाद पेयजल प्रोजेक्ट में फेल..

*जनप्रहरी एक्सप्रेस से साभार*

*मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने से कांग्रेस को मारवाड़ में होगा फायदा,चित्रा सिंह जसोल लड़ेगी चुनाव*

*मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने से कांग्रेस को मारवाड़ में होगा फायदा,चित्रा सिंह जसोल लड़ेगी चुनाव*

*आजतक की रिपोर्ट*


मारवाड़ क्षेत्र में गौरव यात्रा के दौरान पचपदरा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और जोधपुर के राजा गज सिंह एक साथ दिखे थें माना जा रहा है कि जसोल परिवार की बेरुखी की वजह से नाराज राजपूतों को संदेश देने के लिए राजे ने यह दांव खेला था.

मानवेंद्र के बीजेपी छोड़ने से कांग्रेस को फायदा, पत्नी चित्रा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
मानवेंद्र सिंह और चित्रा सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने से राजस्थान में सीटों के लिहाज से सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में कांग्रेस को फायदा हो सकता है.

शनिवार को बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली में मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी से अपने परिवार का 4 दशक का रिश्ता तोड़ते हुए कहा 'कमल का फूल, बड़ी भूल'. बता दें कि मानवेंद्र सिंह बाड़मेर की शिव सीट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी गौरव यात्रा के दौरान मारवाड़ की हर विधानसभा का दौरा किया था लेकिन शिव सीट पर उनकी कोई सभा नहीं रखी गई थी.

मानवेंद्र, लोकसभा और पत्नी चित्रा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी

बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट के विधायक मानवेंद्र सिंह इस सीट से तीन बार 1998, 2004 और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 1998 में मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से शिकस्त खाई और 2004 के चुनावों में सोनाराम चौधरी को करारी शिकस्त दी. मानवेन्द्र 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे. तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके मानवेंद्र सिंह संसदीय राजनीति करने के ज्यादा इच्छुक हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मानवेंद्र ने कहा है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं पिछले कुछ दिनों मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह शिव विधानसभा में काफी सक्रीय हैं, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि चित्रा सिंह शिव विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं.

कांग्रेस में शामिल होने की संभावना से नहीं किया इनकार

राजनीतिक हलकों में मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहें हैं, हालांकि उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया है, लेकिन यह भी कहा है कि अंतिम निर्णय जनता का होगा कि उन्हें क्या करना है. जनता की राय जानने के लिए मानवेंद्र यात्रा निकालकर नब्ज टटोलेंगे. बता दें कि शनिवार को उनकी स्वाभिमान रैली में कांग्रस के समर्थन में नारे भी लगे थें.

मारवाड़ में होगा फायदा

भले ही मानवेंद्र सिंह ने अभी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा नहीं की हो लेकिन राजस्थान के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मानवेंद्र के इस कदम से कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में उसको फायदा होगा. क्योंकि राजपूत, मुस्लिम और उनसे जुड़े अन्य समुदाय कांग्रेस के साथ आएंगी.

उल्लेखनीय है कि मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया था.

राजपूत और उनसे जुड़ी अन्य जातियां बीजेपी से नाराज

मारवाड़ की कई विधानसभा सीटों पर परिणाम को प्रभावित करने में राजपूतों की बड़ी भूमिका है. साथ ही राजपूतों से जुड़े राजपुरोहित, चारण, प्रजापत और अन्य पिछड़ी जातियां भी कांग्रेस की तरफ रुख करेंगी. राजस्थान में बीजेपी के परंपरागत वोट राजपूतों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर नाराजगी, जसोल परिवार को अलग-थलग करना और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष न बनाने को लेकर और बढ़ गई है.

मारवाड़ क्षेत्र में राजपुरोहित अच्छी संख्या है जो एससी-एसटी एक्ट को लेकर स्थानीय बीजेपी के रुख से नाराज बताए जा रहें हैं. वहीं आनंदपाल के एनकाउंटर की वजह से रावणा राजपूत भी खासा नाराज हैं. इन समुदायों के मानवेंद्र सिंह की रैली में मौजूदगी ने बीजेपी चिंता और बढ़ा दी है.

जसोल परिवार की मुसलमानों में अच्छी पकड़

इसके साथ ही मानवेंद्र सिंह के इस कदम से कांग्रेस के परंपरागत मुस्लिम वोट भी उसकी तरफ रुख करेंगे. जासोल परिवार का बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र के मुसलमानों में अच्छी पकड़ है. इसी वजह से 2014 लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट पर बीजेपी और जसवंत सिंह में सीधी लड़ाई होने के चलते कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई थी. बाड़मेर लोकसभा सीट पर 20 प्रतिशत मुस्लिम वोट हैं जो जसोल परिवार के समर्थक हैं. इसकी वजह यह है कि सीमावर्ती जिले में रहने वाले ज्यादातर मुस्लिम परिवारों के पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रिश्ते हैं.

इसलिए इन्हें सिंधी मुस्लिम भी कहते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह हिंगलाज यात्रा के माध्यम से सिंधी मुसलमानों का दर्द समझा था. और उन्हें भारत की तरफ रहने वाले रिश्तेदारों से जोड़ने के लिए थार एक्सप्रेस भी चलवाई. जिसकी वजह से इस क्षेत्र के मुस्लिमों पर जसोल परिवार का खासा प्रभाव है.

हनुमानगढ़ नगरपालिका चेयरमैन के पति पर किया गया हमला हरवीर सहारण पर किये 6 राउंड फायर फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार

हनुमानगढ़ नगरपालिका चेयरमैन के पति पर किया गया हमला
हरवीर सहारण पर किये 6 राउंड फायर

फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार

रावतसर पुलिस ने इलाके में करवाई नाकाबंदी
हनुमानगढ़
रावतसर में पालिकाध्यक्ष पति हरवीर सहारण को मारी गोली
पालिकाध्यक्ष नीलम सहारण के पति हैं हरवीर सहारण
सहारण पर भी है चल रहे हैं हत्याओं के दो मामले
एसडीएम कोर्ट परिसर में मारी गई हरवीर सहारण को गोली
गंभीर हालात में सहारण को किया हनुमानगढ़ रैफर
गोली मारने वाला बताया जा रहा है रावतसर का एक हिस्ट्रीशीटर
मामले की जांच में जुटी है रावतसर थाना पुलिस
रावतसर: रावतसर से बड़ी खबर
पालिकाध्यक्ष नीलम सहारण के पति हरवीर सहारण पर जानलेवा हमला,SDM कोर्ट में सरेआम मारी गई गोली,करीब 5-6 फायर हुए,हरवीर की हालत गम्भीर।
पुलिस,की दिखी लापरवाही,वारदात के 30 मिनट बाद पुलिस आई हरकत में।

रविवार, 23 सितंबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब जब्त और अवैध बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर बरामद कर ने में सफलता


बाड़मेर अवैध शराब जब्त और अवैध बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर बरामद कर ने में सफलता


मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षकबाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभाचुनाव के मध्यनजर रखतेहुऐ अवैध शराब तस्करी की रोकथाम  के लिए चलाये जारहे विशेष अभियान के तहतदिनांक 23.09.2018 को निम्न पुलिसथानो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई:-
पुलिसथानागिड़ा:-श्रीप्रेमारामचैधरीनि.पु. थानाधिकारीपुलिसथानागिड़ा मय पुलिसजाब्ता द्वारामुखबीर की ईत्तलापरमुलजिमसोनारामपुत्र आसुरामनिवासी खारड़ाभारतसिंह के कब्जा से बिनालाईसेन्स की देषी शराब के 1056पव्वेजब्तकरमुलजिम के विरूद्व पुलिसथानागिड़ापरम्गबपेम ।बज के तहतप्रकरणदर्जकियागया।

पुलिसथानाबाखासर:-श्रीदेवाराम हैडकानि. पुलिसथानाबाखासर मय पुलिसजाब्ता द्वारामुखबीर की ईत्तलापरसरहदमोगावामेंमुलजिमनारायणरामपुत्र प्रभुराम जाति सुथार निवासी मोगावा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 65 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर परम्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध बजरी परिवहन करते पांच टैक्ट्रर जब्त
पुलिस अधीक्षकबाड़मेर द्वाराअवैध बजरी खनन रोकथाम  उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना   सरहदकिटनोद लुणी नदी से अवैध बजरी से भरेहुए तीन टैक्ट्रर व दो खाली टैक्ट्रर मय ट्रोली को जब्त किया जाकर खनन विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया गयाहै।






