रविवार, 16 सितंबर 2018

बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन


बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन



बाड़मेर के रेडाणा रण में रविवार की रोज भव्य घुड़दौड का  आयोजन किया गया। आयोजन में बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत आसपास के हजारो लोगो ने भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड में भाग लेने दर्जनों घुड़सवार पहुँचे।यहाँ लोगो के लिए 2 करोड़ की कीमत में भी मालिक द्वारा जिस घोड़े को नही बेचा गया वह आकर्षण का केंद्र रहा। घुड़दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को पुरुषकर्त किया गया।
बाड़मेर में खारे पानी के ठहराव और दूर तलक फैले रण की वजह से लोगो की आकर्षण का केंद्र बन चुके रेडाणा के रण में रविवार को जबरदस्त चहल पहल नजर आई। हजारो की तादात में लोग आसपास के दर्जनों गाँवो से अपने वाहनों से पँहुचे। यहाँ तकरीबन 100 के करीब घुड़सवार मालानी और सिंधी नस्ल के घोड़े लेकर घोड़ा मालिक पहुँचे। इनके शुरुआती ट्रायल के बाद रेस के लिए अंतिम 16 का चयन किया गया जिनकी डेढ़ किलोमीटर की रेस को रखा गया। रेडाणा के निवासी और घुड़सवारी में अपना नाम रखने वाले जसवंतसिंह सिंह रेडाणा द्वारा आयोजित इस रेस में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें