बाड़मेर। ये जो कुशासन है इसे उखाड़ फेंको - चित्रासिंह जसोल
रिपोर्ट:- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्वाभिमान रैली में आने के लिए लोगों को न्यौता दिया। वही जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली ये स्वाभिमान रैली ना केवल एक जसोल परिवार की लड़ाई नहीं है. यह किसी जाति या पार्टी की लड़ाई नहीं है, बल्कि 36 कौम के स्वाभिमान की लड़ाई है। ये स्वाभिमान सन 2014 की लड़ाई का है जो हम सब ने मिलकर लड़ी थी ये स्वाभिमान सभी बाड़मेर जैसलमेर की जनता का स्वाभिमान है। जो हमारा अपमान हुआ था उसके लिए हम सब ने यह निर्णय किया था कि हमें यह लड़ाई लड़नी है ।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है ये लोकतांत्रिक लड़ाई हम स्वाभिमान से लड़ें। ये सरकार का जो कुशासन है उसे ना केवल बाड़मेर जैसलमेर की जनता बल्कि की पूरे राजस्थान की जनता परेशान है। पिछले 5 वर्षों से हम परेशान रहे ।
उन्होंने कहा किसी का काम नही हुआ हर जाती हर वर्ग के लोग परेशान रहे चाहे सरकारी कर्मचारी हो चाहे किसान या चाहे व्यापारी ओर युवाओं की तो कोई दिशा ही नही युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। हम स्वाभिमान के लिये लड़ रहे है ये हमारा हक है क्योंकि ये लोकतंत्र है। ये नेता हमसे वोट ले जाते हैं और ऊपर कुर्सी पर बैठ जाते हैं और फिर जनता के बारे में कोई नहीं सोचता आखिर वह क्यों नहीं सोचते जनता के बारे में 5 साल बाद जब वोट आते हैं तब से जनता के बारे में ही क्यों सोचते हो हमें जवाब देना है ।
उन्होंने कहा कि यह जो कुशासन है उसे उखाड़ फेंकना है इस कुशासन को खत्म करने के लिए हम सब को एकजुटता दिखानी होगी हम एकता से ही वार कर सकते है । 2014 में जो युद्ध शुरू हुआ था, उसे अब खत्म करने की समय आ गया है। 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली में एकजुट होकर हमे अपनी ताकत ऊपर बेठे नेताओ को दिखानी होगी ।
उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर पूरे मारवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि ये स्वाभिमान की रैली नहीं, बल्कि ये यह तो एक क्रांति की रैली है।
इस बैठक को नगर परिषद के पूर्वअध्यक्ष बलराम जी प्रजापत , मौलवी अब्दुल करीम , नरसिंगदान चारण , आजाद सिंह राठौड़ , राम सिंह राजपुरोहित ,श्री रणवीर सिंह चौधरी सेतराऊ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने किया । बैठक में हजारों लोगों का जनसमुह उमड़ा ।
वही इस अवसर पर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वभिमान सभा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया ।
रिपोर्ट:- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्वाभिमान रैली में आने के लिए लोगों को न्यौता दिया। वही जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली ये स्वाभिमान रैली ना केवल एक जसोल परिवार की लड़ाई नहीं है. यह किसी जाति या पार्टी की लड़ाई नहीं है, बल्कि 36 कौम के स्वाभिमान की लड़ाई है। ये स्वाभिमान सन 2014 की लड़ाई का है जो हम सब ने मिलकर लड़ी थी ये स्वाभिमान सभी बाड़मेर जैसलमेर की जनता का स्वाभिमान है। जो हमारा अपमान हुआ था उसके लिए हम सब ने यह निर्णय किया था कि हमें यह लड़ाई लड़नी है ।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है ये लोकतांत्रिक लड़ाई हम स्वाभिमान से लड़ें। ये सरकार का जो कुशासन है उसे ना केवल बाड़मेर जैसलमेर की जनता बल्कि की पूरे राजस्थान की जनता परेशान है। पिछले 5 वर्षों से हम परेशान रहे ।
उन्होंने कहा किसी का काम नही हुआ हर जाती हर वर्ग के लोग परेशान रहे चाहे सरकारी कर्मचारी हो चाहे किसान या चाहे व्यापारी ओर युवाओं की तो कोई दिशा ही नही युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। हम स्वाभिमान के लिये लड़ रहे है ये हमारा हक है क्योंकि ये लोकतंत्र है। ये नेता हमसे वोट ले जाते हैं और ऊपर कुर्सी पर बैठ जाते हैं और फिर जनता के बारे में कोई नहीं सोचता आखिर वह क्यों नहीं सोचते जनता के बारे में 5 साल बाद जब वोट आते हैं तब से जनता के बारे में ही क्यों सोचते हो हमें जवाब देना है ।
उन्होंने कहा कि यह जो कुशासन है उसे उखाड़ फेंकना है इस कुशासन को खत्म करने के लिए हम सब को एकजुटता दिखानी होगी हम एकता से ही वार कर सकते है । 2014 में जो युद्ध शुरू हुआ था, उसे अब खत्म करने की समय आ गया है। 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली में एकजुट होकर हमे अपनी ताकत ऊपर बेठे नेताओ को दिखानी होगी ।
उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर पूरे मारवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि ये स्वाभिमान की रैली नहीं, बल्कि ये यह तो एक क्रांति की रैली है।
इस बैठक को नगर परिषद के पूर्वअध्यक्ष बलराम जी प्रजापत , मौलवी अब्दुल करीम , नरसिंगदान चारण , आजाद सिंह राठौड़ , राम सिंह राजपुरोहित ,श्री रणवीर सिंह चौधरी सेतराऊ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने किया । बैठक में हजारों लोगों का जनसमुह उमड़ा ।
वही इस अवसर पर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वभिमान सभा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया ।