चूरू डकैती की योजना बनाते 05 को दबोचा, मुल्जिमों से हथियारों का जखीरा बरामद किया, 02 मुल्जिमों ने पढाई करते थामा अपराध का दामन
श्री दिनेश एम.एन महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व श्री राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला चूरू के निर्देशन में एंव अतिरीक्त पुलिस अधक्षीक राजगढ श्री राजेन्द्र कुमार मिणा उप पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री सुरेशचन्द्र जांगीड के निकटतम सुपरविजन में वाछित अपराधियो के धर पकड में चलाये जा रहे अभियान में श्री सुरेश कुमार कस्वां कमांडो उप निरीक्षक के नेतृत्व में कमांडो ईआरटी टीम की सूचना पर मय श्री सुभाषचन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साहवा मय थाना स्टाफ के साहवा के वार्ड नम्बर 18 मे स्थित मकान गौरीशंकर सैनी के घेर कर मकान में छुपे संदिग्ध वांछित जगतसिंह उर्फ कालु उर्फ बन्टी पुत्र कुलदीपसिह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी मेघाना पुलिस थाना नोहर जो कि 10,000 रूपये का इनामी मुलजिम है सहित नरेश निवसी सोनडी, विक्रम निवासी सोनडी, जसविन्द्र निवासी ललानिया, बलराम निवासी परलिका को डकैती की येजना बनाते हुये पकडा गया। जिनके कब्जा से पिस्टल 9 एमएम 5 राउण्ड मैगजीन सहित, एक पिस्टल थर्टी बेर 20 कारतुस दो मैगजीन सहित, एक 315 बोर देशी कटटा 3 जिन्दा राउण्ड सहित एक कटटर सरदारशहर थाना ईलाका से लूटी हुई एक गाडी ग्रान्ड आईटेन बरामद की गई । पुलिस थाना साहवा में जुर्म धारा 399,402, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा नम्बर 16/2018 दर्ज कर अनुसंधान श्री सुभाषचन्द्र उनि द्वारा किया जा रहा है। दौराने पुछताछ मुलजिमान ने बताया कि हमारे पास खाने तक पैसे नही थे हम कुछ दिनो से एक टाईम खाना खाकर अपना वक्त गुजार रहे थे तथा आज कस्बा साहवा में किसी शोरूम में लूट करने का इरादा था। वांछित अपराधियों पर पुलिस थाना नोहर में फायरिंग का पुलिस थाना रावतसर में क्रेटा गाडी लूट का पुलिस थाना सदर बीकानेर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। जिनमें फरार चल रहे है। ईनामी वांछित अपराधी जगतसिह उर्फ कालु उर्फ बन्टी एंव उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर किसी की हत्या करने कि फिराक में थे। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमों में से विक्रम व नरेश बीएससी सैकेण्ड ईयर के स्टुडेंट हैं, जो साहवा में रहकर पढाई कर रहे थे परन्तु अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए अपराध में लिप्त हो गये। समय रहते उक्त सभी मुल्जिमों को गिरफ्तार कर गंभीर अपराध अथवा बडी घटना घटित होने से पूर्व रोका गया ।
विशेष सूचना संकलन श्री संदीप कुमार कानि थाना नोहर, अशोक कुमार कानि थाना नोहर टीम के सदस्य श्री हरेन्द्र कुमार कानि ईआरटी नारोली अजमेर, मोहम्म्द शाकिर कानि ईआरटी नारोली अजमेर, दयानन्द मीणा कानि ईआरटी नारोली अजमेर, धर्माराम गवाला कानि ईआरटी नारोली अजमेर श्री महेन्द्र हैडकानि महेन्द्र कानि , महेष कुमार कानि, राजेन्द्र कुमार कानि, हनुमानसिह हैडकानि, रोहिताष कानि, शुभकरण कानि, दयाराम कानि शिव भगवान, सुरेन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना साहवा द्वारा की गई।
श्री दिनेश एम.एन महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व श्री राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला चूरू के निर्देशन में एंव अतिरीक्त पुलिस अधक्षीक राजगढ श्री राजेन्द्र कुमार मिणा उप पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री सुरेशचन्द्र जांगीड के निकटतम सुपरविजन में वाछित अपराधियो के धर पकड में चलाये जा रहे अभियान में श्री सुरेश कुमार कस्वां कमांडो उप निरीक्षक के नेतृत्व में कमांडो ईआरटी टीम की सूचना पर मय श्री सुभाषचन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साहवा मय थाना स्टाफ के साहवा के वार्ड नम्बर 18 मे स्थित मकान गौरीशंकर सैनी के घेर कर मकान में छुपे संदिग्ध वांछित जगतसिंह उर्फ कालु उर्फ बन्टी पुत्र कुलदीपसिह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी मेघाना पुलिस थाना नोहर जो कि 10,000 रूपये का इनामी मुलजिम है सहित नरेश निवसी सोनडी, विक्रम निवासी सोनडी, जसविन्द्र निवासी ललानिया, बलराम निवासी परलिका को डकैती की येजना बनाते हुये पकडा गया। जिनके कब्जा से पिस्टल 9 एमएम 5 राउण्ड मैगजीन सहित, एक पिस्टल थर्टी बेर 20 कारतुस दो मैगजीन सहित, एक 315 बोर देशी कटटा 3 जिन्दा राउण्ड सहित एक कटटर सरदारशहर थाना ईलाका से लूटी हुई एक गाडी ग्रान्ड आईटेन बरामद की गई । पुलिस थाना साहवा में जुर्म धारा 399,402, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा नम्बर 16/2018 दर्ज कर अनुसंधान श्री सुभाषचन्द्र उनि द्वारा किया जा रहा है। दौराने पुछताछ मुलजिमान ने बताया कि हमारे पास खाने तक पैसे नही थे हम कुछ दिनो से एक टाईम खाना खाकर अपना वक्त गुजार रहे थे तथा आज कस्बा साहवा में किसी शोरूम में लूट करने का इरादा था। वांछित अपराधियों पर पुलिस थाना नोहर में फायरिंग का पुलिस थाना रावतसर में क्रेटा गाडी लूट का पुलिस थाना सदर बीकानेर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। जिनमें फरार चल रहे है। ईनामी वांछित अपराधी जगतसिह उर्फ कालु उर्फ बन्टी एंव उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर किसी की हत्या करने कि फिराक में थे। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमों में से विक्रम व नरेश बीएससी सैकेण्ड ईयर के स्टुडेंट हैं, जो साहवा में रहकर पढाई कर रहे थे परन्तु अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए अपराध में लिप्त हो गये। समय रहते उक्त सभी मुल्जिमों को गिरफ्तार कर गंभीर अपराध अथवा बडी घटना घटित होने से पूर्व रोका गया ।
विशेष सूचना संकलन श्री संदीप कुमार कानि थाना नोहर, अशोक कुमार कानि थाना नोहर टीम के सदस्य श्री हरेन्द्र कुमार कानि ईआरटी नारोली अजमेर, मोहम्म्द शाकिर कानि ईआरटी नारोली अजमेर, दयानन्द मीणा कानि ईआरटी नारोली अजमेर, धर्माराम गवाला कानि ईआरटी नारोली अजमेर श्री महेन्द्र हैडकानि महेन्द्र कानि , महेष कुमार कानि, राजेन्द्र कुमार कानि, हनुमानसिह हैडकानि, रोहिताष कानि, शुभकरण कानि, दयाराम कानि शिव भगवान, सुरेन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना साहवा द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें