गुरुवार, 13 सितंबर 2018

जैसलमेर बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*

*जैसलमेर बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*



रामदेवरा बाबा रामदेव के मेले में बाबा की  समाधि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम अनवरत रूप से जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। देश के अलग-अलग शहरों व गांवों से श्रद्धालु नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे। इन दिनों गांव से जुडऩे वाली सभी सडक़ों पर पदयात्रियों की रेलमपेल देखने को मिल रही है। अलसुबह तीन बजे बाद मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम समाधि के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ता है तथा दिनभर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहती है। इन दिनों नोखा धर्मशाला तक दिनभर लम्बी कतारें नजर आ रही है। बाबा रामदेव के जयकारों से वातावरण पूर्णतया धर्ममय नजर आ रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है तथा यहां सशस्त्र पुलिस बल की कई टुकडिय़ां तैनात की गई है।

रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर:-
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में दिनभर भीड़ व गहमा गहमी देखने को मिली। चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर था। मेला चौक, मंदिर के मुख्य द्वार, मंदिर परिसर, स्टेशन रोड़, पोकरण रोड़ सभी मार्गों पर देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे थे। चारों तरफ बाबा के जयकारे लगाते पदयात्रियों के जत्थे व अन्य श्रद्धालु देखे जा सकते है। मंगलवार को बाबा रामदेव मेला शुभारंभ के बाद गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा हिन्दुस्तान ही रामदेवरा पहुंच गया हो। यहां आए हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन की शाम पहुंचे रहे अधिकांश श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से नोखा धर्मशाला तक कतारों में खड़े रहे तथा रात्रि एक बजे मंदिर बंद होने पर जो दर्शनार्थी कतार में जहां खड़ा था, वहीं सो गया तथा अलसुबह तीन बजे जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो श्रद्धालु वहीं से उठकर बाबा के जयकारे लगाते हुए कतारों में लग गए। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते दर्शनार्थियों को बाबा की समाधि तक पहुंचने में बुधवार को 2 से 3 घंटे लग गए, लेकिन दर्शनार्थियों ने बिना हार माने बाबा की समाधि के देर रात तक भी दर्शन किए।

लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालु:-
रामदेवरा आने वाले अधिकांश श्रद्धालु बाबा रामदेव की प्रिय ध्वजा लेकर रामदेवरा पहुंचे। जिससे गुरुवार को चारों तरफ छोटी बड़ी रंग बिरंगी ध्वजाएं ही ध्वजाएं दिखाई दे रही थी। यहां आए कई श्रद्धालु 60 फीट तक लम्बी तथा कई श्रद्धालु 30 फीट तक लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे। उन्होंने बाबा रामदेव के मंदिर में ध्वजाएं चढाकर अपनी आस्था का इजहार किया। कई श्रद्धालु मंदिर में ध्वजा लेकर नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने रामसरोवर के किनारे पेड़ों व यहां तालाब के घाटों पर लगी बेरीकेडिंग पर भी ध्वजाएं बांध दी। जिसके चलते रामसरोवर के घाटों पर चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लहरा रही थी।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बाड़मेर कलयुगी वसुंधरा सरकार को उखाड़ फेंके- चित्रा सिंह जसोल

बाड़मेर कलयुगी वसुंधरा सरकार को उखाड़ फेंके- चित्रा सिंह जसोल




बाड़मेर चित्रा सिंह ने कहा कि अन्यायी और अत्याचारी कलयुगी राजस्थान सरकार को उखाड़ फेंके।राजपूतो के अधिकारों को छीनने वालो को राज करने का अधिकार नही।।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान बेच कर हम किसी के आगे झुक नही सकते।हमारा स्वाभिमान राजनीति से कहीं ऊंचा है।।
आज चुनावओ पर झूठे मुकदमों के विषेष में सर्व समाज की तराफ से आयोजित युवा आक्रोष रैली का आयोजन राणी रूपा दे सस्ंथान किया गया । झुठे मुकदमों में फंसे युवाओं के सम्मान में रखी गई इस दौरान कोजराज सिह सुरा, भीखसिंह साता, जेठुसिंह गादान, जुझारसिंह भीयाड़, गुमानसिंह महाबार, अनोपसिंह निम्बला, व किषोर चौधरी को साफा पहना कर स्वागत किया गया। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया की युवाओं पर अन्याय किसी भी हालत में बर्दाषत नही किया जायेगा। चित्रासिंह जसोल ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जसोल परिवार हमेषा सर्व समाज कि सेवा करता रहा हैं। पिछले कुछ महिनो से युवाओं पर झुठे मुकदमों से परेषान किया जा रहा है। एवं उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है जसोल परिवार उनको न्याय दिलाने सर्वसमाज केसाथ खड़ा है। कैप्टन हिरसिंह ने बताया कि अन्याय की इस कलयुगी सरकार का जल्द ही अंत होगा। आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि कलम से अन्याय का मुकाबला करने का है। चारण समाज के जिलाध्यक्ष नरसिदान ने कहा कि सर्वसमाज मिलकर ही  इस सरकार को उखाड़ सकते  हैं। साता सरंपच तेजदान ने कहा मैं स्ंवम  झुठे मुकदमें                               का भुगतभोगी  हुं मैं युवाओं की पीड़ा को समझ सकता हुं। किषोरसिंह कानोड ने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय का जवाब युवा वोट की चोट से दें। गणतसिंह ताणु ने कहा सरकार सकारात्मक कदम नहीं  उठाती है। तो आन्दोलन किया जायेगा नारायणसिंह महाबार, ईष्वरसिंह बलाई, स्वरूपसिंह भदरू,        विक्रमसिंह चाड़ी, तनसिंह महाबार, तनसिह सणउ, हुकमसिहं हाथमा  आदि ने सम्बोंधित किया। युवा आक्रोष रैली संयोजक नरपतसिंह गेंहं ने बताया कि यदि 25 सितम्बर तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो सर्वसमाज का यूवा उग्र आन्दोलन करेगा  हुकमसिंह हाथमा सह संयोजक में कहा कि अभी सुरूआत है। हम इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई को अंत तक लड़ेगें। इस दौरान जालमसिंह जालीपा, तेजमालसिंह मगरा, मुल्लतानसिंह महाबार, नरेन्द्रसिंह खारा, स्वरूपसिंह सरपंच परों, महिपालसिहं सरपंच जालीपा, सुरेन्द्रसिंह षिवकर, हेमसिंह लुणु, मोहनसिंह उण्डखा, प्रेमसिंह महाबार, भीखसिंह महाबार, जबरसिंह आकोडा, महिपालसिंह बावडी, हिन्दुसिंह तामलोर,  लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, भवानीसिंह इन्दा, भवरसिंह गेंहु, थानसिंह आन्टा, कलसिंह गेंहुं, समुन्द्रसिंह देदुसर, छैलसिंह लुणु, हरिसिंह राणीगाव, उदयभानसिंह चोहटन, इष्माईलखान, मलसिह मगरा, विक्रमसिह आगोर, छगनसिंह आगोर, महिपाल आगोर, देवीसिंह ताणु, अनिल सोनी, जसराज डुडी, विक्रमसिंह कोटड़ा मोजुद रहे ।

