जयपुर शहर की मयूर विहार कॉलोनी में लाश मिली है। लाश खाली प्लॉट पर पड़ी मिली है।
जयपुर.शहर की मयूर विहार कॉलोनी में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। बंद बोरे में यह लाश एक खाली प्लाट में पड़ी मिली है। लोगों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची
- पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि नांगल जैसा बोहरा इलाके में खून से सना एक कट्टा पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कट्टा खोला तो उसके अंदर एक सिर कटी लाश मिली। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
- पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट भी मौके पर पहुंचे गए हैं।
- मृतक की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक का गला रेत कर हत्या की गई। उसके बाद शव को यहां फेंका गया है