रविवार, 23 सितंबर 2018

जैसलमेर। हिँगलाज महोत्सव लोद्र्वा में संपन्न

जैसलमेर। हिँगलाज महोत्सव लोद्र्वा में संपन्न



जैसलमेर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज जैसलमेर श्री हिँगलाज मोहत्सव लोद्रवा मेला 22 सितम्बर 2018 शनिवार को ऐतिहासिक जैसलमेर की राजधानी लोद्र्वा स्तिथ हिंगलाज मंदिर प्रांगण में समाज बंधुओ व जैसलमेर सहित रामगढ़, मोहनगढ़, साधना, नाचना, सांगड, पोकरण, रामदेवरा, बाड़मेर, जोधपुर, शिव, फलौदी, बालोतरा, बीकानेर, सांचोर, डिसा, सूरत, गांधीनगर, महाराष्ट, आदि क्षेत्रों से पधारे समाज बंधुओ द्वारा हिंगलाज महोत्सव के आयोजन की हुई सुरुवात, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खत्री समाज अध्यक्ष धनराज खत्री, न्यायधीश हरिवल्लभ खत्री, नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, जैसलमेर खत्री समाज अध्यक्ष मुरलीधर खत्री, मंच पर उपस्थित हुए, लोद्र्वा में शाम 5 बजे मोहत्सव का प्रांरभ गणेश वंदना हिंगलाज स्तुति के साथ किया गया, मंच संचालन की कमान ओमप्रकाश खत्री, संजय खत्री, दिनेश खत्री, उमेश खत्री, हितेश्वरी खत्री द्वारा की गई, उसके बाद प्रतियोगिताओ, भव्य महाआरती, सामूहिक गोठ, सास्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, का आयोजन हुआ, इस अवसर पर समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओ, प्रशानिक क्षेत्र, सांस्कतिक एवं खेल खुद प्रतियोगिता व् मंचासीन अतिथियों और भामाशाहो को समाज के मौजिज समाज बंधु व पधारे अतिथिगण द्वारा समानित किया गया, विशिस्ट अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने की सीख दी, व खत्री समाज की एक जुटता पर खुशी जताई व बताया कि इस बार अच्छी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चो, युवाओं, ने बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया लिया बहुत खुशी की बात है, मेले के सफल आयोजन को लेकर समापन में रतासर कमेटी अध्यक्ष विनोद खत्री ने हिँगलाज मंडल, नवयुवक मंडल, एकता मंडल, व् कार्यकर्ताओ,और समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया, सुबह की मंगला आरती के साथ भव्य लोद्र्वा मेले का समापन हुआ।।

बाड़मेर चुनावी रणभेरी 2018 । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी

बाड़मेर चुनावी रणभेरी 2018 । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी 





बाईजी के नाम से मशहूर श्रीमती मदनकौर (b. 1935) (Madan Kaur) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के ढाढणीया) गाँव में सन 1935 में गोकुल दास डऊकिया के घर हुआ.

गोकुल दास साधारण किसान पुत्र थे. सन 1956 के छपनीय अकाल में रोजी रोटी के लिए गोकुल दास सिंध चले गए. सक्खर रेलवे स्टेसन पर उन्होंने मजदूरी की. उस समय उन्होंने अंग्रेज गार्ड से अंग्रेजी पढ़ना-लिखना सीख लिया. कुशाग्र बुद्धि गोकुल दास रेलवे में गार्ड से तरक्की कर एटीएस के पद पर पहुंचे. यहीं आपको शिक्षा के महत्व का पता चला तो आपने अपनी पुत्रियों को भी शिक्षा दिलाई. श्रीमती मदन कौर ने अर्थ शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की. उस समय महिलाओं की शिक्षा नगण्य थी. उस समय किसी जाट लडकी के पढने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

आपका विवाह डीगाड़ी कला (जोधपुर) निवासी मोहनराम मण्डा के साथ हुआ. मण्डा भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी थे. आपका पुत्र व पुत्रवधू विदेशों में चिकित्सक हैं. पुत्री सुधा डॉ. दलपत सिंह से ब्याही हैं.

सन 1963 में आप बाड़मेर जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष बनी. आपने सन 1977 तक लगातार 14 वर्ष तक इस पद को शोभित किया. 1967 से 1980 तक 13 वर्ष तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य रही. सन 1967 में पचपदरा से विधासभा सदस्य बनी. आप पचपदरा से लगातार 1967 -72 , 1972 -77 , 1977 -80 तीन बार विधायक रही. 1989 में जनता लहर में कांग्रेस छोड़कर चौधरी देवी लाल के बैनर तले जनता दल की टिकट पर गुढा मालानी से विधायक चुनी गयी. आप चार बार राजस्थान विधान सभा की सदस्या रही. 1990 में राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनी. इस पद पर दो वर्ष से ज्यादा समय तक रही.

इससे पूर्व 1999 में आपको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्श बनाया. फ़रवरी 2005 में सम्पन्न पंचायती राज चुनाओं में आपको जिला परिषद सदस्य चुना गया तथा बडमेर की प्रथम महिला प्रमुख बनने का सौभाग प्राप्त हुआ. इस बार लगातार दूसरी बार आप जिला प्रमुख बनी। आप दो बार लगातार जिला प्रमुख रही।आपने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये. औद्योगिक नगरी बालोतरा में समदडी रोड पर वीर तेजा विकास समिति के बैनर तले छात्र व छात्राओं के लिये आवासिय छात्रावास का निर्माण किया. इस समिति की आप अध्यक्ष हैं. इस भव्य छात्रावास में जाट मन्दिर भी बना हुआ है. आप जट मन्दिर पुष्कर,महाराजा सूरजमल शिक्षण संसथान नई दिल्ली, जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर, बहादुर सिंह समाज जाग्रति ट्रस्ट संगरिया सहित अनेक जाट संस्थाओं की सक्रीय सदस्य हैं. आपको पुष्कर जाट मंदिर समिति की तरफ से जाट रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया.गत दिनों उ की लिखित पुस्तक अतीत के झरोखे से का भी बिमोचन हुआ।।इस उम्र में भी आप सक्रिय है।गत दिनों संकल्प रैली में आपने शिरकत की।

जैसलमेर। महारानी राशेश्वरी राज्यलक्ष्मी पहुंचे ख्याला मठ, लिया आशीर्वाद,लोगो की समस्याएं सुनी*

*जैसलमेर। महारानी राशेश्वरी राज्यलक्ष्मी पहुंचे ख्याला मठ, लिया आशीर्वाद,लोगो की समस्याएं सुनी*


जैसलमेर महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने कल सवेरे ख्याला मठ पहुँच कर श्री 1008 गुरु गोरख नाथ जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
 ख्याला मठ में उपस्थित मौजिज लोगों से वहाँ की समस्याएं सुनी और अपने समर्थन की अपील की। मौजिज लोगों में तनेराव सिंह, ओनाड़ सिंह, शैतान सिंह, चन्दन सिंह,देरावर सिंह,दीप सिंह, मोती सिंह,केशर सिंह, मूलसिंह, स्वरूप सिंह, श्याम सिंह एवं सचुराम दर्जी ने एक मत हो कर पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया।

बाड़मेर तेल क्षेत्रों में छा रही हरीतिमा

 बाड़मेर तेल क्षेत्रों में छा रही हरीतिमा

वर्षा की कमी वाले क्षेत्रों में भी जल स्त्रोत देंगे वन्य जीवों को सहारा

परंपरागत कौशल और नवाचारों का मेल ला रहा सुखद बदलाव



बाड़मेर, 23 सितम्बर। वर्षा जल संरक्षण के लिए थार रेगिस्तान में अपनाए जाने वाले परंपरागत तरीकों और ग्रामीणों के साथ नई तकनीक को अपना कर किए जा रहे नवाचारों के चलते बाड़मेर के तेल-गैस उत्पादन क्षेत्रों में हरियाली की चादर छा रही है। जिले में इस वर्ष कमजोर मानसून के चलते जहाँ किसानों और पशुपालकों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई हैं, वहीं नवाचारों से सम्बंधित इन क्षेत्रों में पुनर्जीवित नाड़ियां और खडीन वन्य जीवों को जीवनदायी सहारा देंगे।

बाड़मेर जिले की साढ़े छह सौ से अधिक वर्षा जल संचय और संभरण संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयासों का लाभ न्यून वर्षा के बावजूद दृष्टिगोचर होने वाला है। एक या दो बारिश वाले क्षेतों में भी वर्षा जल की अमृत बूंदों को सहेजे ये नाड़ियां वन्यजीवों के लिए सहारा साबित होंगी।

केयर्न ऑयल एंड गैस के सहयोग से ग्रम्मीणों ने जिले की 15 नाड़ियों का पुनरुद्धार किया है।  सामान्य वर्षा के वर्ष में इन नाड़ियों की सहायता से 50 लाख घनमीटर जल का संचय संभव हो सकेगा। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में सहभागिता निभाते हुए बाप नाड़ी, उत्तरलाई नाड़ी के अलावा भाडखा-बोथिया और शिव में इन कार्यों को किया गया है।

जिन क्षेत्रों में भू-संरचना उपयुक्त है वहाँ खडीनों के माध्यम से वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इनकी संख्या भाडखा, बोथिया और गुडा मालानी क्षेत्र में अधिक है। कुल 630 खडीन संरचनाओं को ग्रामीणों के साथ मिलकर साकार किया गया है। सामान्य वर्षाकाल गुजरने के पश्चात् इनसे छह माह से अधिक तक इनका उपयोग हो सकेगा।

थार के किसानों को कृषि नवाचारों से जोड़ कर उनके खेतों में हरियाली और परिवार में बढ़ी हुई आय को लाया जा रहा है। वाड़ी प्रोजेक्ट के तहत 1160 किसानों को लाभान्वित किया गया है। मृदा जाँच और उपलब्ध सीमित जल के अनुसार बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से उन्हें जोड़ा गया है।

आज इन खेतों में छाई हरीतिमा विकास की कहानी कह रही है। इन किसानों को बेर गोला, अनार और गूंदे एक लाख पौधे वितरित कर समय-समय पर उनके रख रखाव और बढ़ोतरी से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इससे किसानों की सालाना आय में चालीस हज़ार रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

जीरो डिस्चार्ज लक्ष्य को पूरा करने वाले मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के वाटर पॉइंट्स भी जैव-विविधता को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इन जल क्षेत्रों के आसपास किंगफिशर, कोयल, गौरैया, चील आदि का प्रवास देखा जा सकता है। भाग्यम टर्मिनल के वाटर पॉइंट को 'भाग्यम बर्ड सैंक्चुअरी" के नाम से विकसित किया जा रहा है।

एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर में पर्यावरण विभाग के हैड डॉ अनिल कुमार छंगाणी ने प्रोजेक्ट शुरुआत से अब तक विभिन्न दौरों और सर्वेक्षण के बाद बाड़मेर के तेल क्षेत्रों में हुए पर्यावरण प्रयासों को 'आदर्श बेंचमार्क' की संज्ञा दी है।

ग्रीन बेल्ट विकास ने संक्रिया क्षेत्र के 33 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में हरियाली की चादर बिछा दी है। इन प्रयासों का असर आसपास के पर्यावरण पर भी सकारात्मक रूप में हुआ है। हाल ही में विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने बाड़मेर तेल क्षेत्रों के पर्यावरण मापदंडों पर ऑडिट के पश्चात यहाँ की वायु और भू जल गुणवत्ता को सुरक्षित पाया।

आरजे ब्लॉक क्षेत्र में 300 से अधिक वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के साथ समृद्ध जैव विविधता है। इन्हें संरक्षित करने का प्रयास प्रयास बाड़मेर के "गंगाली वन क्षेत्र" में किया गया था और जमीन के पानी को टैप करने में सफल रहा। जंगली जानवरों के लिए पूरी तरह से पीने के पानी के भंडारण के लिए "गजलर" नामक एक छोटा पेयजल तालाब वन क्षेत्र में बोरवेल से लगभग 200 मीटर दूर विकसित किया जाता है। यह सुविधा बाड़मेर जिले में गंगाली के आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित है। जून 2017 में वाटर पॉइंट की शुरुआत के बाद जंगली जानवरों और पक्षी प्रजातियों को यहाँ पर स्पॉट किया जा रहा है।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

बाड़मेर जख्म गहरे होते जा रहे थे मरहम लगाने वाला कोई नही था::मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर जख्म गहरे होते जा रहे थे मरहम लगाने वाला कोई नही था::मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे और विधायक मानवेंद्र सिंहने बीजेपी छोड़ दी है. बाड़मेर में आज स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुये कहा मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर चर्चा का विषय था और 2018 में भी हर कोई बाड़मेर की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में इससे पहले कई गौरव औप संकल्प रैली हो चुकी हैं लेकिन आज स्वाभिमान रैली है. आज हमें कुछ बात करने की जरूरत है. लोग कहते हैं आप कुछ बोलते नही हैं. वह कहते हैं कि बताओ क्या हुआ है और आज में बताने जा रहा हूं. यह सरकार का आदेश है कि जो भी उसके खिलाफ हो उसके फोन टैप करो.  मानवेंद्र ने कहा, 'मोदी जी ने साल 2014 में मुझे फोन किया और कहा कि हमारे बीच पुराने रिश्ते रहे हैं और बाड़मेर में टिकट को लेकर जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद है. मेरे इसमें कुछ भी लेनादेना नहीं है. मैं उस मीटिंग में नहीं था जब यह फैसला किया गया. मैं कुछ भी नहीं कर सका. मानवेंद्र ने आगे कहा कि मोदी जी ने बताया कि जसवंत सिंह को टिकट न मिलने देने की साजिश के पीछे जयपुर से दो लोग और दिल्ली में बैठा कोई एक शख्स था. मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होंने सभी मुद्दों पर बात की लेकिन कुछ नहीं हुआ. जख्म गहरे हो रहे थे और कोई सुनने को तैयार नहीं था.
उन्होंने कहा कि अब मामला सिर्फ बाड़मेर का नहीं है पूरे राजस्थान का मुद्दा है. अपने समर्थकों से अपील करते हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अपने अंदर की आग को जलाए रखना...पूरे राजस्थान में फैलाना है. उन्होंने सीएम वसुंधरा राजे को चुनौती देते हुए कहा कि एक तूफान यहां से उठ रहा है जो पूरब की ओर बढ़ रहा है और यह जयपुर पहुंचेगा. हालांकि बीजेपी छोड़ने की घोषणा के बाद मानवेंद्र सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं या नहीं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'जनता जो कहेगी वहीं जाऊंगा'.

धैर्य की सीमा आज खत्म ,कमल का फूल हमारी भूल मानवेन्द्र सिंह

धैर्य की सीमा आज खत्म ,कमल का फूल हमारी भूल मानवेन्द्र सिंह 

स्वाभीमान रैली में उमड़े लाखो लोग ,जोश और उत्साह से लबरेज दिखे समर्थक 


ताप्ती धुप में पांच घंटे तक अनुशासन के साथ सुनते रहे


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र और शिव विधायक मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पचपदरा में स्वाभिमान रैली का आयोजन हुआ। रैली में मानवेंद्र सिंह भाजपा के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला और कहा कि अब उनकी धैर्य की सीमा समाप्त हो गई। अब वे खुलकर बोलेंगे, कमल का फूल, मेरी भूल।

मानवेन्द्र ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उनके पिता जसवंतसिंह का टिकट नहीं मिलने के बाद उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कॉल आया था और उन्होंने कहा था कि मैं कुछ नहीं कर सकता। जयपुर के एक और दिल्ली के दो नेताओं ने यह सब किया है। लोकसभा चुनाव के बाद हर स्तर पर मैने बताया कि किस तरह राजस्थान में गलत हो रहा है। हमें प्रताडऩा सहनी पड़ रही है, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। आज मेरा धैर्य समाप्त हो गया है। उन्होंने की फैसला आपको करना हे जो मेरे स्वाभिमानी कहेंगे उसी राह चलेंगे ,उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया की चार साल से उन्हें और उनके उनके समर्थको को प्रताड़ित किया गया ,में पिता जी की देखभाल में रहा पीछे मेरे समर्थको कोटारगेट किया गया ,




मानवेंद्र ने कहा कि उन्होंने 4 साल तक हर स्तर पर बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब स्वाभिमान से जुड़े लोग उनका निर्णय तय करेंगे। इस दौरान सभा में मौजूद कुछ लोगों ने कांग्रेस के नारे लगाने लगे। इस दौरान मानवेंद्र कुछ नहीं बोले, बस मुस्कुराते रहे। मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह ने भी कहा कि समाज हमारा निर्णय करेगा। यह तय है कि अब बीजेपी में नहीं रहेंगे। रैली में बड़ी संख्या में जसवंत समर्थक शामिल हुए।




रैली में मानवेन्द्र सिंह ने 'कमल का फूल, मेरी भूल' कहते हुए इस बारे में रैली में आए लोगों से राय मांगी. इस पर वहां मौजूद लोगों ने बीजेपी छोड़ने के नारे लगाए. सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि 2014 में दिन में 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्‍होंने कहा जसवंत सिंह का टिकट मैंने नहीं काटा. जयपुर के एक और दिल्ली के दो नेताओं ने काटा




स्वाभिमान की यह लड़ाई पूरे प्रदेश में चलेगी

मानवेन्द्र सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सभा की चिंगारी को जलाए रखना हर स्वाभिमानी का काम है. स्वाभिमान की यह लड़ाई पूरे प्रदेश में चलेगी. इसकी गूंज प्रदेश से केंद्र तक पहुंचेगी. आज अपने धैर्य की सीमा समाप्त हो गई है. तूफान पचपदरा से शुरू हुआ है और यह जयपुर तक पहुंचेगा. मेरे सभी स्वाभिमानियों का निर्णय मेरे सिर आंखों पर रहेगा.

जैसलमेर। भगवान लक्ष्मीनाथ जी मुझे शक्ति, सामर्थ्य एवं बल दे और जनता का पूर्वव्रत पावन स्नेह मिलता रहे : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर महारानी सा ने लक्ष्मीनाथ जी की विधिवत पूजा कर चुनाव मैदान में उतरे।।।


जैसलमेर। भगवान लक्ष्मीनाथ जी मुझे शक्ति, सामर्थ्य एवं बल दे और जनता का पूर्वव्रत पावन स्नेह मिलता रहे : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर की महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने कल सवेरे आसरी मठ के मठाधीश महाराज शिवसुख नाथ जी का आशीर्वाद लेकर दुर्ग स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती में शामिल हुवी। आरती के पश्चात माँ स्वागिया की पूजा अर्चना के बाद दशहरा चोक में दुर्ग वाशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ साथ  पुष्प वर्षा और पुष्प मालाओं से स्वागत किया। महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने दुर्ग वाशियों को संबोधित करते हुवे कहा कि सर्व प्रथम मैं मेरे पूर्वजों के परम आराध्य और सिहासनाधीश भगवान श्री लक्ष्मी नाथ जी एवं अनन्य भक्त और भक्ति भावना रूप अभिभावकों और बेहेन -भाइयों को नमन करती हूं। आप सभी को यह ज्ञात ही है कि जैसलमेर के महारावल; श्री लक्ष्मी नाथ जी की आज्ञा से ही राज्य  चलाते थे और आज भी उन्हीं की कृपा से जैसलमेर राजपरिवार का कार्य श्री लक्ष्मी नाथ जी की पावन कृपा से चल रहा है।

जैसलमेर राज्य के महारावलो को शक्ति बल श्री स्वांगिया जी से और सतोगुणी बल श्री लक्ष्मी नाथ जी से मिलता रहा है। उसी बल के आधार पर राज परिवार भगवती स्वांगिया जी और भगवान लक्ष्मी नारायण जी से तथा आप सभी लक्ष्मीनाथ जी के भक्तों से निवेदन करना चाहूंगी कि वह मुझे शक्ति, सामर्थ्य एवं बल दें और जनता का पूर्वव्रत पावन स्नेह मिलता रहे। ताकि शक्ति और भगवान की कृपा तथा आपके सहयोग से मैं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकू।

9 सदियों पहले महारावल जैसल जी ने जैसलमेर की स्थापना की थी। इन 863 वर्षों में हमें अनेक परेशनियों का सामना किया और एक महान साम्राज्य का निर्माण किया। हमने विशाल चुनौतियाँ देखी हैं।  हमने समय, प्रकृति और विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा उत्पन्न परीक्षणों का सामना किया है। दुश्मन ना केवल फौलादी भाटीयों से डरते थे, बल्कि उनकी गरिमा की प्रशंसा भी करते थे।

प्राचीन काल से ही भाटी योद्धाओं की बहादुरी की पौराणिक कथाएँ प्रचलित है।
यह ताकत शाही परिवार और उसके नागरिकों के बीच संबंधों से ली गई थी | राजा सिर्फ सिंहासन के लिए पैदा नहीं हुए थे। वे सिंहासन के लिए त्याग और बलिदान भी देते थे। वे अपने नागरिकों की आंखों में देख कर यह जान लेते थे की वे कितने ईमानदार और बहादुर थे।
हमारी वफादारी और देशभक्ति निर्विवाद है | कई नौजवान देश के लिए शहीद हो गए।
आज चारों ओर शांति प्रतीत होती है। लेकिन युद्ध खत्म नहीं हुआ है।
अज्ञानता और लालच का पालन आज प्रचलित है हमारे बच्चों को वो सारे अवसर नहीं दिए गए जिसके वे योग्य हैं | हमारे नागरिक कई सुविधाओं से वंचित हैं।
आज एक नई हवा बह रही है। जैसलमेर के सामूहिक मानसिकता मे सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। और हम सब इसका पूर्ण रूप से उपयोग करेंगे।

जैसलमेर की महारानी होते हुए मैं आप सब के कष्टों को, जो आप भोग रहे हैं उनका समाधान करने का प्रयत्न करूंगी और चाहती हूं कि भगवान लक्ष्मी नारायण और आप सब का आशीर्वाद मेरी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए शुफलित हो।

भगवान लक्ष्मी नारायण जी को मेरा नमन और आप सबका अभिनंदन और परिवार की मंगल कामना चाहती हूं। अतः मेरी भावनानुरूप सबका आशीर्वाद मिलेगा।


शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

जोधपुर सेंट्रल जेल जोधपुर के कैदी रहे भूख हड़ताल पर

जोधपुर सेंट्रल जेल जोधपुर के कैदी रहे भूख हड़ताल पर

जोधपुर, 21 सितंबर।जोधपुर के केंद्रीय कारागृह के अधिकांश बंदी आज शाम से भूख हड़ताल पर रहे । यह बंदी जेल में खाने-पीने और आवश्यकता की वस्तुओं में कटौती करने और मुलाकात के दौरान परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में हड़ताल पर गए हैं। गौरतलब है कि जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में विभिन्न मामलों के करीब 16 सौ बंदी जेल में बंद है ।आज शाम से शुरू हुई भूख हड़ताल में सिर्फ लाचार बैरिक, पागल बैरिक और अस्पताल को हड़ताल से अलग रखा गया है ।बाकी सभी बंदियों ने शाम को भूख हड़ताल की। बंदियों का कहना है कि जेल में पिछले काफी समय से कैंटीन में मिल रही बीड़ी की बिक्री अचानक बंद कर दी गई जिससे बंदियों को बहुत ही असुविधा और परेशानी हुई। इसी तरह लंगर में कई अवस्थाएं हैं और लंगर की ओर से चाय के भाव अचानक ₹500 से ₹2000 प्रति किलो कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जेल परिसर में सरकारी स्तर पर ठेके के अलावा  खान पान का बंदियों को अघोषित रूप से ठेका दिया जाता है और यह बंदी खाद्य सामग्री काफी ऊंची दामो पर अन्य कैदियों को बेचते हैं। पिछले काफी समय से जेल में चाय के भाव ₹500 प्रति किलो थे जो अब अचानक ₹2000 प्रति किलो कर दिए गये। इसी तरह मुलाकात पर आने वाले परिजनों के साथ जेल के मुख्य द्वार से लेकर मुलाक़ात स्थल तक कई चरणों में जेल कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं , उनके साथ धक्का-मुक्की करते हैं , चेकिंग के नाम पर सामान निकाल लेते हैं और मुलाकात भी निर्धारित समय से कम समय की करवाते हैं और पैसे की मांग करते हैं।।              *

बाड़मेर। गणपति बप्पा को लगाया छप्पन भोग , 108 दीपो की महाआरती आज

बाड़मेर। गणपति बप्पा को लगाया छप्पन भोग , 108 दीपो की महाआरती आज


बाड़मेर। सिद्धिविनायक युवा ग्रुप ने हमीरपुरा चौक के पंडाल में बिराजे गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाया गया । विधि विधान से गणेश जी की आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। अंत में छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। शंकर माली ने बताया की आज विघ्नहर्ता गणेश जी के समक्ष शनिवार को शाम 108 दीपो से महाआरती की जायेगी। छप्पन भोग कार्यक्रम के दौरान पवन सिंघवी , पुरषोत्तम बोहरा , ललित संखलेचा , अमर सिंह चौधरी, छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , लोकेश महाराज , हनुमानसिंह खीची , डॉ पंचाल , महेंद्र मालाणी , गौरव बोहरा , हर्ष सिंघवी , चिराग बोहरा , दुर्गेश साँखला सहित कई लोगो मौजूद रहे ।

बाड़मेर 5 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता*

*अवैध देषी कट्टा मय 1 कारतूस बरामद करने में सफलता, आरोपी गिरफ्तार*

                   बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध हथियारों, मादक पदार्थो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 20, 21.09.2018 की रात्रि में श्री हरचन्दराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता श्री पदमाराम हैड कानि., रमेषकुमार कानि., मांगुसिंह कानि., प्रेमाराम कानि. व चैनाराम कानि. की टीम द्वारा सरहद मालपुरा में मालपुरा फांटा पर नाकाबन्दी के दौरान एक बोलेरो गाडी नम्बर त्श्र 04 न्। 0935 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो वाहन चालक खीमाराम पुत्र फजुराम जाति मेगवाल उम्र 22 साल के पास बिना लाईसेन्स का एक अवैध देषी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस पाया गया जिसे जब्त         किया जाकर मुलजिम खीमाराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना रागेष्वरी पर ।तउे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


बाड़मेर 5 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता*


           
          दिनांक 20.09.2018 को मुखबिर की सुचना पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि. 854, श्री आईदानराम कानि. 634, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 द्वारा लुखु स्थित श्री प्रभुराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी लुखु की रहवासी ढाणी की तलाषी लेकर, ढाणी में छुपाकर रखा हुआ 05 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद किया गया। आरोपी प्रभुराम को पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाष पतारसी जारी है। मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर छकचे ।बज तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।

*जैसलमेर सभी कयासों पे लगा विराम,महारानी सा शनिवार को विधिवत चुनावी प्रचार करेंगे शुरू*

*जैसलमेर सभी कयासों पे लगा विराम,महारानी सा शनिवार को विधिवत चुनावी प्रचार करेंगे शुरू*

*जैसलमेर जेसलमेर की राजनीति में शनिवार अहम दिन रहेगा। शनिवार को महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी सभी कयासों ,अफवाहों पे विराम लगाते हुए खुद विधिवत रूप से चुनावी समर के प्रचार का शुभारंभ करेगी।।जिले की राजनीति के दिग्गजों को भरम था कि महारानी चुनाव नही लड़ेंगे।।महारानी सा के चुनाव लड़ने और प्रचार में उतरने के बाद जिले के कई राजनीतिग्यो की जमीन खिसक जाएगी।।विधायक पद के कोई  दर्जन भर नेता टिकट की आस लगाए थे।।महारानी के प्रचार में उतरने की घोषणा के बाद जेसलमेर की राजनीति में भूचाल आना तय है।।महारानी किस राजनीतिक दल से चुनाव लड़ेगी यह तय नही है मगर चुनाव लड़ेगी यह तय हैं।

शनिवार सवेरे महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी 10 बजे दुर्ग स्थित कुलदेवी माँ स्वागिया के मंदिर में आशीर्वाद लेकर 10:30 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती और आशीर्वाद लेकर वहाँ पर 11 बजे  जनसम्पर्क का आयोजन करेंगी।

बाड़मेर,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई दिलीप पालीवाल बाड़मेर भाजपा के जिला अध्यक्ष बने

 बाड़मेर,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई 
 दिलीप पालीवाल बाड़मेर भाजपा के जिला अध्यक्ष बने


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी ने आज बाड़मेर के जिला अध्यक्ष को बदल दिया ,दिलीप पालीवाल को एक बार फिर अध्यक्ष , पालीवाल वर्त्तमान में पार्षद हे ,पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं,वर्तमान अध्यक्ष जलम सिंह रावलोत को हटाने की अटकले साल भर से लग रही थी ,प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज आदेश जारी किया,पालीवाल ओमप्रकाश माथुर के  नजदीक मने जाते हे ,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई तय क्र दी 

बाड़मेर मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ राष्ट्र का नाम रोशन किया. कुण्डल’ ’अमर जवान सर्कल पर दी शहीद को श्रद्धांजलि’

बाड़मेर मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ राष्ट्र का नाम रोशन किया. कुण्डल’

’अमर जवान सर्कल पर दी शहीद को श्रद्धांजलि’

’मेजर दलपत शक्ति संगठन ने निकाली शहर के मुख्य रास्तो से वाहन रैली’

न्यूज़। दिनांक21.09.2018
        बारमेर जिला मुख्यालय पर स्थित रावणा राजपूत छात्रावास से मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में अमर शहीद मेजर दलपतसिंह के 100 वे बलिदान दिवस को लेकर भव्य वाहन रैली निकाली गई। रैली से पूर्व रावणा राजपूत समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डलए बारमेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोलए प्रदेश प्रतिनिधि रणजीतसिंह पंवार जिला संरक्षक गोरधनसिह राठौड नगर अध्यक्ष अमोलखसिह दईया युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह सहित पदाधिकारीयो ने अमर जवान शहीद सर्किल पर  शहीद मेजर दलपतसिंह को पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वाहन रैली में सेखड़ो युवाओ ने डीजे पर थिरकते हुए मेजर दलपतसिंह के जयकारे लगाए। वाहन रैली छात्रावास से चोहटन चौराहे होते हुए स्वामी विवेकानंद चौराहे से रावणा राजपूत समाज न्याति नोहरे पहुँची। जहाँ से रैली सभा मे तब्दील हुई। 

रैली का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत. जगह जगह शहर वासियों ने मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया।

रावणा राजपूत न्याति नोहरे में सभा को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि 23 सितम्बर को जयपुर में समाज द्वारा मेजर दलपतसिंह का शताब्दी समारोह व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ साथ राष्ट्र का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है। ऐसे शहिद की शहादत को हमे भूलना नही चाहिए। मेजर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जयपुर रैली में भाग लेवे। बारमेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि 23 सितम्बर को राजनेतिक पार्टियों को समाज की ताकत दिखाने की आवश्यकता है। जब तक हम अपनी ताकत नही दिखाएंगे तब तक हमे हमारा हक जो हमे मिलना चाहिए था वो नही मिलेगा। प्रदेश प्रतिनिधि पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन रणजीतसिंह पंवार ने कहा कि आने वाला समय रावणा राजपूत समाज का है। हमे सिर्फ सँगठित रहने की आवश्यकता है। जिला सरंक्षक गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि अब चुनावी समय चल रहा है समाज को खड़का करने की आवश्यकता है। 70 सालो से समाज राजनेतिक अधिकारों से वंचित रहा है इसके लिए हमे अब जागरूक रहकर खड़का करना चाहिए युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार ने कहा कि युवाओ द्वारा जो अनुशासन रैली में रखा गया वो काबिले तारीफ है अनुशासित समाज की हमेशा आगे बढ़ता है। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि 23 सितम्बर को जयपुर में बाडमेर जिले का मान बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक युवाओ की भागीदारी तय की जाए। रैली सयोंजक राणसिंह ने सभी का आभार जताया। व सभा का संचालन हरिसिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ीए नगर अध्यक्ष अनमोलखसिंह दहियाए बारमेर ग्रामीण महामंत्री बलवन्तसिंह बिशालाए प्रदेश सलाहकार तगसिंह सिणेरए पार्षद रविन्द्रसिंह भाटीए पदम सिंह सोढा सोहनसिंह दांताए नाथूसिंह खारची रघुवीर सिंह चौखला मनोहर सिंह मेड़तिया गोविंद सिंह सोढा आशू सिंह परिहार दिलीप सिंह गोगादेव   हाथी सिंह कपूरडी भोमसिंह कुंपावत गजेंद्र सिंह राठौड़ सरवन सिंह दांता दुर्जन सिंह भाटी धर्मेंद्र सिंह परिहार उमेद सिंह शिव लूण सिंह चौखला छोटू सिंह पवार रघुवीर सिंह रामसर जालम सिंह रावतरा आदि सेकंड समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर गाँधी कॉलोनी स्थित एसबीआई आरसेटी शाखा में सिलाई प्रशिक्षण के समापन समारोह में  महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।
   एसबीआई आरसेटी में उपस्थित प्रशिक्षित महिलाओं को महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना अतिआवश्यक है ताकि वह अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। किसी भी कार्य को आप मेहनत और लगन से करोगी तो निश्चित ही सफलता आपके कदमो में होगी। हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है।
महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी  ने एसबीआई आरसेटी के कार्य की प्रशंसा करते हुवे सभी को शुभकामनाएं दी।

*बाड़मेर कांग्रेस विधायक को वोट चाहिए मगर स्पोर्ट नही करेंगे* *मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने को लेकर बयान देने से आखिर क्यों इनकार किया*

*बाड़मेर कांग्रेस विधायक को वोट चाहिए मगर स्पोर्ट नही करेंगे*

*मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने को लेकर बयान देने से आखिर क्यों इनकार किया*

बाड़मेर स्वाभिमान रैली से बाड़मेर जैसलमेर ही नही पूरे राजस्थान के लोग जुड़े मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में प्रवेश के कयास मात्र से कुछ नेताओ को अपना धरातल खिसकता नजर आया तो मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के विरोध में बयान दे दिए। कांग्रेस के दिग्गज नेता को इस बयान से ऐतराज था।।यह दिग्गज खुद मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है उनके प्रवेश का स्वागत का बयान भी जारी किया।।इन नेता ने स्थानीय विधायक को मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश की संभावनाओं का स्वागत करने का बोला ।मगर विधायक ने कन्नी काट ली। *साब म्हणे क्यों मरवाओगे।*
क्षेत्रीय विधायक हमेशा राजपूत और राणा राजपूतो के मतों से निर्णायक जीत का स्वाद चखते रहे।ये दोनों कौम विधायक के हर सुख दुख में खड़ी रही।मगर जब कौम को सहयोग का मौका आया तो किनारा कर गए।यहां तक कि उनके समर्थक भी  स्वाभिमान रैली से दूरी बनाये हुए है।।राजपूत और राणा राजपूत समाज मे विधायक के इस रवैये की चर्चा चल पड़ी है।।सूत्रों की माने तो कांग्रेस के जिस दिग्गज ने विधायक को बयां देने का बोला उनकी बात भी नही रखने और वो भी खफा बताये जा रहे है।।