बाड़मेर सोसल मीडिया पे छाई है स्वाभिमान रैली,पचासों पेजो पे जुटे युवा प्रचार में

बाड़मेर सोसल मीडिया पे छाई है स्वाभिमान रैली,पचासों  पेजो पे जुटे युवा प्रचार में

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली का प्रचार प्रसार सोसल मीडिया पर छाया हुआ है।करीब पचास से अधिक पेज और ग्रुप स्वाभिमान टैग से अलग अलग युवाओ द्वारा फेसबुक पे बनाये गए है तो ट्विटर और भी बहुत सारे एकाउंट स्वाभिमान रैली ट्रेंड से बनाये गए है। सोसल मीडिया स्वाभिमान रैली का मुख्य हथियार बना है। मानवेन्द्र सिंह ,चित्रा सिंह ,और जसवंत सिंह के सोसल मीडिया पे ओफ्फिसियल एकाउंट है जिस पर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात मीडिया के साथी भी अपनी पोस्ट ,खबरे इन पेजो पे डाल रहे ताकि खबरे अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे।।सोसल मीडिया की ताकत को अब राजनीतिज्ञ समझने लगे है।अमूमन हर नेता सोसल मीडिया पर है। युवा और विशेष कर चालीस प्लस के लोगो मे सोसल मीडिया का जबरदस्त क्रेज है। आजकल सोसल मीडिया का उपयोग फालतू संदेशों की बजाय सामाजिक कार्यो में अधिक किया जा रहा। स्वाभिमान रैली का प्रचार  ट्विटर,इंस्टाग्राम,फेसबुक पर नियमित किया जा रहा है। स्वाभिमान रैली को लेकर जितनी उत्सुकता कांग्रेस भाजपा को हे उससे कही अधिक मीडिया घरानों किनिगाहे इस पर लगी है। मानवेन्द्र सिंह खुद रैली को लेकर राजस्थान भर की विजिट कर रहे है तो चित्रा सिंह ने भी मोर्चा संभाल रखा है।।व्हाटसप पे भी दर्जनों ग्रुप विभिन लोगो द्वारा स्वाभिमान के नाम से बनाये गए है। बहरहाल सोसल मीडिया इन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।कई नेता प्रेस विज्ञप्तियां जारी करने की बजाय अपनी पोस्ट सोसल मीडिया पर ही डाल रहे है।मानवेन्द्र सिंह खुद हमेशा सोसल मीडिया से दूर रहे ।मगर स्वाभिमान रैली के लिए सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया जा रहा।

जैसलमेर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर गुरुवार को

   जैसलमेर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर गुरुवार को


जैसलमेर 12 सितम्बर। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 13 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं।
----000----
 जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
जैसलमेर 12 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में गुरूवार, 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपना अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र/ परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों पर विचार विमर्ष किया जाकर उनका निस्तारण किया जाएगा वहीं कानून व्यवस्था व सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर समीक्षा की जाएगी।
----000----
ग्राम पंचायत अजासर में रात्रि चौपाल शुक्रवार को
जिला कलक्टर सुनेगें चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं
जैसलमेर 12 सितम्बर। ग्राम पंचायत अजासर में रात्रि चौपाल का आयोजन शुक्रवार, 14 सितम्बर को सायं रखा गया है। जिला कलक्टर ओम कसेरा रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने ग्राम पंचायत अजासर के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे रात्रि चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से रात्रि चौपाल में उपस्थित होने के निर्देष दिए।
----000----
आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए
समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला कलक्टर की स्वीकृति प्राप्त करने
के पश्चात परित्याग कर सकेगें मुख्यालय
जैसलमेर, 12 सितम्बर। आगामी विधानसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिला स्तरीय ,उपखण्ड और तहसील स्तरीय अधिकारीगण के साथ ही अधिषाषी अभियंतागण को निर्देषित किया गया है कि वे  जिला कलक्टर की स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय का परित्याग करेगें।
जिला कलक्टर ओम कसेरा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे किसी भी स्थिति में अपना मोबाईल बंद नहीं रखेगें। यदि किसी तकनीकी कमी के कारण मोबाईल बंद है तो उपलब्ध मोबाईल/दूरभाष  नम्बर की सूचना 02992-252201 पर आवष्यक रुप से प्रदान करना सुनिष्चित करेगें ताकि सुगमतापूर्वक उनसे सम्पर्क साधा जा सकें।
जारी आदेषानुसार ये सभी अधिकारीगण दूरभाष नम्बर 02992-252201 को अपने-अपने मोबाईल फोन में यह नम्बर अनिवार्य रुप से सेव करके रखेगें तथा इस संबंध में अपने अधीनस्थ को भी निर्देषित करेगें। जिला कलक्टर ने अधिकारीगण को इन निर्देषों की कड़ाई से पालना करने बाबत सख्त निर्देष प्रदान किए हैं कि अपने अधीनस्थ अधिकारी /अभियंतागण को भी इस आदेष की तत्काल प्रभाव से पालना सुनिष्चित करने के लिए पाबन्द करेगें।
----000----

जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
किया गया सरकारी योजनाओं व्यापक का प्रचार-प्रसार
जैसलमेर ,12 सितम्बर । पष्चिमी राजस्थान के अंतर प्रांतीय जग विख्यात राज्य स्तरीय बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल जयपुर के आदेषानुसार सहायक निदेषक, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के निर्देषन में मारवाड़ लोक कला मण्डल नागौर ओर मरुराज लोक कला संस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा मेले के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है, जिसका मेले में देष के कौने-कौने से आए हजारों की संख्या में श्रृद्धालूगण बड़ी रुचि के साथ कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द ले रहे है।
दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एच.आई.वी एड्स फैलने के कारण एवं उसके आवष्यक रोकथाम के उपायों के बारे में अधिकाधिक लोगों को जागरुक किया जाकर इस बारे में गीत एवं नाटक के जरिए विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान मेलार्थियों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह जानकारी दी कि एच.आई.वी. की आई.सी.पी.सी. केन्द्र में निःषुल्क जांच होती है तथा इस हेतु पूरी गोपनरीयता रखी जाती है, पोजेटिव आने पर एआरटी में मुफ्त दवा दी जाती है। इस सम्बन्ध में अधिकतम जानकारी के टोल-फ्री नम्बर 1097 पर प्राप्त की जा सकती है।
---000--

बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष के बदले सुर बोले भाजपा में जसवंत परिवार का दबदबा अब भी कायम

बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष के बदले सुर बोले भाजपा में जसवंत परिवार का दबदबा अब भी कायम

*मानवेन्द्र सिंह भाजपा में थे ,हैं और रहेंगे,कांग्रेस में नही जाएंगे*

*प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीब है जसवंत परिवार,मोदीनामा पुस्तक की प्रस्तावना माननीय जसवंत सिंह जी ने लिखी

जेसलमेर कोई ज्यादा वक्त नही हुआ भाजपा के जिला अध्यक्ष बाड़मेर डॉ जालम सिंह रावलोत ने राजस्थान गौरव यात्रा से एकवक्त पहले बयान दिया था कि मानवेन्द्र सिंह की भाजपा में कोई रुचि नही है,वो भाजपा से दूर है।।भाजपा से कोई लेना देना नही।।इस बयान के बाद बाड़मेर की सियासत गरमाई। मानवेन्द्र सिंह ने 22 सितम्बर को *स्वाभिमान रैली* के आयोजन को घोषणा की।।राजनीतिक गलियारो चाहे भाजपा हो या कांग्रेस हड़कम्प मच गया।।स्वाभिमान रैली के बढ़ते दायरे ने भाजपा को जरूर चिंता,में डाल दिया।।आज जालम
सिंह जैसलमेर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए।।जसवंत परिवार के खिलाफ हमेशा आक्रामक नजर आने वाले जालम सिंह के सुर बदले हुए थे साथ ही उनकी वाणी संजीदा थी।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह भाजपा के समानित विधायक है।पार्टी में हर छोटे बड़े कार्यकर्ता उनका दिल से सम्मान करते है।गत पांच साल में उनके मन मुताबिख कार्य भाजपा सरकार ने किए यहां तक कि जब मानवेन्द्र सिंह और एक वरिष्ठ नेता के बीच काम को लेकर टकराहट आई तो वसुंधरा  राजे ने मानवेन्द्र सिंह को प्राथमिकता दी।बिकास कार्य मे कोई कमी नही आई।जो योजनाए मानवेन्द्र सिंह ने बनाई वो सब स्वीकृत हुई। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जी के परिवार का हमेशा आदर सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।रिफायनरी का उद्घाटन करने आये तो मोदी जी ने अपना भाषण जसवंत सिंह जी को समर्पित किया। पिछले लोक सभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर लिखी गई पुस्तक मोदीनामा की प्रथम प्रस्तावना माननीय जसवंत सिंह जी ने लिखी। उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह भाजपा के समानित विधायक है। वो भाजपा में थे,हैं और रहेंगे।कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही।उन्हीने कहा कि मानवेन्द्र सिंह जी चुनाव भी लड़ेंगे तो भाजपा से लड़ेंगे ।पार्टी में उनका कद और सम्मान है।।वो कांग्रेस में नही जाएंगे।स्वाभिमान रैली को लेकर बोले कि स्वाभिमान रैली का मकसद सामाजिक एकता हो सकता है। रैली करने का उनका अधिकार है।भाजपा के खिलाफ स्वाभिमान रैली नही है।।जालम सिंह काफी भावुक भी लग रहे है और संजीदा भी।बाड़मेर में रहकर उन्हीने कभी मानवेन्द्र सिंह के वर्चस्व को स्वीकार नही किया।बाड़मेर मीडिया के बीच इतने बड़े बयान देने की बजाय जेसलमेर में आजर बताएं जारी करना बहुत कुछ इशारा करता है..

बाड़मेर राणी रुपादे मन्दिर पालिया में चतुर्थ वर्ष धर्मसभा का आयोजन

बाड़मेर राणी रुपादे मन्दिर पालिया में चतुर्थ वर्ष धर्मसभा का आयोजन




बाडमेर,11 सितम्बर।  ‘‘मृत्युभोज व विभिन्न अवसरो पर अफीम -डोडा जैसे मादक पदार्थो का प्रयोग हमारे समाज को खोखला कर रहे है, ऐसी कुरीतियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा तभी समाज गुणवान बनेगा और प्रगति करेगा‘‘- ये उद्गार श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्ष रावल श्री किषन सिंहजी जसोल ने पालिया स्थित श्री राणी रुपादे मन्दिर परिसर में आयोजित चतुर्थ वर्ष धर्म सभा में कहे।
रावल श्री किषनसिंहजी जसोल ने कहा कि मृत्युभोज व अफीम-डोडा का प्रचलन भयंकर बुराई है और वर्तमान युग में इसका समर्थन व आयोजन अज्ञानता व मूर्खता है। आज समाज षिक्षित होने के नाते ऐसी कुरीतियों को तर्क व बुद्धि की कसौटी पर कसे और हर सिरे से मृत्युभोज व अफीम-डोडा के प्रयोग की कुप्रथा को नकारे।
किसी भी धर्मषास्त्र में मृत्युभोज का समर्थन नही किया गया है। तथा महान संतो एवं विद्धानो ने भी मृत्युभोज को न केवल घृणित व वर्जित माना है बल्कि इसके मुक्ति को ही जीवन का नैतिक धर्म बताया है।
ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि शास्त्रो को पढे और समझे, विद्धान संतो व विद्धानो के कथनो का अनुसरण करे ताकि मृत्युभोज व अफीम-डोडा आदि मादक पदार्थ की कुरीतियाॅ हमारे समाज से दूर हो, जो दिनोदिन दीमक की तरह समाज को खोखला कर रही है।
रावल श्री किषन सिंहजी ने इस अवसर पर रावल श्री मल्लीनाथजी एवं राणी रुपादेजी के बताये हुए धर्म ,न्याय व सत्य के मार्ग पर चलने का आह्यवान करते हुए कहा कि उन्होने आज से सात सौ वर्ष पहले जो संदेष दिया था इसकी वर्तमान युग में महती आवष्यकता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में साधु संतो एवं अतिथियो ने रावल श्री मल्लीनाथ जी व राणी श्री रुपादे जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवन कर विधि पूर्वक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जसोल रावलसा श्री किषन सिंहजी, सिणधरी रावल श्री विक्रम सिंहजी, एवं बाड़मेर रावत श्री त्रिभुवन सिंहजी साधु संतो को शाॅल, पुष्पहार, श्रीफल एवं भेट देकर सम्मानित किया।
धर्म सभा में सम्बोधित करते हुए राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महन्त श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज ने कहा कि रावल मल्लीनाथ व राणी रुपादे संत के रुप में महान विभूतियॅा थी जिन्होने धर्म कि रक्षा की और त्याग व तपोमय जीवन से लोगो को प्रेरणा दी कि धर्म न छोड़े तथा धर्म के मार्ग का अनुसरण ही मनुष्य जीवन की सार्थकता का उद्ेदष्य है उसकी प्राप्ति में लग जाये। उसके लिए रावल श्री मल्लीनाथजी व राणी श्री रुपादेजी ने अपना जीवन लगा दिया यह वजह है कि आज उनकी गाथा चिरस्मरणीय है और 700 साल बीतने के बाद भी जन-जन उनके प्रति श्रद्धा रखता है व स्मरण करता है।
धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए डॅुगरपुरी मठ चैहटन के महन्त श्री जगदीष पुरी जी महाराज ने कहा कि रावल मल्लीनाथ और राणी रुपादे ऐसे युग में हुए जिसमें रामदेवजी हडबुजी पाबुजी व जैसल तोरल जैसे सन्त थे और उस युग कि जो विषम परिस्थियों थी उस परिस्थितियो में मानव मात्र के मार्ग दर्षन बन कर सही रास्ता बताया।
इस अवसर पर चन्द्र घण्टेष्वर महादेव मठ के महन्त श्री नारायण भारती महारज ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है तथा यह देवताओ के लिए भी दुर्लभ है क्योकि 84 लाख योनियो मं भटकने के बाद इस मनुष्य जीवन की प्राप्ति होती है और इसमें सार्थकता तभी है जब मनुष्य सेवा के भाव को अपनाते हुए आत्म कल्याण की ओर बढे।
और यह तभी सम्भव है जब मनुष्य मन, वचन, बुद्धि ओर करम से शुद्ध और पवित्र हो तथा सेवा के माध्यम को अपनाये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समदड़ी मठ के महन्त मृत्युजंयपुरी जी महाराज ने रावल मल्लीनाथ व राणी रुपादे के जीवन चरित्र को आज के युग कि आवष्यकता बताई तथा सभी से आग्रह किया कि वह रावल मल्लीनाथ व राणी रुपादे ने आदर्ष स्थापित किये उनके बताये हुए मार्ग व पदचिन्हो पर चलने से प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण ही कल्याण होता है और मनुष्य जीवन में सुखी होता है कार्यक्रम में भरड़कोट महंत सेवानाथ जी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में सभी का स्वागत करते हुए बाड़मेर के रावत श्री त्रिभुवन सिंह जी ने कहा कि रावल मल्लीनाथ और राणी रुपादे जिस कुल ओर क्षेत्र में पेदा हुए है वह अपने आप में गर्व करने योग्य है। उन्होन अपने जीवन में जिस विचार धारा का प्रसार किया व हर वर्ग के सम्प्रदाय व हर जाति ने उसका अनुसरण किया और आज भी रावल मल्लीनाथ व राणी रुपादे न सिर्फ याद करते है बल्कि उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुए श्रद्धा पूर्वक याद करतें है, यही महान साधु सन्तो की पहचान है। हमें उनके बताये हुए मार्ग व आदर्षो पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए ओर इस स्थल पर इस समारोह में आकर के अपने जीवन की बुराइयो ओर दुर्गुणांे को छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिभाओ के रुप में जकार्ता में आयोजित एषियाई गेम्स में घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा में रजत पदक विजेता जितेन्द्र सिंह भाटी, उनके कोच गुलाब सिंह, युवा उद्यमी आजाद सिंह बाड़मेर, डाॅ. चतुर्भुजसिंह राठौड़, डाॅ.नारायण सिंह, डाॅ हितेन्द्र सिंह, डाॅ. महिपाल सिंह राठौड़, समाजसेवी व व्यवसायी उदयसिंह ,गुलाबसिंह डडाली, लेखक मोहनलाल गहलोत, मन्दिर संस्थान पर सराहनीय सेवा देने वाले कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी विजयसिंह जोधा, भोपाल सिंह मलवा, तथा मन्दिर निर्माण मे लगे कारीगर अमराराम देवासी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहनलाल गहलोत लिखित पुस्तक ‘‘रावल माल रुपादे राणी‘‘ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दनसिंह चान्देचरा ने रावल श्री मल्लीनाथ जी व राणी श्री रुपादेजी के जीवन चरित्र पर ऐतिहासिक सन्दर्भ के साथ उनके आध्ययत्मिक जीवन व दार्षनिकता पर प्रकाष डाला।
इसमें पूर्व सोमवार रात्रि में दूधेष्वर नाथ महादेव मठ के महन्त व जूना खेड़ा के अतर राष्ट्रीय पूज्य श्री नारायण गिरीजी महाराज व श्री महन्त सेवा गिरीजी महाराज, कनाना मठ के महन्त श्री परषुराम गिरीजी महाराज व  परेऊ मठ के महन्त श्री ओंकार भारतीजी महाराज, मेवानगर के महन्त श्री अमरनाथ जी के सानिध्य में   भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक सिमरथाराम भील, भवरनाथ केसुम्बला, हेमाराम जसोल, धनाराम देवासी, जीवाराम देवासी, कालुराम देवासी आदि ने रावल श्री मल्लीनाथ जी एवं राणी श्री रुपादेजी के जीवन चरित्र पर आधारित भजनों की सुमधुर प्रस्तुतिया देकर श्रोताओं को भक्तिभाव से भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर इस आयोजन मे भोजन प्रसादी दानदाता श्री गुलाब सिंह जी डडाली की तरफ से की गई।
इस आयोजन में समस्त व्यवस्थाये और प्रबन्धन का उतरदायित्व कुॅ. हरिष्चन्द्र सिंह जसोल के मार्गदर्षन में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान के कर्मचारियो एवं स्वयं सेवको ने निभाया।
इस आयोजन में लूणा रावजी श्री रामसिंह जी ,पोकरण विधायक श्री शैतान सिंहजी सहित बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर शहर, जालौर व पाली आदि जिलो से हजारो श्रद्धालुओ ने षिरकत की।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

बाड़मेर यूवा आक्रोष रैली में चित्रा सिंह करेगी षिरकत बाड़मेर।

बाड़मेर यूवा आक्रोष रैली में चित्रा सिंह करेगी षिरकत
बाड़मेर।


कल 12 सितंबर को होने वाली युवा आक्रोश रैली चित्रा सिंह जसोल के नेतृत्व में निकाली जाएगी प्रवीण सिंह आगोर ने बताया कि झूठे मुकदमों में फासाए गए युवकों पर सरकारी तंत्र ने गुंडागर्दी की है और मुकदमों के कारण इन युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है इस रैली का एक ही उद्देश्य है इन मुकदमों को सरकार द्वारा वापस लिया जाऐ फसाने  वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। नरपत सिंह गेहूं ने बताया कि आक्रोश रैली में सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। वकील स्वरूपसिंह चाड़ी, तेजदान देथा, रामसिंह बोथिया, तेजदान साता, कैलाश मेहता, कैप्टन हीरसिंह रणधा, आजादसिंह शिवकर मुख्य वक्ता होंगे।
रैली को सफल बनाने के लिए फौजी हुकमसिंह हाथमा नारायणसिंह महाबार राणासिंह मारवाड़ी बाबूसिंह महाबार जालमसिंह जालीपा रेवंतसिंह खारिया हिंदूसिंह तामलोर मोहनसिंह गोराडिया मुल्तानसिंह महाबार जालमसिंह जालीपा, छैलसिंह लूणू ईष्वर सिंह बलाई, प्रेमसिंह महाबार हरिसिंह महाबार मोहनसिंह उण्डखा गिरधर सिंह रानीगांव छुग सिंह दुधवा दुर्जनसिंह आकोड़ा देवीसिंह ताणु जबरसिंह आकोड़ा तनसिंह सणाऊ, भवानीसिंह कुण्डा, इस्माइल खान, नवगुणसिंह बिशाला, अमरसिंह दानजी की होदी मलसिंह मगरा विक्रमसिंह आगौर को जिम्मेदारी दी गई।


जैसलमेर पार्षदों का पार्टी से मोहभंग?* ,अमित शाह ने बुलाया 27 में से 9 ही गए

जैसलमेर पार्षदों का पार्टी से मोहभंग?*

,अमित शाह ने बुलाया 27 में से 9 ही गए

*जेसलमेर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर में शहरी जन प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे जिसके लिए राजस्थान की सभी नगर पालिकाओ और परिषदों निकायों से पार्षदों, सभापति,मेयर और अध्यक्षो को आमंत्रित किया गया था पार्टी की और से।जेसलमेर नगर परिषद में भी निमन्त्रण आया। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मीटिंग में यहां से सभापति सहित मेयर नो पार्षद ही जयपुर पहुँचे जबकि जेसलमेर में पार्टी के 27 पार्षद है।।मनोनीत और समर्थनन दे रहे वो भी। 27 में से मात्र 9 पार्षदों के जाना शेष का नही जाना कई सवाल खड़े करता है।।इससे साफ है नगर परिषद जेसलमेर में सब कुछ ठीक नही चल रहा। अलबत्ता जयपुर विजिट थी तो पार्षद पति और पार्षद पत्नियां भी एन्जॉय करने गए।नगर परिषद के उप सभापति भी जयपुर नही गए।।कोई तो वजह होगी।।पार्टी का उच्च नेतृत्व बुलाये और पार्षद न जाये ऐसा होता नही।।*

*बाड़मेर स्वाभिमान रैली ना रूकेगी, ना झुकेगई , ना हटेगी, होकर रहेगी, सत्ता में बैठे लोग भ्रम ना फैलाएं - बलराम

*बाड़मेर स्वाभिमान रैली ना रूकेगी, ना झुकेगई , ना हटेगी, होकर रहेगी, सत्ता में बैठे लोग भ्रम ना फैलाएं - बलराम

   

बाड़मेर. राजपूतों की नाराजगी और आगमी 22 सितंबर को मानवेन्द्र सिंह की प्रस्तावित स्वाभिमान रैली पर बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें मानवेन्द्र के नजदीकी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी के कुछ लोग इस रैली को रद्द करने का भ्रम फैला रहे हैं, इसलिए लोग सतर्क रहें.

दरअसल, 22 सितंबर को पचपदरा में रैली पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान के बाद मानवेन्द्र के नजदीकी नेताओं ने सोमवार को बाड़मेर में प्रेसवार्ता की. जिसमें शेखावत के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी या सरकार में बैठे किसी नेता के गलत बयानबाजी के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है. जो लोग ये कह रहे हैं कि मानवेन्द्र बातचीत कर रैली को रद्द कर देंगे, ये कोरा अफवाह है. बता दें कि शेखावत ने कहा था कि राजपूत समाज बीजेपी से कभी अलग नहीं होगा। हालांकि, वे पहले ही कह चुके हैं कि रैली को लेकर उनकी मानवेन्द्र सिंह से कोई बात नहीं हुई है।

स्वाभिमान रैली के संयोजक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने मीडिया बातचीत में कहा कि कुछ राजपूत नेता भ्रम फैला रहे हैं कि मानवेन्द्र सिंह से बातचीत कर 22 सितंबर की रैली को रद्द करवा दिया जाएगा. लेकिन ये सब मनगढ़ंत बातें हैं. हमारी किसी से कुछ बात नहीं हुई है. हमारा फैसला 22 सितंबर को पचपदरा में लाखों स्वाभिमान के सिपाही करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ केवल राजपूत समाज का नहीं, बल्कि पूरी 36 कौमों का साथ है.

जैसलमेर विद्यार्थी परिषद के महेंद्र करड़ा जीते

जैसलमेर विद्यार्थी परिषद के महेंद्र करड़ा जीते

जेसलमेर छात्र संघ चुनावव में आज हुई मतगणना के बाद महेंद्र सिंह करड़ा को विजयी घोषित किया।करड़ा अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद के एस बी के कॉलेज से प्रत्यासी थे।उनके पैनल के तीन मेम्बर्स जीते जी।एक निर्दलीय जीता।।सभी को निर्वाचन अधिजारी ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।।

बाड़मेर *परिवारों में अविश्वास और बिखराव के कारण आत्महत्याएं बढ़ी,जागरूकता के कोई प्रयास नही।*

बाड़मेर *परिवारों में अविश्वास और बिखराव के कारण आत्महत्याएं बढ़ी,जागरूकता के कोई प्रयास नही।*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए*

बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर भारत मे आत्महत्या की दर के हिसाब से तो पता नही पर राजस्थान में अव्वल है।प्रत्येक दिन औसतन एक आत्महत्या होती है। आत्महत्या का ट्रेंड बाड़मेर में नया नही है। कई दशकों से आत्महत्याओं के मामले सामने आते रहे मगर गत तीन सालों में सामूहिक आत्महत्याओं के चोंकाने वाले मामले सामने आए।।ऐसे ऐसे मामले सामने आए की लोग सुनकर कर सिहर जाते है। विवाहित चार बच्चों के साथ टांके में कूदी, विवाहिता तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदी, महिला ने आत्महत्या की,पुरुष ने पत्नी ,बच्चो की हत्या के बाद आत्महत्या की,प्रेमी युगल खेजड़ी पर फंदे से झूले अमूम्मं ये खबरे आती रहती है।कल की ही घटना है गिड़ा में विवाहिता तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर गई।
बड़ा गंभीर मामला है।।कई बार कारण खोजने के प्रयास किये।।लोगों में जागरूकता का अभाव है। जीवन शैली में बदलाव सबसे बड़ा कारण है। आत्महत्याओं के मामलों में मुख्य कारण जो सामने आए वो ये की इस रेगिस्तानी इलाके में ढाणी कल्चर है।।दूर दूर तक एकांत में फ़ैली ढाणियां, महिलाओ में घरेलू शोषण जो लोक लिहाज से बाहर नही आ पाता,बेमेल विवाह,बेरोजगारी,विवाहेतर संबंध,पतियों का घर से बाहर मजदूरी करने जाना जैसे कई मुद्दे सामने आए। सबसे बड़ा मुद्दा परिवारों में बिखराव और संयुक्त परिवारों के प्रति मोहभंग ।।आपसी संवाद में कमी।।साथ ही पारिवारिक सदस्यों में आपस मे अविश्वास की भावना भी कहीं न कहीं आत्महत्या के कारण बनते है। बाड़मेर के गिड़ा,गुड़ा ,धोरीमन्ना,चोहटन, सेड़वा,आत्महत्याओं के हब बन गए है।इन इलाकों में ही सबसे ज्यादा छोटी उम्र में शादियों का प्रचलन है।।बेरोजगारी के कारण जरूरतें पूरी नही होना।जिसके चलते घरों में अक्सर विवाद होते है।।आजकल विवाहिताओं की रोजमर्रा की जरूरतें समय के हिसाब से बढ़ी है उन जरूरतों का पूरा न होना भी एक कारण है। एक चोंकाने वाला मुद्दा भी सामने आया कि जिन महिलाओं के पति अन्य स्थानों पर रोजगार के लिए जाते है वो महिलाए घर मे ही शारीरिक शोषण की शिकार होती है। लोक लिहाज से आत्महत्या जैसे कदम उठा लेती है।

बाड़मेर में आत्महत्याओं के पुलिस में दर्ज प्रतिवर्ष आंकड़े करीब 175 से अधिक औसत होते है जबकि 2000 तक ये आंकड़े अधिकारिय पोन तीन सौ के करीब थे।कई मामले पुलिस तक नही पहुंच पाते। चार सौ से अधिक लोग आत्महत्या करते है फिर भी जिले में यह कभी कोई बड़ा इश्यू नही बना। स्थानीय लोगो के लिए यह कोई नई बात नही।मगर बाहरी जिलो में बाड़मेर की इस दशा और लोग चिंतित है।।शहरी क्षेत्र में आजकल ट्रेन के आगे आकर कट कर आत्महत्या के मामले भी बढ़े है। बुद्धिजीवी और स्वयं सेवी संस्थाए चुपी साधे है। आखिर इन मुद्दों और कोई क्यों नही बोलता।।

*टांके,खेजड़ी और रेल आत्महत्याओं के पर्याय बन गए।।महिलाए अधिकतर आत्महत्या के लिए टाँका चुनती है तो पुरुष खेजड़ी का पेड़। शहरी क्षेत्र में रेल को आत्महत्या का जरिया बना दिया।।बाड़मेर शहर में अस्तमहत्या पॉइंट को चिन्हित कर सुरक्षा प्रहरी लगा कर इस पे अंकुश लगाया जा सकता है ।


बाड़मेर में आत्महत्याओं को रोकने के लिए भी जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता के कोई प्रयास आज तक नही हुए।।लोगो के बीच जाकर आत्महत्याओं के प्रति जागरूक करने की महती आवश्यकता है। जब भी कोई आत्महत्या का बड़ा मामला सामने आता है पुलिस प्रशासन रटा रटाया जवाब देते है कि दो महिला सिपाही हेल्प डेस्क पे है शुरू कर दी।।पुलिस त जिला प्रशासन को काउंसलिंग सेंटर खोलना चाहिए पंचायत समिति स्तर पर पर।जो इन मुद्दों से महिलाए जूझ रही है उन्हें राहत मिल सके।प्रेम प्रसंग के मामलों में भी वृद्धि इन दो सालों में हुई है।।

दिल्ली के सामूहिक आत्महत्या के मामले में पूरे देश मे बहस छिड़ गई जबकि बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्याओं की बहस तो दूर कोई चर्चा ही नही करता।रूटीन जैसा अपराध हो गया।।

*आइए आप हम मिलकर इस सामाजिक अपराध को रोकने का प्रण ले*

जैसलमेर जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेवजी का 6़34वां भादवा मेला विधिवत रूप से हुआ शुरू

जैसलमेर जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेवजी का 6़34वां भादवा मेला विधिवत रूप से हुआ शुरू

गादीपति राव भोमसिंह तंवर,जिला कलेक्टर और पोकरण विधायक ने किया अभिषेक,

बाबा रामदेवजी के जयकारों से गूंजा सम्पूर्ण रामदेवरा,डेढ किलोमीटर तक लगी कतारें


रामदेवरा/ राणीदान सिंह तंवर
जन-जन के आराध्यदेव और सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेवजी का 634वां भादवा मेला आज से विधिवत रूप से प्रभात वेला में शुरू हुआ। इस अवसर पर गादीपति राव भोमसिंह तंवर,जिला कलेक्टर ओम कसेरा और पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने बाबा रामदेवजी की समाधि पर अभिषेक किया और मखमली चादर चढाई। इसके बाद मंगला आरती के साथ बाबा की समाधि पर सूखा मेवा,बादाम,काजू,अखरोट,मिश्री का भोग लगाया गया और पूजा अर्चना कर देष में देश में अमन-चैन की कामना की। इस अवसर पर शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़,पूर्व राज्य मन्त्री गोपाराम मेघवाल,मेला अधिकारी अनिल जैन,पोकरण वृताधिकारी रामचन्द्र चौधरी,विकास अधिकारी नारायण सुथार,तहसीलदार रामसिंह,पुलिस थानाधिकारी देवीसिंह,बीजेपी जिलाध्यक्ष जुगल किशोर  व्यास सहित कई प्रशाषन अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य पुजारी कमल छंगाणी ने पूजा अर्चना सम्पन करवाई।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रशाशनिक अमले के साथ श्रद्धालुओं की कतारों में पुलिया नम्बर 1 और 2 के पास व्यवस्थाएं देखी और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
मुख्य द्वार खुलते ही जयकारों से गूंजा परिसर
अलसुबह तीन बजे मन्दिर परिसर से करीब डेढ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग गई थी और हजारों यात्रियों ने अपने आराध्यदेव बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शनों की आस में रात्रि विश्राम भी कतारों में ही किया। इस दौरान तीन बजे मुख्य द्वार के खुलते ही सभी श्रद्धालुओं ने अन्दर प्रवेश किया। इस दौरान सम्पूर्ण समाधि परिसर में ’बाबा थारी जय बोलेंगे,छोटे-मोटे सब बोलेगें’ जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,पंजाब,दिल्ली,हरियाणा सहित देषभर से आये श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर देश में अमन,चैन और खुशहाली की कामना की।

पैदल संघों से अटे रास्ते
कस्बे में जोधपुर,बीकानेर और जैसलमेर की तरफ से आने वाले मुख्य रास्तों सहित अन्य छोटे मोटे रास्तों पर हजारों की संख्या में पैदल श्रद्धालु आ रहे है। जिससे आज दूज के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी चहल पहल रहेगी। पैदल के साथ साथ दण्डवत,मोटरसाईकिलों,बसों और रेलों के माध्यम से भी हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पंहुच रहे है।

मेला प्रशाषन ने की बेहतर व्यवस्था
मेला प्रषासन और ग्राम पंचायत ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 28 अगस्त से ही प्रषासनिक रूप से मेला शुरू कर दिया था। मेला अधिकारी अनिल जैन और विकास अधिकारी नारायण सुथार के नेतृत्व में मेला प्रषासन द्वारा श्रद्धालुओं केलिए बेहतर व्यवस्था की गई है। इनके द्वारा मेला मैदान में सफाई,बिजली,पानी,चिकित्सा और टेन्ट की बेहतर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कतारों में स्वच्छ पेयजल की कतारों के पास समाधि समिति द्वारा नल लगाये गये हंै और जलदाय विभाग द्वारा कतारों के आसपास सहित अन्य मुख्य स्थानों पर पानी के टैंकर लगाये गये हंै। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रेलवे स्टेषन सहित अन्य जगहों पर 108 एम्बुलेन्स तैनात की गई है। इन सबके अलावा परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चैक पोस्ट लगाये गये हैं,जहां पर ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। मेले में रेल्वे और रोड़वेज द्वारा अतिरिक्त मेला स्पेशल रेलगाड़ियां व बसों का संचालन किया जा रहा है।

सुरक्षा के आवश्यक  प्रबन्ध
पुलिस प्रषासन द्वारा मेला मैदान में सुरक्षा के आवश्यक प्रबन्ध किये गये है। पुलिस द्वारा मन्दिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश,कतारों और निकासी में बेहतर व्यवस्था की गई है। पूरे मेला मैदान में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और करीब 2500 की संख्या में पुलिसकर्मी,आरएसी और होमगार्ड तैनात किये गये हैं। वहीं पुलिस प्रषासन द्वारा नियन्त्रण कक्ष में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इनके अलावा समाधि परिसर में निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये गये हैं तथा सादी वर्दी में अलग -अलग स्थानों पर पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे है।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

चूरू डकैती की योजना बनाते 05 को दबोचा, मुल्जिमों से हथियारों का जखीरा बरामद किया, 02 मुल्जिमों ने पढाई करते थामा अपराध का दामन

