जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश
01 मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर चार अगस्त को भीमाराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी माधोपुरा पुलिस थाना सांकड़ा हाल शिवपुरा कोलोनी पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 30.08.2018 को मैं घर पर नहीं था मेरी पत्नी स्कूल चली गई थी पीछे किसी अज्ञात चोर ने कमरे का ताला तोड़कर अन्दर रखी लोहे की अलमारी में रखे 04 सोना व 80 तोला चांदी के आभूषण व 36000 नगद रूपये चुराकर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिम तलाश शुरू की गयी तथा उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया।
टीम का किया गया गठन
घटना को गम्भीरता से लेते हुए जगदीश चन्द्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर व रामचन्द्र चौधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुखराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि. अनोपाराम विश्नोई, कानि. नारायणसिह, सुभाष विश्नोई व महिला कानि. पारसी की टीम गठित की जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।
टीम द्वारा अनुसंधान मुलजिम की दस्तयाबी
टीम द्वारा जगह बजगह कस्बा पोकरण व आसपास माल मुल्जिम तलाश की गयी व सदिग्ध व्यक्तियो से गहन पुछताछ की गयी तो सदिग्धं सेवाराम उर्फ शिव पुत्र जेठाराम भील निवासी शिवपुरा पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गयी तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया व चोरी किया माल कही छीपाकर रखना बताया। जिस पर आज दिनांक 10.9.2018 को मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर माल मशरूका बरामदगी बाबत पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।
01 मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर चार अगस्त को भीमाराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी माधोपुरा पुलिस थाना सांकड़ा हाल शिवपुरा कोलोनी पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 30.08.2018 को मैं घर पर नहीं था मेरी पत्नी स्कूल चली गई थी पीछे किसी अज्ञात चोर ने कमरे का ताला तोड़कर अन्दर रखी लोहे की अलमारी में रखे 04 सोना व 80 तोला चांदी के आभूषण व 36000 नगद रूपये चुराकर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिम तलाश शुरू की गयी तथा उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया।
टीम का किया गया गठन
घटना को गम्भीरता से लेते हुए जगदीश चन्द्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर व रामचन्द्र चौधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुखराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि. अनोपाराम विश्नोई, कानि. नारायणसिह, सुभाष विश्नोई व महिला कानि. पारसी की टीम गठित की जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।
टीम द्वारा अनुसंधान मुलजिम की दस्तयाबी
टीम द्वारा जगह बजगह कस्बा पोकरण व आसपास माल मुल्जिम तलाश की गयी व सदिग्ध व्यक्तियो से गहन पुछताछ की गयी तो सदिग्धं सेवाराम उर्फ शिव पुत्र जेठाराम भील निवासी शिवपुरा पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गयी तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया व चोरी किया माल कही छीपाकर रखना बताया। जिस पर आज दिनांक 10.9.2018 को मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर माल मशरूका बरामदगी बाबत पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें