सोमवार, 17 सितंबर 2018

*बाड़मेर फरार हिस्ट्रीषीट अपराधी* *जबरदान को गिरफ्तार करने में सफलता*


*बाड़मेर फरार हिस्ट्रीषीट अपराधी*

*जबरदान को गिरफ्तार करने में सफलता*

   
पुलिस थाना बाखासर का हिस्ट्रीषीट जबरदान पुत्र केसुदान जाति चारण उम्र 33 साल निवासी साता पुलिस थाना बाखासर जो मुकदमा नम्बर 33 दिनांक 25.06.2018 धारा 458, 327, 323 भादसं में बाद वाका पिछले करीब ढाई माह से फरार चल रहा था जिसका वारन्ट गिरफ्तारी जारी करवाया जाकर तलाश की जा रही थी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा तलाश के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को एचएस जबरदान को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया, जहां से न्यायालय आदेषानुसार अपराधी को जेसी करवाया गया है।

*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलता*

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 16.09.2018 को वक्त 10.45 पी एम पर श्रीमती सुमन कुमारी उ नि मय जाब्ता द्वारा सरकार बनाम रावताराम कोर्ट केष नम्बर 753/09 मे लम्बे समय से फरार स्थाई वांरटी रावताराम पुत्र ताजाराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर। आवैध खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही*

बाड़मेर। आवैध खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही*


मनीश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन मे थानाधिकारी श्री नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता श्री सांगसिंह सउनि, कानि प्रेम कुमार 1392, कानि दुर्गाराम 1504, दुलाराम 1126 एंव डाईवर कानि पवन कुमार तथा श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय जाब्ता कानि. श्री विष्वेन्द्रसिंह 879 एवं हुकमसिंह 1090 की दो अलग अलग टीम गठित कर मुखबीर ईतला एंव नाकाबन्दी के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय टीम द्वारा मुलजिम रूपाराम को बजरी का अवैध खनन कर डम्पर नम्बर आरजै 39-जीए-7041 में परिवहन करते एवं मुलजिम रेवंताराम उर्फ मुनिया को लूणी नदी में से बिना नम्बरी जै.सी.बी. से बजरी का अवैध रूप से खनन करते हुए को गिरफ्तार किया गया।
          इसी कडी में नाकाबन्दी के दौरान रिफाईनरी फांटा सरहद पचपदरा में श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर आरजे 19-जीई-2293 में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए को रूकवाकर मुलजिम सलीम खां को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर भादंस व एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
                ग्राम खेड में हो रहे मुरड के अवैध खनन की ईत्त्ला पर थानाधिकारी नेमाराम उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा सरहद ग्राम खेड मे मूरड के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 04 डम्पर व 02 जै.सी.बी. को दस्तयाब कर थाना परिसर में खडे करवाये गये तथा कार्यवाही हेतु खनीज विभाग को सूचित किया गया।


*बाड़मेर 3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

*बाड़मेर 3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 16.09.2018 को श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस जाब्ता श्री कानि दुर्गाराम 1001, डामरिंसह कानि 1406, अशोककुमार कानि 1496, जरिये सरकारी गाड़ी चालक हरिओम कानि ड्रा नं 1173 के धर्मासर से बाड़मेर जाने वाली रोड़ पर गस्त, लोकल एवं स्पेषल एक्ट कार्यवाही के दौरान भोमासर फांटा पर पुलिस गाडी को देखकर भागने का प्रयास करते बांकाराम पुत्र रूखमणाराम जाति जाट उम्र 40 साल पेषा मजदुरी निवासी भोमासर तारातरा थाना चौहटन को दस्तयाब कर हाथ में पकडी कपडे की थैली को चैक किया तो उसमें 3 किलो डोडा पोस्त पाया गया जिसे जब्त किये जाकर मुलजिम बांकाराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गिराब द्वारा किया जा रहा है।


*

बाड़मेर 17 कार्यक्रम अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस


बाड़मेर  17 कार्यक्रम अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस 


बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य मंे शून्य अनियमितताएं पाए जाने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 17 पंचायत समितियांे के कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार मनरेगा की वर्ष 2017-18 की द्वितीय छह माही मंे संपन्न कराए गए कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। स्पष्ट एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे के बावजूद सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिले की समस्त पंचायत समितियांे मंे अनियमितताआंे की शून्य सूचना प्राप्त हुई। इससे प्रतीत होता है कि सामाजिक अंकेक्षण को गंभीरता से नहीं करते हुए केवल औपचारिकता मात्र की गई है। जो सामाजिक अंकेक्षण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है। इसको ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने भी गंभीरता से लिया है। इस संबंध मंे जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिनांे मंे स्पष्टीकरण भिजवाने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सर्वाधिक व्यय वाली पंचायतांे मंे जांच के पुनः परीक्षण के लिए दल गठित
बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही सामाजिक अंकेक्षण मंे शून्य अनियमितताआंे को गंभीरता से लेने के बाद शून्य अनियमितताआंे की अक्रमत आधार पर पुनः परीक्षण करने के लिए सर्वाधिक व्यय वाली ग्राम पंचायतांे मंे जांच के लिए दल गठित किए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच एवं परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन को बालोतरा पंचायत समिति की आकड़ली बक्शीराम एवं किटनोद, जिला परिषद के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं कनिष्ठ लेखाकार खेताराम को बायतू पंचायत समिति की नया सोमेसरा, सिगोडि़या,कल्याणपुर की कांकरला, भांडियावास, पाटोदी की केसरपुरा एवं नवातला ग्राम पंचायत की जांच के पुनः परीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह जिला परिषद के सहायक अभियंता जुल्फिकार एवं कनिष्ठ लेखाकार गजेन्द्रसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति की कुड़ला एवं मारूड़ी, सेड़वा की भंवरिया एवं सारला, धनाउ की ईशरोल एवं पोकरासर, जिला परिषद जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा एवं सहायक लेखाधिकारी प्रथम गोवर्धनराम को रामसर पंचायत समिति की पांधी का पार, सज्जन का पार, शिव की पोषाल एवं भीयाड़, गडरारोड़ की तामलोर एवं रोहिड़ी, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई एवं सहायक लेखाधिकारी गिरधारीलाल खत्री को सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुसीप एवं गोलिया, सिणधरी की निंबलकोट एवं पायला कल्ला, गुड़ामालानी की राणासर खुर्द एवं सिंधासवा हरनियान,चौहटन की आकोड़ा एवं कापराउ ग्राम पंचायत आवंटित कर द्वितीय छह माही मंे संचालित कार्याें के लिए अपनाई गई सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया एवं सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा निदेशालय सामाजिक अंकेक्षण की ओर से जारी विस्तृत दिशा-निर्देश के अनुरूप पुनः परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 17 सितंबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने पर उसके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्य सहायता कोष से दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर बागडि़यो की ढाणी निवासी पिंकीदेवी पत्नी ओमाराम, कालमा भीलो की ढाणी निवासी अनिल कुमार पुत्र विरजीलाल, गेहूं निवासी रामनाथ पुत्र शंभूनाथ की सड़क हादसे एवं सांजटा निवासी धनाराम पुत्र खेमाराम की रेत मंे दबने से मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 को
बाड़मेर, 17 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मनरेगा की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिला आयोजना समिति की बैठक 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान आपणी योजना-आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना, प्लान वर्ष 2018-19 का अनुमोदन किया जाएगा।

खरी_खरी* *जेसलमेर की शिक्षा और शिक्षक राजनीति के शिकार,शिक्षा का भट्टा बिठा रहे स्वार्थी जनप्रतिनिधि,कलेक्टर हस्तक्षेप करे*

*खरी_खरी*
*जेसलमेर की शिक्षा और शिक्षक राजनीति के शिकार,शिक्षा का भट्टा बिठा रहे स्वार्थी जनप्रतिनिधि,कलेक्टर हस्तक्षेप करे*

*जेसलमेर जेसलमेर में शिक्षा के गिरते स्तर से हर कोई चिंतित है।मगर जन प्रतिनिधि स्वार्थ परख राजनीति से बाज़ नही आ रहे।।चाहे छात्रों का भविष्य क्यों न खराब हो।।क्षेत्रीय विधायक शायद खुद शिक्षा का महत्व नही समझते।।जेसलमेर जैसे जिले से पूर्व में भी बड़ी तादाद में शिक्षक स्थानांतरण करवा के अपने गृह जिलो में चले गए।विधायक कुछ न बोले।।फिर टारगेट करके शिक्षा से जुड़े लोगों को ट्रांसफर करवाना शर्म की बात है।एक तो कोई इस जिले में आना नही चाहते।जो स्थानीय शिक्षक लगे है उन्हें चैन से अपना कर्तव्य पालन करने नही देते।तुच्छ राजनीति के लिए अन्य क्षेत्र खाली पड़े है।शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को छोड़ दे।।जिला मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय से भौतिक और गणित के विषय अध्यापकों को मुख्यमंत्री के जिले में स्थानांतरण करना क्या साबित करता है।कियस झालावाड़ में ही शिक्षा की जरूरत है इस पिछड़े जिले के बच्चों को आगे बढ़ने का अधिकार नही है शायद। विधायक को इसमे हस्तक्षेप करने के साथ शिक्षकों के स्थानांतरण तुरन्त बहाल करना होगा।।साथ ही जिला कलेक्टर ओमकसेरा से आग्रह है बच्चो के भविष्य को देखते हुए आप भी प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप करे।।वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में हम फिसड्डी है।।अध्यापक लाने की बजाय जिले से बाहर जा रहे है हम कपूतो की तरह देख रहे है।।जेसलमेर की जनता को भी इस मुद्दे पर आगे आना होगा आखिर आपके हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है। कब तक जन प्रतिनिधियों के अत्याचार सहते रहेंगे।।इनकी मन  मर्जी कब तक चलेगी।बात खरी कह रहा हूँ बुरी भी लगेगी ।मगर सवाल छात्रों के भविष्य का है।।आज छात्राएं सड़को पे बैठी है ।।इनकी सुनो।।नही तो जनता सुनाएगी।*


रविवार, 16 सितंबर 2018

जेसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी छतीस कौम पैदल यात्री संघ से मिलने पहुंचे*

*जेसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी छतीस कौम पैदल यात्री संघ से मिलने पहुंचे*

*दो रोज पूर्व जेसलमेर के हजूरी सेवा सदन से रवाना हुए छतीस कौम पैदल संघ यात्रियों के दूसरे पड़ाव के दौरान क्षेत्रीय विधायक छोटू सिंह भाटी,हिम्मताराम चौधरी,महेंद्र सिंह तंवर के साथ पहुंचे।उन्होंने पैदल संघ यात्रियों के सुख दुख पूछे।।संघ यात्रियों ने विधायक का सम्मान किया।विधायक ने बाबा रामदेव के दर्शन किये।इस दौरान मोती सिंह तंवर,शिव नारायण सिंह भाटी,अर्जुन सिंह राठौड़,सुनील भाटी,मदन भाटी ,जितेंद्र सिसोदिया,हुकुम सिंह भाटी सहित सेकड़ो पैदल यात्री उपस्थित थे।

बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


हर बरस बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले पशु मेले में बिकने गए पशुओं के भी हर रोज अलग अलग भाव चर्चा का विषय बनते है। तिलवाड़ा पशु मेले में गया एक घोड़ा देश भर चर्चा का विषय बना था। वही घोड़ा रविवार की रोज रेडाणा में आयोजित घुड़दौड में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। दिन भर इस घोङे को देखने के भारी भीड़ उमड़ती नजर आई। सैकड़ो लोगो ने ना केवल इस घोड़े की तारीफ की बल्कि इसके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालो को बकायदा कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा।लोगो के आकर्षण का केंद्र बिंदू बना यह वही घोड़ा है जिसकी कीमत 3 करोड़ है।इसी घोड़े को खरीदने की इच्छा फिल्म अभिनेता सलमान खान ने ज़ाहिर की थी। सलमान खान ने इस घोड़े की बोली दो करोड़ बोली थी। सलमान खान द्वारा 2 करोड़ रुपये बोली बोलने के बाद भी इसके मालिक ने अपने इस घोड़े को नही बेचा था।तब से विश्व भर में यह घोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ हैं वही बाड़मेर के विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले में यह घोड़ा आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इस घोड़े मे खासियत यह है कि इसकी एक आख सफेद तो दूसरी आंख काली है। इस घोड़े की पीठ पर  दिल का निशान कुदरती बना हुआ है। रविवार की रोज रेडाणा में घुड़दौड में जो भी गया वह इस घोड़े को देखने से खुद को रोक नही पाया।

बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन


बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन



बाड़मेर के रेडाणा रण में रविवार की रोज भव्य घुड़दौड का  आयोजन किया गया। आयोजन में बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत आसपास के हजारो लोगो ने भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड में भाग लेने दर्जनों घुड़सवार पहुँचे।यहाँ लोगो के लिए 2 करोड़ की कीमत में भी मालिक द्वारा जिस घोड़े को नही बेचा गया वह आकर्षण का केंद्र रहा। घुड़दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को पुरुषकर्त किया गया।
बाड़मेर में खारे पानी के ठहराव और दूर तलक फैले रण की वजह से लोगो की आकर्षण का केंद्र बन चुके रेडाणा के रण में रविवार को जबरदस्त चहल पहल नजर आई। हजारो की तादात में लोग आसपास के दर्जनों गाँवो से अपने वाहनों से पँहुचे। यहाँ तकरीबन 100 के करीब घुड़सवार मालानी और सिंधी नस्ल के घोड़े लेकर घोड़ा मालिक पहुँचे। इनके शुरुआती ट्रायल के बाद रेस के लिए अंतिम 16 का चयन किया गया जिनकी डेढ़ किलोमीटर की रेस को रखा गया। रेडाणा के निवासी और घुड़सवारी में अपना नाम रखने वाले जसवंतसिंह सिंह रेडाणा द्वारा आयोजित इस रेस में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था।

अपनी ताकत दिखाओं, ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिलेगी: चित्रासिंह

अपनी ताकत दिखाओं, ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिलेगी: चित्रासिंह
बाड़मेर। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जसवंतसिंह की पुत्रवधु चित्रासिंह ने रविवार को जिले के विभिन्‍न इलाकों का दौरा कर स्‍वाभिमान रैली में आने के लिए लोगों को न्‍यौता दिया। चित्रासिंह ने कहा कि यह अपनी ताकत दिखाने का समय है। जब हम अपनी ताकत दिखाएगें, तो ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिल जाएगी। उन्‍होनें कहा कि ताकत दिखाने के लिए जरूरी है कि सारे स्‍वाभिमानी लोग अधिक से अधिक संख्‍या में 22 तारीख को पचपदरा पहुंचे।

सुराज संकल्‍प यात्रा का जिक्र करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि पिछली बार सुराज यात्रा निकाली गयी थी, लेकिन लोग आज तक सुराज का इंतजार कर रहे है। उन्‍होनें कहा कि नेता वादे करते है, लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते है। गरीब की कोई नहीं सूनता। उन्‍होनें कहा कि अपना आदमी, अपने बीच रहने वाला आदमी ही आपका दु:ख दर्ज समझेगा।

बैठकों को संबोधित करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि यह रैली मानवेन्‍द्रसिंह या एक परिवार की लड़ाई नहीं है। यह किसी जाति, पार्टी की लड़ाई नहीं है।

उन्‍होनें कहा कि यह 36 कौम के स्‍वाभिमान की लड़ाई है और उन्‍हें इस बात की खुशी है कि मरू भूमि में स्‍वाभिमान आज भी जिंदा है। उन्‍होनें कहा कि स्‍वाभिमान किसी का भी हो सकता है, चाहे वो कांग्रेस में हो या भाजपा में या किसी और पार्टी में। जाट हो या राजपूत या कोई और। बच्‍चा हो या बूढ़ा, स्‍वाभिमान सभी का होता है।

चित्रासिंह ने कहाकि लोग भ्रम फैला रहें है कि यह एक जाति या एक परिवार की लड़ाई है। उन्‍होनें कहा कि हनुमानगढ़ से जाट समुदाय के लोग बसें भरकर आ रहे है। दुसरे इलाकों से भी अलग-अलग जाति, धर्म के लोग आ रहे है। जिनका स्‍वाभिमान जिंदा है, वह सभी इस रैली में आ रहे है।

बैठकों को संबोधित करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि इस रैली को पूरें मारवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में भारी उत्‍साह है। लोग कह रहें है, यह स्‍वाभिमान की रैली नहीं, यह क्रांति की रैली है। चित्रासिंह ने कहा कि राजस्‍थान से ही नहीं गुजरात के कई इलाकों से हजारों की तादाद में लोग इस रैली में आ रहे है।

चित्रासिंह ने कहा कि उनके परिवार ने कभी जात पात की राजनीति नहीं की। उनका परिवार सभी को साथ लेकर चलने वाला परिवार है। चित्रासिंह ने कहाकि बीते लोकसभा चुनावों में 4 लाख लोगों ने जसवंतसिंह को वोट दिया, वो किसी एक जात एक धर्म के लोग नहीं थे, वे सभी स्‍वाभिमानी थे।

बाड़मेर जैसलमेर को जसवंत परिवार का परिवार बताते हुए बाड़मेर जैसलमेर चित्रासिंह ने कहा कि 22 सिंतबर को जनता जो भी निणर्य करेगी, वो उन्‍हें मंजूर है। उन्‍होनें कहा कि बाड़मेर जैसलमेर की जनता ही फैसला लेगी कि उन्‍हें राजनीति करनी है या नही करनी है। 

पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए उन्‍होनें कहा कि चुनाव हारे तो क्‍या हुआ, लोगों का मन जीत लिया, और यही सबसे बड़ी जीत है। चित्रासिंह ने कहा कि बीते लोकसभा चुनावो के बाद 9 अगस्‍त से जसवंतसिंह धन्‍यवाद यात्रा निकालने वाले थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
उन्‍होनें कहा कि तब से जसवंतसिंह अस्‍वस्‍थ्‍ है और उनकी सेवा के कारण परिवार के दुसरे लोग भी उनके साथ रहे और आपके बीच नहीं आ सके। चित्रासिंह ने कहा कि पिछले चार साल में, उन लोगों को, जिन्‍होनें उनका साथ दिया था, को प्रताडि़त किया गया। यह उनका निणर्य है, जिसके बाद स्‍वाभिमान रैली का निणर्य लिया गया।

लोगों के कहने पर ही हमें आना पड़ा। बाड़मेर-जैसलमेर जसवंत परिवार का परिवार है और पूरे परिवार को साथ लेकर चलना उनकी जिम्‍मेदारी है। उन्‍होनें कहा कि 22 सितंबर को 36 कौम के लोगों को साथ लेकर अधिक से अधिक संख्‍या में आपको पचपदरा आना है।

बाड़मेर हैफा हीरो दिवस की तैयारियां जोरों पर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया पोस्टर का विमोचन


बाड़मेर हैफा हीरो दिवस की तैयारियां जोरों पर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया पोस्टर का विमोचन

बाड़मेर 

स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में नगर सभा की बैठक नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मौजूद जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष इंद्र सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौर नगर उपाध्यक्ष गोरधन सिंह जहरीला ,युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार के सानिध्य में 23 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया

मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने बताया कि बैठक में सभी ने 23 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर जाने की अपील की एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही इस मौके पर बाबू सिंह धाऩ्धु शंकर सिंह परमार धन सिंह खींची छोटू सिंह पवार हिंदू सिंह गोयल मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला महामंत्री खीमराज सिंह सोढा उपाध्यक्ष सोहन सिंह दाता गणपत सिंह कानोट मंत्री धर्मेंद्र सिंह परिहार रूगसिह चौखला  प्रवक्ता जयपाल सिंह भाटी वाहन रैली  संयोजक राण  सिंह सोलंकी हरि सिंह परिहार जय सिंह  चुली आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

*चित्रा सिंह जसोल गुड़ामालानी में बोली "अन्यायी सरकार को सत्ता में रहने का हक नही*

*चित्रा सिंह जसोल गुड़ामालानी में बोली "अन्यायी सरकार को सत्ता में रहने का हक नही*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुटी जसवंत सिंह परिवार की क्षत्राणी मीटिंग दर मीटिंग वसुंधरा राजे के खिलाफ आक्रामक होते  जा रहे।।कल सिवाना में तो आज गुड़ामालानी में चित्रा सिंह जमकर वसुंधरा राजे पे बरसी।।उन्होंने कहा कि राजनीति में आप किसी के अधिकार बल पूर्वक छीनो ये जनता अब होने नही देगी।पांच साल तक इस सरकार ने विभिन समेज वर्गों पे अत्याचार किये,झूठे मुकदमो में युवाओ को फंसाया,आनंदपाल और चुतर सिंह प्रकरणों में सरकार ने न्याय नही किया।जसवंत सिंह के साथ द्वेष  भावना से अन्याय किया।।उस वक़्त जहर का घूंट पिया। हम नीलकंठ भी नही है आप बार बार जहर पिलाओ हम पीते जाए।उन्होंने कहा कि 2014 का बदला हम ब्याज सहित चुकता करेंगे। उन्होंने सीधा हमला कर कहाकि राजस्थान के अधिकार का हनन बाहरी राज्यो के लोग क्यों करे। उन्होंने कहा कि शासन चलाने का अधिकार सिर्फ राजस्थानियों को हे।उन्होंने बड़ी तादाद में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हए 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया ।।

*राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं अहम जातियां, जिनके हाथों में रहती है सत्ता की चाबी*

*राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं अहम जातियां, जिनके हाथों में रहती है सत्ता की चाबी*

नई दिल्लीः चार से पांच महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस अपने परंपरागत वोट बैंक को साधने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बार गणित कुछ उलझा हुआ दिख रहा है. भाजपा और कांग्रेस को समर्थन करने वाली अहम जातियां इस बार अपने-अपने दलों से बिदकती दिख रही हैं. दरअसल, राज्य में राजपूत, जाट, गुर्जर और मीणा समुदाय राजनीतिक रूप से सबसे मुखर जातियां हैं. ये जातियां ही तय करती हैं कि राज्य की सत्ता किसके पास होगी. राज्य की आबादी में इन चारों की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है. पिछले चुनाव में भाजपा की सीएम वसुंधरा राजे इन चार में से तीन जातियों राजपूत, जाट और गुर्जर को साधने में सफल रही थीं.

राजपूत राज्य में राजपूत समाज को परंपरागत रूप से भाजपा का समर्थक माना जाता है. राजस्थान के सबसे बड़े राजपूत नेता भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह थे. उन्होंने जनसंघ के समय से इस जाति को अपने से जोड़कर रखा. 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद शेखावत ने दो बार राज्य की बागडोर संभाली. वह 1990 से 1992 और 1993 से 1998 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद 1992 में उनकी सरकार बर्खास्त कर दी गई थी. इससे पहले आपातकाल के बाद 1977 में राज्य में जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस वक्त भी वह सरकार के मुखिया बने. तब से राजपूत समुदाय भाजपा से खास तौर पर जुड़ा हुआ है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में हर बार राजपूत समुदाय से 15-17 विधायक निर्वाचित होते रहे हैं. इसमें से अधिकतर भाजपा के विधायक होते हैं. मौजूदा विधानसभा में राजपूत समुदाय के 27 विधायक हैं जिसमें से 24 भाजपा के हैं. राज्य की कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी करीब 5 से 6 फीसदी है और ये राज्य की 100 सीटों पर जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

लेकिन, इन दिनों राजपूत समुदाय भाजपा से नाराज है. पिछले साल गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के विरोध में समुदाय के लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई राजपूत नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार में उनके नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए जा रहे हैं, जबकि इस साल दो अप्रैल को दलितों की ओर से कराए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद दर्ज मामले वापस लिए जा चुके हैं. अनुसूचित जाति के नेता के इस मामले में सरकार पर दबाव बनाने में कामयाब रहे.

ये हैं नाराजगी के कारण  रिपोर्ट के मुताबिक श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का कहना है कि हमारे खिलाफ दर्ज मामले को लेकर हमारे नेता चुप हैं. इसके बाद जोधपुर के समराऊ गांव में जाट समुदाय के लोगों द्वारा राजपूतों के घरों में की गई लूट से भी उनमें नाराजगी है. उनका आरोप है कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में जब राजे राजपूतों की संस्था श्री क्षत्रीय युवक संघ की बैठक में गईं तो उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. वहां पर भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के समर्थन में नारे लगे. जसंवत सिंह को भाजपा से निकाल दिया गया है. उनकी तबीयत खराब है और वह कोमा में हैं.

 अजमेर और अलवर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह राजपूतों द्वारा उनके (भाजपा) खिलाफ प्रचार करना था.

 राजपूत समुदाय भाजपा नहीं, निजी तौर पर वसुंधरा राजे से नाराज है. जसवंत सिंह का टिकट काटने के साथ वसुंधरा राजे से राजपूतो की नाराजगी आनंदपाल प्रकरण के साथ ही जैसलमेर में चतुर सिंह एनकाउंटर और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाने से रोकने को, राजपूत समुदाय अपने खिलाफ मानता है. राजपूत समुदाय ऐसा सोचने लगा है कि वसुंधरा उनको कमजोर कर रही है. राज्य में इस समुदाय के राजनीतिक झुकाव के बारे में बात करते हुए राठौर कहते हैं कि जनसंघ के समय से आम राजपूत उसके साथ रहे हैं, जबकि इस समुदाय के राजा-महाराज कांग्रेस के करीब थे. आज राजपूतों में ऐसी राय बनती जा रही है कि विधानसभा में वसुंधरा के खिलाफ, लेकिन लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को वोट करना है.

बाड़मेर 2014 में शुरू हुई स्वाभिमान की लड़ाई का अब आपको अंत करना है,सरकार को उखाड़ फेंके मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा,पीले चावल बांटे

बाड़मेर 2014 में शुरू हुई स्वाभिमान की लड़ाई का अब आपको अंत करना है,सरकार को उखाड़ फेंके मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली बहुचर्चित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर मानवेन्द्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र शिव का तूफानी दौर कर रहे।।रविवार प्रातः मानवेन्द्र सिंह चुली गांव के नागनेशिया मंदिर में दर्शन कर परिसर में एकत्रित ग्रामीणों को रैली में आमंत्रित किया।विशाला में ग्रामीणों की भारी भीड़ मीटिंग में उमड़ी।ग्रामीणों द्वारा विशाला में मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया।।ग्रामीणों ने स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का वादा किया। हरसाणी में बड़ी सभा का आयोजन किया गया बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित थे। मानवेन्द्र सिंह हरसाणी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया।।सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत पांच सालों में शिव क्षेत्र के विकास के व्यक्तिगत प्रयासों से काम हुआ।।कई जगह लोगो ने रोड़े डालने का असफल प्रयास किया। फिर भी जो होना चाहिए था वो नही हुआ। पांच सालों से सरकार से लड़ रहे है।। *अब इस लड़ाई का अंत करना है* इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। हनरे स्वाभिमान को बार बार चोट पहुंचाई गई। स्वाभिमान हमारा अभी तक जिंदा है। यह हम पचपदरा में साबित करेंगे। इसमे शिव क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान चाहिए। उन्होंने कहा कब तक लड़ाई लम्बी खिंचे। अब इसका अंत कर नई शुरुआत करने का प्रयास है।उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद स्वाभिमान रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था मगर परिस्थतियां बदलती रही। रैली नही कर पाए। अब आप सब को सहयोग कर इसे पार लगाना है। कोई भरम में नही आवे न ही झूठे वादों में फंसे। सत्ताधारी नेता अपने प्रयास करेंगे।  हमे मुंह तोड़ जवाब देना हैं।

देवर भाभी के प्रेम में रोड़ा बना रहा था पति, दृश्यम फिल्म देख रची मौत की साजिश

देवर भाभी के प्रेम में रोड़ा बना रहा था पति, दृश्यम फिल्म देख रची मौत की साजिश

दरियागंज इलाके के शांतिवन में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला के अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे, इसका पति विरोध करता था। पुलिस ने महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरियागंज इलाके के शांतिवन में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला के अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे, इसका पति विरोध करता था। पुलिस ने महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान हाथरस, यूपी निवासी अनीता (30) और विजय (28) के रूप में हुई है। दोनों ने बॉलीवुड की फिल्म दृश्यम से प्रभावित थे। हत्या के बाद राजेश (30) को शांतिवन के पास ठिकाने लगा दिया था।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

बाड़मेर तप की महिमा अपार-मनितप्रभसागर तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा हुआ सम्पन्न

बाड़मेर तप की महिमा अपार-मनितप्रभसागर

तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा हुआ सम्पन्न

बाड़मेर। परम् पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. के विद्वान शिष्य, प्रखर प्रवचनकार मुनिराज मनितप्रभसागरजी म.सा. ने कुशल कांति मणि प्रवचन वाटिका कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड  में उपस्थित हजारों जनमानस को तप की महिमा बताते हुए कहा- तप की महिमा अपार है तप से तो इंद्र का सिहांसन भी डोल उठता है। तप के कारण ही महावीर, महावीर बने और आदिनाथ, आदिनाथ बने। तप के कारण ही जीव शिवत्व को प्राप्त करता है। तप करने का कहने में तो मात्र सरल होता हैं पर तप करने में मन का नियंत्रण करना होता है। तप वह है जो आत्मा को निर्मल और निर्दोष बनाता है। तप के 12 भेदों का विवेचन करते हुए कहा कि तप बाह्य आभ्यंतर दो प्रकार का है। बाह्य तप रूप भूख से कम खाना, उपवास करना या रुचिकर भोजन का त्याग करना, भोजन का सीमाकरण करना इसलिए है कि विनय, सेवा, स्वाध्याय में समय मिल सकें। यदि उपवास करके टी.वी., गप्प, हंसी-मजाक, नींद आदि में समय का अपव्यय होता है तो वह तप मात्र शरीर को तपाता है पर उससे आत्मा का कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता है। तप विचार को विमल, आचार को अमल और ध्यान को धवल बनाता है।

श्रेंयासप्रभसागर के अट्ठाई की अनुमोदना की। साथ ही साथ मासक्षमण, सिद्धितप, श्रेणिक तप, अट्ठाईया आदि तप करके जिन्होंने चैतन्य को पवित्र बनाया है वे अभिनदंन के पात्र हैं।

स्वर्णिम चातुर्मास 2018 व्यवस्था समिति के संयोजक शंकरलाल बोथरा व सहसंयोजक मदनलाल मालू ने बताया कि शनिवार को परम् पूज्य मनितप्रभ सागरजी म.सा. आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा में मासक्षमण, सिद्धितप, श्रेणीतप, 5 उपवास से 15 उपवास तक के 125 तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा आज सम्पन्न हुआ।

भव्य वरघोड़ा वर्धमान स्वामी जिनालय, जूना किराडू मार्ग से प.पू. मनितप्रभसागर म.सा. के मंगलाचरण व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा व लाभार्थी मांगीलाल चिन्तामणदास संकलेचा परिवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

भव्य वरघोड़ा में सबसे आगे बैनर, जैन ध्वज, घुडसवार, नगारा वादक, जलधारा रथ, परमात्मा का भव्य रथ, कोषेलाव की सुप्रसिद्ध बाबु बैण्ड, मुनि भगवंत, सैकेड़ो श्रावक, सनावड़ा की गैर नृत्य व महिला मण्डल, सैकेडों श्राविकाएं, तपस्वीयों के भिन्न-भिन्न प्रकार के सजे हुए लगभग 30 तपस्वी रथ उसके बाद भगवान महावीर के जीवन चरित्र की झांकिया आकर्षक का मुख्य केन्द्र रही। वरघोड़ें में बाबु बैण्ड कोषेलाव के पीछे युवा शक्ति  जमकर नृत्य करती हुई चल रही थी, जगह-जगह पर गुरू भगवन्न्तो को कंधो पर बिठाकर युवा वर्ग चल रहे थे। परमात्मा के रथ का व गुरू भगवन्तो का जगह-जगह चावलो की गुहलीयों से स्वागत किया गया। भव्य वरघोड़ा जिन-जिन मार्गो से गुजरा वहां भव्य रंगोली की संरचना की गई।

इन मार्गो से गुजरा भव्य वरघोड़ा जूना किराडू मार्ग से चिन्दडियों की जाल, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक, जवाहर चैक, छोटी ढ़ाणी, कल्याणपुरा, हमीरपुरा, जिनकान्तिसागरसूरी आराधना भवन, दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, नाहटो की गली, विद्यापीठ होता हुआ कुषल कान्ति मणी प्रवचन वाटिका पहुंचा। जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। हीरालालजी धारीवाल अध्यक्ष जैन श्री संघ चैहटन, उदयराजजी गांधी जोधपुर, मुल्तानमलजी नाहटा गांधीधाम, प्रकाश  छाजेड़ सांचैर का समिति द्वारा बहुमान किया गया।