जैसलमेर प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफास किया जेसलमेर पुलिस ने

जैसलमेर प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफास किया जेसलमेर पुलिस ने



*जिला पुलिस द्वारा ब्लाईड मर्डर पर्दाफाश*

*विशेष टीम एवं पुलिस थाना खुहडी द्वारा ब्लाईड मर्डर का खुलासा कर पत्नी एवं प्रेमी को किया गिरफतार*

*मर्डर को दूर्घटना का रूप देने का किया प्रयास*

*सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देश मेें*

*घटनाक्रम*
        ज्ञात रहे कि दिनांक 20.08.2018 को गोरधनसिंह राजपुत निवासी बरना द्वारा टेलिफोन से सुचना दी कि खुहडी से जैसलमेर जाने वाली रोड पर सरहद बरना में एक मोटरसाईकिल रोड पर पडी है तथा उससे कुछ दूर एक व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सुचना पर पुलिस थाना खुहडी से जाब्ता तुरंत मौके पर पहॅॅॅूचा। मृतक की लाष की पहचान के प्रयास करने पर तुलछाराम पुत्र नेमाराम मेघवाल निवासी रूपसी की लाष होना व रात को अपने सुसराल खुहडी आने की जानकारी मिली। जिस पर मृतक के भाई किषनाराम पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल निवासी रूपसी ने पुलिस थाना खुहडी में रिपोर्ट पर जाॅच शुरू की गई। दौराने जाॅच व मौका हालात मामल संदिग्ध पाया जाने से उच्चाधिकारियों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई तथा मृतक के भाई की रिपोर्ट आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

*विशेष टीम का गठन*
        उच्चाधिकारियों को सुचना मिलने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेषानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी वगतसिंह के नेतृत्त में हैड कानि. नखताराम, कानि. जगदीश, कुम्पाराम, नखताराम,धारासिंह व वृत कार्यालय जैसलमेर से हैड कानि. गोरखाराम तथा साईबर सैल से हैड कानि. मुकेश बीरा को शामिल कर मामले का गहन अनुसंधान कर विभिन्न तकनिकी पहलुओं एवं साधानों के सहयोग से तुरंत ब्लाईड हत्या कांड का खुलासा करने के निर्देष दिये गये। 

*विशेष टीम गहन अनुसंधान, ब्लाईड हत्या का खुलाशा*
        उच्चाधिकारियों निर्देषानुसार गठिन टीम द्वारा मामले में गहन अनुसंधान किया जिसमें हर तकनीकी पहलुओं का गहनता से विष्लेशन किया तथा हल्के में मुखबिरों को लगाकर मामले से संबंधित विभिन्न तथ्यों को जुटाये। दौरान गहन अनुसंधान टीम को मृतक तुलछाराम की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने संदेह होने पर उससे गहन पुछताछ की तो जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी जोराराम पुत्र हरजीराम जाति मेघवाल निवासी डेढा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर कर उसकी हत्या कर दी।

*गहन पुछताछ में उगले कई राज*
        पुछताछ के दौरान मृतक तुलछाराम की पत्नी के गत 2011 से अपने प्रेमी जोराराम के साथ अवैध संबंध थे व उसके साथ शादी करना चाहती थी मगर सामाजिक दबाव के कारण व पूर्व से तुलछाराम के साथ सगाई की बाधा सामने आने पर दोनो ने मिलकर तुलछाराम को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनबंद्ध तरीके से जोराराम द्वारा नीद की गोलियाॅ मृतक की पत्नी को उपलब्ध करवाई व मृतक को फोन कर अकेेले में खुहडी अपने घर बुलाया तथा प्रैमी द्वारा उपलब्ध करवाई गई नींद की गोलिया मृतक की पत्नी द्वारा अपने परिजनों को व अपने पति तुलछाराम को पिलाई। जिससे मृतक अचैत हो जाने पर अपने प्रैमी जोराराम को योजना अनुसार  बुलाकर दोनो ने मिलकर अचैत पडे अपने पति को अपने घर पर ही हत्या कर उसकी लाष को ठिकाने लगाने हेतु मृतक की ही मोटर साईकिल पर डालकर खुहडी से करिब 03 किलोमीटर दूर सरहद बरना में लाष को सडक किनारे डालकर मोटर साईकिल को सडक किनारे डालकर दूर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। पुलिस के गहन अनुंसंधान की बदौलत दोनो ने घटना को करित करना स्वीकार करने पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी एवं उसके प्रैमी जोराराम पुत्र हरजीराम मेघवाल निवासी डेढा को गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।

*पुलिस के गहन अनुसंधान के कारण हत्या का हुआ खुलासा*
        मृतक तुलछाराम की पत्नी एवं प्रैमी जोराराम के द्वारा हत्या करने के बाद हत्या को दूर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में गठिन टीम द्वारा प्रकरण विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान करते हुए ब्लाईंड मर्डर का खुलाषा कर हत्यारों को सलाखों के पिछे पहॅूचाया।

जैसलमेर। हिँगलाज महोत्सव लोद्र्वा में संपन्न

जैसलमेर। हिँगलाज महोत्सव लोद्र्वा में संपन्न



जैसलमेर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज जैसलमेर श्री हिँगलाज मोहत्सव लोद्रवा मेला 22 सितम्बर 2018 शनिवार को ऐतिहासिक जैसलमेर की राजधानी लोद्र्वा स्तिथ हिंगलाज मंदिर प्रांगण में समाज बंधुओ व जैसलमेर सहित रामगढ़, मोहनगढ़, साधना, नाचना, सांगड, पोकरण, रामदेवरा, बाड़मेर, जोधपुर, शिव, फलौदी, बालोतरा, बीकानेर, सांचोर, डिसा, सूरत, गांधीनगर, महाराष्ट, आदि क्षेत्रों से पधारे समाज बंधुओ द्वारा हिंगलाज महोत्सव के आयोजन की हुई सुरुवात, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खत्री समाज अध्यक्ष धनराज खत्री, न्यायधीश हरिवल्लभ खत्री, नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, जैसलमेर खत्री समाज अध्यक्ष मुरलीधर खत्री, मंच पर उपस्थित हुए, लोद्र्वा में शाम 5 बजे मोहत्सव का प्रांरभ गणेश वंदना हिंगलाज स्तुति के साथ किया गया, मंच संचालन की कमान ओमप्रकाश खत्री, संजय खत्री, दिनेश खत्री, उमेश खत्री, हितेश्वरी खत्री द्वारा की गई, उसके बाद प्रतियोगिताओ, भव्य महाआरती, सामूहिक गोठ, सास्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, का आयोजन हुआ, इस अवसर पर समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओ, प्रशानिक क्षेत्र, सांस्कतिक एवं खेल खुद प्रतियोगिता व् मंचासीन अतिथियों और भामाशाहो को समाज के मौजिज समाज बंधु व पधारे अतिथिगण द्वारा समानित किया गया, विशिस्ट अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने की सीख दी, व खत्री समाज की एक जुटता पर खुशी जताई व बताया कि इस बार अच्छी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चो, युवाओं, ने बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया लिया बहुत खुशी की बात है, मेले के सफल आयोजन को लेकर समापन में रतासर कमेटी अध्यक्ष विनोद खत्री ने हिँगलाज मंडल, नवयुवक मंडल, एकता मंडल, व् कार्यकर्ताओ,और समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया, सुबह की मंगला आरती के साथ भव्य लोद्र्वा मेले का समापन हुआ।।

बाड़मेर चुनावी रणभेरी 2018 । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी

बाड़मेर चुनावी रणभेरी 2018 । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी 





बाईजी के नाम से मशहूर श्रीमती मदनकौर (b. 1935) (Madan Kaur) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के ढाढणीया) गाँव में सन 1935 में गोकुल दास डऊकिया के घर हुआ.