चूरू डकैती की योजना बनाते 05 को दबोचा, मुल्जिमों से हथियारों का जखीरा बरामद किया, 02 मुल्जिमों ने पढाई करते थामा अपराध का दामन

श्री दिनेश एम.एन महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व श्री राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला चूरू के निर्देशन में एंव अतिरीक्त पुलिस अधक्षीक राजगढ श्री राजेन्द्र कुमार मिणा उप पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री सुरेशचन्द्र जांगीड के निकटतम सुपरविजन में वाछित अपराधियो के धर पकड में चलाये जा रहे अभियान में श्री सुरेश कुमार कस्वां कमांडो उप निरीक्षक के नेतृत्व में कमांडो ईआरटी टीम की सूचना पर मय श्री सुभाषचन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साहवा मय थाना स्टाफ के साहवा के वार्ड नम्बर 18 मे स्थित  मकान गौरीशंकर सैनी के घेर कर मकान में छुपे संदिग्ध वांछित जगतसिंह उर्फ कालु उर्फ बन्टी पुत्र कुलदीपसिह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी मेघाना पुलिस थाना नोहर जो कि 10,000 रूपये का इनामी मुलजिम है सहित नरेश निवसी सोनडी, विक्रम निवासी सोनडी, जसविन्द्र निवासी ललानिया, बलराम निवासी परलिका को डकैती की येजना बनाते हुये पकडा गया। जिनके कब्जा से पिस्टल 9 एमएम 5 राउण्ड मैगजीन सहित, एक पिस्टल थर्टी बेर 20 कारतुस दो मैगजीन सहित, एक 315 बोर देशी कटटा 3 जिन्दा राउण्ड सहित एक कटटर सरदारशहर थाना ईलाका से लूटी हुई एक गाडी ग्रान्ड आईटेन बरामद की गई । पुलिस थाना साहवा में जुर्म धारा 399,402, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा नम्बर 16/2018 दर्ज कर अनुसंधान श्री सुभाषचन्द्र उनि द्वारा किया जा रहा है। दौराने पुछताछ मुलजिमान ने बताया कि हमारे पास खाने तक पैसे नही थे हम कुछ दिनो से एक टाईम खाना खाकर अपना वक्त गुजार रहे थे तथा आज कस्बा साहवा में किसी शोरूम में लूट करने का इरादा था। वांछित अपराधियों पर पुलिस थाना नोहर में फायरिंग का पुलिस थाना रावतसर में क्रेटा गाडी लूट का पुलिस थाना सदर बीकानेर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। जिनमें फरार चल रहे है।  ईनामी वांछित अपराधी जगतसिह उर्फ कालु उर्फ बन्टी एंव उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर किसी की हत्या करने कि फिराक में थे। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमों में से विक्रम व नरेश बीएससी सैकेण्ड ईयर के स्टुडेंट हैं, जो साहवा में रहकर पढाई कर रहे थे परन्तु अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए अपराध में लिप्त हो गये। समय रहते उक्त सभी मुल्जिमों को गिरफ्तार कर गंभीर अपराध अथवा बडी घटना घटित होने से पूर्व रोका गया ।
               विशेष सूचना संकलन  श्री संदीप कुमार कानि थाना नोहर, अशोक कुमार कानि थाना नोहर टीम के सदस्य श्री हरेन्द्र कुमार कानि ईआरटी नारोली अजमेर, मोहम्म्द शाकिर कानि ईआरटी नारोली अजमेर, दयानन्द मीणा कानि ईआरटी नारोली अजमेर, धर्माराम गवाला कानि ईआरटी नारोली अजमेर श्री महेन्द्र हैडकानि  महेन्द्र कानि , महेष कुमार कानि, राजेन्द्र कुमार कानि, हनुमानसिह हैडकानि, रोहिताष कानि, शुभकरण कानि, दयाराम कानि  शिव भगवान, सुरेन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना साहवा द्वारा की गई।


जेसलमेर कचहरी परिसर से आज की खबरे,बाबा रामदेव मेला आज मंगल आरती के साथ शुरू

जेसलमेर कचहरी परिसर से आज की खबरे,बाबा रामदेव मेला आज मंगल आरती के साथ शुरू



साप्ताहिक समीक्षा बैठक

राजश्री योजना के बकाया भुगतान

के त्वरित निस्तारण के निर्देष

जैसलमेर, 10 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वास्थ्य विभाग को युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिए है। वह सोमावर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओ की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थें।

इस मौके पर जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि राजश्री योजना के बकाया भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार सूची बनाई जाकर उसे संबंधित ए.एन.एम को देकर तीन दिवस में बकाया भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना को भी प्राथमिकता देकर इसके बकाया का अविलम्ब निस्तारण करायें।उन्होंनें दोनों योजनाओं में शत-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित करने की हिदायत दी।         जिला कलक्टर ने बताया कि बरसात के दिनों में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया आदि की आषंका रहती है इसलिए बरसात के बाद होने वाली मौसमी बीमारियों के प्रति चिकित्सा महकमे को सजग रहना चाहिए तथा सभी उप स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देष दिये। विषेषकर सर्पदंष के इन्जेक्षन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।

जिला कलक्टर कसेरा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे खराब पड़े नलकूपों को दो-तीन दिन में सही करके पुनः नियमित पेयजल आपूर्ति करवा दें ताकि लोगों तथा पषुधन को पीने के पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के जिन नलकूपों की डिमाण्ड राषि जमा हो गई है उनमें प्राथमिकतासे विद्युतीकरण करावें ताकि उन नलकूपों से पेयजल आपूर्ति चालू की जा सकें। उन्होंने धोलासर के नलकूप को 16 सितम्बर, लौंगासर तथा हरियासर को 20 सितम्बर तक बिजली कनेक्षन देकर सुचारू विद्युत आपूर्ति शुरू करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिये कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति को दुरस्त करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा हर हाल में निर्धारित अवधि में शहर में पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सफाई व्यवस्था पर फोकस करनें को कहा। साथ ही आवारा पषुओं व आवारा कुत्तों की धरपकड़ करावें। उन्होंने पर्यटन नगरी में पोलीथीन का उपयोग पूर्णतया बंद हो  इसके लिए अभियान चला कर पोलीथीन धरपकड़ की कार्यवाही कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देष दिये। नगर के सभी नालों तथा नालियों की बेहतरीन ढंग से समुचित साफ-सफाई करवा लें ताकि जल की उचित रूप से निकासी हो सकें।

कसेरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान बकाया कार्यो को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में गौरव पथ को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करने को कहा।

----000----

स्वच्छ भारत मिषन

की कार्यषाला आज

     जैसलमेर, 10 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) स्वच्छता की निरन्तरता, महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी जिला स्तरीय कार्यषाला जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 11 सितम्बर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में रखी गई है।

      जिला कलक्टर कसेरा ने संबंधित विभागों की निर्देषित किया है कि वे उक्त कार्यषाला में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। कार्यषाला में पोषण माह से संबंधित कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।

----000----







विधानसभा चुनाव-2018

सुचारू तथा सुव्यवस्थित चुनाव को

समय पूर्व व्यापक तैयारी पर जोर

     जैसलमेर, 10 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नियुक्त चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चुनाव संबंधी कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय पर सभी कार्य सम्पादित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य को अंजाम दें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कसेरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विधानसभा चुनाव के लिए गठित 27 विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिए कि विधानसभा चुनाव के संबंध में जो तैयारियां करनी है उनको समय पर प्रारम्भ कर दें एवं चुनाव के कार्य को पूरी सक्रियता के साथ करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके प्रकोष्ठ में लगाए जाने वाले कर्मचारियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत कर दें ताकि उन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा सकें।

      कसेरा ने बताया कि चुनाव का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी क्योंकि चुनाव के कार्य में गलती सुधार का मौका नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने प्रकोष्ठ के द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कार्यो का भली भांति अध्ययन कर लें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के परिपत्रों का अवलोकन करते रहें ताकि वे प्रत्येक समय अद्यतन रह सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी बिना उनकी समक्ष स्वीकृति के अवकाष का उपभोग नहीं कर पाएगें तथा मुख्यालय परित्याग पर भी पाबंदी रहेगी। इसी तरह प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी का मोबाईल किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होना चाहिए। साथ ही वे अपना अधिकृत ईमेल प्रत्येक समय देखते रहें ताकि उन्हें निरन्तर जानकारी मिलती रहें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों तथा मतगणना दलों के गठन के लिए जिले में नियुक्त कार्मिको का विस्तृत डाटा बेस तैयार करने के निर्देष दिए ताकि चुनाव घोषणा के तुरन्त पष्चात् कार्मिकों की नियुक्ति कर उन्हें प्रषिक्षण प्रदान किया जा सकें।      जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पोकरण एवं जैसलमेर में स्थित सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा आवष्यकता होने पर मतदान केन्द्र पर रैम्प बनाने तथा बिजली विहीन मतदान केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्रषिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देष दिए कि विभिन्न स्तरों पर दिये जाने वाले प्रषिक्षण के संबंध में एक प्रषिक्षण कलैण्डर बना लें ताकि चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। उन्होंने यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा प्रभारी अधिकारी से समय रहते वाहन सूचीबद्व करने के निर्देष दिए। इसी तरह ई.वी.एम तैयारी, मत पत्र, भुगतान दल आदि सभी प्रकोष्ठों के कार्यो की समीक्षा की गई।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र वर्मा ने सभी प्रकोष्ठो के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी तथा अब तक की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव गोपाल स्वर्णकार, उप निवेषन उपायुक्त मोहनदान रतनू समेत विभिन्न प्रकोष्ठो के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार को

       जैसलमेर 10 सितम्बर। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई 13 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

----000----

भूतपूर्व सैनिकों,विधवाओं व आश्रितों

 का समस्या समाधान षिविर 13 को

     जैसलमेर, 10 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड़ 13 सितम्बर को पोकरण सैनिक विश्राम गृह में प्रातः 11 बजे भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं और आश्रितों की समस्याएॅं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।

      उन्होंने पोकरण के आस पास के गांवों के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को सूचित किया गया हैं कि वे इस दौरान आवष्यक रुप से उपस्थित होकर अपनी समस्याएॅं रखें ताकि उनका समाधान कराया जा सकें। वे इस मौके पर आवष्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड ,जीवन प्रमाण-पत्र अवष्य ही साथ में लेकर आवें।

----000----

634 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ आज

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा

 के साथ होगा मेले का आगाज

जैसलमेर, 10 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 634 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला आज से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। मंगलवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 634 वां भादवा मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 27 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियां के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चौकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की बाईस घण्टे निज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।





उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए नये ट्रांसफॉर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफॉर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए बडे डोम भी लगाए गए है जिसमें वे आसानी से विश्राम कर रहें है।

उपअधीक्षक पुलिस रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को  दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

----000----

आई0टी0आई में फॉर्म भरने की

 अन्तिम तिथि 13 सितम्बर तक

जैसलमेर, 10 सितम्बर। आई0टी0आई जैसलमेर प्रवेष के लिए प्रषिक्षण सत्र 2018-19 के ऑफलाईन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 13 सितम्बर तक है, जो अभ्यर्थी आई0टी0आई में प्रवेष लेना चाहते है वह ई-मित्र पर 13 सितम्बर तक फॉर्म भरकर 13 सितम्बर तक संस्थान कार्यालय मे आवष्यक रूप से जमा करवें। संस्थान में जिन व्यवसाय में रिक्त पद है उनकी सुचना संस्थान नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है 15 सितम्बर का सभी वर्गो की वरीयता सूची संस्थान नोटिस बोर्ड पर लगाई जायेगी। प्रवेष के लिए 17 सितम्बर को आरक्षित वर्ग का साक्षात्कार होगा व 18 सितम्बर को सामान्य वर्ग का साक्षात्कार होगा ।

साक्षात्कार के लिये आवेदको को अलग से किसी भी प्रकार सुचना नही भिजवाई जावेगी। आवेदक स्वय को दिनांक 17 व 18 को साक्षात्कार के लिए संस्थान में आवष्यक रूप से  उपस्थित होगा। व जिन आवेदको द्वारा आई0टी0आई प्रवेष के लिए आवेदन किया है वह आवष्यक रूप से 13 सितम्बर तक संस्थान कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करवें। आवेदन फॉर्म जमा नही करवानें पर आवेदक वरीयता सूची व साक्षात्कार में सम्मिलित नही हो सकता । साक्षात्कार में आवेदक को सभी मूल-दस्तावेज, दो फोटो व सभी दस्तावेज की प्रतिलिपि साथ में लानी होगी। सभी दस्तावेज प्रवेष होने पर संस्थान कार्यालय में जमा किये जायेगे।         

----000----
जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश
01 मुल्जिम गिरफ्तार

           जैसलमेर चार अगस्त  को भीमाराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी माधोपुरा पुलिस थाना सांकड़ा हाल शिवपुरा कोलोनी पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 30.08.2018 को मैं घर पर नहीं था मेरी पत्नी स्कूल चली गई थी पीछे किसी अज्ञात चोर ने कमरे का ताला तोड़कर अन्दर रखी लोहे की अलमारी में रखे 04 सोना व 80 तोला चांदी के आभूषण व 36000 नगद रूपये चुराकर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिम तलाश शुरू की गयी तथा उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया। 

टीम का किया गया गठन
घटना को गम्भीरता से लेते हुए जगदीश चन्द्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर  आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर व रामचन्द्र चौधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुखराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि. अनोपाराम विश्नोई, कानि. नारायणसिह, सुभाष विश्नोई व महिला कानि. पारसी की टीम गठित की जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।

टीम द्वारा अनुसंधान मुलजिम की दस्तयाबी
टीम द्वारा जगह बजगह कस्बा पोकरण व आसपास माल मुल्जिम तलाश की गयी व सदिग्ध व्यक्तियो से गहन पुछताछ की गयी तो सदिग्धं सेवाराम उर्फ शिव पुत्र जेठाराम भील निवासी शिवपुरा पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गयी तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया व चोरी किया माल कही छीपाकर रखना बताया। जिस पर आज दिनांक 10.9.2018 को मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर माल मशरूका बरामदगी बाबत पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।