गोकुल दास साधारण किसान पुत्र थे. सन 1956 के छपनीय अकाल में रोजी रोटी के लिए गोकुल दास सिंध चले गए. सक्खर रेलवे स्टेसन पर उन्होंने मजदूरी की. उस समय उन्होंने अंग्रेज गार्ड से अंग्रेजी पढ़ना-लिखना सीख लिया. कुशाग्र बुद्धि गोकुल दास रेलवे में गार्ड से तरक्की कर एटीएस के पद पर पहुंचे. यहीं आपको शिक्षा के महत्व का पता चला तो आपने अपनी पुत्रियों को भी शिक्षा दिलाई. श्रीमती मदन कौर ने अर्थ शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की. उस समय महिलाओं की शिक्षा नगण्य थी. उस समय किसी जाट लडकी के पढने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

आपका विवाह डीगाड़ी कला (जोधपुर) निवासी मोहनराम मण्डा के साथ हुआ. मण्डा भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी थे. आपका पुत्र व पुत्रवधू विदेशों में चिकित्सक हैं. पुत्री सुधा डॉ. दलपत सिंह से ब्याही हैं.

सन 1963 में आप बाड़मेर जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष बनी. आपने सन 1977 तक लगातार 14 वर्ष तक इस पद को शोभित किया. 1967 से 1980 तक 13 वर्ष तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य रही. सन 1967 में पचपदरा से विधासभा सदस्य बनी. आप पचपदरा से लगातार 1967 -72 , 1972 -77 , 1977 -80 तीन बार विधायक रही. 1989 में जनता लहर में कांग्रेस छोड़कर चौधरी देवी लाल के बैनर तले जनता दल की टिकट पर गुढा मालानी से विधायक चुनी गयी. आप चार बार राजस्थान विधान सभा की सदस्या रही. 1990 में राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनी. इस पद पर दो वर्ष से ज्यादा समय तक रही.

इससे पूर्व 1999 में आपको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्श बनाया. फ़रवरी 2005 में सम्पन्न पंचायती राज चुनाओं में आपको जिला परिषद सदस्य चुना गया तथा बडमेर की प्रथम महिला प्रमुख बनने का सौभाग प्राप्त हुआ. इस बार लगातार दूसरी बार आप जिला प्रमुख बनी। आप दो बार लगातार जिला प्रमुख रही।आपने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये. औद्योगिक नगरी बालोतरा में समदडी रोड पर वीर तेजा विकास समिति के बैनर तले छात्र व छात्राओं के लिये आवासिय छात्रावास का निर्माण किया. इस समिति की आप अध्यक्ष हैं. इस भव्य छात्रावास में जाट मन्दिर भी बना हुआ है. आप जट मन्दिर पुष्कर,महाराजा सूरजमल शिक्षण संसथान नई दिल्ली, जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर, बहादुर सिंह समाज जाग्रति ट्रस्ट संगरिया सहित अनेक जाट संस्थाओं की सक्रीय सदस्य हैं. आपको पुष्कर जाट मंदिर समिति की तरफ से जाट रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया.गत दिनों उ की लिखित पुस्तक अतीत के झरोखे से का भी बिमोचन हुआ।।इस उम्र में भी आप सक्रिय है।गत दिनों संकल्प रैली में आपने शिरकत की।

जैसलमेर। महारानी राशेश्वरी राज्यलक्ष्मी पहुंचे ख्याला मठ, लिया आशीर्वाद,लोगो की समस्याएं सुनी*

*जैसलमेर। महारानी राशेश्वरी राज्यलक्ष्मी पहुंचे ख्याला मठ, लिया आशीर्वाद,लोगो की समस्याएं सुनी*


जैसलमेर महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने कल सवेरे ख्याला मठ पहुँच कर श्री 1008 गुरु गोरख नाथ जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
 ख्याला मठ में उपस्थित मौजिज लोगों से वहाँ की समस्याएं सुनी और अपने समर्थन की अपील की। मौजिज लोगों में तनेराव सिंह, ओनाड़ सिंह, शैतान सिंह, चन्दन सिंह,देरावर सिंह,दीप सिंह, मोती सिंह,केशर सिंह, मूलसिंह, स्वरूप सिंह, श्याम सिंह एवं सचुराम दर्जी ने एक मत हो कर पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया।